Bihar Police Constable Previous Year Question 2023 : दोस्तों यदि आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी के लिए GK/GS का Important Questions दिया गया है जो कि Bihar Police Constable Exam में पूछे जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है क्योंकि यह सभी प्रश्न पिछले वर्ष भी रिपीट किया गया था Bihar Police Constable Previous Year Question | Study 4 Exam Online
Bihar Police Constable Previous Year Question
1. भारत के लिए अकाल संहिता की सिफारिश किस आयोग द्वारा की गई थी ?
(A) मैक्डोनल आयोग
(B) कैम्पबेल आयोग
(C) ल्यान आयोग
(D) स्ट्रेची आयोग
2. ‘मूकनायक’ समाचार-पत्र से कौन सम्बद्ध था ?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) बी. आर. अम्बेदकर
(C) एम. एन. राय
(D) ऐनी बेसेन्ट
3. इनमें से किसने तिलक को ‘भारतीय असंतोष का जनक’ कहा है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) पावेल प्राइस
(D) वैलेन्टाइन शिरोल
4. इनमें से किस व्यक्ति को गाँधीजी अपना ‘राजनीतिक गुरु’ मानते थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एम. जी. रानाडे
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
5. ‘न्यू इण्डिया’ व ‘कॉमनवील’ समाचार-पत्रों का सम्बन्ध था-
(A) आर. सी. दत्त से
(B) महात्मा गाँधी से
(C) राजा राममोहन राय से
(D) ऐनी बेसेन्ट से
6. आई०टी०सी०जेड० (ITCZ) से अभिप्राय है-
(A) अन्तःशीतोष्ण अभिसरण क्षेत्र
(B) अन्तरा – उष्णकटिबन्धीय क्षेत्र
(C) भारत- थाइलैण्ड अभिसरण क्षेत्र भसरण
(D) अन्त: उष्णकटिबन्धीय अभिसरण क्षेत्र
7. राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) घाघरा
(B) कोसी
(C) यमुना
(D) चम्बल
8. अमरकण्टक उद्गम स्थल है-
(A) सोन, नर्मदा एवं महानदी का
(B) सोन, चम्बल एवं बेतवा का
(C) नर्मदा, वेनगंगा एवं केन का
(D) महानदी, ताप्ती एवं सोन का
9. जब किसी तरल पदार्थ पर दबाव लगाया जाता है तो दबाव परिवर्तन बिना किसी नुकसान के द्रव के प्रत्येक भाग में फैलता है । निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस घटना की व्याख्या करता है ?
(A) हुक का नियम
(B) बर्नौली का नियम
(C) पास्कल का नियम
(D) अवोगाद्रो का नियम
10. साल के वनों का सर्वाधिक भण्डार पाया जाता है-
(A) नीलगिरि पहाड़ियों में
(B) दून घाटी में
(C) अरावली में
(D) असम में
11. तेलंगाना राज्य निम्नलिखित में से किन राज्यों के समूह से घिरा हुआ है ?
(A) तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश एवं उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं आन्ध प्रदेश
12. मुख्य सीमा जोर (MBT) अलग करता है-
(A) गंगा मैदान एवं शिवालिक को
(B) शिवालिक एवं लघु हिमालय को
(C) लघु हिमालय एवं उच्च हिमालय को
(D) उच्च हिमालय एवं ट्रान्स हिमालय को
13. फूलों की घाटी स्थित है-
(A) हिमाचल हिमालय में
(B) गढ़वाल हिमालय में
(C) कश्मीर हिमालय में
(D) नेपाल हिमालय में
14. भारत में कोयला किस भौमकीय शैलसमूह में पाया जाता है ?
(A) धारवाड़
(B) विन्ध्यन
(C) गोंडवाना
(D) कड़प्पा
15. रोहतांग दर्रा किन दो घाटियों को जोड़ता है ?
(A) भागीरथी एवं अलकनन्दा
(B) काली एवं धौली
(C) कुल्लू एवं स्पीती
(D) झेलम एवं रावी
16. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीत ऋतु में वर्षा का प्रमुख कारण है-
(A) दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून
(B) व्यापारिक हवाएँ
(C) निवर्तनी मॉनसून
(D) पश्चिमी विक्षोभ
17. लैटेराइट मृदा अधिकतम पाई जाती है-
(A) कर्नाटक में
(B) पंजाब में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
18. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(A) भाखड़ा नांगल बाँध – सतलज
(B) सरदार सरोवर बाँध – नर्मदा
(C) हीराकुंड बाँध – महानदी
(D) नागार्जुन सागर बाँध – गोदावरी
19. रेक्सोना किसकी पत्नी थी ?
(A) सिकंदर
(B) मेगास्थनीज
(C) सेल्यूकस
(D) इनमें से कोई नहीं
20. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
(a) तारापुर परमाणु शक्ति केन्द्र – 1. कर्नाटक
(b) राउतभाटा परमाणु शक्ति केन्द्र – 2. गुजरात
(c) काकरापाड़ा परमाणु शक्ति केन्द्र – 3. राजस्थान
(d) कैगा परमाणु शक्ति केन्द्र – 4. महाराष्ट्र
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) 2 1 4 3
21. उड़ीसा का उच्च न्यायालय है-
(A) भुवनेश्वर में
(B) कटक में
(C) कोलकाता में
(D) चाँदीपुर में
22. वह कौन-सा देश है जहाँ पर मृत शरीर को हजारों साल संरक्षित रखा जाता है ?
(A) मिस्र
(B) चीन
(C) भारत
(D) इण्डोनेशिया
23. रूस में कब क्रान्ति हुई थी ?
(A) 1901 ई. में
(B) 1914 ई. में
(C) 1905 ई. में
(D) 1917 ई. में
24. निम्नलिखित में से कौन किसी पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्री नहीं है ?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) शेख हसीना
(C) बेनजीर भुट्टो
(D) सिरिमावो भंडारनायके
Bihar Police Constable Previous Year Question
25. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का पहला शहीद किसे माना जाता है ?
(A) मंगल पाण्डे
(B) भगत सिंह
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कैंसर इंस्टिट्यूट स्थापित किया गया है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
27. सिस्टोलिक और डायस्टोलिक शब्द का उपयोग के संदर्भ में किया जाता है ।
(A) रक्त धमनियों का पता लगाना
(B) आँखों की दृष्टि में समस्याओं का पता लगाना
(C) रक्तचाप को मापना
(D) रक्त प्लेटलेट्स की गिनती
28. ‘रोडोप्सिन’ जिसे दृष्टि बैंगनी भी कहा जाता है, मानव शरीर में कहाँ स्थित है ?
(A) हाथ
(B) बाल
(C) आँख
(D) नाखून
29. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने द्रवों के उछाल सम्बन्धी नियम (Displacement theory) का प्रतिपादन किया था ?
(A) आर्कमिडीज
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) नील बोहर
(D) गैलीलियो
30. अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को को………. के रूप में घोषित किया था ।
(A) विश्व जल परिवहन दिवस
(B) विश्व ऑटोमोबाइल दिवस
(C) विश्व साइकिल दिवस
(D) विश्व मोटरसाइकिल दिवस
Bihar Police Constable Previous Year Practice Link
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |