Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper:- दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर 100 Important GK GS Math & English Question दिया गया है इसे एक बार जरूर पढ़ें। Study4ExamOnline | Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper
Bihar Police previous year full practice set यदि आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए वहां पर आपको इसका पीडीएफ दे दिया गया है वहां से आप जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper
Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper
1.निम्न में से कौन-सा ‘निस्संकोच’ शब्द में प्रयुक्त संस्कृत उपसर्ग है?
(A) निःस
(B) निस्
(C) निः
(D) नि
2.प्रेमचन्द के अधूरे उपन्यास का नाम है-
(A) गबन
(B) रंगभूमि
(C) मंगलसूत्र
(D) सेवासदन
3.वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए
(A) अनमना
(B) उलूक
(C) असीस
(D) कंगन
4.’सम्मुख’ का विलोम शब्द है—
(A) उन्मुख
(B) विमुख
(C) प्रमुख
(D) अधिमुख
5.’अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) प्रतिभावान होना
(B) बुद्धिमान होना
(C) बुद्धि भ्रष्ट होना
(D) मूर्ख होना
6.कमायनि किसकी रचना है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) नंददास
(C) सूरदास
(D) निराला
7.शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) प्रतीष्टा
(B) प्रतिष्ठा
(C) परतिष्टा
(D) परतिष्ठा
8.’धरती’ का पर्यायवाची शब्द है-
(A) चंचला
(B) विपुला
(C) अक्रम
(D) अचला
9.’ इधर-उधर घूमता हुआ संन्यासी’ वाक्यांश का एक शब्द है-
(A) परिव्राजक
(B) वीतरागी
(C) त्रिपथगा
(D) छद्मवेशी
10. निम्न में तत्सम शब्द है-
(A) परीक्षा
(B) सुहाग
(B) सुहाग
(C) महीना
(D) माह
11.Select the antonym of the given word. SAVAGE
(A) Stern
(B) Tribal
(C) Rustic
(D) Civilized
12.Select the most appropriate word to fill in the blank.
He is six feet ——-.
(A) high
(B) long
(C) tall
(D) short
13. Select the correctly spelt word.
(A) Bureacracy
(B) Bureaucracy
(C) Burocracy
(D) Buraucracy
Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper PDF Download
14. Select the option that means the same as the given idiom.
Once in a blue moon
(A) Once in a month
(B) Infrequently
(D) Once in a fortnight
(C) Frequently
15.The speaker watches the blind beggar sitting near the temple, when he goes to—
(A) market
(B) temple
(C) school
(D) home
16. दिया गया है, a = 128, b = 130 और c = 132 तो a3 + b3 + C3 – 3abc का मान ज्ञात करें।
(A) 4608
(B) 4806
(C) 4360
(D) 4680
17. किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल 1176 सेमी ०2 है यदि आधार एवं सम्बन्धित ऊँचाई का अनुपात 3 : 4 हो, त्रिभुज की ऊँचाई क्या होगी ?
(A) 10 सेमी०
(B) 12 सेमी०
(C) 56 सेमी०
(D) 16 सेमी०
18. यदि दो भाई तनु और मनु की वर्तमान आयु का अनुपात 3: 5 है। 12 वर्ष पूर्व मनु की आयु कितनी थी, यदि उनकी वर्तमान आयु में अन्तर 30 वर्ष है?
(A) 58 वर्ष
(B) 44 वर्ष
(C) 63 वर्ष
(D) 65 वर्ष
19. यदि कोई व्यक्ति एक समान हानि के बजाय 4% लाभ पर बेचता है तो उसे पहले विक्रय मूल्य से ₹20 अधिक प्राप्त होता है तो क्रय मूल्य क्या होगा?
(A) ₹150
(B) ₹200
(C) ₹250
(D) ₹300
20. निम्न डेटा समुच्चय के माध्यिका और बहुलक क्या है?
16, 10, 7, 7, 7, 22, 54, 17, 21
(A) 22, 7
(B) 10, 7
(C) 16, 7
(D) 21, 7
21. यदि 10 आदमी या 18 लड़के किसी काम को 15 दिन में करते हैं, तो 25 आदमी और 15 लड़के उससे दोगुने काम को कितने दिन में करेंगे?
(A) 8 दिन
(B) 9 दिन
(C) 11 दिन
(D) 13 दिन
22.अनिल ने एक लॉटरी जीती हैं और ईनामी राशि का 1/3 भाग उसे मिलता है। वह र6000 जो 1/6 वाँ भाग है, दान कर देता है। लॉटरी की कीमत क्या थी?
(A) ₹180000
(B) ₹72000
(C) ₹98000
(D) 108000
23.1, 1 /2,1/2,1/3,3/4,3/4,2,1/2,1/4,1/4 आँकड़ों का बहुलक 24 4 है।
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 1
(D) 3/4
24.11 सदस्यों की एक क्रिकेट टीम ने औसत 23 रन बनाए । यदि पहले खिलाड़ी ने 113 रन बनाए हो, तो अन्य खिलाड़ियों के औसत रन ज्ञात कीजिए ।
(A) 13 रन
(B) 14 रन
(C) 17 रन
(D) 9 रन
25.28 मी० व्यास वाले एक वृत्ताकार मैदान को समतल करने की लागत क्या होगी, यदि 125 प्रति वर्ग मीटर शुल्क है?
(π=22/7)
(A) ₹66000
(B) ₹70700
(C) ₹77000
(D) ₹60600
26.अभिक्रिया H2O + HCI→ H3O + CI– में जल का आचरण (Behaviour) कैसा है ?
(A) अम्ल जैसा
(B) भस्म जैसा
(C) लवण जैसा
(D) A और B दोनों जैसा
27.अपचायक वह पदार्थ है, जो—
(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
(B) इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है।
(C) प्रोटॉन ग्रहण करता है
(D) प्रोटॉन का त्याग करता
Bihar Police Constable Previous Year Question Bank
28.सहसंयोजकता में—
(A) इलेक्ट्रॉनों का स्थानान्तरण होता है
(B) दोनों परमाणुओं द्वारा इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी होती है।
(C) केवल एक परमाणु द्वारा इलेक्ट्रॉन की साझेदारी होती है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
29.द्रव्यमान संरक्षण का नियम सत्य नहीं है-
(A) रेडियोऐक्टिव परिवर्तन के लिए
(B) ऑक्सीकरण के लिए
(C) 10)-विच्छेदन के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
30. आवेश/ द्रव्यमान का मान बढ़ते हुए क्रम में है—
(A) e, p, n, a
(B)n, p, e, a
(C) n, p, a, e
(D) n, a, p, e
31.निम्न में से किस वैज्ञानिक ने वर्णलेखन (chromatography) की खोज की ?
(A) ट्वैट (Tswett)
(B) सीबोर्ग ( Seaborg)
(C) ओस्टवॉल्ड
(D) सेटजैफ
32. CH = CHCH = CH में कितने सिग्मा o (sigma ) – बन्ध हैं ?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 12
33. किसी ऑर्बिटल में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होगी-
(A) 4
(B) 2
(C) 8
(D) 10
34. कूलॉम नियम के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) यह नियम वितरित आवेश पर भी लागू होता है
(B) यह नियम गतिशील आवेशों पर भी लागू होता है
(C) दो आवेशों के बीच आकर्षण / प्रतिकर्षण अन्य आवेशों की उपस्थिति से अप्रभावित रहता है।
(D) उपरोक्त सभी कथन असत्य है।
35. कोई ऑप्टीशियन शक्ति = 0.5D निर्देशित करता है। संगत लेन्स कैसा होना चाहिए?
(A) 2 मी० फोकस दूरी का उत्तल लेन्स
(B) 50 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेन्स
(C) 2 मी० फोकस दूरी का अवतल लेन्स
(D) 50 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेन्स
36.निम्न में से कौन सी राशि अदिश है?
(A) वेग
(B) विस्थापन
(C) आवेग
(D) आवेश
37. ध्वनि का वेग एवं परमताप से सबंध है-
(A) V ∝ T
(B) V ∝ √T
(C) V ∝ 1/T
(D) V ∝1/√T
38. 25 हॉर्स पावर शक्ति की एक फ्रियेट कार 40 किमी० / घंटा की एकसमान गति से चल रही है। इंजन द्वारा गति की दिशा में लगाया गया बल है-
(A) 1000 न्यूटन
(B) 0.625 न्यूटन
(C) 1.6 न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
39. यदि दो आवेशों के बीच दूरी दो गुनी कर दी जाए तो लगने वाला बल हो जाता है—
(A) 1/2 गुना
(B) 2 गुना
(C) 1/4 गुना
(D) 4 गुना
40.स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है—
(A) 100cm
(B) 50 cm
(C) 25cm
(D) ∞
41.10 किग्रा० द्रव्यमान के एक निकाय को 5 मी०/से० के वेग से क्षैतिज सतह पर चलाया जाता है। यदि द्रव्यमान दोगुना हो जाता है, तो घर्षण बल होगा—
(A) आधा हो जाएगा
(B) दोगुना हो जाएगा
(C) समान रहेगा
(D) चार गुना हो जाएगा
Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper Download
42. दो एम्पियर की धारा 502 प्रतिरोध से 1 मिनट तक प्रवाहित होती है प्रतिरोध में कितनी ऊष्मा होगी ?
(A) 50 जूल
(B) 100 जूल
(C) 120 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
43. धमनी ( Vein) व शिरा ( Artery) में रक्त का pH होता है-
(A) एक समान
(B) धमनी में अधिक व शिरा में कम
(C) शिरा में अधिक व धमनी में कम
(D) अनिश्चित
44. फीमर तथा टिबिया- फिबुला के बीच कौन-सी सौंध होती है?
(A) कब्जा संधि
(B) सैडल संधि
(C) पाइवोट संधि
(D) अपूर्ण सौंध
45. निम्नलिखित में से व्यवसायिक श्वसन विकार ( Commercial respiratory disorder) का उदाहरण है-
(A) एन्थ्रैसिस
(B) सिलिकामयता (Silicosis)
(C) बॉटूलिज्म
(D) वातस्फीति
46. भ्रूण (Embryo) अनुपस्थित होता है—
(A) शैवालों में
(B) ब्रायोफाइट्स में
(C) टेरिडोफाइट्स में
(D) अनावृत्तबीजी में
47. क्रेब्स चक्र (Kreb’s Cycle) है—
(A) अपचय (Catabolic)
(B) उपचय (Anabolic)
(C) अपचय व उपचय दोनों (Amphoteric )
(D) इनमें से कोई नहीं
48. पुरुषों में वृषणकोश शरीर के बाहर क्यों होता है?
(A) शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में अधिक तापमान की आवश्यकता होती हैं।
(B) शुक्रवाहिका की उपस्थिति के कारण
(C) शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में कम तापमान की आवश्यकता होती हैं।
(D) पेट के भागों में पाए जाने वाले विशेष ऊतकों के कारण।
49. पैतृकता सिद्ध करने के लिए निम्न में से कौन सहायक है ?
(A) जीन थेरेपी
(B) जीन क्लोनिंग
(C) डी.एन.ए. रिकॉम्बिनेन्ट प्रौद्योगिकी
(D) डी. एन. ए. अंगुली छाप
50. नाक से रूधिर (Blood) का बहना कहलाता
(A) होमोरेज
(B) हीमोफीलिया
(C) हीमोस्टेसिस
(D) एपीटेक्सिस
51. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प विद्युत धारा के तापन प्रभाव का उदाहरण नहीं है?
(A) विद्युत इस्त्री
(B) पंखे की कार्यशीलता
(C) बल्ब
(D) विद्युत केतली
52. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर का एक हार्डवेयर घटक नहीं है?
(A) की-बोर्ड
(B) मेमोरी
(C) प्रिंटर
(D) माउस
53………वनों की कटाई के लिए जिम्मेदार प्रमुख कारकों में से एक है?
(A) सूखा
(B) ज्वालामुखी विस्फोट
(C) सायक्लोन
(D) कृषि
54. हार्ड डिस्क किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?
(A) ऑफ-लाइन स्टोरेज
(B) तृतीय स्टोरेज
(C) प्राथमिक स्टोरेज
(D) द्वितीयक स्टोरेज
55.इन्वेटोरियल प्लेट पर कोशिका के केन्द्र में गुणसूत्रों का संरक्षण माइटोसिस के किस चरण का गठन करता है?
(A) टेलोफेज
(B) प्रोफेज
(C) मेटाफेज
(D) एनाफेज
Bihar Police Question Paper
56. विश्व का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है?
(A) भारत
(B) पेरू
(C) अर्जेंटीना
(D) ब्राजील
57. मेची नदी (Mechi river) किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) हुगली
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) महानंदा
58. सीमा सड़क संगठन के अंतर्गत आता है।
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
(C) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(D) संचार मंत्रालय
59. बारी दोआब ……………के बीच का क्षेत्र है।
(A) रावी और गंगा
(B) व्यास और रावी
(C) सतलज और रावी
(D) व्यास और सतलज
60. दुल्हनों द्वारा पहनी जाने वाली पोटलोई (Potloi) पोशाक किस राज्य से संबंधित है?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) मणिपुर
61.मलेशिया की मुद्रा………. है।
(A) यूरो (Euro)
(B) क्वाचा ( Kwacha )
(C) पेसो (Peso )
(D) रिंगित ( Ringgit )
62. भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) सुजाता वी मनोहर
(B) इंदिरा बनर्जी
(C) आर भानुमती
(D) एम फातिमा बीवी
63…………….यूएन (UN) चार्टर का स्थापना दिवस है।
(A) 20 अक्टूबर, 1932
(B) 21 अक्टूबर, 1950
(C) 24 अक्टूबर, 1945
(D) 29 अक्टूबर, 1946
64. निम्नलिखित में से कौन-सा टूर्नामेंट हॉकी से संबंधित है?
(A) रंगास्वामी कप
(B) ईरानी कप
(C) सुव्रतो कप
(D) डेविस कप
65.निम्नलिखित में से कौन-सा संरचनागत सुविधा (Infrastructure) के अंतर्गत हीं आता है ?
(A) मनोरंजन
(B) परिवहन
(C) विद्युत
(D) सीवेज
66.किस स्थान को समुद्र पुत्र कहते हैं ?
(A) अंडमान द्वीप
(B) निकोबार द्वीप
(C) गंगासागर
(D) लक्षद्वीप
67. निम्नलिखित किस ग्रंथ ने गांधीजी को सर्वोदय के दर्शन का सूत्रपात करने के लिए प्रेरित किया ?
(A) ऋग्वेद
(B) गीता
(C) अन्टू दिस लास्ट
(D) ग्रेट ऐक्सपेक्टेशन्स
68. गौतम बुद्ध ने अपना अन्तिम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) श्रावस्ती में
(B) सारनाथ में
(C) कुशीनगर में
(D) लुम्बिनी वन में
69. अमर कवि विद्यापति ने अपने सुललित काव्य की रचना किस शासक की छत्रछाया में की ?
(A) हरिसिंह
(B) शिवसिंह
(C) महेश ठाकुर
(D) लक्ष्मीश्वर सिंह
बिहार पुलिस में पूछा गया क्वेश्चन
70. विश्व प्रसिद्ध ‘मयूर सिंहासन’ मुगलों के किस भवन में रखा गया था?
(A) फतेहपुर सीकरी के दीवान-ए-खास
(B) आगरा का लाल किला
(C) दिल्ली के लाल किले का रंग महल
(D) दिल्ली के लाल किले का दीवान-ए-आम
71.जैन धर्म ‘श्वेताम्बर’ एवं ‘दिगम्बर’ सम्प्रदायों में कब विभाजित हुआ ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(B) अशोक के समय में
(C) कनिष्क के समय में N
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. दिल्ली सल्तनत का शासक, जो दिल्ली से अपनी राजधानी एक ऐसे शहर में ले गया, जिसे बाद में आगरा नाम से जाना गया :
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिकन्दर लोदी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश
73. होमरूल लीग की स्थापना कब हुई ?
(A) बंगाल विभाजन के समय
(B) प्रथम विश्वयुद्ध के समय
(C) जालियाँवाला बाग हत्याकांड के पश्चात हुए संघर्ष के दौरान
(D) 1906 के कांग्रेस अधिवेशन के समय
74.राजा शाहू का प्रथम पेशवा कौन था ?
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बालाजी बाजीराव
(C) बालाजी राव प्रथम
(D) बाजीराव द्वितीय
75.सुभाष चन्द्र बोस ने 1943 में आजाद हिन्द फौज की कमान किस देश में सँभाली ?
(A) जापान
(B) बर्मा
(C) सिंगापुर
(D) रूस
76. साल और सागौन सबसे महत्त्वपूर्ण पेड़ हैं।
(A) पर्णपाती
(B) शंकुधरी
(C) औषधीय
(D) पुरोगामी (पॉयनियर)
77. किस भारतीय शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है?
(A) नागपुर
(B) पुणे
(C) हैदराबाद
(D) रांची
78. इनमें से कौन-सा संगीत वाद्ययंत्र इंडो-इस्लामिक मूल का नहीं है?
(A) सितार
(B) रबाब
(C) तबला
(D) वीणा
79. 26 जनवरी, 1930 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय कांग्रेस के किस अधिवेशन में लिया गया था ?
(A) बम्बई
(B) सूरत
(C) लखनऊ
(D) लाहौर
80. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी गोपाल कृष्ण गोखले (1905)
(B) रामकृष्ण मठ-स्वामी विवेकानन्द (1887)
(C) गदर पार्टी – हरदयाल, परमानन्द काशीराम (1913)
(D) पूना सार्वजनिक सभा फिरोजशाह मेहता (1867)
81. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुन्दरवन का डेल्टा है, जिसका क्षेत्रफल :
(A) 44,000 वर्ग किमी
(B) 32,000 वर्ग किमी
(C) 60,000 वर्ग किमी
(D) 75,000 वर्ग किमी
82.अरब सागर और फारस की खाड़ी जुड़े हुए हैं :
(A) बाब-अल-मँडेब जलडमरूमध्य
(B) हारमुज जलडमरूमध्य
(C) मैसीना जलडमरूमध्य
(D) पाक जलडमरूमध्य
83. निम्नलिखित में से कौन-से स्थान का दैनिक तापान्तर उच्चतर होता है ?
(A) दिल्ली
(B) बम्बई
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता
Bihar Police Ka VVI Practice Set Question
84. बद्रीनाथ किस नदी के तट पर बसा है ?
(A) गंगा नदी
(B) भागीरथी
(C) अलकनंदा
(D) रामगंगा
85. टोम्बोलो (Tombolo) स्थलाकृति का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है ?
(A) हिमानी
(B) पवन
(C) सागरीय जल
(D) भूमिगत जल
86. ‘कॉकपिट ऑफ यूरोप’ किस देश को कहा जाता है ?
(A) हंगरी
(B) आस्ट्रिया
(C) बेल्जियम
(D) स्विट्जरलैंड
87. पहाड़ के ढलानों पर मुख्य रूप से क्या उगाया जाता है ?
(A) धान
(B) चाय
(C) मूंगफली
(D) आलू
88.भटकल बन्दरगाह किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
89. किस प्रस्ताव को सरकार के विरुद्ध ‘निन्दा प्रस्ताव’ माना जाता है ?
(A) स्थगन प्रस्ताव
(B) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(C) संशोधन प्रस्ताव
(D) प्रतिस्थापन प्रस्ताव
90. यदि भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक पर कदाचार तथा असमर्थता का आरोप लगाया जाता है, तो वह पदच्यूत होगा :
(A) संसद के दोनों सदनों के समावेदन पर
(B) राष्ट्रपति के हस्तक्षेप पर
(C) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के द्वारा महाभियोग लगाने पर
(D) सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप पर
91. निम्नलिखित किस अनुच्छेद में राज्य सभा को यह अधिकार है कि दो तिहाई (2/3) बहुमत से किसी नई अखिल भारतीय सेवा को स्थगित करे ?
(A) अनुच्छेद 312
(B) अनुच्छेद 315
(C) अनुच्छेद 320
(D) अनुच्छेद 322
92. निम्नलिखित में से किसका मूल संविधान में समावेश नहीं था ?
(A) मूल कर्तव्य
(B) मौलिक अधिकार
(C) नीति निर्देशक तत्व
(D) नागरिकता
93. मैंगों सावर (Mango Shower) किस राज्य के फलों को पकने में सहायता करता है ?
(A) उड़ीसा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) कर्नाटक
94. किस संवैधानिक संशोधन विधेयक द्वारा लोकसभा के कार्यकाल को 6 वर्ष से 5 वर्ष कर दिया गया ?
(A) 42वें
(B) 44वें
(C) 45वें
(D) 61वें
95. सेल (SAIL) की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1974
(B) 1984
(C) 1990
(D) 1964
96. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि किस राज्य में हुई थी ?
(A) मेघालय
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) बिहार
(D) जम्मू-कश्मीर
97. राष्ट्रीय स्वतंत्रता / आंदोलन के दौरान किसने कहा था ?
‘तख्ते लन्दन तक चलेगी तेगे हिन्दुस्तान की ‘
(A) मोहम्मद इकबाल
(B) कवि प्रदीप
(C) बहादुर शाह जफर
(D) सैय्यद अहमद खाँ
98. आर्थिक विकास का वास्तविक अर्थ है—
(A) प्रतिव्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(B) उत्पादन और उत्पादन क्षमता में वृद्धि
(C) आय का समान वितरण और आत्मनिर्भरता तथा जीवन प्रत्याशा में वृद्धि
(D) उपर्युक्त सभी
99.भारत में ‘हिन्दू वृद्धि दर’ किस विषय से संबंधित है
(A) राष्ट्रीय आय
(B) साक्षरता
(C) जनसंख्या
(D) प्रति व्यक्ति आय
100. निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान विभिन्न देशों को अल्पकालीन ऋण प्रदान करता है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्र कोष (IMF)
(B) पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD)
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |