Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download
Bihar Polytechnic Practice Set Study Material

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download | Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर 30 Important GK GS Question दिया गया है इसे एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download 

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper In Hindi PDF Download

दोस्तों अगर आप और भी प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभ्यास के साथ-साथ मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं, प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट का लिंक नीचे दिया गया है। Bihar Police Previous Year Online Practice Set In Hindi

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download


1. निम्नलिखित भारतीय वाद्य यंत्रों में सबसे पुराना कौन-सा है ?

(A) वीणा

(B) तबला

(C) सितार

(D) सन्तूर

Check Answer
  (A) वीणा


2. विश्व का विशालतम जीवित प्राणी है-

(A) गोरिल्ला

(B) जिराफ

(C) नीली ह्वेल

(D) अफ्रीकी हाथी

Check Answer
  (C) नीली ह्वेल


3. भारत के उत्तरी छोर और दक्षिणी छोर के बीच की दूरी है, अनुमानित-

(A) 3214 किमी.

(B) 4100 किमी.

(C) 3700 किमी.

(D) 4800 किमी.

Check Answer
  (A) 3214 किमी.


4. निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान बनाता है?

(A) मैग्मा का घनीकरण

(B) कंकड़ों का घनीकरण

(C) तलछट का घनीकरण

(D) लावा का घनीकरण

Check Answer
  (C) तलछट का घनीकरण


5. अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए विदेशों में किसे भेजा था ?

(A) प्रवर्तक

(B) संघमित्रा को

(C) मिनेन्डर को

(D) भद्रबाहु को

Check Answer
  (B) संघमित्रा को


6. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का सबसे निकटतम प्राणी निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) बन्दर

(B) हिरण

(C) बाघ

(D) गाय

Check Answer
  (A) बन्दर


7. आई.बी.आर.डी. (International Bank for Reconstruction & Development) को निम्नलिखित में से और क्या कहा जाता है ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय बैंक

(B) विश्व बैंक

(C) एशियाई विकास बैंक

(D) बैंक ऑफ अमेरिका

Check Answer
  (A) बन्दर


8. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था ? (

(A) चंदालिका

B) चारुलता

(C) गौतमी

(D) कारुवाकी

Check Answer
  (D) कारुवाकी


9. पृथ्वी के चारों ओर छाये हुए गैसों के गोले को कहते हैं-

(A) जीवमंडल

(B) समतापमंडल

(C) वायुमंडल

(D) आयनमंडल

Check Answer
  (C) वायुमंडल


10. क्रीमी लेयर संकल्पना से तात्पर्य है-

(A) सामाजिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण

(B) जातियों के आधार पर वर्गीकरण

(C) आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण

(D) दुग्ध उपभोग के आधार पर वर्गीकरण

Check Answer
  (C) आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण

Bihar Police Constable Previous Year Question Paper PDF Download


11. फ्रांस की क्रान्ति कब ( किस वर्ष में) शुरु हुई ?

(A) 1770 ई. में

(C) 1789 ई. में

(B) 1788 ई. में

(D) 1750 ई. में

Check Answer
  (B) 1788 ई. में


12. लेटराइटीकरण उत्पन्न होता है-

(A) गर्म एवं आर्द प्रदेशों में

(B) मंद निष्कासित प्रदेशों में

(C) शीत- शीतोष्ण प्रदेशों में

(D) नदी तटीय प्रदेशों में –

Check Answer
  (A) गर्म एवं आर्द प्रदेशों में


13. ‘विलि-विलि’ (Willy-Willy ) का तात्पर्य क्या है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया के पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात

(B) एक भूकम्प

(C) अति उच्च ज्वार

(D) भारत के पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात

Check Answer
  (A) ऑस्ट्रेलिया के पास का उष्ण प्रदेशीय चक्रवात


14. भारतीय संविधान के अन्तर्गत निम्नलिखित की सुरक्षा का प्रश्न हो, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगाम लगाई जा सकती है-

(A) देश के प्रभुत्व और एकता के मुद्दे पर

(B) प्रधानमंत्री के पद की मर्यादा के मुद्दे पर

(C) मंत्रिपरिषद की मर्यादा के मुद्दे पर

(D) प्राकृतिक आपदा के मुद्दे पर

Check Answer
(A) देश के प्रभुत्व और एकता के मुद्दे पर


15. असहयोग आंदोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई ?

(A) 19-20 दिसम्बर, 1921 ई.

(B) 22-23 दिसम्बर, 1921 ई.

(C) 19-20 दिसम्बर, 1920 ई.

(D) 22-23 दिसम्बर, 1920 ई.

Check Answer
  (B) 22-23 दिसम्बर, 1921 ई.


16. प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है-

(A) 3 x 100 मीटर / से

(B) 3 x 10 मीटर / से

(C) 3 × 108 किमी/से.

(D) 3 x 108 प्रकाश वर्ष

Check Answer
  (B) 3 x 10 मीटर / से


17. आंतों के रोगी के निदान में निम्नलिखित किरणों का उपयोग किया जाता है-

(A) X – किरण

(B) a – किरण

(C) B- किरण

(D) y – किरण

Check Answer
  (A) X – किरण


18. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं-

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

Check Answer
  (A) अवतल दर्पण


19. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(A) वाष्पीकरण

(B) हिमीकरण

(C) पिघलना

(D) ऊर्ध्वपातन

Check Answer
  (D) ऊर्ध्वपातन


20. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है-

(A) कार्बोहाइड्रोलिसिस सिन्थेसिस

(B) मेटाबोलिक

(C) फोटोसेन्सिटाइजेशन

(D) फोटोसिन्थेसिस

Check Answer
  (D) फोटोसिन्थेसिस

Bihar Police Constable Previous Year Question Bank


21. विटामिन जो खट्टे फलों (साइट्स) में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने में जरूरी होता है, हैं-

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

Check Answer
  (C) विटामिन C


22. एक तत्व X के बाह्यतम कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके यौगिक का कौन-सा सूत्र होगा ?

(A) X H

(B) XH

(C) XH

(D) XH

Check Answer
  (D) XH


23. निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 99 से पूरी तरह विभाज्य है?

(A) 57717

(B) 57627

(C) 55162

(D) 56982

Check Answer
  (A) 57717


24. संविधान सभा (Constituent Assembly) के चेयरमैन (अध्यक्ष) कौन थे ?

(A) के. एम. मुंशी

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Check Answer
  (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद


25. तीन संख्याएँ 2:4:5 के अनुपात में हैं। यदि उनके वर्गों का योग 1620 है, तो संख्याएँ क्या हैं?

(A) 30,36, 12

(B) 12, 24, 30

(C) 12, 30, 20

(D) 10, 12, 36

Check Answer
  (B) 12, 24, 30


26. 89 से पूरी तरह से विभाज्य होने वाली 5 अंकों की अधिकतम संख्या कौन-सी है ?

(A) 99947

(B) 99940

(C) 99938

(D) 99939

Check Answer
  (A) 99947


27. एक खिलौना का अंकित मूल्य 60 रु. है. और एक छूट के बाद इसे 45 रु. में बेचा गया, तो छूट प्रतिशत क्या है ?

(A) 20%

(B) 25%

(C) 30%

(D) 35%

Check Answer
  (B) 25%


28. दिए गए शब्द का विलोम चुनें। निर्मल

(A) मैला

(B) विमल

(C) गंदा

(D) मलिन

Check Answer
  (D) मलिन


29. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

(A) वनस्पति

(B) बनस्पती

(C) वनस्पती

(D) वनास्पती

Check Answer
  (A) वनस्पति


30. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें .कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। कई रेलवे के (1) कर्मचारियों की (2) /गिरफ्तारी हुई। (3) कोई त्रुटि नहीं है। (4)

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 1

Check Answer
  (D) 1

Bihar Police Previous Year Question Paper PDF in Hindi


31. दिए गए शब्द का समानार्थी शब्द बताइए।

कोयल

(A) शिखी

(B) कीर

(C) काक

(D) कोकिला

Check Answer
  (D) कोकिला


32. बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति योजना कब लागू किया गया था ?

(A) अगस्त 2022

(B) सितंबर 2021

(C) सितंबर 2020

(D) जनवरी 2019

Check Answer
  (C) सितंबर 2020


33. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ।

(A) प्रलहाद

(B) पहलाद

(C) प्रहलाद

(D) प्रल्हाद

Check Answer
  (C) प्रहलाद


34. रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

श्याम को रोगी पर आ गई।

(A) दया

(B) क्षमा

(C) कृपा

(D) अनुकंपा

Check Answer
  (A) दया


35. दिए गए वाक्य में रेखांकित अंश को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। उसे व्याकरण का अच्छा बोध है ।

(A) ज्ञान

(B) आभास

(C) समझ

(D) भान

Check Answer
  (A) ज्ञान


36. Select the most appropriate option to fill in the blank.
The government should take steps to______ pollution.

(A) convey

(B) consume

(C) conduct

(D) control

Check Answer
  (D) control


37. Select the most appropriate option to fill in the blank.
She________ why I had not sent her an invitation.

(A) enquired

(B) granted

(C) denied

(D) desired

Check Answer
  (A) enquired


38. Select the most appropriate synonym of the given word.
Ample

(A) Scarce

(B) Sufficient

(C) Sparse

(D) Little

Check Answer
  (B) Sufficient


39. Select the most appropriate option that can substitute the underlined segment in the given sentence. It there is no need to substitute it, select ‘No substitution required’.
The condition of the house had been so deteriorated from lack of maintenance that nobody wanted to purchase it.

(A) No substitution required

(B) was deteriorating

(C) had so deteriorated

(D) was so deteriorated

Check Answer
  (C) had so deteriorated


40. Select the most appropriate antonym of the given word.
Fictitious

(A) False

(B) Subjective

(C) Factual

(D) Imaginative

Check Answer
  (C) Factual 


Bihar Police Practice Set Pdf Download

Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year QuestionClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *