Bihar Police Constable Previous Year Papers : दोस्तों यदि आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर GK/GS का बहुत ही Important Question दिया गया है जो कि पिछले बार दोहराया गया था इसलिए से एक बार अवश्य पढ़ें। CSBC Previous Year Question Answer 2023 | Study 4 Exam Online
Bihar Police Constable Previous Year Papers
1. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक परिक्रमा पूरी करती है-
(A) प्रति दिन
(B) प्रति माह
(C) प्रति वर्ष
(D) प्रति दस वर्ष
2. वर्ष 1774 में प्रसिद्ध रोहिल्ला युद्ध में, रोहिल्ला को अवध के किस नवाब ने हराया था ?
(A) आसफ-उद-दौला
(B) शुजा-उद-दौला
(C) आसिफ जहाँ मिर्जा
(D) यामिन-उद-दौला
3. पोलावरम सिंचाई परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?
(A) तुंगभद्रा
(B) सोन
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
4. स्विच का मुख्य कार्य है परिपथ को सुरक्षित रूप से-
(A) वियोजित करना
(B) बनाना
(C) बनाना और वियोजित करना
(D) धारा प्रवाह हेतु नियंत्रित करना
5. बिजली से लगी आग केवल निम्नलिखत से बुझानी चाहिए-
(A) जल का प्रयोगकर
(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्नि शामक
(C) फोम किस्म का अग्नि शामक
(D) इनमें से कोई नहीं
6. हिस्टेरीसिस और भँवर धारा हानियाँ निम्नलिखित में सबसे कम होती हैं-
(A) एम. आई. मापयंत्र
(B) डायनेमोमीटर मापयंत्र
(C) एम. सी. मापयंत्र
(D) इनमें से सभी
7. पॉवर टांसफॉर्मर की आयरन कोर पटलित (Laminated) होती है-
(A) कॉपर हानियाँ कम करने के लिए
(B) हिस्टेरीसिस हानियाँ कम करने के लिए
(C) भँवर धारा हानियाँ कम करने के लिए
(D) इनमें से (A) और (C)
8. सीलिंग फैन जिसमें संधारित्र वहन मोटर लगी है, उसमें-
(A) सेकेण्डरी बाइंडिंग के चारों ओर प्राइमरी बाइंडिंग होती है
(B) प्राइमरी बाइंडिंग के चारों ओर सेकेण्डरी बाइंडिंग होती है
(C) दोनों ही व्यवस्थाएँ आम हैं
(D) इनमें से कोई भी व्यवस्था आम नहीं है
9. घरेलू स्थानों में पंखे और लैम्प निम्नलिखित में सम्बन्धित होते हैं-
(A) श्रेणी
(B) समांतर
(C) श्रेणी – समांतर संयोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
10. परिपथ दोष (Circuit Fault) का सबसे सामान्य स्रोत होता है-
(A) शॉर्ट सर्किट
(B) ओवरलोड
(C) इंसुलेशन की खराबी
(D) अर्थिंग
11. ऊँची इमारतों पर नुकीले चालक लगाए जाते हैं-
(A) आवेशित मेघों को प्रत्याकर्षित करने के लिए
(B) मेघों द्वारा प्रेरित आवेश दूर करने के लिए
(C) मेघों से आवेश ग्रहण करने और पृथ्वी तक पहुँचाने के लिए
(D) रेडियो, टी. वी. रिसीवरों के लिए एन्टेना के रूप में कार्य करने के लिए
12. मानव शरीर पर बिजली के झटके का जोर निम्नलिखित पर निर्भर करता है-
(A) लाइव वोल्टेज
(B) लाइन धारा
(C) लाइन धारा और वोल्टेज
(D) मानव शरीर से प्रवाहित धारा
13. टंग्सटन फिलामेंट का प्रतिरोध-
(A) लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ बढ़ता है
(B) लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ घटता है
(C) लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ बदलता नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ध्वनि …… और आयाम द्वारा अभिलाक्षणित होती है।
(A) वेग
(B) पिच
(C) आवृत्ति
(D) माध्यम
15. सेटेलाइट टी. वी. बहुत प्रसिद्ध हो गया है, क्योंकि यह निम्नलिखित के माध्यम से प्रत्येक घर में पहुँच गया है-
(A) ट्रांसमीटर
(B) वायरलैस
(C) केबल टी. वी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Police Constable Previous Year Papers
16. ‘रेयान’ फाइबर का निर्माण होता है-
(A) पेट्रोलियम से
(B) रसायन से
(C) लुग्दी से
(D) नफ्था से
17. भारत में मानव निर्मित सुरंग है-
(A) नर्मदा से ताप्ती
(B) व्यास से सतलज
(C) बेतवा से सोन
(D) गोदावरी से कृष्णा
18. बीरबल साहनी क्या थे ?
(A) प्राणी विज्ञानी
(B) यात्री विज्ञानी
(C) CDRT के संस्थापक
(D) वनस्पति विज्ञानी
19. ‘लाल पाण्डा’ बाघ पाया जाता है-
(A) जम्मू-कश्मीर में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) सिक्किम में
(D) गोवा में
20. भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था ?
(A) 1962 ई० में
(B) 1966 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1987 ई० में
21. किसी स्थान की वर्षा आधारित होती है-
(A) पहाड़ों की दिशा पर
(B) समुद्र के पानी के वाष्पीकरण पर
(C) ग्रीष्म ऋतु की प्रबलता पर
(D) इनमें से कोई नहीं
22. संविधान से संशोधन नहीं किए जा सकते हैं-
(A) लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से
(B) संसद सदस्यों के 2/3 बहुमत से
(C) संसद सदस्यों के 2/3 व राज्यों के 1/3 बहुमत से
(D) जनमत-संग्रह से
23. राज्यसभा को स्थायी सदन कहा जाता है, क्योंकि-
(A) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं
(B) इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता
(C) एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पश्चात् सेवानिवृत्त हो जाते हैं
(D) यह पूरे वर्ष के दौरान सत्र में बनी रहती है
24. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) पुलिकट
(B) विजयनगर
(C) कालिकट
(D) वारंगल
25. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मुल्कराज आनंद ने नहीं लिखा है ?
(A) कुली
(B) द वोर्ड एण्ड द सिकल
(C) द विलेज
(D) द डार्क रूम
26. निम्नलिखित में से कौन-सी आत्म कथा है ?
(A) अकबरनामा
(B) हुमायूँनामा
(C) पादशाहनामा
(D) बाबरनामा
27. किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है-
(A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
(B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर ती हो
(C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो
(D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
28. सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जाँच व अनुमान किया जाता है ?
(A) सीसा व कार्बन कण
(B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) कार्बन डाईऑक्साइड
29. निम्नांकित कथनों पर विचार करें-
1. जलोढ़ मृदा रासायनिक गुणधर्मों में समृद्ध होती है व रबी व खरीफ की फसलें उगाने में सक्षम होती है ।
2. काली मिट्टी कपास, मूँगफली के लिए उपयुक्त होती है।
3. रबी की फसलें जून में बोने के बाद शरद में काटी जाती है इनमें से कौन- – सा कूट सही है ?
(A) 1, 2 व 3
(B) 1 व 2
(C) 2 व 3
(D) 1 व 3
30. निम्न में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ?
(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) अमोनिया
(D) पारा
Bihar Police Constable Previous Year Practice Link
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |
Previous Year Practice Set | Click Here |