Bihar Police CSBC Constable Model Practice Set Question Paper PDF Download In Hindi : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर GK/GS का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो कि आपको कम समय में अच्छे तैयारी के लिए काफी ही महत्वपूर्ण साबित होगी
Bihar Police CSBC Constable Model Practice Set Question Paper PDF Download In Hindi
यदि आप इसी तरह का और प्रैक्टिस सेट तथा ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं। Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police CSBC Constable Model Practice Set Question Paper PDF Download In Hindi
1. 1757 में प्लासी का युद्ध किसने जीता था?
(A) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) बंगाल के नवाब
(C) मराठा
(D) अवध के नवाब
2. न्याय के सामान्य प्रशासन पर जब सैन्य प्राधिकरण का नियंत्रण हो जाता है, तब शासन की जो प्रणाली प्रभावी होती है उसे ………कहा जाता है।
(A) सैनिक शासन
(B) तख्तापलट
(C) राजतंत्र
(D) तानाशाही
3. अगस्त 2021 में, ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेल 2020 कहाँ आयोजित किए गए?
(A) टोक्यो
(B) पेरिस
(C) लॉस एंजिल्स
(D) बीजिंग
4. स्थापत्य कला की एक शैली है, जिसमें नागर और द्रविड़ शैली के तत्वों का समावेश है।
(A) प्रशस्ति
(B) संहिता
(C) बेसर
(D) तोरण
5. दिल्ली में लाल किले का निर्माण निम्नलिखित में से किसने कराया था ?
(A) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
6. सितंबर 2021 में, सुप्रीम कोर्ट की दो – न्यायाधीशों की पीठ ने फैसला सुनाया कि मंदिर का/के इससे जुड़ी जमीन का / के मालिक है/हैं।
(A) पीठासीन देवता
(B) न्यास
(C) पुजारी
(D) न्यासी
7. गुरुग्राम में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए नंवबर 2020 में निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना आरंभ की गई थी ?
(A) फाइट एअर पॉल्यूशन
(B) क्लीन एअर
(C) कॉम्बैट पॉल्यूशन
(D) प्रोजेक्ट एअर केयर
8. निम्नलिखित में से कौन-सी, ब्रिटिश भारत में नील की खेती से संबंधित एक प्रणाली थी ?
(A) बाली
(B) निज
(C) वणिकपथ
(D) जब्त
9. सितंबर 2020 में, वोडाफोन और……… ने एक नए नाम के तहत अपने सभी उत्पादों का नाम बदलकर अपनी नई एकीकृत ब्राँड पहचान की घोषणा की।
(A) रिलायंस
(B) एयरटेल
(C) आइडिया
(D) बी०एस०एन०एल
10. पौधों के विभिन्न पहलुओं के वैज्ञानिक अध्ययन को जाता है।
(A) ब्रायोफाइटा विज्ञान
(B) जंतु विज्ञान
(C) वनस्पति विज्ञान
(D) जैव प्रौद्योगिकी
11. 1947 में स्वतंत्र भारत की प्रथम कैबिनेट में शिक्षा विभाग का प्रभार किसके पास था ?
(A) डॉ० बी०आर० अम्बेडकर
(B) लियाकत अली खान
(C) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय को याचिकाएँ (writs) जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है?
(A) अनुच्छेद 49
(B) अनुच्छेद 53
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 41
13. म्यूरिएटिक अम्ल (muriatic acid) का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) HNO3
(B) H2SO4
(C) AsH3
(D) HCI
14. इनमें से किसके अनुसार, तापमान और अन्य भौतिक स्थितियाँ नियत रहने पर, किसी चालक के दो बिंदुओं के बीच प्रवाहित होने वाली धारा, दोनों बिंदुओं के बीच विभवांतर के अनुक्रमानुपाती होती है?
(A) हुक का नियम
(B) ओम का नियम
(C) न्यूटन का नियम
(D) पास्कल का नियम
15. सितंबर 2021 में, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऐसा उपकरण विकसित किया, जो ……… में सक्षम बना सकता है।
(A) अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में कपड़े धोने
(B) अंतरिक्ष यात्री यात्रियों को अंतरिक्ष में खाना गर्म करने
(C) वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष से उपग्रह प्रक्षेपित करने
(D) वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में जैविक प्रयोग करने
16. ‘माय कंट्री माय लाइफ (My Country My Life)’ पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अन्ना हजारे
(B) एल० के० आडवाणी
(C) प्रणब मुखर्जी
(D) सोमनाथ चटर्जी
17. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति ‘कैल पोलडु (Kail Poldu) ‘ त्योहार मनाती है?
(A) कोडव
(B) नागा
(C) मीणा
(D) भील
18. चोल शिलालेखों में विद्यापीठों के लिए उपहार में दी गई भूमि का उल्लेख किस नाम से किया गया है?
(A) तिरुनमट्टकनी
(B) वेल्लनवगाई
(C) पल्लीछंदम
(D) शालभोग
19. तिराप और नोआ नदियाँ किस भारतीय राज्य में बहती हैं?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) गोवा
(D) हिमाचल प्रदेश
20. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) भारत का संविधान अंग्रेजी और हिंदी में हाथों से लिखा गया था।
(B) 11 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा ने डॉ० बी०आर० अंबेडकर को अपना स्थायी अध्यक्ष चुना ।
(C) हंटर कमीशन के तहत गठित एक संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान बनाया गया था।
(D) 26 अगस्त को भारत के ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
Read More… बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट प्राचीन भारत
21. पंचायत का सदस्य बनने के लिए निम्नलिखित में से कितनी न्यूनतम आयु (संविधान के अनुसार निर्धारित) आवश्यक है?
(A) 36 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 28 वर्ष
22. इंदिरा गाँधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, जो एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है, कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) धर्मशाला
(C) श्रीनगर
(D) शिमला
23. 2020 में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान भारत के प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस अभियान की घोषणा की थी?
(A) प्रोजेक्ट लेपर्ड
(B) प्रोजेक्ट डॉल्फिन
(C) प्रोजेक्ट टाइगर
(D) प्रोजेक्ट लायन
24. स्टीरियोप्सिस निम्न में से किस अंग से संबंधित विशेषता है।
(A) आँख
(B) नाक
(C) जीभ
(D) कान
25. दिसंबर 1947 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत का संविधान लिखने वाली संविधान सभा में सदस्य थे।
(A) 230
(B) 275
(C) 299
(D) 245
26. ………………….. एक भारतीय अमेरिकी पेशेवर पहलवान हैं, जो “द ग्रेट खली” के नाम से प्रसिद्ध हैं।
(A) मनीष सिंह रावत
(B) सतनाम सिंह भामरा
(C) पान सिंह तोमर
(D) दलीप सिंह राणा
27. 12वें ब्रिक्स सम्मेलन 2020 की मेजबानी निम्नलिखित देश ने की थी ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत
28. अठारहवीं शताब्दी के भारतीय युद्धों के संदर्भ में, “ पैदल सेना के सैनिकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भारी बंदूक” को निम्न में से क्या कहा जाता था ?
(A) मैचलॉक
(B) सवार
(C) पैदल
(D) मस्कट
29. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 …….. संपूर्ण भारत में लागू हुआ।
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) नागालैण्ड
(C) पुदुचेरी
(D) सिक्किम
30. एक व्यापक पद है जिसमें शरीर के भीतर घटित होने वाली सभी रासायनिक अभिक्रियाएँ शामिल हैं—
(A) उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) प्रजनन
(D) चयापचय
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |