Bihar Police CSBC Constable Previous Question Paper In Hindi PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police CSBC Constable Previous Question Paper In Hindi PDF Download

Bihar Police CSBC Constable Previous Question Paper In Hindi PDF Download : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर GK/GS का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो कि आपको कम समय में अच्छे तैयारी के लिए काफी ही महत्वपूर्ण साबित होगी

Bihar Police CSBC Constable Previous Question Paper In Hindi PDF Download

यदि आप इसी तरह का और प्रैक्टिस सेट तथा ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं। Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police CSBC Constable Previous Question Paper In Hindi PDF Download


1. वर्गीकरण की कैरोलस लिनीयस प्रणाली है-

(A) प्राकृतिक

(B) कृत्रिम

(C) द्विपद

(D) जातिवृत्तीय

View Answer
(C) द्विपद


2. एक मीनार के शीर्ष पर खड़े एक व्यक्ति के पास दो गोलक हैं, A और B वह A गोलक को नीचे की ओर गिराता है और उसी समय गोलक B को क्षैतिज रूप से (समस्तर पर ) फेंकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) दोनों ही गोलक एक साथ पृथ्वी पर पहुँचेंगे

(B) गोलक A भूमि पर पहले पहुँचेगा

( C ) गोलक B भूमि पर पहले पहुँचेगा

(D) प्रश्न अपूर्ण है क्योंकि गोलकों की संहतियाँ नहीं दी गई हैं

View Answer
(A) दोनों ही गोलक एक साथ पृथ्वी पर पहुँचेंगे


3. विमीय सूत्र ML -1T-2 किसके तद्नुरूप है

(A) प्रत्यास्थता गुणांक

(B) श्यानता

(C) बल का आघूर्ण

(D) प्रणोद

View Answer
(A) प्रत्यास्थता गुणांक 


4. किसी सामग्री (पदार्थ) का सांद्रण जो 50% पशुओं के लिए घातक है क्या कहलाता है ?

(A) LD50

(B) LC50

(C) NOAEL

(D) ADI

View Answer
(A) LD50


5. ‘डाइऑप्टर’ किसकी इकाई है ?

(A) लेन्स की क्षमता की

(B) लेन्स की फोकस दूरी की

(C) प्रकाश की तीव्रता की

(D) ध्वनि की तीव्रता की

View Answer
(A) लेन्स की क्षमता की 


6. एक प्रकार का इंटरनेट खाता, जिसमें कम्प्यूटर को सीधे नेट के साथ नहीं जोड़ा जाता है-

(A) शेल्ल खाता

(B) कर्नेल

(C) सर्वर खाता

(D) टीसीपी / आईपी खाता

View Answer
(B) कर्नेल


7. आग को बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस है-

(A) निऑन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन डाईऑक्साइड

(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

View Answer
(C) कार्बन डाईऑक्साइड 


8. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है-

(A) ब्रोमीन

(B) नाइट्रोजन

(C) फ्लुओरीन

(D) क्लोरीन

View Answer
(A) ब्रोमीन


9. नाइट्रोजन की आयनीकरण ऊर्जा ऑक्सीजन की आयनीकरण ऊर्जा से अधिक है, क्योंकि नाइट्रोजन में है-

(A) उच्च आबंध वियोजन ऊर्जा

(B) लघु परमाणु त्रिज्या

(C) स्थिर आधा भरा हुआ 2p उपस्तर

(D) उच्च नाभिकीय आवेश

View Answer
(A) उच्च आबंध वियोजन ऊर्जा 


10. सल्फ्यूरिक अम्ल है-

(A) एकक्षारकी

(B) द्विक्षारकी

(C) त्रिक्षारकी

(D) चतु: क्षारकी

View Answer
(B) द्विक्षारकी


11. गैसों के निम्न समूहों में से कौन – सा “हरित घर प्रभाव” में योगदान करता है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड और मीथेन

(B) अमोनिया और ओजोन

(C) कार्बन मोनोक्साइड और सल्फर डाई- ऑक्साइड

(D) कार्बन टेट्राफ्लोराइड और नाइट्रस ऑक्साइड

View Answer
(A) कार्बन डाईऑक्साइड और मीथेन 


12. निम्न में से कौन-सी डिस्क प्रचालन तंत्र (डीओएस) कमांड है ?

(A) लिस्ट

(B) चेन्ज

(C) डुप्लीकेट

(D) फॉरमेट

View Answer
(A) लिस्ट


13. पशुओं का पशु महामारी रोग होता है-

(A) कीड़ों द्वारा

(B) जीवाणुओं (बैक्टीरिया) द्वारा

(C) विषाणुओं (वाइरस) द्वारा

(D) प्रोटोजोआ द्वारा

View Answer
(C) विषाणुओं (वाइरस) द्वारा


14. मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पौधा है-

(A) फाइकस

(B) सैन्टेलम

(C) कस्कुटा

(D) यूफोर्बिया

View Answer
(B) सैन्टेलम


15. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है-

(A) लसीकाणु (लिम्फोसाइट )

(B) एक केन्द्रकाणु (मोनोसाइट )

(C) बिम्बाणु (थ्रोम्बोसाइट)

(D) रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका / एरिथ्रोसाइट )

View Answer
(B) एक केन्द्रकाणु (मोनोसाइट )


16. श्रमिक की उत्पादकता बढ़ने पर निम्नलिखित में से क्या घटित होता है ?

(A) संतुलन नकदी मजदूरी में गिरावट

(B) श्रमिक के संतुलन परिमाण में गिरावट

(C) प्रतियोगी फर्मों को अधिक पूँजी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा

(D) श्रमिक माँग वक्र दाईं ओर स्थानांतरित हो जाता है

View Answer
(D) श्रमिक माँग वक्र दाईं ओर स्थानांतरित हो जाता है 


17. निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्ध टिकाऊ वस्तुएँ हैं ?

(A) कार और टेलीविजन सेट

(B) दुग्ध और दुग्ध उत्पाद

(C) खाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पाद

(D) पंखा और बिजली की इस्त्री जैसे विद्युत्

View Answer
(C) खाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पाद


18. उपकरण निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) अधिकांश कामगार न्यूनतम स्वीकार्य मजदूरी से कम पर कार्य करेंगे

(B) न्यूनतम स्वीकार्य मजदूरी किसी फर्म द्वारा किसी कामगार को दी जाने वाली अधिकतम राशि है

(C) आर्थिक लगान बाज़ार मज़दूरी और न्यूनतम स्वीकार्य मज़दूरी के बीच का अंतर होता है

(D) आर्थिक लगान वह राशि होती है जिसे वांछनीय श्रम बाजार में प्रवेश करने के लिए अवश्य अदा किया जाना चाहिए

View Answer
(C) आर्थिक लगान बाज़ार मज़दूरी और न्यूनतम स्वीकार्य मज़दूरी के बीच का अंतर होता है


19. अन्य बातें समान होने पर किसी वस्तु की माँग की मात्रा में कमी किस कारण से हो सकती है ?

(A) उस वस्तु की कीमत में वृद्धि

(B) उपभोक्ता की आय में वृद्धि

(C) उस वस्तु की कीमत में गिरावट

(D) उपभोक्ता की आय में गिरावट

View Answer
(A) उस वस्तु की कीमत में वृद्धि


20. इनमें से किस राजपूत वंश ने अकबर के समक्ष समर्पण नहीं किया ?

(A) परमार

(B) प्रतिहार

(C) राठौड़

(D) सिसोदिया

View Answer
(D) सिसोदिया

More Read… Bihar Police GK GS Online Practice Set Question Answer


21. कच्छ स्थानों में वनस्पति के अपघटन के कारण उत्पन्न गैस है-

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) कार्बन डाईऑक्साइड

(C) सल्फर डाईऑक्साइड

(D) मीथेन

View Answer
(D) मीथेन


22. कैक्टस में शूल किसका रूपांतरण हैं?

(A) तना

(B) अनुप

(C) पत्ते

(D) कलियों

View Answer
(C) पत्ते 


23. ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरयोटिक जीव है-

(A) माइक्रोसिस्टिस

(B) माइकोप्लाज्मा

(C) बैक्टीरिया

(D) क्लोरेला

View Answer
(B) माइकोप्लाज्मा


24. इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है ?

(A) अपवर्तन और परिक्षेपण

(B) प्रकीर्णन और अपवर्तन

(C) विवर्तन और अपवर्तन

(D) अपवर्तन और परावर्तन

View Answer
(D) अपवर्तन और परावर्तन


25. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्ण- कटिबंधीय वर्षाप्रचुर वन है ?

(A) 2 प्रतिशत

(B) 7 प्रतिशत

(C) 10 प्रतिशत

(D) 15 प्रतिशत

View Answer
(B) 7 प्रतिशत


26. पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए आनुवंशिक लाइब्रेरी” क्या हो सकती है ?

(A) बायो-इंजीनियरी प्रयोगशाला

(B) मानव जीन

(C) मानव जीनोम प्रोजेक्ट

(D) जैव-विविधता

View Answer
(D) जैव-विविधता


27. विश्व में किस भोजन उत्पाद की बढ़ती हुई क्षुधा उष्कटिबंधीय वनोन्मूलन का प्रमुख कारण है ?

(A) सुअर का मांस

(B) शर्करा

(C) बकरे का मांस

(D) गो-मांस

View Answer
(D) गो-मांस 


28. ‘लाइफ डिवाइन’ पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) एम. के. गांधी

(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(C) एस. राधाकृष्णन

(D) श्री अरबिन्दो

View Answer
(D) श्री अरबिन्दो


29. किसने 26 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता ?

(A) चार्ली चैपलिन

(B) एल्फ्रेड हिचकॉक

(C) वाल्ट डिजनी

(D) आकिरो कुरोसावा

View Answer
(C) वाल्ट डिजनी 


30. जल का क्वथनांक उच्च तुंगता पर किस कारण से घट जाता है ?

(A) निम्न तापमान

(B) निम्न वायुमंडलीय दाब

(C) उच्च तापमान

(D) उच्च वायुमंडलीय दाब

View Answer
(B) निम्न वायुमंडलीय दाब


31. फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किये जाने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम है-

(A) सोडियम थायोसल्फेट

(B) सिल्वर नाइट्रेट

(C) सोडियम नाइट्रेट

(D) सिल्वर आयोडाइड

View Answer
(A) सोडियम थायोसल्फेट


32. ‘स्टेपी’ शब्द किस जैव क्षेत्र से सम्बद्ध है ?

(A) घास स्थल

(B) उष्णकटिबंधीय वन

(C) सवाना

(D) शंकुवृक्षी वन

View Answer
(A) घास स्थल


33. किसके शासनकाल में तुलसीदास ने ‘रामचरितमानस’ लिखी ?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) औरंगजेब

(D) जहाँगीर

View Answer
(B) अकबर


34. भारत में प्रथम इस्पात संयंत्र की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) टाटानगर 

(B) बोकारो

(C) कुलटी ( पश्चिम बंगाल )

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(D) इनमें से कोई नहीं 


35. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला है-

(A) मदर टेरेसा

(B) इन्दिरा गाँधी

(C) लता मंगेशकर

(D) सरोजिनी नायडू

View Answer
(B) इन्दिरा गाँधी


36. जल से पूर्णतया भरे एक पात्र का भार 40 किग्रा० है । यदि इसे आधा भरा जाए, तो इस पात्र का भार 30 किग्रा० होगा। रिक्त पात्र का वजन बताएँ–

(A) 10 किग्रा०

(B) 15 किग्रा०

(C) 20 किग्रा०

(D) 25 किग्रा ०

View Answer
(C) 20 किग्रा०  


37. यदि दो संख्याओं का अन्तर 3 है एवं उनके वर्ग का अन्तर 39 है, तो बड़ी संख्या है-

(A) 8

(B) 9

(C) 12

(D) 13

View Answer
(A) 8


38. एक व्यक्ति की उम्र अभी अपने पुत्र की उम्र की तीन गुनी है। 15 वर्ष में, उसकी उम्र पुत्र के उम्र की दो गुनी होगी । पुत्र की वर्तमान उम्र है-

(A) 15 वर्ष

(B) 18 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 24 वर्ष

View Answer
(A) 15 वर्ष  


39. एक परीक्षा में, कुल परीक्षार्थियों के 65% उत्तीर्ण होते हैं। यदि अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 420 है, तो कुल परीक्षार्थियों की संख्या है-

(A) 500

(C) 1000

(B) 1200

(D) 1625

View Answer
(B) 1200


40. 210 मीटर लम्बी ट्रेन जिसकी गति 63 किमी / घंटा है, वो एक सिग्नल पोल को कितने समय में पार कर जायेगी ?

(A) 12 सेकण्ड

(B) 14 सेकण्ड

(C) 15 सेकण्ड

(D) 18 सेकण्ड

View Answer
(A) 12 सेकण्ड

41. प्रथम मुस्लिम शासक, जिसने राजाओं के ईश्वरीय अधिकार के सिद्धांत के समरूप राजत्व के सिद्धांत को तैयार किया था-

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) इल्तुतमिश

(D) बलबन

View Answer
(D) बलबन


42. निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं आत्म-कथा लिखी थी ?

(A) शाह आलम और फारूख सियर

(B) बाबर और जहाँगीर

(C) जहाँगीर और शाहजहाँ

(D) अकबर और औरंगजेब

View Answer
(B) बाबर और जहाँगीर


43. किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए ” राज्य अपहरण नीति” को नहीं अपनाया गया था ?

(A) सतारा

(C) झांसी

(B) नागपुर

(D) पंजाब

View Answer
(D) पंजाब


44. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान निम्न में से कौन-सा देश उन तीन धुरी शक्तियों में से एक नहीं था, जिन्होंने मित्र राष्ट्र शक्तियों के विरुद्ध युद्ध किया था ?

(A) जर्मनी 

(B) इटली

(C) चीन

(D) जापान

View Answer
(C) चीन


45. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है-

(A) अनाईमुडी

(B) डोडाबेट्टा 

(C) महेंद्रगिरि

(D) नीलगिरि

View Answer
(A) अनाईमुडी  


46. किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देना कहलाता है-

(A) अपरदन

(B) अपक्षयण

(C) व्यापक विनाश

(D) निम्नीकरण

View Answer
(B) अपक्षयण


47. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकाश संश्लेषी वर्णक नहीं है ?

(A) पर्णहरित (क्लोरोफिल)

(B) फाइकोबिलिन

(C) कैरोटिनॉइड

(D) ऐन्थोसाइनिन

View Answer
(D) ऐन्थोसाइनिन 


48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेशेदार प्रोटीन है ?

(A) हीमोग्लोबिन

(B) ऐल्बूमिन

(C) कॅरेटिन

(D) एन्जाइम

View Answer
(C) कॅरेटिन   


49. टायफॉइड बुखार किसके द्वारा होता है ?

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) प्रोटोजोआ

(D) कवक

View Answer
(A) जीवाणु


50. जब दो परमाणुओं के बीच आबन्ध बनता है, तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा-

(A) वर्धित होती है

(B) घटती है

(C) वैसी ही रहती है

(D) बढ़ती या घटती रहती है।

View Answer
(C) वैसी ही रहती है 


CSBC New Model Practice Set PDF Download

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *