Bihar Police GK GS Important Questions Practice Set
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police GK GS Important Questions Practice Set | Bihar Police Constable Exam 2023 GK GS Question Paper

Bihar Police GK GS Important Questions Practice Set : दोस्तों यदि आप बिहार Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो उन सभी विद्यार्थियों के लिए हमें आप पर Science, Maths and GK GS के Important Question लेकर आए हैं जो भी विद्यार्थी Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं वह इस प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें।

जो विद्यार्थी नीचे दिए गए क्वेश्चन का PDF Download करना चाहते हैं तो उन सभी को बता दें कि टेलीग्राम चैनल पर इसका PDF दे दिया गया है आप वहां से जाकर इसका PDF Download कर सकते हैं

बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करेंClick Here

Join Telegram Channel Click Here

Bihar Police GK GS Important Questions Practice Set


1. भारतीय संविधान में विधि का शासन और द्विसदनीय पद्धति किस देश के संविधान से प्रेरित हैं ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) आयरलैंड

(D) यूनाइटेड किंगडम

Check Answer
(D) यूनाइटेड किंगडम


2. एक टन इस्पात बनाने में कितना किलोग्राम मैंगनाज की आवश्यकता होती है ?

(A) 20 किग्रा.

(B) 30 full.

(C) 10 किग्रा.

(D) 1 किग्रा.

Check Answer
(C) 10 किग्रा.


3. 1773 के विनियमन अधिनियम के दोषों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया कौन-सा अधिनियम था जो ईस्ट इंडिया कंपनी अधिनियम, 1784 से भी जाना जाता है ?

(A) रेगुलेटिंग एक्ट 1773

(B) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम

(C) पिट्स इंडिया एक्ट

(D) 1858 का भारत सरकार अधिनियम

Check Answer
(C) पिट्स इंडिया एक्ट


4. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ?

(A) 1956 में

(B) 1944 में

(C) 1950 में

(D) 1947 में

Check Answer
(A) 1956 में


5. ब्लैक फॉरेस्ट एक बड़ी वनाच्छादित पर्वत श्रृंखला है जो में पाई जाती है।

(A) ब्राजील .

(B) जर्मनी

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) बेल्जियम

Check Answer
(B) जर्मनी


6. जीवों को सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों से होने वाली क्षति से कौन प्रभावी रूप में बचाता है ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) ओजोन

(C) हीलियम

(D) नाइट्रोजन

Check Answer
(B) ओजोन


7. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?

(A) एसिटीलीन

(B) एथिलीन

(C) इथेन

(D) मिथेन

Check Answer
(B) एथिलीन


8. क्लोरोफिल में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?

(A) सोडियम

(C) मैग्नीशियम

(B) नाइट्रोजन

(D) मैंगनीज

Check Answer
(B) नाइट्रोजन


9. वायु प्रदूषण का सूचक कौन-सा है ?

(A) लाइकेन

(B) नीला-हरा शैवाल

(C) फंजाई

 (D) शैवाल

Check Answer
(A) लाइकेन


10. समुद्र का नीलापन निम्न के कारण होता है

(A) प्रकाश तरंगों का व्यतिकरण

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश तरंगों का ध्रुवीकरण

(D) प्रकाश का विवर्तन

Check Answer
(B) प्रकाश का प्रकीर्णन 

 


11. एक व्यापारी के पास 16 क्विंटल गेहूं था। उसने कुछ हिस्सा 17% लाभ और बाकी का हिस्सा 27% लाभ पर बेच दिया, इस प्रकार उसे कुल 21% लाभ हुआ। उसने 27% लाभ पर कितना गेहूं बेचा ? 

(A) 960 किग्रा.

(B) 640 किग्रा.

(C) 320 किग्रा.

(D) 1280 किग्रा.

Spoiler title
(B) 640 किग्रा.


12. बिन्दु P और Q त्रिभुज ABC की भुजा क्रमशः AB और AC पर इस तरह से है कि रेखाखंड PQ भुजा BC के समानांतर है। यदि त्रिभुज APQ और त्रिभुज ABC के क्षेत्रफल 16:25 के अनुपात में है, तो भुजा AP और PB का अनुपात ज्ञात करें।

(A) 4:5 

(B) 1:4

(C) 5:1

(D) 4:1

Spoiler title
(D) 4:1


13. आंकड़ों 32, 15, 25, 20, 8, 46, 43 और 51 का माध्य ……..  है। 

(A) 28.5

(B) 30

(C) 28

(D) 3Q.5

Spoiler title
(B) 30


14. निम्नलिखित में से उस सटोरिया को क्या कहते हैं जो इस दृष्टि से सौदों की खरीद करता है कि वह उन्हें कीमत बढ़ने पर निकट भविष्य में बेच देगा ?

(A) मंदड़िया (बियर)

(B) तेजड़िया (बुल)

(C) बाइसन 

(D) बोर

Spoiler title
(B) तेजड़िया (बुल)


15. कौन-सा अभयारण्य भारत में एशियाई शेर का घर है ?

(A) गिर वन राष्ट्रीय पार्क

(B) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क

(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क

(D) पेरियार राष्ट्रीय पार्क

Spoiler title
(A) गिर वन राष्ट्रीय पार्क


16. निम्नलिखित में से यह किसने कहा है कि ‘मानव प्राकृतिक रूप से एक सामाजिक प्राणी है” ?

(A) प्लेटो

(B) अरस्तू

(C) हॉब्स

(D) रूसो

Check Answer
(B) अरस्तू


17. याचिका जैसे कि परमादेश, बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Mandamus, Habeas Corpus) जारी किए जाते हैं-

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) भारत के महान्यायवादी द्वारा

(C) उच्च न्यायालयों द्वारा

(D) मंत्रिमंडल द्वारा

Check Answer
(C) उच्च न्यायालयों द्वारा


18. निम्नलिखित में से कौन-सा अवशिष्ट अर्जन है ?

(A) किराया

(B) लाभ

(C) मजदूरी

(D) ब्याज

Check Answer
(D) ब्याज


19. संघीय मंत्रिपरिषद् अपने आचरण के लिए किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

(A) राष्ट्रपति के

(B) लोकसभा के

(C) राज्यसभा के

(D) संसद के

Check Answer
(B) लोकसभा के


20. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉ. सी. वी. रमन

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Check Answer
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन


21. 326 BC में सिकंदर और राजा पोरस के बीच युद्ध किस नदी के किनारे पर लड़ा गया था ?

(A) सतलज

(B) चंबल

(C) यमुना

(D) झेलम

Check Answer
(D) झेलम


22. दक्षिण भारतीय वंश, विजयनगर साम्राज्य किस राजा द्वारा स्थापित किया गया था ?

(A) दंतिदुर्ग

(B) बिंदुसार

(C) हरिहर 

(D) नंदीवर्धन

Check Answer
(C) हरिहर 


23. इनमें से कौन-सी, भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है ?

(A) वह भारत का नागरिक हो

(B) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो

(C) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हों

(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो

Check Answer
(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो


24. आपातकाल की घोषणा संसद में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जानी चाहिए-

(A) एक महीने के अन्दर

(B) दो महीने के अन्दर

(C) 6 महीने के अन्दर

(D) एक वर्ष के अन्दर

Check Answer
(A) एक महीने के अन्दर


25. एक व्यक्ति क्या एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है ?

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) हाँ, अधिकतम 3 महीने की अवधि तक

(D) हाँ, अधिकतम 6 महीने की अवधि तक

Check Answer
(A) हाँ 


26. यदि एक वृत्त की त्रिज्या में 16% की वृद्धि  की जाती है, तो उसका क्षेत्रफल कितने प्रतिशत से बढ़ जाएगा ?

(A) 34.56 प्रतिशत

(B) 32 प्रतिशत

(D) 17.28 प्रतिशत

(C) 16 प्रतिशत

Check Answer
(A) 34.56 प्रतिशत 


27. ABC में माध्य AD 7 सेमी है और CB 14 सेमी. है। Z CAB की माप क्या है ?

(A) 30°

(B) 60°

(C) 90°

(D) 120°

Check Answer
(C) 90°


28. Select the most appropriate meaning of the given Idiom.
Wear and tear

(A) Damage caused by use

(B) Repair to be able to use

(C) Refuse to use because of rip

(D) Destroy after using

Check Answer
(A) Damage caused by use


29. Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words. A line at which the earth’s surface and the sky appear to meet.

(A) Equator

(B) Periphery 

(C) Boundary

(D) Horizon

Check Answer
(D) Horizon


30. Select the incorrectly spelt word.

(A) Disturbance

(B) Compulsery

(C) Audience

(D) Potential

Check Answer
(B) Compulsery


CSBC New Model Practice Set PDF Download

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *