Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download : दोस्तों, जो भी छात्र Bihar Police Constable 21391 पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय GK/GS Question Answer दिया गया है, तो जितने भी इसे छात्र Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं। उन सभी विद्यार्थि इसे अवश्य पढ़ें, Bihar Police Constable Exam में प्रश्न इसी तरह का पूछा जाता है। Bihar Police Previous Year Question PDF
Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download
Bihar Police Previous Year Question PDF : दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। Bihar Police 2023 Exam FAQs
1. किस तरह की जलवायु चाय के बागान के लिए सबसे उपयुक्त है ?
(A) गर्म और नम
(B) शुष्क और धूल भरा
(C) शुष्क और वातिक
(D) बहुत ठंडा मौसम
2. असम के आहोम साम्राज्य और मुगलों के बीच हुई सरायघाट की लड़ाई किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1671
(B) 1635
(C) 1642
(D) 1652
3. लोकप्रिय नृत्य ‘विदेशिया’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
4. संविधान का 74वां संशोधन सम्बन्धित है-
(A) पंचायती राज से
(B) राजनीतिक दल-बदल से
(C) मतदाता की उम्र घटाकर 18 वर्ष करने से
(D) शहरी स्थानीय संस्थाओं से
5. राजवाड़ी के अखंड खंडहर किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(A) मेघालय
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नगालैंड
6. वह दर है जिस पर वाणिज्यिक बैंक निधियों की कमी के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से उधार लेते हैं।
(A) रिवर्स रेपो दर
(B) बाजार दर दर
(C) रेपो दर
(D) विनिमय
7. पश्चिमी घाट की पश्चिमी ढलानें पूर्वी ढलानों की तुलना में घने जंगलों से ढकी क्यों है ?
(A) अधिक प्रकाश पड़ता है
(B) कम वर्षा होती है
(C) कम प्रकाश पड़ता है
(D) अधिक वर्षा होती है
8. भारत में एकल नागरिकता’ की अवधारणा को निम्नलिखित में से किस राष्ट्र के संविधान के आधार पर अपनाया गया ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) आयरलैं
9. जब भारतीय संविधान को अपनाया गया, तब इसमें कितनी अनुसूचियाँ थीं ?
(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 12
10. औद्योगिक संस्थापनाओं में भार उठाने के लिए जिस हाइड्रोलिक जैक का उपयोग किया जाता है। वह भौतिकी के किस नियम पर आधारित है ?
(A) खेल सिद्धांत
(B) आर्किमिडीज सिद्धांत
(C) न्यूटन का नियम
(D) पास्कल का नियम
Bihar Police GK Question Paper Pdf download
11. हमारी आंत में पाया जाने वाला बैक्टीरिया कौन-सा है जो हमें खाना पचाने में मदद करता है?
(A) लेक्टोबेसिल्लुस एसिडोफिलस
(B) स्टेफिलोकोकस ऑरियस
(C) क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम
(D) कैंपाइलोबैक्टर जेजुनी
12. 75 फलों का मूल्य 375 रु. है, 3 फलों का मूल्य बताइये ।
(A) 15 रु.
(B) 18 रु.
(C) 20 रु.
(D) 32 रु.
13. एक मोटरगाड़ी 45 किमी / घंटा की गति से तीन घंटों में कितनी दूरी तय करेगी ?
(A) 135 किमी.
(B) 120 किमी.
(C) 150 किमी.
(D) 180 किमी.
14. नाभिकीय रिएक्टरों में भारी जल का प्रयोग होता है-
(A) विखंडन को पैदा करने के लिए
(B) द्रुत न्यूट्रॉनों के गति को कम करने के लिए
(C) न्यूट्रॉनों के अवशोषित करने के लिए
(D) रिऐक्टर से बायलरों तक ऊर्जा के स्थानांतरण के लिए
15. 1,000 रु. का 8% प्रतिवर्ष का सामान्य ब्याज से 4 वर्षों के लिए मिश्रधन क्या होगा ?
(A) 1,320 रु.
(B) 1,600 रु.
(C) 3,600 रु .
(D) 8,600 रु.
16. निम्नलिखित के जलीय घोल से होकर एक विद्युत धारा को प्रवाहित किया जाता है। कौन-सा विखडित होगा ?
(A) यूरिया
(B) ग्लूकोज
(C) सिल्वर नाइट्रेट
(D) बेंजीन
17. ऑक्जेलिक अम्ल घोल के विरुद्ध कॉस्टिक सोडा घोल का अनुमापन के लिए अच्छा सूचक है-
(A) मिथाइल ऑरेंज
(B) मिथाइल रेड
(C) फ्लुरीसिन
(D) फेनाल्फ थैलीन
18. यदि एक लौह तार को कॉपर सल्फेट के घोल में रखा जाता है, तो –
(A) ताँबा अवक्षेपित होगा
(B) लौह अवक्षेपित होगा
(C) लौह एवं ताँबा दोनों ही अवक्षेपित होंगे
(D) कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी
19. एक गैण्डे के सींग और मानव बाल में मौजूद संरचनात्मक प्रोटीन का नाम क्या है ?
(A) एमिनो एसिड
(B) केराटिन
(C) ग्लाइकोलाइटिक
(D) मेलेनिन
20. जब किसी घोल को एक अर्द्धपारगम्य द्वारा उसके विलायक से पृथक किया जाता है तब इस घटना को कहते हैं-
(A) प्लाज्मोलिसीस
(B) उत्प्रेरण
(C) परासरण
(D) विसरण
bihar police question paper pdf download
21. पुरातात्विक खोज को दिनांकित करने में निम्नलिखित में से कौन से तत्व के समस्थानिक का प्रयोग होता है ?
(A) यूरेनियम
(B) कार्बन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
22. इथेनॉल का उत्पादन किस प्रक्रिया द्वारा किया जाता है 2
(A) लवणीकरण
(B) संयोजन’
(C) अनुमापन
(D) किण्वन
23. प्रकाश संश्लेषण में पहला सोपान है-
(A) NADPH, का बनना
(B) ATP का बनना
(C) प्रकाश के एक फोटॉन द्वारा हरित लवक का एक इलेक्ट्रॉन का उत्तेजन
(D) जल का प्रकाश अपघटन
24. एक चक्का का व्यास 1.75 मी. है। 120 चक्कर लगाने के बाद वह कितनी दूरी तय करेगा ?
(A) 660 मी.
(B) 650 मी.
(C) 680 मी.
(D) 670 मी.
25. 200 किलो का 50 प्रतिशत क्या है ?
(A) 150 किग्रा.
(B) 100 किग्रा.
(C) 250 किग्रा.
(D) 200 किग्रा.
26. के कारण खसरा की बीमारी होती है।
(A) बैक्टीरिया
(B) कवक
(C) वायरस
(D) अमीबा
27. बिहार का जनसंख्या घनत्व क्या है ?
(A) 1106 प्रति वर्ग किमी.
(B) 1100 प्रति वर्ग किमी.
(C) 896 प्रति वर्ग किमी.
(D) 1110 प्रति वर्ग किमी.
28. बिहार में लिंगानुपात कितनी है ?
(A) 916
(B) 917
(C) 918
(D) 919
29. Select the most appropriate option to fill in the blank.
Many students are……….. by the life of great leaders.
(A) interested
(B) involved
(C) inspired
(D) infected
30. बिहार में साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 61.8%
(B) 71.2%
(C) 51.5%
(D) 59.68%
bihar police constable book pdf download
31. Select the most appropriate antonym of the given word.
REMEMBER
(A) Learn
(B) Forget
(C) Memorise
(D) Retain
32. Select the most appropriate meaning of the given Idiom.
Wee hours of the day
(A) Dusk
(C) Dawn
(B) Midnight
(D) Noon
33. Select the most appropriate option that can substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select ‘No substitution required’.
I recently visited the school when I studied in Class 10.
(A) wherever
(B) where
(C) No substitution required
(D) whenever
34. बिहार में ग्रामीण जनसंख्या कितने प्रतिशत है ?
(A) 86.79%
(B) 88.71%
(C) 11.29%
(D) 38.45%
35. The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error.
Please ensure/that you covering your face / with a mask / when you go out.
(A) that you covering your face
(B) with a mask
(C) Please ensure
(D) when you go out
36. 2011 के जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है ?
(A) पटना
(B) पूर्वी चंपारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) अरवल
37. निम्नलिखित में से कौन-सा समानार्थी शब्दों का युग्म सही नहीं है ?
(A) राकेश चांद
(B) निशापति दिवाकर
(C) चंद्र – सुधाकर
(D) शशि रजनीश
38. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’, चुनें।
कानपुर में रहने वाले उसके चाचा को लड़की हुई है।
(A) उसके चाचा को
(B) लड़की हुई है।
(C) कानपुर में रहने वाले
(D) कोई त्रुटि नहीं है
39. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें।
हिंदी को भारत की राजभाषा स्वीकृत किये गये है।
(A) राजभाषा स्वीकृत किया गये है।
(B) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।
(C) राजभाषा स्वीकृत की गयी है ।
(D) राजभाषा स्वीकृत किया गया है।
Bihar Police practice set PDF download
40. ‘ संक्षिप्त’ का विलोम शब्द होगा-
(A) लिखित
(B) विस्तृत
(C) संकुचित
(D) समेकित
60. कन्या भ्रूण हत्या को प्रथा रोकने के लिए भारत सरकार ने गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PNDT) अधिनियम कब पारित किया ?
(A) 1991
(B) 1996
(C) 1994
(D) 1992
Bihar Police Practice Set PDF Download
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |