Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत कम समय बचा है। समय को ध्यान में रखते हुए हम यहां कुछ महत्वपूर्ण जीके और जीएस लेकर आए हैं। इस प्रैक्टिस सेट के सभी प्रश्न पिछले साल पूछे गए थे, संभव है कि उनमें से कुछ इस बार भी पूछे जाएं, इसलिए इसे एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police Previous Year Question Answer
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question
दोस्तों यदि आप अधिक प्रैक्टिस सेट के माध्यम से रिवीजन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कॉलम में दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रैक्टिस सेट के भंडार में जा सकते हैं, इसके साथ-ही-साथ यहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट भी दिए गए हैं। Bihar Police Previous Year Question Answer
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Constable GK/GS Question Answer
1. इक्वाडोर का चिम्बोरेजी ज्वालामुखी निम्न में से किस श्रेणी में आता है ?
(A) शान्त
(B) सक्रिय
(C) प्रस्तुत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. विषुवतीय रेखा क्षेत्र के सघन वन लाभदायक हैं-
(A) कृषि के लिए
(B) जड़ी-बूटी के लिए
(C) खनिज पदार्थ के लिए
(D) इमारती लकड़ी के लिए
3. आप ग्लास हाउस में सब्जियाँ कहाँ उगाएंगे ?
(A) मरुस्थल
(B) टैगा
(C) विषुवत् क्षेत्र
(D) टुण्ड्रा
4. विषुवत् रेखा के समीप तापमान सबसे अधिक होता है, क्योंकि-
(A) ताप छोटे क्षेत्र में केन्द्रित होता है
(B) ताप बड़े क्षेत्र में केन्द्रित होता है
(C) विषुवत् रेखा सूरज के समीप है
(D) विषुवत् रेखा सूरज की तरफ झुका है
5. आग्नेय शैल में निम्नलिखित कौन-से तत्व पाए जाते हैं ?
(A) मैग्मा के ठण्डे होने के कारण बने हैं
(B) इसे परतदार चट्टान भी कहते हैं
(C) सिल और डाइक पाए जाते हैं
(D) ग्रेनाइट और बेसाल्ट आग्नेय शैल के उदाहरण हैं
6. निम्नलिखित में कौन-सा खाद्य फसल नहीं है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) चाय
(D) मकई
7. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक ‘विषम जलवायु प्रकार’ के लिए मुख्यतः उत्तरदायी है ?
(A) धरातल से ऊँचाई
(B) महासागरीय धाराएँ
(C) सागर से दूरी
(D) अक्षांश
8. जनगणना 2001 के अनुसार निम्न में से किस राज्य में महिला साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिमी बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
9. लिग्नाइट किस प्रकार का कोयला है ?
(A) उत्तम कोटि
(B) सामान्य प्रकार
(C) मध्यम प्रकार
(D) निम्न स्तर
10. गेहूँ किस जलवायु की फसल है ?
(A) शीत जलवायु
(B) शुष्क जलवायु
(C) आर्द्र जलवायु
(D) शीतोष्ण जलवायु
11. इण्डियन कॉपर कॉर्पोरेशन कहाँ स्थित है ?
(A) माटीगाड़ा
(B) राजदोह
(C) घाटशिला
(D) मैसागोड़ा
12. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गेहूँ के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) पश्चिम बंगाल
13. वायुमण्डल की वह परत जो पृथ्वी पर रेडियो प्रसारण के लिए उत्तरदायी है-
(A) क्षोभ मण्डल
(B) ओजोन मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) मध्य मण्डल
14. स्टैलैक्टाइट स्थलाकृति का निर्माण होता है-
(A) नदी द्वारा
(B) भूमिगत जल द्वारा
(C) हिमानी द्वारा
(D) सागरीय लहरों द्वारा
15. दार्जिलिंग जिला जिस राज्य का भाग है, वह है-
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मेघालय
16. विधान परिषद् के सदस्य का कार्यकाल क्या है ?
(A) दो वर्ष
(B) छः वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) पाँ वर्ष
17. नीति निर्देशक तत्व सरकार के मार्गदर्शन हेतु किसके द्वारा दिए गए हैं ?
(A) लोकसभा
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) 42वाँ संशोधन
(D) संविधान
18. पंचायती राज संस्थाओं के जिला स्तर पर, सर्वोच्च अंग का नाम है-
(A) ग्राम सभा
(B) जिला परिषद्
(C) नगरपालिका
(D) न्याय पंचायत
19. किस राज्य में द्विसदनात्मक विधानमण्डल नहीं है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
20. ‘पंचशील’ निम्न देशों के बीच का समझौता है-
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाक
(C) भारत और चीन
(D) भारत और श्रीलंका
21. संयुक्त राष्ट्र संघ में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, सोवियत संघ और चीन स्थायी सदस्य हैं-
(A) सचिवालय के
(B) न्यास परिषद् के
(C) महासभा के
(D) सुरक्षा परिषद् के
22. भारत ने एक समझौते के तहत् संयुक्त राष्ट्र को अपनी कौन-सी सेना भेजने पर सहमति दी ?
(A) भारतीय सेना
(B) भारतीय वायु सेना
(C) भारतीय जल सेना
(D) भारतीय शान्ति सेना
23. प्रत्यक्ष प्रजातंत्र का अस्तित्व किस देश में है ?
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) फ्रांस
24. ‘सार्क’ (SAARC) में मुख्य भूमिका निभाने वाला देश है-
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) म्यांमार
25. अनुच्छेद 19 के अन्तर्गत कौन-सा स्वतंत्रता का अधिकार नहीं है ?
(A) संघ या संगठन की रचना का अधिकार
(B) भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(C) वैयक्तिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) भारत के किसी भी क्षेत्र में निवास एवं बसने का अधिकार
26. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(A) संघात्मक शासन प्रणाली
(B) एक अलिखित संविधान
(C) संविधान सभा द्वारा निर्मित
(D) संसदात्मक शासन प्रणाली
27. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की रिटायरमेन्ट की उम्र है-
(A) 60 साल
(B) 65 साल
(C) 56 साल
(D) 62 साल
28. राज्य का एक मूलभूत तत्व है-
(A) धर्म
(B) समाज
(C) परिवार
(D) सम्प्रभुता
29. संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय बाल आपातकाल फण्ड का लघु रूप है-
(A) यू. एन. डी. एफ. एल.
(B) यू.एस.एस. आर.
(C) यूनेस्को
(D) यूनिसेफ
30. किसी राज्य के राज्यपाल के सम्बन्ध में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) राज्यपाल केन्द्र सरकार द्वारा नामित होता है
(B) राज्यपाल का चुनाव संसद करती है
(C) राज्यपाल उस राज्य का नहीं होना चाहिए जहाँ उसकी नियुक्ति हुई हो
(D) दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक राज्यपाल की नियुक्ति किया जा सकता है
Bihar Police Practice Set Pdf Download 2023
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |