Bihar Police General Knowledge Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023 Daily Mock Test Exam Pattern Question SET Practice Study Material

Bihar Police General Knowledge Question Paper || Bihar Police Exam General Knowledge Question Answer

Bihar Police General Knowledge Question Paper: – CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police General Knowledge Previous Year का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police General Knowledge Practice Set || Bihar

Bihar Police Exam General Knowledge Question Answer : – दोस्तों इसी तरह का CSBC Exam का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police Question Paper PDF

Bihar Police General Knowledge Question Paper

1. बिहार प्रांत का गठन कब किया गया था?

(A) 22 मार्च 1912

(B) 11 दिसम्बर 1912

(C) 1 अप्रैल 1936

(D) 22 जुलाई 1936

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) 22 मार्च 1912


2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है?

(A) अनुच्छेद 162

(B) अनुच्छेद-163

(C) अनुच्छेद-164

(D) अनुच्छेद-166

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) अनुच्छेद-164


3. राज्य का वास्तविक प्रधान निम्न में से कौन होता है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) मुख्य सचिव

(D) महाधिवक्ता

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) मुख्यमंत्री


4. पंचायती राज्य संस्थानों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?

(A) झारखण्ड

(B) आन्ध्रप्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

(D) बिहार

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) बिहार 


5. बिहार विधानसभा में अनारक्षित सीटों की संख्या कितनी है?

(A) 201

(B) 202

(C) 203

(D) 243

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) 203


6. स्वतंत्रता पश्चात बिहार में पहला चुनाव कब कराया गया था?

(A) 1949 ई.

(B) 1950 ई.

(C) 1951 ई.

(D) 1952

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) 1952


7. बिहार के किस जिला में सोमेश्वर की पहाड़ी स्थित है?

(A) रोहतास

(B) कैमूर

(C) पश्चिमी चम्पारण

(D) नालंदा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) पश्चिमी चम्पारण


8. विधानपरिषद में सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) 6 वर्ष


9. आपातकाल के समय किसी भी राज्य में विधानसभा की अवधि कब तक बढ़ायी जा सकती है?

(A) 1 माह

(B) 3 माह

(C) 6 माह

(D) 3 वर्ष

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) 6 माह


Bihar Police Exam General Knowledge Question Answer

10. बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था?

(A) 1968-69

(B) 1970-72

(C) 1972-74

(D) 1974-75

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) 1968-69


11. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण तथा शहरी जनसंख्या का प्रतिशत क्रमशः क्या है?

(A) 85% एवं 15%

(B) 88.7% एवं 11.3%

(C) 89.2% एवं 10.8%

(D) 90.2% एवं 9.8%

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) 88.7% एवं 11.3%


12. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या भारत में तीसरे स्थान पर है, पहले तथा दूसरे स्थान पर कौन से राज्य हैं?

(A) उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश

(B) उत्तरप्रदेश एवं प० बंगाल

(C) उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र

(D) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र


13. बिहार का पहला दूरदर्शन केंद्र कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) आरा

(B) मुजफ्फरपुर

(C) पटना

(D) गया

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) मुजफ्फरपुर


14. बिहार की प्रथम चीनी मिल मढ़ौरा (सारण) की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1904 ई.

(B) 1905 ई.

(C) 1907 ई.

(D) 1911 ई.

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) 1904 ई.


15. बिहार का कौन सा जिला पड़ोसी देश नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

(A) प० चम्पारण

(B) मधुबनी

(C) शिवहर

(D) अररिया

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) शिवहर


16. बिहार के किस क्षेत्र में धारवाड़ चट्टान पाए जाते है?

(A) दक्षिण-पूर्व

(B) दक्षिण-पश्चिम

(C) उत्तर-पूर्व

(D) उत्तर-पश्चिम

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) दक्षिण-पूर्व


17. गंगा के मैदानी क्षेत्रों की पुरानी कछारी मिट्टी निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?

(A) बांगर

(B) खादर

(C) भाबर

(D) जलोढ़

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) बांगर


18. समुद्र तल से बिहार की औसत ऊँचाई कितने मीटर है?

(A) 50 मीटर

(B) 53 मीटर

(C) 56 मीटर

(D) 62 मीटर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) 53 मीटर


19. बिहार राज्य की भू-आकृति निम्न में से सामान्यतः किस प्रकार की है?

(A) आयताकार

(B) त्रिभुजाकार

(C) वर्गाकार

(D) गोलाकार

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) आयताकार


Bihar Police General Knowledge Practice Set

20. कोपेन के अनुसार उत्तरी बिहार की जलवायु को किस प्रकार विभाजित किया गया है?

(A) Aw

(B) Caw

(C) Cwg

(D) Cw

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) Cwg


21. बिहार का अधिकांश भाग निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी से आच्छादित है?

(A) कछारी मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) लैटेराइट मिट्टी

(D) पर्वतीय मिट्टी

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) कछारी मिट्टी


22. बिहार के कितने प्रमण्डलो से होकर गंगा नदी प्रवाहित होती है?

(A) 4

(B) 5

(C) 7

(D) 8

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) 7


23. ककोलत जल प्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है?

(A) नालंदा

(B) गया

(C) औरंगाबाद

(D) नवादा

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) नवादा


24. निम्न में से कौन-सा जलकुण्ड राजगीर में स्थित नहीं है?

(A) मखदूम कुंड

(B) सूर्यकुंड

(C) लक्ष्मण कुंड

(D) गोमुख कुंड

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) लक्ष्मण कुंड


25. बिहार के किस जिला को “मक्का का घर” कहा जाता है?

(A) पटना

(B) गया

(C) बेगूसराय

(D) मुंगेर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) बेगूसराय

Bihar Police Question Paper PDF


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *