Bihar Police Constable Question PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Question PDF Download | Bihar Police Constable Question Paper

Bihar Police Constable Question PDF Download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सभी के लिए यहां पर GK Ka Important Question Bihar Police दिया गया है। आपको बता दें, कि बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न जो पूछा गया था। उन्हीं सभी प्रश्न का प्रैक्टिस सेट दिया गया है। Bihar Police Constable Question Paper | Bihar Police Latest Update 

Bihar Police Constable Question Paper : बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को वही प्रश्न पढ़ें जो बिहार पुलिस के सिलेबस में दिया हुआ है, क्योंकि समय बहुत कम दिया गया है तैयारी करने के लिए। Bihar Police Ka GK/GS Question PDF Download

Bihar Police Constable Question PDF Download


1. यदि संसद किसी विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजती है, तो संविधान के अनुसार राष्ट्रपति क्या कर सकते हैं ?

(A) इसे रिजेक्ट कर सकते हैं

(B) उस पर हस्ताक्षर करने से इन्कार करसकते हैं

(C) संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन आहूत कर सकते हैं

(D) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकते हैं

Show Answer
(D) पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकते हैं


2.कार्यपालिका में भारत के राष्ट्रपति की क्या स्थिति है ?

(A) वास्तविक कार्यपलिका

(B) राज्य का संवैधानिक प्रधान

(C) सरकार का संवैधानिक प्रधान

(D) शासकीय दल का प्रधान

Show Answer
(B) राज्य का संवैधानिक प्रधान


3.हुसैन सागर झील कहाँ स्थित है?

(A) मुम्बई में 

(B) पुणे में

(C) हैदराबाद में

(D) बेंगलुरु में

Show Answer
(C) हैदराबाद में


4.कौन-सा राज्य अन्तस्थलीय (Inland) मत्स्य उत्पादन में सबसे आगे है ?

(A) केरल

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पं. बंगाल

(D) महाराष्ट्र

Show Answer
(C) पं. बंगाल


5.भारत का राजनीतिक युग्मन (इंटीग्रेशन) किस बुद्धिजीवी का कमाल है ?

(A) सी. राजगोपालचारी का

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल का

(C) लॉर्ड माउंटबेटन का

(D) पं. जवाहरलाल नेहरू का

Show Answer
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल का


6.प्राचीन भारतीय समाज की प्रथा, जिसमें एकव्यक्ति के जीवनकाल को चार भागों में विभाजित किया जाता है, को क्या कहतेहैं ?

(A) जाति प्रथा

(B) पितृतंत्रात्मक प्रथा

(C) आश्रम व्यवस्था

(D) मातृतंत्रात्मक प्रथा

Show Answer
(C) आश्रम व्यवस्था


7.सरल/नरम ऋण (Soft Loan) का अर्थ है-

(A) अल्पकालीन ऋण

(B) कृषि कार्यों के लिए ऋण

(C) निम्न ब्याज दर पर ऋण

(D) उपभोग के उद्देश्य के लिए ऋण

Show Answer
(C) निम्न ब्याज दर पर ऋण


8.भारत में हरित क्रांति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही ?

(A) गन्ना

(B) मोटे अनाज

(C) गेहूं

(D) चावल

Show Answer
(C) गेहूं


9.हिरोशिमा और नागासाकी से संबंधित ‘लिटिल बॉय’ और ‘फैटमैन’ क्या थे ?

(A) जापानी जहाज

(B) जापानी सैन्याधिकारी

(C) अमेरिकी बमों के नाम

(D) अमेरिकी सैनिक

Show Answer
  (C) अमेरिकी बमों के नाम  


10.विश्व के तम्बाकू पैदा करने वाले देशों में भारत की स्थिति किस देश के बाद दूसरे स्थान पर है ?

(A) चीन

(B) फ्रांस

(C) मिस्र

(D) मलेशिया

Show Answer
(A) चीन


11. चेन्नई कोलकाता से अधिक गर्म है, क्योंकि-

(A) उसके आसपास कोई पर्वत नहीं है।

(B) चेन्नई कोलकाता की अपेक्षा समुद्र के अधिक निकट है

(C) चेन्नई विषुवत् रेखा के अधिक निकट है

(D) चेन्नई में प्रत्येक जगह बलुआ क्षेत्र है।

Show Answer
(C) चेन्नई विषुवत् रेखा के अधिक निकट है


12. ‘बिग बैंग’ सिद्धान्त निम्नलिखित में किसकी व्याख्या करता है ?

(A) धरती के उद्भव का

(B) समुद्र के उद्भव का

(C) तारामण्डल के उद्भव का

(D) ब्रह्माण्ड के उद्भव का

Show Answer
(D) ब्रह्माण्ड के उद्भव का


13. चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य की राजधानी थी-

(A) वैशाली

(B) राजगीर

(C) पाटलिपुत्र

(D) जनकपुर

Show Answer
(C) पाटलिपुत्र  


14. निम्नलिखित में से कौन भारत के लिए सर्वाधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करता है ?

(A) मत्स्य उत्पाद

(B) खली

(C) मसाले

(D) चाय

Show Answer
(D) चाय

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF in Hindi & English


15. निम्नलिखित में से किस राज्य में गणपति उत्सव विराट आकार में मनाते हैं ?

(A) महाराष्ट्र में

(B) केरल में

(C) पंजाब में

(D) कर्नाटक में

Show Answer
(A) महाराष्ट्र में


16. ‘मोनालिसा’ किसने अंकित की थी ?

(A) पाब्लो पिकासो

(B) एम.एफ. हुसैन

(C) लियोनार्दो द विंसी

(D) माइकल एंजेलो

Show Answer
(C) लियोनार्दो द विंसी


17. निम्नलिखित में से किस दिन को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 22 मार्च

(C) 22 जून

(B) 22 मई

(D) 22 अगस्त

Show Answer
(A) 22 मार्च


18. निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही हैं, सिवाय –

(A) यह अमरकण्टक के निकट से निकली है

(B) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है

(C) यह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच में से बहती है

(D) इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोवर बाँध बनाया जा रहा है।

Show Answer
 (B) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर है


19. ‘दचिगाम अभयारण्य’ भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) महाराष्ट्र

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तराखंड

Show Answer
(A) जम्मू-कश्मीर


20. भारत में सर्वप्रथम सम्पूर्ण भारतीय फिल्म 1913 में बनायी गयी थी। इसका नाम था-

(A) आलमआरा

(B) लैला मंजनू

(C) राजा हरिश्चन्द्र

(D) आग

Show Answer
(C) राजा हरिश्चन्द्र


21. सिख खालसा स्थापित किया गया था, निम्नलिखित द्वारा-

( A) गुरु हरगोविन्द 

(B) गुरु गोविन्द सिंह

(C) गुरु नानक

(D) गुरु तेगबहादुर

Show Answer
(B) गुरु गोविन्द सिंह


22. वास्कोडिगामा सीधे समुद्री मार्ग से यूरोप से भारत को प्रथम बार खोजते हुए कालीकट के समुद्र तट पर कब पहुंचा था ?

(A) 1400 ई. मेंमें

(B) 1500 ई. में

(C) 1497 ई.

(D) 1498 ई. में

Show Answer
(D) 1498 ई. में


23. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति 

(C) प्रधानमंत्री

(D) विधि मंत्रालय

Show Answer
(A) संसद


24. 1916 में अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना किसने की ?

(A) मुहम्मद अली जिन्ना

(B) श्रीमती ऐनी बेसेंट

(C) विपिन चन्द्र पाल

(D) लाला लाजपत राय

Show Answer
 (B) श्रीमती ऐनी बेसेंट


25. किस एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी ?

(A) बेलगाँव

(B) गया

(C) काकीनादा 

(D) कलकत्ता

Spoiler title
(A) बेलगाँव

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF in Hindi & English


26. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) पट्टाभि सीतारमैया

(D) जे. बी. कृपलानी

Show Answer
(D) जे. बी. कृपलानी


27. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ?

(A) भाग-2

(B) भाग -3

(C) भाग-4

(D) भाग -5

Show Answer
(D) भाग -5


28. बिहार छात्र सम्मेलन के किस अधिवेशन में बिहार युवक संघ की स्थापना हुई ?

(A) मोतिहारी

(B) भागलपुर

(D) छपरा

(C) पटना

Show Answer
(A) मोतिहारी


29. बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?

(A) बच्चे के जन्म के अवसर पर

(B) विवाह के अवसर पर

(C) होली के अवसर पर

(D) रामनवमी के अवसर पर 

Show Answer
(B) विवाह के अवसर पर


30. जब हम सितार के तारों को बजाते हैं, तब तार में उत्पन्न तरंगे हैं-

(A) अनुदैर्ध्य

(B) अनुप्रस्थ

(C) विद्युत् चुम्बकीय

(D) कभी अनुदैर्घ्य कभी अनुप्रस्थ

Show Answer
(B) अनुप्रस्थ


Bihar Police Ka GK/GS Question PDF Download

Bihar Police Question Paper 2023 PDF DownloadClick Here
Bihar Police Question Paper 2023 PDF DownloadClick Here
Bihar Police Question Paper 2023 PDF DownloadClick Here
Bihar Police Question Paper 2023 PDF DownloadClick Here
Bihar Police Question Paper 2023 PDF DownloadClick Here
Bihar Police Question Paper 2023 PDF DownloadClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *