Bihar Police Exam Level Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Exam Level Question Paper 2023 PDF Download

Bihar Police Exam Level Question Paper : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप सभी के लिए GK/GS का बहुत ही Important Question दिया गया है, जिस प्रकार 1 अक्टूबर को Bihar Police Constable Exam में प्रश्न पूछा गया था, उसी स्तर का Question यहां दिया गया है। कृपया एक बार इसे ध्यान से पढ़ें। Bihar Police Constable Exam 2023 GK GS Question Paper Study 4 Exam Online

Bihar Police Ka Important Question Answer


1. हीरा की संरचना होती है ?

(a) षट्कोणीय

(b) समचतुष्फलकीय

(c) कार्बोनेडो

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) समचतुष्फलकीय


2. निम्नलिखित में से कौन-सी सल्फर प्राप्ति की विधि है?

(a) लेड – कक्ष विधि

(b) संपर्क विधि

(c) परम्युटिट विधि

(d) फ्रॉश विधि

View Answer
(d) फ्रॉश विधि


3. जीवनशक्ति के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?

(a) वोहलर

(b) कोल्वे

(c) बर्जीलियस

(d) बर्थेलोट

View Answer
(c) बर्जीलियस


4. निम्नलिखित में से असत्य विकल्प कौन-सा है ? क्रियाशील समूह कार्बनिक यौगिक

(a ) ईथर  —   -0-

(b) कीटोन    —    >C=0

(c) एमाइड  —   -NH2

(d) विनाइल  —  CH, = CH

View Answer
(c) एमाइड  —   -NH2 


5. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्टीसेप्टिक नहीं है ?

(a) आयोडिन

(b) ऐस्पीरिन

(c) फिनॉल

(d) फॉर्मेल्डीहाइड

View Answer
(b) ऐस्पीरिन


6. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

जीव  —  वैज्ञानिक नाम

(a) गाय — Bos indicus

(b) मक्खी  — Musca Domestica

(c) बिल्ली  — Felis Familiaris

(d) मेंढ़क  —  Rana Tigrina

View Answer
(b) मक्खी  — Musca Domestica


7. सूक्ष्मत्तम कोशिका माइकोप्लाज्म की है, यह है-

(a) जीवाणु

(b) विषाणु

(c) कवक

(d) शैवाल

View Answer
(a) जीवाणु


8. निम्नलिखित में से कौन-सा मोनेरा जगत का भाग नहीं है?

(a) साइनोबैक्टीरिया

(b) आर्की बैक्टीरिया

(c) कवक

(d) जीवाणु

View Answer
(c) कवक


 9. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी-

(a) सी. सी. पार्क ने

(b) जे. एन. एन. जेफर्स ने

(c) जोसेफ फ्रौरियन ने

(d) एल. जाब्लर ने

View Answer
(c) जोसेफ फ्रौरियन ने


10. निम्नलिखित में से किसमें खुला नाड़ी संबंधित तंत्र होता है?

(a) कॉकरोच

(b) मनुष्य

(c) चूहा 

(d) पक्षी

View Answer
(a) कॉकरोच


11. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजक उत्तक नहीं है ?

(a) अस्थि

(b) उपास्थि

(c) रक्त

(d) कंकाल पेशी

View Answer
(d) कंकाल पेशी


12. लौह की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

(a) बेरी-बेरी

(b) रक्ताल्पता

(c) क्वाशियोरकॉर

(d) टेटनी

View Answer
(b) रक्ताल्पता


13. हमारे शरीर में कुल कितनी मांसपेशियाँ होती है ?

(a) 565

(b) 639

(c) 665

(d) 556

View Answer
(b) 639


14. योग्यतम की उत्तरजीविता का प्रतिपादन किया —

(a) लैमार्क ने 

(b) डार्विन ने

(c) ह्यूगो डी ब्रीज ने

(d) पाश्चर ने

View Answer
(b) डार्विन ने  


15. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक मछली है ?

(a) डॉग फिश

(b) जेलीफिश

(c) सिल्वर फिश

(d) स्टार फिश

View Answer
(a) डॉग फिश

Bihar Police Ka Important Question Answer


16. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

(a) अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय भारतोलन महासंघ – मोहम्मद जलूद

(b) अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ- सैफ अहमद

(c) अध्यक्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सौरभ गांगूली

(d) महानिदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण – नीलम कपूर

View Answer
(c) अध्यक्ष भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सौरभ गांगूली


17. हाल ही के दिनों में पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन स्थिति रिपोर्ट 2021 जारी किया, यह कौन-सा संस्करण है ?

(a) 10 af

(b) 17 at

(c) 18 at

(d) 15 वीं

View Answer
(b) 17 at


18. डोल उत्सव 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया?

(a) महाराष्ट्र

(b) कर्नाटक

(c) जम्मु-कश्मीर

(d) पश्चिम बंगाल

View Answer
(d) पश्चिम बंगाल


19. हाल ही के दिनों में UNDP की सद्भावना दूत कौन बनी है ?

(a) सौम्या स्वामीनाथन

(b) पद्या लक्ष्मी

(c) अनीता भाटिया

(d) अंशुला कांत

View Answer
(b) पद्या लक्ष्मी  


20. 48वाँ जी-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की गई-

(a) जापान द्वारा

(b) ब्रिटेन द्वारा

(c) भारत द्वारा

(d) जर्मनी द्वारा

View Answer
(d) जर्मनी द्वारा


21. हाल ही के दिनों में भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉण्ड, कौन-सी कंपनी द्वारा जारी किया गया ?

(a) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(b) नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन

(c) कोल इंडिया लिमिटेड

(d) ग्रमीण, विद्युतीकरण लिमिटेड

View Answer
(a) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


22. भारत की पहली तैरती हुई मिसाइल परीक्षण रेंज का नाम क्या है ?

(a) INS सूरत

(b) INS वेला

(c) INS अन्वेश

(d) INS ध्रुव

View Answer
(c) INS अन्वेश  


23. हाल ही के दिनों में कौन-सा देश अपने दूसर सैन्य उपग्रह नूर-2 का परीक्षण किया ?

(a) पाकिस्तान 

(b) ईरान

(c) दक्षिण कोरिया

(d) इजराइल

View Answer
(b) ईरान


24. हाल ही के दिनों में घटियाना द्विवर्ण नामक केकड़े की नई प्रजाति का खोज किस राज्य में की गई ?

(a) कर्नाटक

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) ओडिशा

View Answer
(a) कर्नाटक


25. विश्व साहित्य शिक्षक पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया है ?

(a) एंजेला मर्केल

(b) डॉ. सतीश कुमार राय 

(c) डॉ. स्वाति पीरामल

(d) प्रो. अरुण कुमार झो

View Answer
(d) प्रो. अरुण कुमार झो


26. फॉर्मूला वन में सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2022 के विजेता कौन है ?

(a) चार्ल्स लेक्लर

(b) सर्जियो पेरेज

(c) जॉर्ज एसेल 

(d) मैक्स वर्सटाप्पन

View Answer
(b) सर्जियो पेरेज


27. गाँधी के हत्यारे : द मेकिंग ऑफ नाथूराम गोडसे नामक पुस्तक के लेखक है-

(a) जयंत घोषाल

(b) थॉमस मैथ्यू 

(c) नरोत्तम सेखसरिया

(d) धीरेंद्र झा

View Answer
(d) धीरेंद्र झा


28. ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?

(a) 8 जून

(b) 12 जून

(c) 14 जून

(d) 20 जून

View Answer
(b) 12 जून


29. हाल ही के दिनों में सुश्री निकहत जरीन को अर्जुन पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है, इसका संबंध किस खेल से है ?

(a) बैडमिंटन

(b) शतरंज 

(c) बॉक्सिंग

(d) हॉकी

View Answer
(c) बॉक्सिंग


30. वैश्विक शांति सूचकांक 2022 में प्रथम स्थान आइसलैंड को प्राप्त हुआ है। इसमें भारत का स्थान

(a) 135 वां

(b) 136 वां

(c) 140 वां

(d) 150 वां

View Answer
(a) 135 वां


Bihar Police Exam Level Question Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *