Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi : दोस्तों यदि आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी के लिए पिछले वर्ष कॉन्स्टेबल परीक्षा में पूछे गए हैं। Important GK GS Previous Year Questions लेकर आए हैं जो कि आप सभी के Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी में काफी मदद मिल सके Study 4 Exam Online 

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi


1. वैद्युत – परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होता है ?

(A) विद्युत् – अपघट्य

(B) कैथोड

(C) ऐनोड

(D) बरतन

View Answer
(B) कैथोड  


2. निम्न में से कौन – सा जोड़ा सही है ?

(A) अपघटक – बैक्टीरिया

(B) उत्पादक – हिरण

(C) प्राथमिक उपभोक्ता – तेंदुआ

(D) द्वितीयक उपभोक्ता – घास

View Answer
(A) अपघटक – बैक्टीरिया 


3. पर्णपाती वृक्ष-

(A) अपनी पत्तियाँ नहीं गिराएँगे

(B) अपने खाद्य का संश्लेषण करेंगे

(C) अपने खाद्य के लिए दूसरों पर निर्भर रहेंगे

(D) अपनी पत्तियाँ हर वर्ष गिराएँगे

View Answer
(D) अपनी पत्तियाँ हर वर्ष गिराएँगे


4. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?

(A) कबड्डी

(B) बैडमिंटन

(C) हॉकी

(D) क्रिकेट

View Answer
(C) हॉकी


5. ऋग्वैदिक काल में समाज का चार वर्णों’ में वर्गीकरण किस आधार पर किया गया ?

(A) शासक वर्ग के आदेश से

(B) चमड़ी के रंग से से

(C) व्यक्तिगत व्यवसाय

(D) जन्म से

View Answer
(D) जन्म से


6. यदि कोई फर्म पूर्ण प्रतिस्पर्धा में अल्पावधि में हानि में चल रही हो, तो-

(A) उसे अपना उत्पादन और कीमतें घटा देनी चाहिए

(B) उसे अपना उत्पादन और कीमतें बढ़ा देनी चाहिए

(C) जब तक उसकी परिवर्तनीय लागत की पूर्ति न हो जाए तब तक उसे चालू रहना चाहिए

(D) उसे बंद कर देना चाहिए और उद्योग को छोड़ देना चाहिए

View Answer
(C) जब तक उसकी परिवर्तनीय लागत की पूर्ति न हो जाए तब तक उसे चालू रहना चाहिए


7. निम्नलिखित में से किस आयोग के लिए भारतीय संविधान में कोई प्रावधान नहीं किया गया है ?

(A) निर्वाचन आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) योजना आयोग

(D) संघ लोक सेवा आयोग

View Answer
(C) योजना आयोग 


8. ठोस अपशिष्ट के शोधन की प्रक्रिया पायरो- लाइसिस के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) यह अपशिष्ट को ठोस, तरल और गैस में परिवर्तित कर देती है जिसके परिणामी तरल और गैस का प्रयोग ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जा सकता है।

(B) यह प्रक्रिया वायुमंडल दाब में 430° से०ग्रे० से अधिक तापमान पर होती है

(C) यह प्रक्रिया 430° से०ग्रे० से अधिक तापमान पर उच्च दाब के अधीन होती है

(D) यह कार्बनिक अपशिष्ट का ताप रासायनिक  अपघटन है

View Answer
(B) यह प्रक्रिया वायुमंडल दाब में 430° से०ग्रे० से अधिक तापमान पर होती है 


9. किस सुल्तान को खलीफा से सम्मान वस्त्र प्राप्त हुआ था ?

(A) अलाउद्दीन खिल्जी

(B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

View Answer
(B) इल्तुतमिश


10. वातावरण में कार्बन डाईऑक्साइड लगभग कितने प्रतिशत है ?

(A) 78% 

(B) 0.03%

(C) 0.00005%

(D) 21%

View Answer
(B) 0.03%


11. गाँधीजी की न्यासिता की अवधारणा-

(A) संपत्ति के निजी स्वामित्व के अधिकार को स्वीकार करती है

(B) पूंजीवादी समाज को समतावादी समाज में, रूपांतरित करती है

(C) धन के स्वामित्व और उपयोग के विधायी विनिमय को शामिल नहीं करती

(D) न्यूनतम अथवा अधिकतम आय को नियत नहीं करती

View Answer
(B) पूंजीवादी समाज को समतावादी समाज में, रूपांतरित करती है


12. क्या घटित होने पर महज परिवर्तन होता है ?

(A) एन्ट्रोपी में कमी

(B) मुक्त ऊर्जा में कमी

(C) मुक्त ऊर्जा में वृद्धि

(D) आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि

View Answer
(B) मुक्त ऊर्जा में कमी


13. निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘नीम’ वृक्ष को राज्य वृक्ष अंगीकार किया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(D) आंध्र प्रदेश


14. निम्न में किस जोड़े का मेल सही नहीं है ?

(A) विटामिन बी, थाइमिन

(B) विटामिन बी, रिबोफ्लेविन –

(C) विटामिन बी ऐस्कार्बिक एसिड

(D) विटामिन बी12 साइनोकोबालमिन

View Answer
(C) विटामिन बी ऐस्कार्बिक एसिड  


15. निम्न में से कौन दुनिया की सबसे नवीन वलित पर्वत श्रेणी है ?

(A) एण्डीज

(B) हिमालय

(C) आल्पस

(D) अरावली

View Answer
(B) हिमालय  

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi


16. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?

(A) कबड्डी

(B) बैडमिंटन

(C) हॉकी

(D) क्रिकेट

View Answer
(C) हॉकी


17. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सरकारी रोजगार में नागरिकों के लिए समान अवसरों का प्रावधान है ?

(A) अनुच्छेद-22

(B) अनुच्छेद-16

(C) अनुच्छेद-20

(D) अनुच्छेद-25

View Answer
(B) अनुच्छेद-16


18. बलुई पत्थर किसमें रूपांतरित हो जाता है ?

(A) शेलखड़ी 

(B) स्लेट

(C) क्वार्ट्ज

(D) मार्बल

View Answer
(C) क्वार्ट्ज


19. ” व्यवसाय पर कर” की वसूली किसके द्वारा की जा सकती है ?

(A) केवल राज्य सरकार द्वारा

(B) राज्य और संघ दोनों सरकार द्वारा

(C) केवल पंचायत द्वारा

(D) केवल संघ सरकार द्वारा

View Answer
(A) केवल राज्य सरकार द्वारा  


20. ‘बोरेक्स’ (Borax) किसका अयस्क है ?

(A) एल्युमिनियम

(B) सोना

(C) सोडियम

(D) पोटैशियम

View Answer
(C) सोडियम


21. निम्नलिखित में से क्या पूंजी का कार्य नहीं है ?

(A) मूल्य अंतरण

(B) मूल्य संग्रह

(C) कीमत स्थिरीकरण

(D) मूल्य मापन

View Answer
(C) कीमत स्थिरीकरण  


22. कंपनशील रज्जु के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?

(A) बैरोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) हाइग्रोमीटर

(D) सोनोमीटर

View Answer
(D) सोनोमीटर


23. निम्न का मिलान कीजिए-

(a) हंटर कमीशन – (i) 1948 ई०

(b) वर्धा स्कीम – (ii) 1904 ई०

(c) यूनिवर्सिटी एक्ट – (iii) 1937 ई०

(d) राधाकृष्णन कमीशन – (iv) 1882 ई०

(A) (a) — (iii), (b) — (ii), (c) — (iv), (d) — (i)

(B) (a) — (iv), (b) — (ii), (c) — (iii), (d) — (i)

(C) (a) — (iii), (b) — (iv), (c) — (i), (d) — (ii)

(D) (a) — (iv), (b) — (iii), (c) — (ii), (d) — (i)

View Answer
(D) (a) — (iv), (b) — (iii), (c) — (ii), (d) — (i)


24. पोलियो का नैमित्तिक जीव क्या है ?

(A) कवक

(B) विषाणु

(C) कृमि

(D) जीवाणु

View Answer
(B) विषाणु  


25. पांडा किसके कुल का पशु होता है ?

(A) कंगारू

(B) सेही

(C) व्हेल

(D) भालू

View Answer
(D) भालू  


26. तीन क्रमिक संख्याओं का औसत 6 है। इन तीन संख्याओं में से सबसे बड़ी संख्या का मान क्या होगा ?

(A) 6

(B) 7

(C) 18

(D) 5

View Answer
(B) 7


27. यदि “Y” के Y% का मान 36 है, तो ‘Y’ का मान क्या है ?

(A) 15

(B) 60

(C) 600

(D) 3600

View Answer
(B) 60


28. रमेश किसी कार्य को 18 दिनों में खत्म कर सकता है। सुरेश उस कार्य को रमेश के आध समय में खत्म कर सकता है। यदि रमेश और सुरेश एक साथ काम करें, तो कितने दिनों में वे कार्य खत्म कर सकते हैं?

(A) 9 दिन

(B) 6 दिन

(C) 7 दिन

(D) 10 दिन

View Answer
(B) 6 दिन


29. एक आयत की लम्बाई और चौड़ाई का अन्तर 23 मीटर है। यदि इसकी परिसीमा 206 मीटर है, तो उस आयत का क्षेत्रफल क्या , होगा ?

(A) 1520 वर्ग मी.

(B) 2420 वर्ग मी.

(C) 2480 वर्ग मी.

(D) 2520 वर्ग मी.

View Answer
(D) 2520 वर्ग मी.


30. एक वस्तु की कीमत 900 रु० अंकित की गई है और उस पर 8% और 8% की दो क्रमिक छूट दी गई। यदि इन दो छूट के स्थान पर 16% की एक छूट दी जाती तो विक्रेता को कितनी हानि या लाभ होगा ?

(A) लाभ, 4.76 रु०

(B) हानि, 5.76 रु०

(C) लाभ, 5.76 रु०

(D) हानि, 4.76 रु० 

View Answer
(B) हानि, 5.76 रु०


Bihar Police MCQ GK GS Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *