Bihar Police GK GS Important Previous Year Question
Bihar Police Mock Test 2023 CSBC Current Affair Daily Mock Test Exam Pattern Question SET Practice Study Material

Bihar Police GK GS Important Previous Year Question: बिहार पुलिस में पूछे गए GK-GS का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें

Bihar Police GK GS Important Previous Year Question : – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Exam GK GS Pattern Question का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || GK GS Previous Year Question Answer || Bihar

Bihar Police Previous Year GK GS Download :  – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police GK GS Question Bank

Bihar Police GK GS Important Previous Year Question

1. तने की कटाई का प्रयोग निम्नलिखित में से किसे पुन: उगाने के लिए किया जाता है ?

(A) कपास

(B) केला

(C) पटसन

(D) गन्ना

View Answer
(D) गन्ना


2. AIDS का पूर्ण रूप है-

(A) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम

(B) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिन्ड्रोम

(C) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

(D) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियस सिन्ड्रोम

View Answer
(C) अक्वायर्ड इम्यून डिफिशियंसी सिन्ड्रोम


3. दूध के फटने पर कौन-सा एसिड उत्पन्न होता है ?

(A) टार्टरिक एसिड

(B) बटग्रिक एसिड

(C) लैक्टिक एसिड

(D) एसीटिक एसिड

View Answer
(C) लैक्टिक एसिड


4. सन्तरे किसके प्रबल स्रोत है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट्स

(B) वसा

(C) प्रोटीन

(D) विटामिन

View Answer
(D) विटामिन


5. निम्न में से किसमें अपरम्परागत ऊर्जा स्रोत का उपयोग होता है ?

(A) मिट्टी तेल का लैम्प

(B) मोमबत्ती

(C) सौर लालटेन

(D) टॉर्च 

View Answer
(C) सौर लालटेन


Bihar Police Exam GK GS Pattern Question

6. निम्न यन्त्र से विद्युत धारा का मापन करते हैं-

(A) वोल्टमीटर 

(B) एनिमोमीटर

(C) कम्प्यूटर

(D) अम्मीटर

View Answer
(D) अम्मीटर


7. डायनेमो वह यंत्र है, जो निम्न को परिवर्तित करता है-

(A) ऊष्मीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(C) चुम्बकीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में


8. गैल्वनीकृत (Galvanised) लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है।

(A) टिन

(B) सीसा

(C) जस्ता

(D) क्रोमियम

View Answer
(C) जस्ता


9. पृथ्वी में उपलब्ध सबसे कठोरतम पदार्थ है-

(A) प्लेटीनम

(B) हीरा

(C) स्फटिक

 (D) सोना

View Answer
(B) हीरा


10. ” वाशिंग सोडा’ किसका सामान्य नाम है ?

(A) कैल्सियम कार्बोनेट

(B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट

(C) सोडियम कार्बोनेट

(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

View Answer
(C) सोडियम कार्बोनेट


11. भाप के इंजन का आविष्कार किया गया-

(A) जेम्स बाट द्वारा

(B) न्यूकॉमेन द्वारा

(C) जेम्स प्रेस्कॉट जूल द्वारा

(D) सर आइजक न्यूटन द्वारा

View Answer
(A) जेम्स बाट द्वारा


GK GS Previous Year Question Answer

12. संक्षिप्त रूप PSLV का अर्थ है-

(A) पोलर सर्वे लैडिंग हीकल

(B) पोलैराइन्ड सोर्स लेसर ब्यूइंग

(C) प्रीसाइज सोर्स लोकेटिंग विजन

(D) पोलर सेटेलाइट लांच हीकल

View Answer
(D) पोलर सेटेलाइट लांच हीकल


13. जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग-

(A) बढ़ जाता है

(B) घट जाता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) तेजी से घटता है

View Answer
(C) अपरिवर्तित रहता है


14. मुख्यतः निम्न गैस, ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार है-

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोक्साइड

(C) नाइट्रस ऑक्साइड

(D) नाइट्रोजन परऑक्साइड

View Answer
(A) कार्बन डाईऑक्साइड


15. इनमें से कौन-सा रोग मच्छरों से होने वाला रोग नहीं है ?

(A) डेंगू बुखार

(B) मलेरिया

(C) फाइलेरिएसिस

(D) घेंघा

View Answer
(D) घेंघा


16. पालक के पत्ते किसके प्रबल स्रोत है ?

(A) विटामिन A

(B) आयरन

(C) कैरोटिन

(D) विटामिन E

View Answer
(B) आयरन


17. दंत क्षय का कारण है-

(A) विषाणु संक्रमण

(B) प्रदूषित जल

(C) बैक्टीरिया जनित संक्रमण

(D) वंशानुगत कारणों से

View Answer
(C) बैक्टीरिया जनित संक्रमण


Bihar Police Previous Year GK GS Download

18. ऐन्टी टॉक्सिन का इन्जेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है ?

(A) टिटनेस

(B) ट्यूबरकुलॉसिस

(C) टाइफायड

(D) फिलेरिएसिस

View Answer
(A) टिटनेस


19. अलबर्ट आइन्स्टीन थे, एक प्रसिद्ध-

(A) चिकित्सक

(B) रसायनशास्त्री

(C) भौतिकशास्त्री

(D) जीवविज्ञानी

View Answer
(C) भौतिकशास्त्री


20. टेलिफोन का आविष्कार किसने किया ?

(A) थॉमस अल्वा एडीसन

(B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल

(C) गैलीलियो

(D) जी. मार्कोनी

View Answer
(B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल


21. भारत के महान्यायवादी को कौन हटा सकता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) लोकसभाध्यक्ष

View Answer
(A) राष्ट्रपति


22. विहार में कितना साक्षरता दर (2001 की जनगणना के अनुसार) है ?

(A) 46.65%

(B) 45%

(C) 47.53%

(D) 52%

View Answer
(C) 47.53%


23. ध्यानचंद किस खेल से संबंधित खिलाड़ी रहे हैं ?

(A) किक्रेट

(B) हाकी

(C) शतरंज

(D) कबड्डी

View Answer
(B) हाकी


24. शेरशाह के बचपन का नाम क्या था ?

(A) फरीद

(B) सलीम

(C) रहीम

(D) मुरीद

View Answer
(A) फरीद


25. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1857 ई.

(B) 1895 ई.

(C) 1885 ई.

(D) 1785 ई.

View Answer
(C) 1885 ई.

Bihar Police GK GS Question Bank


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *