Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF :- दोस्तों अगर आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर शानदार प्रैक्टिस सेट दिया गया है जिसमें 30 अति महत्वपूर्ण प्रश्न रहेगा। Telegram Channel Link
Bihar Police Constable Previous Year Question 2023 अगर आप बिहार पुलिस में रिजल्ट पाना चाहते हैं तो इसी तरह प्रैक्टिस सेट आपको प्रतिदिन नियमित रूप से करना है दिए गए सभी प्रश्न को ध्यान से पढ़ कर इसे याद करें। Bihar Police Mock Test Free | CSBC
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Online Test | Click Here |
All Competition Exam Practice Set | Click Here |
Bihar Police GK or GS PYQ 2023
1. सतलज, चिनाव और रावी निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) सिन्धु
(D) कावेरी
2. अनुच्छेद 370 का सम्बन्ध किस राज्य के विशेष प्रावधान से था ?
(A) बिहार
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) मिजोरम
3. स्वेज नौ परिवहन नहर भूमध्य सागर को के साथ जोड़ता है।
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) उत्तरी महासागर
(D) लाल सागर
4. भारत के राष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है ?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश
5. किस शासक ने वैशाली की लिच्छवी राजकुमारी कुमारदेवी से विवाह किया था ?
(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) बिम्बिसार
6. चन्द्रगुप्त प्रथम ने 320 ई. में महाराजाधिराज की उपाधि धारण की थी-
(A) पाटलिपुत्र में
(B) इलाहाबाद में
(C) उज्जैन में
(D) लिच्छवी में
7. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 ई. को गिरफ्तार करके भेजा गया-
(A) कैम्प जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) भागलपुर जेल
(D) बाँकीपुर जेल
8. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?
(A) रामदयालु सिंह
(B) बलदेव सहाय
(C) मथुरा सिंह
(D) ब्रज किशोर प्रसाद
9. किसका चुनाव एकल संक्रमणीय मत प्रणाली से नहीं होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राज्य सभा सदस्य
(D) विधान सभा सदस्य
10. सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर जो पटना के निकट गंगा में मिल जाती है, का उद्गम स्थल है-
(A) वारून
(B) डेहरी
(C) हनुमान नगर
(D) कोइलवर
Bihar Police Constable Previous Year Question 2023
11. निम्नलिखित में से कौन सी गैर-आवश्यक जीवन प्रक्रिया है?
(A) उत्सर्जन
(B) संचारण
(C) पोषण
(D) प्रजनन
12. प्रकाश का तरंग सिद्धांत प्रस्थापित किया गया था-
(A) न्यूटन के द्वारा
(B) डूगेन्स के द्वारा
(C) प्लांक के द्वारा
(D) फैराडे के द्वारा
13. प्रकाश की गति न्यूनतम होगी, जब यह गुजरती है-
(A) वायु से होकर
(B) जल से होकर
(C) कांच से होकर
(D) निर्यात से होकर
14. जब 0°C से 10°C तक जल को गर्म किया जाता है तब जल की आयतन-
(A) बढ़ता है
(B) कमता है
(C) पहले कमता है बाद में बढ़ता है
(D) पहले बढ़ता है बाद में कमता है
15. तड़ित चालक निर्मित होते हैं-
(A) लौह से
(B) ताँबा से
(C) इस्पात से
(D) ऐलुमिनियम से
16. निम्न को सुमेलित कीजिए-
(a) विटामिन ‘सी’ (i) बेरी-बेरी
(b) विटामिन ‘डी’ (ii) स्कर्वी
(c) विटामिन ‘बी’ (iii) रिकेट्स
(d) विटामिन ‘ए’ (iv) रतौंधी
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) ii iii iv i
(B) i ii iii iv
(C) ii iii i iv
(D) iv i ii iii
17. निम्नलिखित में से कौन-सा लवणं ग्रीन-फ्लेम परीक्षण देता है ?
(A) ZnCl2
(B) NaCl
(C) BaCl2
(D) CaCl2
18. माइकोप्लाज्मा विषाणु से भिन्न है, क्योंकि यह संवेदनशील है-
(A) प्रोटीन्स पर
(B) शर्करा पर
(C) एमीनो अम्ल पर
(D) टेट्रासाइक्लीन पर
19. सापेक्ष परागकण उत्पन्न होते हैं-
(A) साइकस में
(B) गिन्कगो में
(C) पाइनस में
(D) जिम्नोस्पर्म्स में
20. mआलू का अग्र शीर्षण (Early blight) इसके द्वारा उत्पन्न होता है-
(A) अल्टर्नेरिया
(B) फाइटोफोरा
(C) पेरीनोस्पोरा
(D) राइजोपस
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2023
21. एक समांतर श्रेणी में, यदि 9 पांचवां पद है, – 26 बारहवां पद है, तो -6 कौन-सा पद है ?
(A) 11
(B) 8
(C) 10
(D) 7
22. दो संख्याओं 12 और 48 का तृतीय अनुपात क्या होगा ?
(A) 84
(B) 96
(C) 192
(D) 144
23. 21 + 24 + 27………..+ 51 का मान क्या है ?
(A) 324
(B) 396
(C) 416
(D) 288
24. एक संख्या M, 25 से विभाज्य है। यदि (M + 5) (M + 1) को 25 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल क्या होगा ?
(A) 5
(B) 6
(C) 1
(D) 3
25. (4.6 + 3.1)2 – (4.6 – 3.1)2 का मान क्या है ?
(A) 54.68
(B) 58.86
(C) 53.32
(D) 57.04
26. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या एक विषम तथा अभाज्य संख्या है ?
(A) 61
(B) 87
(C) 81
(D) 69
27. हाल ही में मोतिहारी के किस किसान को ‘अभिनव किसान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ?
(A) रवि प्रकाश
(B) टुनटुन मिश्रा
(C) अनुराग सिंह
(D) विकास मिश्रा
28. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में बिहार की रैंकिंग क्या है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 20
(D) 22वां
29. Select the Incorrectly spelt word.
(A) Dictate
(B) Decision
(C) Difference
(D) Dictionery
30. Select the most appropriate antonym of the given word.
Loathe.
(A) Detest
(B) Admire
(C) Despise
(D) Abhor
Bihar Police Constable Previous Year Question Paper 2023 PDF Download
31. The following sentence has been split into four segments. Identify the segment that contains a grammatical error.
Eighty rupees are / too much for / this leather bag,/which is looking so old.
(A) too much for
(B) Eighty rupees are
(C) which is looking so old
(D) this leather bag
32. Select the most approrpiate meaning of the given Idiom.
Blow a fuse
(A) To feel sick
(B) To react very angrily
(C) To feel tired
(D) To work hard aimlessly
33. The following sentence has been divided into parts. One of them may contain an error. Select the part that contains the error from the given options.
If you don’t find any error, mark ‘No error’ as your answer. you Unless you don’t / work hard / will fail.
(A) you will fail
(B) Unless you don’t
(C) work hard
(D) No error
34. Select the incorrectly spelt word.
(A) Future
(B) Flavure
(C) Leisure
(D) Figure
35. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं’ विकल्प को चुनें।
झूठ बोलना उसका आदत बन गई है।
(A) बन गई
(B) उसका आदत
(C) झूठ बोलना
(D) कोई त्रुटि नहीं
36. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।
(A) आस्तितावा
(B) आस्तित्व
(C) अस्तित्व
(D) अस्तीत्व
37. ‘एक काम से दोहरा लाभ प्राप्त करना’ यह किस मुहावरे का अर्थ है ?
(A) एक पर एक होना
(B) एक तरकश में तीर होना
(C) एक ढेले से दो चिड़िया मारना
(D) एक थैली के चट्टे-बट्टे होना
38. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें ।
उसने अपने विवाह के में पार्टी दी ।
(A) अवसर
(B) लिए
(C) उपलक्ष्य
(D) समय
39. तीन वर्षों में होनेवाली – रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-
(A) मासिक
(B) त्रैवार्षिक
(C) वार्षिक
(D) अर्द्धवार्षिक
40. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें-
सेवा भाव से करनी चाहिए ।
(A) स्वार्थ
(B) निःस्वार्थ
(C) सजग
(D) आलस
🔰 बिहार पुलिस आवश्यक सूचना 🔰दोस्तों यदि आप भी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए पिछले वर्ष जो बिहार पुलिस का परीक्षा लिया गया था जिसमें जो पैकेज हमारे टीम की ओर से दिया गया था वह काफी ही महत्वपूर्ण साबित हुआ
यदि आप भी इस बार 21391 पद के लिए तैयारी कर रहे हैं और हमारा पैकेज लेना चाहते हैं तो जितने भी अनुभवी टीचर हैं जो स्पेशल बिहार पुलिस के लिए पैकेज बनाएं है यदि आप लेना चाहते हैं तो ₹99 में आपका पूरा बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले Theory और Objective Question का पैकेज मिलेगा
👉 संपर्क करने के लिए 6207767588 इस मोबाइल नंबर पर कॉल करें। जिसे आपको बिहार पुलिस का Paid Group में ऐड कर दिया जाएगा इसी ग्रुप में सारा पैकेज और Note📝 दिया जाएगा
Bihar Police Mock Test Free
- Rukmini Bihar Police GK or GS Question 2023
- Bihar Police Previous Year Question With Answer in Hindi
- Bihar Police GK GS Online Practice Set Question Answer
- Bihar Police Practice Set Pdf Download
- Bihar Police Constable Exam Question Answer