Bihar Police Exam Ka Paper PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Exam Ka Paper PDF Download | बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ

Bihar Police Exam Ka Paper PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी। Bihar Police Exam Ka Paper PDF Download

Bihar Police New Model Practice Set Quiz

यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है

बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करेंClick Here

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police New Model Practice Set Quiz


1. किसने 1921 ई० में पहली बार ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ की माँग को उठाया था ?

(A) मौलाना मोहम्मद अली

(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(C) महात्मा गाँधी

(D) मौलाना हसरत मोहानी

Show Answer
(D) मौलाना हसरत मोहानी


2. फराजी कौन थे ?

(A) हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी

(B) दादू के अनुयायी

(C) आर्य समाज के अनुयायी

(D) मुस्लिम लीग के अनुयायी

Show Answer
(A) हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी 


3. ‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी ?

(A) बुल्ले शाह

(B) करम शाह

(C) यदुवेन्द्र सिंह

(D) स्वामी सहजानन्द

Show Answer
(B) करम शाह


4. वघेरा विद्रोह कहाँ हुआ ?

(A) सूरत

(B) पूना

(C) कालिकट

(D) बड़ौदा

Show Answer
(D) बड़ौदा


5. भारत में मीडिया को नियन्त्रित करने के लिए ‘ ऐक्ट’ कब पारित किये गये थे ?

(A) 1835, 1867, 1878, 1908

(B) 1854, 1864, 1872, 1910

(C) 1854, 1872, 1908, 1910

(D) 1867, 1908, 1910, 1919

Show Answer
(A) 1835, 1867, 1878, 1908 


6. बीसवीं सदी के प्रारम्भिक वर्षों में काँग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया शुरू हुई-

(A) काँग्रेस आन्दोलन की रणनीतियों पर 

(B) काँग्रेस आन्दोलन के उद्देश्यों पर

(C) काँग्रेस आन्दोलन में लोगों की भागीदारी पर

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(D) उपर्युक्त सभी 


7. ‘New Lamps for Old’ लेख – श्रृंखला (1893- 94 ई०) में ‘सर्वहारा वर्ग’ के साथ संपर्क से बाहर होने के लिए काँग्रेस की आलोचना की गयी थी। इन लेखों का लेखक कौन था ?

(A) अरविंद घोष

(B) ए. ओ. ह्यूम

(C) जी. के. गोखले

(D) बी. जी. तिलक

Show Answer
(A) अरविंद घोष 


8. भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है ?

(A) लोहा 

(B) चाय

(C) कपड़ा

(D) रबर

Show Answer
(C) कपड़ा


9. कैथरीन मेयो, ऐल्डस हक्सले, चार्ल्स एन्ड्र ज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था ?

(A) उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियाँ लिखीं

(B) वे भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के समर्थक थे

(C) वे भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के विरोधी थे

(D) वे महात्मा गाँधी के दोस्त थे

Show Answer
(A) उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियाँ लिखीं 


10. निम्नलिखित पंक्तियों को किसने लिखा ? ” सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है ।”

(A) बिस्मिल

(B) राजगुरु

(C) भगत सिंह

(D) आजाद

Show Answer
(A) बिस्मिल


11. रामोसी विद्रोह सही रूप में किस भौगोलिक इलाके में हुआ था ?

(A) पश्चिमी भारत

(B) पूर्वी घाट

(C) पूर्वी भारत

(D) पश्चिमी घाट

Show Answer
(D) पश्चिमी घाट


12. भारत की कॉम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के क्रमशः सबसे करीबी वर्ष पहचानिये-

(A) 1915, 1914

(B) 1925, 1925

(C) 1928, 1925

(D) 1925, 1929

Show Answer
(D) पश्चिमी घाट


13. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की माँग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा का गठन किया-

(A) उनकी मृत्यु से ठीक पहले

(B) बहुत कम उम्र में

(C) 1930 के दशक में

(D) 1920 के दशक में

Show Answer
(C) 1930 के दशक में


14. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये- में बंगाल और बिहार में भूमि पर किरायेदारों के अधिकारों को बंगाल किरायेदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था।

(A) 1885 ई० 

(B) 1886 ई०

(C) 1889 ई०

(D) 1900 ई०

Show Answer
(A) 1885 ई०   


15. धान्यों की खेती प्रथम किस काल में प्रारम्भ हुई ? 

(A) नवप्रस्तर – काल

(B) मध्यपाषाणी – काल

(C) पुरापाषाणी – काल

(D) आद्य ऐतिहासिक (प्रोटो- हिस्टोरिक ) काल

Show Answer
(A) नवप्रस्तर – काल 


16. 1920-22 ई० के असहयोग आन्दोलन के दौरान बिहार में प्रचलित मान्यताओं में से एक यह थी कि उनकी जीत होगी, क्योंकि गाँधी-

(A) धर्म के प्रतीक थे

(B) एक निपुण राजनीतिज्ञ थे

(C) को अंग्रेजों को हराने का तरीका पता था

(D) अंग्रेजी जानते थे

Show Answer
(A) धर्म के प्रतीक थे


17. इनमें से कौन बिहार का / के किसान नेता था / थे ?  I. स्वामी विद्यानंद II. स्वामी सहजानंद  III. सरदार वल्लभभाई पटेल

निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिये ।

(A) I तथा II

(B) II तथा III

(C) I तथा III

(D) केवल II

Show Answer
(D) केवल II


18. किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 ई० के असहयोग आन्दोलन में सक्रिय थे ?

(A) छपरा

(B) दिल्ली

(C) लखनऊ

(D) पटना

Show Answer
(A) छपरा


19. प्रभावी राजस्व घाटा किस केन्द्रीय बजट में पेश किया गया ?

(A) 2010-11 ई०

(B) 2011-12 ई०

(C) 2009-10 ई०

(D) 2012-13 ई०

Show Answer
(B) 2011-12 ई०


20. किसने ‘दुखी’, ‘दुखी आत्मा’, ‘दुखी हृदय’ जैसे छद्मनामों के तहत लिखकर चम्पारण के किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला ?

(A) पीर मुहम्मद मुनीस

(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(C) सहजानंद सरस्वती

(D) एस. एन. सिन्हा

Show Answer
(A) पीर मुहम्मद मुनीस 

Bihar Police Exam Ka Paper PDF Download


21. निम्नलिखित में से किन वर्षों में व्यापार सन्तुलन भारत के लिए अनुकूल था ?

(A) 1970-71 और 1974-75

(B) 1972-73 और 1976-77

(C) 1972-73 और 1975-76

(D) 1971-72 और 1976-77

Show Answer
(B) 1972-73 और 1976-77


22. जीएसटी प्रणाली के अनुसार से अधिक के कर अपवंचन को गैर-जमानती और संज्ञेय अपराध माना जाएगा ।

(A) 5 करोड़ 

(B) 3 करोड़

(C) 2 करोड़

(D) 6 करोड़

Show Answer
(A) 5 करोड़ 


23. किस वर्ष कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों की वार्षिक औसत वृद्धि दर (स्थिर मूल्यों पर) नकारात्मक हो गयी थी ?

(A) 2002-03 ई०

(B) 2003-04 ई०

(C) 2005-06 ई०

(D) 2006-07 ई०

Show Answer
(A) 2002-03 ई० 


24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

I. ‘वर्षा बीमा’, वर्षा बीमा योजना, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है ।

II. यह योजना वर्ष 2004 के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून अवधि में शुरू की गयी थी ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं ? 

(A) केवल I

(B) केवल II

(C) दोनों I और II

(D) न तो I और न ही II

Show Answer
(C) दोनों I और II 


25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

I. बैंक दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके अल्पकालिक उधार पर लेता है।

II. रेपो दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके दीर्घकालिक उधार पर लेता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?

(A) केवल I

(B) केवल II

(C) दोनों I और II

(D) न तो I और न ही ॥

Show Answer
(D) न तो और न ही ॥


26. भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है-

(A) सी. आर. आर. और एस. एल. आर. को कम करना

(B) बीमा क्षेत्र में निजी कम्पनियों का प्रवेश

(C) ब्याज दर का अविनियमन

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
(D) उपर्युक्त सभी 


27. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘भारत निर्माण’ का एक अंग नहीं है ?

(A) ग्रामीण आवास

(B) ग्रामीण विद्युतीकरण

(C) कृषि आधारित उद्योग

(D) ग्रामीण टेलीफोनी

Show Answer
(C) कृषि आधारित उद्योग


28. सबसे बड़ी तटीय रेखा किस देश की है ?

(A) यू. एस. ए.

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) कनाडा 

(D) भारत

Show Answer
(C) कनाडा 


29. निम्नलिखित योजनाओं पर विचार कीजिये-

I. ई. ए. एस. (EAS)

II. ट्राईसेम (TRYSEM)

III. जे. आर. वाई. ( JRY)

IV. आर. एल. ई. जी. पी. (RLEGP)

इन योजनाओं को लागू करने का सही कालानुक्रमिक क्रम है-

(A) II-IV-I-III

(B) IV-II-III-I

(C) IV-III-I-II

(D) II-IV-III-I

Show Answer
(D) II-IV-III-T


30. वर्तमान में ….. भारत का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है।

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
(D) उत्तर प्रदेश


CSBC New Model Practice Set PDF Download

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *