Bihar Police Exam GK MCQ Question Paper 2023

Bihar Police Exam GK MCQ Question Paper 2023 : गोवा राज्य की राजधानी पणजी किस नदी के किनारे स्थित है?

Bihar Police Mock Test 2023 Study Material
Bihar Police Exam GK MCQ Question Paper 2023 : – बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police 2023 MCQ GK Question Answer का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार बिहार पुलिस के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || GK MCQ Question Answer 2023 || CSBC MCQ GK Question Answer 2023
CSBC GK MCQ Question In Hindi 2023  : – दोस्तों इसी तरह का बिहार पुलिस का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || Bihar Police GK MCQ Important Question in Hindi
WhatsApp groupJoin Now
Telegram groupJoin Now

Bihar Police Exam GK MCQ Question Paper 2023 

1.भारत की संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब पेश किया गया था ?

(a) 1968

(b) 1975

(c) 1965

(d) 1972

View Answer
  (a) 1968


2. भारत में, महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा …….को  उनके पद से नहीं हटाया जा सकता है।

(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(b) मुख्य चुनाव आयुक्त

(c) भारत के राष्ट्रपति

(d) प्रधानमंत्री

View Answer
  (d) प्रधानमंत्री


3. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक विष्णु शर्मा द्वारा लिखित है?

(a) अर्थशास्त्र

(b) पंचतंत्र

(c) इंडिका

(d) राजतरंगिणी

View Answer
  (b) पंचतंत्र


4. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) भारत के उपराष्ट्रपति

(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(c) भारत के प्रधानमंत्री

(d) भारत के राष्ट्रपति

View Answer
  (d) भारत के राष्ट्रपति


5. कर्क रेखा इनमें से किस राज्य से नहीं गुजरती है ?

(a) असम

(b) राजस्थान

(c) मिजोरम

(d) झारखंड

View Answer
  (a) असम


6. विश्व विरासत स्थल के रूप में प्रसिद्ध अजंता की गुफाएँ निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

(a) पुणे

(b) नासिक

(c) औरंगाबाद

(d) मुंबई

View Answer
  (c) औरंगाबाद


7. मुखोटा किस राज्य का लोकनृत्य है ?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) पंजाब

(c) नागालैंड

(d) कर्नाटक

View Answer
  (a) अरुणाचल प्रदेश


8. हॉर्नबिल त्योहार कहाँ मनाया जाता है।

(a) अरूणाचल प्रदेश

(b) नागालैंड

(c) ओडिशा

(d) पश्चिम बंगाल

View Answer
  (b) नागालैंड


9. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है ?

(a) 11 मई

(b) 12 मई

(c) 13 मई

(d) 14 मई

View Answer
  (a) 11 मई


CSBC MCQ GK Question Answer 2023

10. पी.एस.एल.वी (PSLV) से क्या अभिप्राय है?

(a) पोलर सनलाइट लांच वेहिकल

(b) पोलर स्पेस लांच वेहिकल

(c) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल

(d) पब्लिक सैटेलाइट लांच वेहिकल

View Answer
  (c) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल


11. प्लासी युद्ध…………में लड़ा गया था।

(a) 23 जून, 1557

(b) 23 जून, 1757

(c) 23 जून 1857

(d) 23 जून, 1657

View Answer
  (b) 23 जून, 1757


12. ‘रियाल’ किस देश की मुद्रा है ?

(a) घाना

(b) ओमान

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) कंबोडिया

View Answer
  (b) ओमान


13. जिस सहायक संधि के आधार पर ब्रिटिश अपनी पूरी शक्ति का प्रयोग करके वाह्य एवं आंतरिक खतरों में भारतीय रियासतों की सुरक्षा करने के लिए जिम्मेदार थे, वह किसके द्वारा प्रतिपादित की गई थी ?

(a) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड कर्जन

(c) लॉर्ड वेलेज्ली

(d) लॉर्ड बेंटिक

View Answer
  (c) लॉर्ड वेलेज्ली


14. दिसंबर 1929 में लाहौर में आयोजित कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन इनमें से किस वजह से महत्वपूर्ण था ?

(a) भारतीयों के आत्मनिर्भर होने के कारण

(b) पूर्ण स्वराज के प्रति प्रतिबद्धता के कारण

(c) देश की जनता द्वारा किए गए कार्य के कारण

(d) भारी बहुमत के कारण

View Answer
  (b) पूर्ण स्वराज के प्रति प्रतिबद्धता के कारण


15. निम्न में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है?

(a) महाराष्ट्र

(b) तमिलनाडु

(c) गुजरात

(d) आंध्र प्रदेश

View Answer
  (c) गुजरात


16. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) जोजिला दर्रा…….जम्मू-कश्मीर

(b) शिपकी-ला दर्रा ……….हिमाचल प्रदेश

(c) जैलेप्ला दर्रा………..अरुणाचल प्रदेश

(d) तुजू दर्रा…………..मणिपुर

View Answer
  (c) जैलेप्ला दर्रा………..अरुणाचल प्रदेश


17. भागीरथी और अलकनंदा कहाँ मिलकर गंगा बन जाती है?

(a) कर्ण प्रयाग

(b) देव प्रयाग

(c) रूद्र प्रयाग

(d) गंगोत्री

View Answer
  (b) देव प्रयाग


18. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना सम्भव बनाया ?

(a) चार्टर एक्ट 1833

(b) चार्टर एक्ट 1853

(c) गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट 1858

(d) इण्डियन कौन्सिल एक्ट 1861

View Answer
  (d) इण्डियन कौन्सिल एक्ट 1861


19. सर्वोच्च संप्रभुता किसका अनिवार्य लक्षण है ?

(a) राज्य

(b) समाज

(c) सरकार

(d) संसद

View Answer
  (a) राज्य


GK MCQ Question Answer 2023

20. ‘जी-15’ से अभिप्राय है- 

(a) विश्व के विकसित देशों का एक संगठन

(b) विश्व के विकासशील देशों का संगठन

(c) यूरोप के विकसित देशों का एक संगठन

(d) एशिया के विकासशील देशों का एक संगठन


View Answer
  (b) विश्व के विकासशील देशों का संगठन


21.वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड की सांद्रता लगभग….है।

(a) 0.03% 

(b) 3.34%

(c) 0.054%

(d) 0.38%

View Answer
  (a) 0.03% 


22. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम के तहत वस्तु एवं सेवा कर लागू किया गया है? 

(a) 105

(b) 122

(c) 101

(d) 103

View Answer
  (c) 101


23. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(a) शाहजहाँ

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) बाबर

View Answer
  (b) अकबर


24. भारत और नेपाल दोनों देशों से होकर बहने वाली नदी, मेची (Mechi) इनमें से किसकी सहायक नदी है ?

(a) गंगा

(b) गंडक

(c) गोदावरी

(d) महानंदा

View Answer
  (d) महानंदा


25.  रेड डाटा बुक किससे संबंधित डेटा प्रदान करती है?

(a) रेड लॉयन्स

(b) लुप्तप्राय पादप और जंतु

(c) रेड बर्ड्स

(d) पादपों और जंतुओं की सूची

View Answer
  (b) लुप्तप्राय पादप और जंतु


26. भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्य काल’ का अर्थ है-

(a) प्रश्न काल से पहले का समय

(b) सत्र का पहला घंटा

(c) प्रश्न काल और अगली कार्यसूची के बीच का समय

(d) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए

View Answer
  (c) प्रश्न काल और अगली कार्यसूची के बीच का समय


27. भारत में सबसे अधिक टाइगर कहाँ है?

(a) कर्नाटक

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

View Answer
  (b) मध्य प्रदेश


28. पाक जलडमरूमध्य निम्न में से किनको अलग करता है ?

(a) भारत और पाकिस्तान

(b) भारत और म्यांमार

(c) भारत और श्रीलंका

(d) भारत और अफगानिस्तान

View Answer
  (c) भारत और श्रीलंका


29. ‘मृत सागर’ (डेड सी) को मृत सागर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि—

(a) इसका पानी खारा है

(b) इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है।

(c) यह नौचालन के उपयुक्त नहीं है।

(d) इसमें लहरें नहीं उठती हैं

View Answer
  (b) इसमें कोई जलीय जीवन नहीं है।


CSBC GK MCQ Question In Hindi 2023 

30. नावार्ड (NABARD) किसका नाम है ?

(a) वाणिज्यिक बैंक

(b) वित्तीय संस्था

(c) कृषि सहायक विशिष्ट बैंक

(d) गैर-बैंकिंग वित्तीय

View Answer
  (c) कृषि सहायक विशिष्ट बैंक


31. अन्त्योदय कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

(a) नगरवासी निर्धनों का उत्थान

(b) औद्योगिक कर्मचारियों का उत्थान

(c) ग्रामवासी निर्धनों का उत्थान

(d) कृषकों का उत्थान

View Answer
  (c) ग्रामवासी निर्धनों का उत्थान


32. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है?

(a) 0°

(b) 180°

(c) 90°

(d) 270°

View Answer
  (b) 180°


33. हड़प्पा सभ्यता का कौन सा शहर विशिष्ट रूप से मनके बनाना, सीप काटना, धातु की वस्तुएं बनाना, मुहर बनाना और तराजू का निर्माण करना आदि कार्यों सहित शिल्प उत्पादन के लिए समर्पित था ?

(a) मोहनजोदड़ो

(b) नागेश्वर

(c) हड़प्पा

(d) चन्हूदड़ो

View Answer
  (d) चन्हूदड़ो


34. उदायिन ने मगध की राजधानी को किस शहर से हटाकर पाटलीपुत्र में स्थानांतरित किया गया ?

(a) तक्षशिला

(b) कौशांबी

(c) सारनाथ

(d) राजगीर

View Answer
  (d) राजगीर


35. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

View Answer
  (d) 8


36. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती?

(a) गंगा

(b) गोदावरी 

(c) महानदी

(d) ताप्ती

View Answer
  (d) ताप्ती


37. गोवा राज्य की राजधानी पणजी किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) कोयना

(b) माण्डवी

(c) मूसी

(d) भीमा

View Answer
  (b) माण्डवी


38. संघ सरकार में मंत्री इनके प्रसाद के दौरान कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते हैं-

(a) लोक सभा

(b) संसद

(c) राष्ट्रपति

(d) प्रधानमंत्री

View Answer
  (c) राष्ट्रपति


39. नई अखिल भारतीय सेवाएँ बनाने के लिए सक्षम प्राधिकारी कौन है ?

(a) लोक सभा

(b) संघ लोक सेवा आयोग

(c) संसद 

(d) राज्य सभा

View Answer
  (d) राज्य सभा


40. विश्व व्यापार संगठन का मुख्य उद्देश्य है—

(a) विश्व बाजार को प्रोत्साहित करना

(b) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहित करना

(c) व्यापार प्रतिबन्धों को शनैः शनैः हटाते हुए अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के परिणाम में वृद्धि करना

(d) व्यापार के लिए एक केन्द्र स्थापित करना

View Answer
  (b) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को प्रोत्साहित करना 

Bihar Police Exam GK MCQ Question Paper


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *