Bihar Police Constable Previous Year : दोस्तों, अगर आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं और आपकी तैयारी अच्छी नहीं चल रही है, तो इसके लिए हम यहां GK & GS 30 Important Question लाए हैं जो बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (Bihar Police Constable Exam) के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसे एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। Study 4 Exam Online
CSBC Constable Exam Previous Year 2023
1. निम्नलिखित अंग्रेजों में से किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था ?
(A) हॉकिन्स
(B) सर टॉमस रो
(C) एडवर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से किसने विस्तृत सिंचाई की नीति का सूत्रपात किया ?
(A) कैनिंग
(B) कॉर्नवालिस
(C) डलहौजी
(D) मिण्टो
3. शीश महल कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) उदयपुर
(D) आगरा
4. सतत्त-अल-अरब बनाता है के बीच सीमांकन
(A) इराक एवं कुवैत
(B) ईरान एवं इराक
(C) इराक एवं कतार
(D) ईरान एवं कुवैत
5. इनमें से किन्हें ‘सार्वजनिक काका’ कहा जाता था ?
(A) एम. जी. रानाडे
(B) भाऊ दाजी लाड
(C) आर. जी. भंडारकर
(D) गणेश वासुदेव जोशी
6. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भूकम्प द्वारा सबसे कम प्रभावित हुआ ?
(A) बुंदेलखण्ड
(B) छोटानागपुर पठार
(C) मालवा पठार
(D) रायपुर पठार
7. निम्नलिखित में से कौन चौगान (पोलो) खेलते समय मारा गया था ?
(A) ऐबक
(B) बलबन
(C) गोरी
(D) इल्तुत्मिश
8. मदनमोहन मालवीय ने “दि हिंदुस्तान टाइम्स की अर्थव्यवस्था के लिए निम्न में से किस बैंक से ऋण लिया था ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(C) बैंक ऑफ बड़ोदा
(D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
9. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह के हथियार का प्रयोग कहाँ किया था ?
(A) बारदोली में
(B) चम्पारण में
(C) दांडी में
(D) दक्षिणी अफ्रीका में
10. अंकगणित में ‘दशमलव’ संकेत का आविष्कार किया था-
(A) अरबियों ने
(B) भारतीयों ने
(C) ग्रीकों ने
(D) रोमनों ने
Bihar CSBC Question Answer
11. बुद्ध का जन्म हुआ था-
(A) 567 ई. पू. में
(B) 577 ई. पू. में
(C) 587 ई. पू. में
(D) 597 ई. पू. में
12. सबसे बड़ा हिमनद निम्नलिखित में कौन है ?
(A) कंचनजंघा
(B) रुन्डून
(C) गंगोत्री
(D) केदारनाथ
13. कालचुरी की राजधानी थी-
(A) माण्डू
(B) मानयाकेड
(C) पेशावर
(D) त्रिपुरी
14. ‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ लिखा गया था-
(A) फिरोजशाह द्वारा
(B) हफीज द्वारा
(C) सिराज द्वारा
(D) जियाउद्दीन बर्नी द्वारा
15. तुलसीदास ……….. के शासनकाल के दौरान के थे ।
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
16. निम्न में से कौन-सी स्थानिक जाति है ?
(A) धनेश (हॉर्नबिल)
(B) भारतीय गैंडा
(C) गुलाबी शीर्ष बत्तख
(D) निकोबार कपोत
17. गुरुत्वीय ‘G’ का स्थिरांक g के सापेक्ष है-
18. निम्नलिखित में से कौन सदिश है ?
(A) विस्थापन
(B) संवेग
(C) चुम्बक क्षेत्र की तीव्रता
(D) उपर्युक्त सभी
19. धल्ली – राजहारा क्षेत्र से लौह-अयस्क किस इस्पात संयंत्र को आपूर्ति किया जाता है ?
(A) भिलाई
(B) भद्रावती
(C) जमशेदपुर
(D) राउरकेला
20. एक हर्ट्ज बराबर है-
(A) I cycles / sec.
(B) 2 cycles / sec.
(C) 3 cycles/sec.
(D) 4 cycles/sec.
21. तैलीय पतली फिल्मों में सुन्दर दिखने वाले रंगों, प्रकाश में होने वाली घटना से होते हैं, जिन्हें कहते हैं-
(A) विवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) ध्रुवीकरण
(D) परावर्तन एवं अपवर्तन
22. विश्व प्रसिद्ध ‘फूलों की घाटी’ उत्तराखण्ड के किस स्थान में स्थित है ?
(A) नैनीताल
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) पौढ़ी गढ़वाल
23. विश्व में भारत उत्पादन में अग्रणी है-
(A) बॉक्साइट
(B) तांबा
(C) माइका
(D) मैंगनीज
24. रुधिर वर्ग का पता लगाता है
(A) विलियम हार्वे ने
(B) लैंडस्टीनर ने
(C) पॉवलोव ने
(D) अलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने
25. यौगिक जिनमें कार्बन – कार्बन द्विबन्ध होते हैं, कहलाते हैं-
(A) अल्केन्स
(B) अल्कीन्स
(C) एसीटाईलीन
(D) अल्काईन्स
26. बांग्लादेश में प्रवेश के पश्चात्, गंगा नदी निम्न के रूप में जानी जाती है-
(A) बाण – गंगा
(B) बूढ़ी-गंगा
(C) मेघना
(D) पद्मा
27. निम्नलिखित राज्यों में से कौन एक साधारण नमक का अधिकतम उत्पादन करता है ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
28. निम्न में ………. रोपण फसल (Plantation crop) नहीं है |
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) गन्ना
(D) रबड़
29. ‘नाथू ला दर्रा भारत को जोड़ता है-
(A) बांग्लादेश से
(B) चीन से
(C) म्यांमार से
(D) नेपाल से
30. निम्नलिखित नदियों में से किस एक का मानसरोवर झील के पास स्रोत नहीं है ?
(A) चिनाब
(B) झेलम
(C) सिन्धु
(D) सतलज
Bihar Police Constable Previous Year Practice Link
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |