Bihar Police Constable Previous Year Question 2023 : दोस्तों बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि बिहार पुलिस परीक्षा में Bihar Police Constable Previous Year Question Bank प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं। Bihar Police GK Question Bank Paper | Bihar police
यदि आप Bihar Police Previous Year 2023 का Question Paper पढ़ना चाहते हैं और बिहार पुलिस में रिजल्ट कराने के लिए आपको दिए गए सिलेबस के अनुसार बिहार स्पेशल का सभी महत्वपूर्ण प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2023 pdf | बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf डाउनलोड
1. अग्न्याशय किसे सावित करता है ?
(A) इंसुलिन
(B) पित्त सार
(C) पाचन सार
(D) लार
2. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टूर्नामेंट एकी पहली महिला मैच रेफरी बनने का श्रेय किसे प्राप्त हुआहै ?
(A) जी. एस. लक्ष्मी
(B) स्मृति मंधाना
(C) मिताली राज
(D) इनमें से कोई नहीं
3. केन्द्र सरकार के नागरिक केन्द्रित ऑनलाइन मंच ‘माईगव इण्डिया’ (MyGov India) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) राकेश गुप्ता
(B) अभिषेक सिंह
(C) विवेक अग्रवाल
(D) अरविंद गुप्ता
4. डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना कहाँ की गई है ?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) बक्सर
(D) नालंदआ
5. निम्नलिखित किस देश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में वर्ष 2019 को ‘सहिष्णुता का वर्ष घोषित किया है ?
(A) सऊदी अरब
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) कुवैत
(D) इजरायल
Bihar Police Question Paper 2023
6. ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का……. होता है-
(A) एजेंट
(B) मालिक
(C) लेनदार
(D) ट्रस्टी
7. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है ?
(A) डेबिट कार्ड
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) ATM कार्ड
(D) उपरोक्त सभी
8. निम्नलिखित में से कौन-सा फूटलूज उद्योग (Footloose Industry) का एक उदाहरण है ?
(A) तेलशोधक
(B) चीनी
(C) सॉफ्टवेयर
(D) एल्युमिनियम
9. किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क देय होता है, उसके-
(A) उत्पादन के सन्दर्भ में
(B) उत्पादन और बिक्री के सन्दर्भ में
(C) उत्पादन और परिवहन के सन्दर्भ में
(D) उत्पादन, परिवहन और बिक्री के सन्दर्भ में
10. किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?
(B) जनवरी, 2002
(A) जनवरी, 2001
(C) जनवरी, 2003
(D) जनवरी, 2004
11. 100% लैंडलार्ड मॉडल वाला भारत का पहला बंदरगाह बन गया है-
(A) जवाहरलाल नेहरू बंदगाह
(B) पारादीप
(C) चेन्नई
(D) एन्नौर
12. भारत का पहला 3D-प्रिटेंड डाकघर का निर्माण किया जाएगा।
(A) हैदराबाद
(B) कोच्चि
(C) बेंगलुरु
(D) गांधीनगर
13. दुनिया का सबसे गंदा आदमी “अमौ हाजी” का निधन हो गया है, वह किस देश का था ?
(A) इराक
(B) ईरान
(C) नाइजर
(D) युगांडा
14. अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं ?
(A) अमित पंघाल
(B) साक्षी मलिक
(C) निकहत जरीन
(D) विनेश फोगाट
15. किस राज्य ने भारत के पहले “स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य” को अधिसूचित किया है-
(A) ओडिशा
(B) तमिलनाडु
(C) झारखंड
(D) असम
Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download 2023
16. राष्ट्रमंडल राष्ट्र में शामिल होने वाला 56वाँ देश कौन बना है ?
(A) गैबोन
(B) घाना
(C) टोगओ
(D) नाइजर
17. जुलाई, 2022 में आम महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु
18. ‘द अनागलाई रीड-टेल’ नाम की डैमजल फलाई की एक नई प्रजाति की खोज किस राज्य में की गई है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
19. भारत के किन दो शहरों के बीच ‘अकासा एयर’ की पहली उड़ान का उद्घाटन किया गया है ?
(A) मुंबई से अहमदाबाद
(B) दिल्ली से जयपुर
(C) कोलकाता से चेन्नई
(D) केरल से उत्तराखंड
20. छात्र पारिस्थितिकी के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कैंपस पॉवर’ किस बैंक द्वारा लांच किया गया है ?
(A) आई.सी.आई.सी. बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) एक्सिस बैंक
(D) बंधन बैंक
21. निम्न कथनों में से कौन-सा / से सही है /है ?
1.नीलमणि फुकर जूनियर 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता है।
2.दामोदर मौजो 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमें से कोई नहीं
22. कालाजार को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है
(A) 2023
(B) 2024
(C) 2025
(D) 2030
23. 2022 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता, एरनॉक्स किस देश से संबंधित है ?
(A) नाइजिरिया
(B) फ्रांस
(C) युएई
(D) दक्षिण अफ्रीका
24. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 10 अक्टूबर
(C) 11 दिसंबर
(B) 13 अक्टूबर
(D) 7 नवंबर
Bihar Police Previous Year Question PDF Download
25. ‘एस अगेंस्ट ऑइस’ किस भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है ?
(A) मैरी कॉम
(C) पी. वी. सिंधु
(B) सानिया मिर्जा
(D) निकहत जरीन
CSBC Constable Previous Year Question |