Bihar Police Exam Important Questions PDF Download

Bihar Police Exam Important Questions PDF Download | बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2023 pdf

Bihar Police Mock Test 2023 CSBC

Bihar Police Exam Important Questions PDF Download:- दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर GK Ka Important Question Bihar Police दिया गया है आपको बता दें कि बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न जो पूछा गया था उन्हीं सभी प्रश्न का प्रैक्टिस सेट दिया गया है GS Ka VVI Question CSBC Exam | Bihar Police Latest Update 

बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2023 pdf– बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को वही प्रश्न पढ़ें जो बिहार पुलिस के सिलेबस में दिया हुआ है क्योंकि समय बहुत कम दिया गया है तैयारी करने के लिए Bihar Police Ka Question


Bihar Police Exam Important Questions PDF Download

1. हमारे सौर मंडल के किस ग्रह को लाल ग्रह के रूप में जाना जाता है ?

(A) बृहस्पति

(B) शुक्र

(C) मंगल

(D) बुध

Show Answer
(C) मंगल


2. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को उसके पद से हटाया जा सकता है-

(A) महाभियोग के द्वारा

(B) कार्यालय ज्ञापन द्वारा

(C) जनमत संग्रह द्वारा

(D) प्रीवी काउन्सिल द्वारा

Show Answer
  (A) महाभियोग के द्वारा


3. ‘एल-नीनो’ शब्द है-

(A) चीनी

(B) अंग्रेजी

(C) स्पेनिश

(D) फ्रेंच

Show Answer
(C) स्पेनिश


4. किसानों द्वारा एक वर्ष में तीन विभिन्न फसलें उगाने के पीछे मुख्य कारण है-

(A) सुविकसित सिंचाई प्रणाली

(B) कृषि-साख की उपलब्धता

(C) सरकारी कृषि नीति

(D) उच्च उपज किस्म वाले बीजों की उपलब्धता

Show Answer
(A) सुविकसित सिंचाई प्रणाली


5. भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु है-

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 21 वर्ष

Show Answer
(C) 35 वर्ष 


6. के. सिवन अध्यक्ष थे-

(A) DRDO के

(B) Is ISRO के

(C) SEBI के

(D) RBI के

Show Answer
(B) Is ISRO के


7. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है ?

(A) निर्मला सीतारमण

(B) प्रतिभा पाटिल

(C) सुषमा स्वराज

(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer
(B) प्रतिभा पाटिल


8. ‘राजेन्द्र सेतु’ किस नदी पर स्थित है ?

(A) गंगा

(B) बागमति

(C) कोसी

(D) महानन्दा

Show Answer
(A) गंगा


9. यदि एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाई 6 सेमी. तथा 8 सेमी. है, तो इसकी भुजा बराबर है-

(A) 5 सेमी.

(B) 10 सेमी

(C) 14 सेमी

(D) 20 सेमी

Show Answer
(A) 5 सेमी.


बिहार पुलिस मॉडल पेपर 2023 pdf

10. रैखिक संवेग के बदलने की दर को कहते हैं-

(A) त्वरण

(B). बलाघूर्ण

(C) बल

(D) जड़त्व आघूर्ण

Show Answer
(C) बल


11. एक आयत का क्षेत्रफल निकालने का सूत्र है-

(A) 2 (l + b)

(B) 2l x b

(C) lb (l + b)

(D) l × b

Show Answer
(D) l × b


12. निम्न में से कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है ?

(A) विद्युत इस्त्री

(B) विद्युत बल्ब

(C) विद्युत गीजर

(D) विद्युत मोटर

Show Answer
(D) विद्युत मोटर


13. निम्नलिखित में से किसको सिद्ध करने की आवश्यकता है?

(A) स्वयंसिद्ध

(B) प्रमेय

(C) परिभाषा

(D) अभिधारणा

Show Answer
(B) प्रमेय


14. घनानंद की रचनाएँ किस भाषा में हैं ?

(A) संस्कृत

(B) खड़ीबोली

(C) अवधी

(D) ब्रजभाषा

Show Answer
(D) ब्रजभाषा 


15. Fill in the blank with the correct answer choosing from the options that follow: I waited for him until he ……….

(A) came

(B) had come

(C) comes

(D) has come

Show Answer
(B) had come


16. कच्चा माल व हाथ में मुद्रा को कहा जाता है-

(A) कार्यशील पूँजी

(B) स्थिर पूँजी

(C) मानव पूँजी

(D) (A) व (B) दोनों

Show Answer
(A) कार्यशील पूँजी


17. ‘अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 10 अक्टूबर

(B) 01 अगस्त

(C) 08 सितम्बर

(D) 30 नवम्बर

Show Answer
(C) 08 सितम्बर


18. “द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज” (जाति की उत्पत्ति) पुस्तक लिखी गई-

(A) चार्ल्स डार्विन द्वारा

(B) लैमार्क द्वारा

(C) कैरोलस लीनीयस द्वारा

(D) राबर्ट विटैकर द्वारा

Show Answer
(A) चार्ल्स डार्विन द्वारा


19. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, मोटेरा, का नया नाम रखा गया-

(A) अरूण जेटली स्टेडियम

(B) राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम

(C) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

(D) होल्कर स्टेडियम’

Show Answer
(C) नरेन्द्र मोदी स्टेडियम 


GK Ka Important Question Bihar Police 

20. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में चलने वाली गर्म तथा शुष्क हवायें कहलाती है-

(A) चिनूक

(B) फोहन

(C) ब्लीजार्ड

(D) लू

Show Answer
(D) लू


21. भारत जैसे देश में सर्वाधिक प्रचूर मात्रा में  उपलब्ध उत्पादन का साधन है-

(A) भूमि

(B) श्रम

(C) पूँजी 

(D) ज्ञान

Show Answer
(B) श्रम


22. ‘अग्नि’ का विशेषण शब्द है-

(A) आग्नेय

(B) अग्निकार

(C) अग्निकृत

(D) अग्निवेष

Show Answer
(A) आग्नेय


23. एमनेस्टी इंटरनेशनल है-

(A) आर्थिक संगठन

(B) सैन्य संगठन

(C) मानवाधिकार संगठन

(D) राजनीतिक संगठन

Show Answer
(C) मानवाधिकार संगठन


24. वारदोली सत्याग्रह में मुख्य भूमिका किसने निभाई थी ?

(A) वल्लभभाई पटेल

(B) महात्मा गांधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) बाल गंगाधर तलिक

Show Answer
(A) वल्लभभाई पटेल


25. GDP का तात्पर्य है-

(A) सामान्य घरेलू मापक

(B) सकल घरेलू उत्पाद

(C) सकल विभिन्न उत्पाद

(D) सामान्य घरेलू उत्पादन

Show Answer
(B) सकल घरेलू उत्पाद


26. अल्प बेरोजगारी तब होती है जब लोग-

(A) काम करना नहीं चाहते हैं।

(B) सुस्त ढंग से काम करते हैं।

(C) अपनी क्षमता से कम काम करते हैं।

(D) उनके काम के बदले भुगतान नहीं दिया जाता है।

Show Answer
(C) अपनी क्षमता से कम काम करते हैं।


27. Choose correct option : Where did Santosh Yadav go for her college education ?

(A) New Delhi

(B) Jaipur

(C) Chandigarh

(D) Lucknow

Show Answer
(B) Jaipur


28. भारत में पहला भूमिगत रेलवे कहाँ बनाया गया था ?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता

Show Answer
(D) कोलकाता


29. अमेरिका में नागरिक अधिकार आंदोलन किसके  द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) मार्टिन लूथर किंग जूनियर

(B) नेल्सन मंडेला

(C) जार्ज वाशिंगटन

(D) जॉन लूईस

Show Answer
(A) मार्टिन लूथर किंग जूनियर


30. किस घटना ने ‘राष्ट्रवाद की अवधारणा’ को जन्म दिया ?

(A) धर्मसुधार आंदोलन

(B) फ्रांस की क्रांति

(C) क्रीमिया का युद्ध

(D) डेनमार्क की संधि

Show Answer
(B) फ्रांस की क्रांति


Bihar Police Exam Important Questions PDF

Bihar Police Ka Practice set 2023
1.Bihar Police Exam Practice Set 2023Click Here
2.Bihar Police Exam Practice Set 2023Click Here
3.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
4.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
5.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
6.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
7.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
8.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
9.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here
10.Bihar Police Exam  Practice Set 2023Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *