Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download : दोस्तों, जो भी छात्र Bihar Police Constable 21391 पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय GK/GS Question Answer दिया गया है, तो जितने भी इसे छात्र Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं। उन सभी विद्यार्थि इसे अवश्य पढ़ें, Bihar Police Constable Exam में प्रश्न इसी तरह का पूछा जाता है। Bihar Police Previous Year Question PDF
Bihar Police GK GS in Hindi PDF Download
Bihar Police Previous Year Question PDF : दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। Bihar Police 2023 Exam FAQs
Bihar Police GK Question Paper Pdf download
1. 92 साल तक अलग रहने के बाद रेल बजट को किस साल केन्द्रीय बजट में शामिल किया गया ?
(A) 2018-19
(B) 2017-18
(C) 2015-16
(D) 2014-15
2. भारत और पाकिस्तान द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न और निशान-ए-पाकिस्तान)पाने वाले एकमात्र भारतीय नेता कौन हैं ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) मोरारजी देसाई
3. जिस तरह पानी सम्बन्धित है ऑक्सीजन से, उसी तरह नमक सम्बन्धित है-
(A) प्रोटीन से
(B) ताँबा से
(C) सोडियम से.
(D) कैल्सियम से
4. निम्नलिखित में से सबसे भारी तत्व कौन-सा है ?
(A) ओसमियम
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
5. कौन सा एन्जाइम भोजन में उपस्थित जीवाणु को नष्ट करता है ?
(A) टाइलिन
(B) लाइपेस
(C) इरेप्सिन
(D) लाइसोजाइम
6. गुरुत्वाकर्षण (g) का मान है-
(A) 9.8 ms-2
(B) 8.7ms-2
(C) 11.2 ms-2
(D) 9.2ms-2
7. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है-
(A) 40 Hz से कम
(B) 40 Hz से अधिक
(C) 20 Hz से कम
(D) 20 Hz से 20000 Hz के बीच
8. कॉपर क्लोराइड एक हल्का भूरा यौगिक है,जो नमी को धीरे-धीरे अवशेष कर बनाता है-
(A) पीला डाइहाइड्रेट
(B) नारंगी डाइहाइड्रेट
(C) लाल डाइहाइड्रेट
(D) नीला-हरा डाइहाइड्रेट
9. निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति वायु के द्रवीकरण के लिए आदर्श है ?
(A) दाब घटाना और तापमान बढ़ाना
(B) तापमान बढ़ाना
(C) दाब बढ़ाना और तापमान घटाना
(D) दाब घटाना
10. कौन-सी गैस ‘हँसाने वाली गैस’ के रूप में भी जानी जाती है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
Bihar Police GK GS Question pdf Download
11. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु से होता है ?
(A) सिफलिस
(B) मलेरिया.
(C) चिकन पॉक्स (छोटी माता)
(D) टाइफाइड
12. दस संख्याओं का औसत 8 है। यदि प्रत्येक संख्या में 14 से गुणा किया जाता है, तब नई संख्याओं के सेट का औसत क्या है ?
(A) 112
(B) 22
(C) 8
(D) 96
13. यदि 12 पेनों का क्रय मूल्य 8 पेनों के विक्रय मूल्यों के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है-
(A) 100%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 75%
14. निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे बड़ी भिन्न है ? 6/7,5/6,7/8,3/4
(A) 7/8
(B) 3/4
(C) 5/6
(D) 6/7
15. दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमशः 20% और 28% छोटी है। दूसरी संख्या पहली से कितनी प्रतिशत छोटी है ?
(A) 14%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 12%
16. (0.75)=?
(A) 61/63
(B) 27/64
(C) 3/8
(D) 9/16
17. भारत में वैष्णववाद की वृद्धि का प्रमाण ‘हेलिओडोरस स्तंभ’, किंस भारतीय शहर स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) उज्जैन
(D) विदिशा
18. पुस्तक ‘द इंडिया ऑफ माई ड्रीम्स’ के लेखक कौन हैं ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) महात्मा गांधी
19. नोंगकर्म नृत्य उत्सव किस भारतीय राज्य में मनाया जाने वाला एक पारंपरिक नृत्य उत्सव है ?
(A) गोवा
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
20. भारतीय संविधान में ‘मौलिक अधिकारों’ की अवधारणा को निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) सोवियत संघ
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) आयरलैंड
Bihar Police GK GS Practice Set PDF Download
21. नागरिकता संबंधी प्रावधान संविधान के किस भाग में है ?
(A) भाग 1
(B) भाग 2
(C) भाग 3
(D) भाग 4
22. बड़े नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था कहलाती हैं-
(A) नगर निगम
(B) ग्राम सभा
(C) पंचायत
(D) जिला परिषद्
23. यदि किसी देश में बजट घाटा है और यह स्थिति लम्बे समय तक बनी रहती है, तो इसका परिणाम क्या होगा?
(A) अधिशेष बजट
(B) संतुलित बजट
(C) ब्याज दर में कमी
(D) बढ़ता कर्ज
24. ‘बागुरुम्बा’ भारत की किस जनजाति का पारंपरिक नृत्य है ?
(A) मुण्डा
(B) भील
(C) बोडो
(D) गारो
25. निम्नांकित फसलों में से कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ.
(C) बाजरा
(D) कपास
26. दिसम्बर 1929 के दौरान कांग्रेस के किस सत्र में 26 जनवरी को ‘पूर्ण स्वराज’ के दिन के रूप में तय किया गया था, जिसे बाद में संविधान अपनाने की तारीख के रूप में निर्धारित किया गया ?
(A) बम्बई
(B) भोपाल
(C) लाहौर
(D) कलकत्ता
27. भारत में प्रथम उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1983 में
(B) 1986 में
(C) 1995 में
(D) 1997 में
28. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया जा रहा है ?
(A) बेतवा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) साबरमती
29. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) सशस्त्र सेनायें
(B) साहित्य
(C) फिल्म
(D) खेलकूद
30. सिंधु घाटी चार बड़ी प्राचीन शहरी सभ्यताओं का गृह था। निम्नलिखित में से कौन-सा उनमें से एक नहीं है ?
(A) मिस्र
(B) दक्षिण एशिया
(C) रूस
(D) मेसोपोटामिया
Bihar Police Practice Set PDF Download
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |
📚 | Bihar Police Practice Set | Click Here |