Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download FAQs
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download FAQs | Bihar Police Gk GS PDF Download in Hindi FAQs

Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download FAQs : दोस्तों, जो भी छात्र Bihar Police Constable 21391 पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय GK/GS Question Answer दिया गया है, तो जितने भी इसे छात्र Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं। उन सभी विद्यार्थि इसे अवश्य पढ़ें, Bihar Police Constable Exam में प्रश्न इसी तरह का पूछा जाता है। Bihar Police Previous Year Question PDF

Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download FAQs

Bihar Police Previous Year Question PDF : दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। Bihar Police 2023 Exam FAQs


1. निम्नलिखित राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश कौन है ?

(A) पल्लव वंश

(B) वेंगी चालुक्य वंश

(C) चोल वंश

(D) संगम वंश

Check Answer
(A) पल्लव वंश


2. महात्मा गाँधी को ‘राष्ट्रपिता’ कहने वाले प्रथम व्यक्ति थे –

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) सुभाषचन्द्र बोस

(D) जवाहरलाल नेहरू

Check Answer
(C) सुभाषचन्द्र बोस


3. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल ने पहली बार डाक टिकट जारी किया ?

(A) लॉर्ड डलहौजी ने

(B) लॉर्ड ऑकलैंड ने

(C) लॉर्ड कैनिंग ने

(D) लॉर्ड बिलियम बैंटिक ने

Check Answer
(A) लॉर्ड डलहौजी ने


4. उत्पाद शुल्क वह कर है जो लगाया जाता है-

(A) माल के आयात पर

(B) माल के निर्यात पर

(C) माल के उत्पादन पर

(D) माल की बिक्री पर

Check Answer
(C) माल के उत्पादन पर


5. भारतीय सैन्य अकादमी स्थित है-

(A) देहरादून में

(B) माउंटआबू में

(C) हैदराबाद में

(D) ऊधमपुर में

Check Answer
(A) देहरादून में


6. जनमत संग्रह तथा उपक्रमण कराया जाता है-

(A) ग्रेट ब्रिटेन में

(B) भारत में

(C) अमेरिका में

(D) स्विट्जरलैंड में

Check Answer
(D) स्विट्जरलैंड में 


7. उस अवस्था में उत्पादन की मात्रा का निर्धारण कर लेना समझदारी का काम है, जब उद्योग चल रहा हो-

(A) वर्तमान प्रतिफल की अवस्था में

(B) स्थिर प्रतिफल की अवस्था में

(C) ह्रासमान प्रतिफल की अवस्था में

(D) ऋणात्मक (निगेटिव) प्रतिफल की अवस्था में

Check Answer
(D) ऋणात्मक (निगेटिव) प्रतिफल की अवस्था में


8. अर्थव्यवस्था को सभी अनावश्यक नियंत्रणों एवं विनियमों से मुक्त करने का तात्पर्य है-

(A) स्वतंत्रता

(B) निजीकरण

(C) उदारीकरण

(D) भूमंडलीकरण

Check Answer
(C) उदारीकरण 


9. सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली धूमकेतु का पथ होता है-

(A) वृत्ताकार

(B) दीर्घवृत्तीय

(C) परवलीय 

(D) अतिपरवलीय

Check Answer
(B) दीर्घवृत्तीय


10. असहयोग आंदोलन मुख्य रूप से वापस लिया गया था-

(A) नरमपंथियों एवं गरमपंथियों के बीच के मतभेद के कारण

(B) मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लिये  जाने के कारण

(C) चौरी-चौरा कांड के कारण

(D) ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण

Check Answer
(C) चौरी-चौरा कांड के कारण

Bihar Police Gk GS PDF Download in Hindi FAQs


11. भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है-

(A) सिक्युरिटी प्रेस, नासिक द्वारा

(B) सिक्युरिटी प्रेस, मुंबई द्वारा

(C) सिक्युरिटी प्रेस, नोएडा द्वारा

(D) भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली द्वारा

Check Answer
(D) भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली द्वारा


12. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे, जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?

(A) लाला लाजपत राय

(B) अगरकर

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) अरबिन्द घोष

Check Answer
(D) अरबिन्द घोष


13. वर्ष 1946 ई. में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

Check Answer
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू 


14. ‘बायोडीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है ?

(A) गन्ना का

(B) सनाय का

(C) सफेद मूसली का

(D) रतनजोते का

Check Answer
(D) रतनजोते का


15. लोकसभा का Secretary General जो लोकसभा सचिवालय का प्रमुख होता है, किसके द्वारा . नियुक्त किया जाता है ?

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) प्रधानमंत्री द्वारा

(C) स्पीकर द्वारा

(D) स्पीकर से विचार-विमर्श के बाद संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा

Check Answer
(C) स्पीकर द्वारा


16. निम्न में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

(A) जम्मू एवं कश्मीर से

(B) हिमाचल प्रदेश से

(C) बिहार से

(D) झारखंड से

Check Answer
(D) झारखंड से


17. किस अंग्रेज ने पहली बार ‘भागवतगीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?

(A) विलियम जोन्स ने

(B) चार्ल्स विल्किन्स ने

(C) एलेक्जेन्डर कनिंघम ने

(D) जॉन मार्शल ने

Check Answer
(A) विलियम जोन्स ने 


18. निम्नलिखित में कौन ‘यूरोप के खेल का मैदान’ के रूप में जाना जाता है ?

(A) इटली

(B) जर्मनी

(C) फ्रांस

(D) स्विट्जरलैंड

Check Answer
(D) स्विट्जरलैंड


19. हड़प्पाकालीन सभ्यता का विशाल कोठार (अनाज संग्रह करने का स्थान) कहाँ से मिला है ?

(A) मोहनजोदड़ो से

(B) हड़प्पा से

(C) रोपड़ से

(D) कालीबंगा से

Check Answer
(A) मोहनजोदड़ो से


20. गेहूँ का समर्थन मूल्य घोषित करने का मुख्य उद्देश्य है-

(A) मूल्य का एक निश्चित स्तर से नीचे न गिरने देना

(B) ग्राहकों के हितों की रक्षा करना

(C) कम मूल्य पर गेहूँ का निर्यात करना

(D) गेहूँ की उपलब्धता सुनिश्चित करना

Check Answer
(A) मूल्य का एक निश्चित स्तर से नीचे न गिरने देना

Bihar Police GK GS Question pdf Download FAQs


21. भारत में उपराष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद का निर्णय कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) उच्चतम न्यायालय

(D) निर्वाचन आयोग

Check Answer
(C) उच्चतम न्यायालय 


22. श्रम का बंटवारा नियंत्रित होता है-

(A) श्रमिकों की संख्या से

(B) कार्य घंटे से

(C) बाजार की उपलब्धता के स्तर से

(D) कार्य हेतु निर्धारित स्थान से

Check Answer
(A) श्रमिकों की संख्या से


23. निम्न में से किसका मूल्य स्थिर नहीं रहता ?

(A) जमीन का किराया

(B) निगम कर

(C) मजदूरों की मजदूरी

(D) बीमा शुल्क

Check Answer
(C) मजदूरों की मजदूरी


24. निम्न में से कौन-सा दिवस संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 25 मई

(B) 10 नवम्बर

(C) 18 जनवरी

(D) 24 अक्टूबर

Check Answer
(D) 24 अक्टूबर


25. वह पहली महिला जो संयुक्त राष्ट्र आम सभा की अध्यक्ष बनी और भारत की पहली महिला राजदूत बनी, कौन थी ?

(A) विजया लक्ष्मी पंडित

(B) सरोजिनी नायडू

(C) सुचेता कृपलानी

(D) अरूणा आसिफ अली

Check Answer
(A) विजया लक्ष्मी पंडित 


26. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लिनलिथगो

(B) विलिंगटन 

(C) बेवेल

(D) हार्डिंग

Check Answer
(A) लिनलिथगो 


27. केन्द्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है ?

(A) संसद में

(B) राष्ट्रपति में

(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में

(D) केन्द्रीय वित्तमंत्री

Check Answer
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में 


28. वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था ?

(A) विलायत अली

(B) अहमदुल्लाह

(C) सैयद अहमद बरेलवी

(D) इनायत हुसैन

Check Answer
(C) सैयद अहमद बरेलवी


29. बिहार की उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु है-

(A) आर्द्र

(B) शुष्क

(C) अर्द्ध-शुष्क

(D) नम

Check Answer
(C) अर्द्ध-शुष्क 


30. जिस तरह पानी सम्बन्धित है ऑक्सीजन से उसी तरह नमक सम्बन्धित है-

(A) प्रोटीन से

(B) ताँबा

(C) सोडियम से.

(D) कैल्सियम से

Check Answer
(C) सोडियम से.


Bihar Police Practice Set PDF Download

📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here
📚Bihar Police Practice SetClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *