Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper
Admit Card Bihar Polytechnic Practice Set

Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper | Bihar Police Question Paper PDF

Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper :- दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर 30 Important GK GS Question दिया गया है इसे एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper 

Bihar Police Exam Ka Previous Year Question Paper

दोस्तों अगर आप और भी प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभ्यास के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं, प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police Practice Set Pdf Download


1. अध्यक्षात्मक सरकार का सर्वेसर्वा कौन होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) नरेश

(C) राष्ट्रपति

(D) लोकसभाध्यक्ष

Check Answer
(C) राष्ट्रपति 


2. ‘बुद्ध’ शब्द का तात्पर्य होता है-

(A) एक विजेता

(B) एक परिमोचक

(C) एक ज्ञान सम्पन्न व्यक्ति

(D) एक भ्रमणकारी.

Check Answer
(C) एक ज्ञान सम्पन्न व्यक्ति 


3. कौन-से देश पाक जलडमरूमध्य से जुड़े हुए हैं ?

(A) भारत और श्रीलंका

(B) उत्तर और दक्षिणी कोरिया

(C) पाकिस्तान और चीन

(D) ब्रिटेन और फ्रांस

Check Answer
(A) भारत और श्रीलंका


4. भारतीय संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रूपरेखा को अंगीकार किया-

(A) 23 अगस्त, 1947 को

(B) 13 सितम्बर, 1947 को

(C) 15 अगस्त, 1947 को

(D) 22 जुलाई, 1947 को

Check Answer
(D) 22 जुलाई, 1947 को


5. भारत की सबसे बड़ी सुरंग ‘बनिहाल सुरंग’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) हिमाचल प्रदेश में

(B) राजस्थान में

(C) पश्चिम बंगाल में

(D) जम्मू और कश्मीर में

Check Answer
(D) जम्मू और कश्मीर में


6. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात ‘जोग’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) कर्नाटक में

(D) महाराष्ट्र में

Check Answer
(C) कर्नाटक में 


7. ‘हैवी वेहिकल्स फैक्टरी’ स्थित है-

(A) बेंगलुरु में

(B) कोलकाता में

(C) हैदराबाद में

(D) अवाडी में

Check Answer
(D) अवाडी में 


8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले ‘नेफा’ (NEFA) के रूप में जाना जाता था ?

(A) नागालैण्ड

(B) मणिपुर

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) असम

Check Answer
(C) अरुणाचल प्रदेश   


9. विश्व बैंक, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय पुनः रचना और विकास बैंक के नाम से भी जाना जाता है, कहाँ स्थित है ?

(A) न्यूयॉर्क में

(B) पेरिस में

(C) जेनेवा में

(D) वाशिंगटन डी.सी. में

 

Check Answer
(D) वाशिंगटन डी.सी. में 


10. ‘राष्ट्रीय आहार संस्थान’ कहाँ स्थित है ?

(A) चेन्नई में

(B) बेंगलुरु में

(C) नई दिल्ली में

(D) हैदराबाद में

Check Answer
(D) हैदराबाद में


11. बंगाल में स्थायी बंदोबस्त किस वर्ष आरम्भ किया गया ?

(A) 1769 ई. में

(B) 1791 ई. में

(C) 1793 ई. में

(D) 1799 ई. में

Check Answer
(C) 1793 ई. में


12. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?

(A) छत्तीसगढ़ में

(B) मध्य प्रदेश में

(C) असम में

(D) राजस्थान में

Check Answer
(B) मध्य प्रदेश में 


13. अलेक्जेन्डर ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?

(A) ईसा से 326 वर्ष पूर्व

(B) ईसा की मृत्यु के 327 वर्ष बाद

(C) ईसा से 302 वर्ष पूर्व

(D) ईसा से 298 वर्ष पूर्व

 

Check Answer
(A) ईसा से 326 वर्ष पूर्व


14 भारतीयों द्वारा संचालित प्रथम बैंक था-

(A) पंजाब नैशनल बैंक

(B) अवध बैंक

(C) बनारस स्टेट बैंक

(D) पंजाब एण्ड सिंध बैंक

Check Answer
(A) पंजाब नैशनल बैंक


15. बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?

(A) असम में

(B) मध्य प्रदेश में

(C) कर्नाटक में

(D) राजस्थान में

Check Answer
(C) कर्नाटक में


16. 1906 ई. में कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) बी.जी. तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) अरबिन्द घोष

Check Answer
(C) दादाभाई नौरोजी 


17. किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के प्रावधानों को निरस्त किया, जो मूलभूत अधिकारों पर निदेशक सिद्धान्तों की प्रभुत्वता को मंजूर करते थे ?

(A) सज्जन सिंह केस

(B) गोलक नाथ केस

(C) केशवानंद भारती केस

(D) मिनर्वा मिल्स केस

Check Answer
(D) मिनर्वा मिल्स केस


18. संविधान के अनुसार एक राष्ट्रीय आपातकाल ऑपरेशन में………. रह सकता है।

(A) अधिकतम 3 वर्षों तक

(B) अधिकतम 1 वर्ष तक

(C) अधिकतम 6 माह तक

(D) अनिश्चित समय तक

Check Answer
(D) अनिश्चित समय तक


19. यदि दो संख्याओं का योग उनके अंतर के आठ गुना के बराबर है, तो संख्याओं का अनुपात क्या है ?

(A) 9:11

(B) 7:4

(C) 9:7

(D) 4:9

Check Answer
(C) 9:7 


20. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष (Speaker) थे ?

(A) सरदार हुकुम सिंह

(B) एम.ए. आयंगर

(C) जी. एस. ढिल्लो

(D) जी. वी. मावलंकर

Check Answer
(D) जी. वी. मावलंकर 


21. स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है ?

(A) रूसी क्रांति से

(B) फ्रांसीसी क्रांति से

(C) ओलम्पिक खेलों से

(D) औद्योगिक क्रांति से

Check Answer
(B) फ्रांसीसी क्रांति से


22. खेतड़ी (खेत्री) किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) सोना के लिए

(B) ताँबा के लिए

(C) एल्युमिनियम के लिए

(D) उर्वरक के लिए

Check Answer
(B) ताँबा के लिए


23. डोलड्रम क्या है ?

(A) व्यापारिक हवाएँ

(B) भूमध्य रेखा के आसपास अल्प दाब का क्षेत्र जहां बहुत कम हवाएं तथा समुद्र

(C) बहुत अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्र हैं

(D) शांत समुद्रों वाले क्षेत्र

Check Answer
(B) भूमध्य रेखा के आसपास अल्प दाब का क्षेत्र जहां बहुत कम हवाएं तथा समुद्र 


24. लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु-सीमा है-

(A) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 25 वर्ष

Check Answer
(D) 25 वर्ष


25. ‘इन्कलाब जिन्दाबाद” का नारा किसने दिया था ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस

(B) सरदार भगत सिंह

(C) चन्द्रशेखर आजाद

(D) मुहम्मद इकबाल

Check Answer
(B) सरदार भगत सिंह 


26. प्रतिवर्ष भारत में वित्तीय वर्ष प्रारंभ होने की तिथि है-

(A) 1 मार्च

(B) 1 जनवरी

(C) 1 अप्रैल

(D) 1 नवम्बर

Check Answer
(C) 1 अप्रैल 


27. चीनी यात्री ह्वेनसांग निम्नलिखित में से किसके शासन काल में भारत की यात्रा किया था ?

(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(B) समुद्रगुप्त

(C) हर्षवर्धन

(D) कनिष्क

Check Answer
(C) हर्षवर्धन


28. कौन-सा बैंक पहले ‘इम्पीरियल बैंक’ के नाम से जाना जाता था ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) पंजाब नैशनल बैंक

(D) एक्जिम बैंक

 

Check Answer
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 


29. प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास कौन-सा है ?
(i) प्रेमाश्र      (iii) रंगभूमि          (ii) चार अध्याय         (iv) गोदान

(A) i, ii और iv

(B) i और iv

(C) i, iii और iv

(D) i और iii

 

Check Answer
(C) i, iii और iv


30. सड़क की रोशनी के परावर्तक, साधारणत होते हैं-

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) सामान्य दर्पण

Check Answer
(A) अवतल दर्पण


Bihar Police Practice Set Pdf Download

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *