Bihar Police Constable Previous Year Paper in Hindi : बिहार पुलिस ने जिस तरह का प्रश्न पूछा जाता है उसी तरह का समान ज्ञान और समान विज्ञान का सिलेक्टेड प्रश्न यहां दिया गया है सभी लोग दिए गए सभी को ध्यानपूर्वक पढ़कर याद कर ले बिहार पुलिस में पूछे गए प्रश्न | Study 4 Exam Online
Bihar Police Constable Previous Year Paper in Hindi
दिए गए प्रश्न में किसी भी तरह का त्रुटि पाया जाता है तो आप लोग कमेंट करके हमें जरूर बताएं यदि आप बिहार पुलिस से संबंधित पीडीएफ के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो टेलीग्राम जॉइन करें Bihar Police Constable Previous Year Paper
1. कौन-सी समिति आपराधिक – राजनीतिज्ञ और नौकरशाही सम्बन्ध पर स्थापित की गई थी ?
(A) वोहरा समिति
(B) इन्द्रजीत गुप्ता समिति
(C) तारकुण्डे समिति
(D) सन्थानम समिति
2. पृथ्वी के आकार के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह लध्वक्ष गोलाभ है
(B) यह ध्रुवों पर थोड़ी उभरी हुई है
(C) यह भूमध्यरेखा पर थोड़ी चपटी है
(D) किसी भी स्थान में बिना कोई उभार के यह बिल्कुल गोलीय आकार में है
3. मारुति कारें मुख्यतः निम्नलिखित में से किस पर आधारित हैं ?
(A) जापानी प्रौद्योगिकी
(B) कोरियन प्रौद्योगिकी
(C) रूसी प्रौद्योगिकी
(D) जर्मन प्रौद्योगिकी
4. ‘Bull (बुल)’ और ‘Bear (बीयर ) ‘ शब्द किससे सम्बद्ध हैं ?
(A) बैंकिंग
(B) विदेश व्यापार
(C) स्टॉक बाजार
(D) इन्टरनेट ट्रेड (व्यापार)
5. ऐसी मुद्रा जिसकी विनिमय दर सरकार द्वारा प्रभावित होती है, क्या कहलाती है ?
(A) अप्रबंधित मुद्रा
(B) प्रबंधित मुद्रा
(C) दुर्लभ मुद्रा
(D) अधिशेष मुद्रा
6. राज्य चुनाव आयोग नगरपालिका चुनाव किस अनुच्छेद के अधीन संचालित व नियन्त्रित करता है तथा उसका अधीक्षण करता है ?
(A) अनुच्छेद 240 (1)
(B) अनुच्छेद 241 (2)
(C) अनुच्छेद 243 (के)
(D) अनुच्छेद 245 (डी)
7. कम्पनी के डिबेंचरधारी कौन होंगे ?
(A) शेयरधारी
(B) ऋणदाता (लेनदार)
(C) ऋणी (देनदार)
(D) निदेशक (डायरेक्टर)
8. निम्नलिखित में से किस निर्णय में कहा गया है कि ‘धर्मनिरपेक्षवाद’ और ‘संघवाद’ भारतीय संविधान की मूल विशिष्टताएँ हैं ?
(A) केशवानन्द भारती मामला
(B) एस. आर. बोम्मई मामला
(C) इन्दिरा साहनी मामला
(D) मिनर्वा मिल्स मामला
9. किस वर्ष में आतंकवाद निरोधक अधिनियम (POTA) लागू हुआ ?
(A) 2000 ई०
(B) 2001 ई०
(C) 2002 ई०
(D) 2003 ई०
10. सार्क (SAARC) का मुख्य निर्माता कौन था ?
(A) जिया-उर-रहमान
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) राजीव गाँधी
(D) जयवर्धने
11. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस शासक से अपना प्रतीक लेकर अपनाया ?
(A) अशोक
(B) कृष्णदेवराय
(C) पुलकेसिन
(D) कनिष्क
12. हीरोशिमा पर पहला परमाणु बम कब गिराया गया ?
(A) 6 अगस्त, 1945
(B) 9 अगस्त, 1945
(C) 9 अगस्त, 1946
(D) 6 अगस्त, 1942
13. छठी शताबदी ई० पू०, कौन – सा काल कहलाता था ?
(A) विवेचन (तर्क)
(B) बौद्धिक जागृति
(C) राजनीतिक असन्तोष
(D) धार्मिक उत्तेजना
14. “बंद अर्थव्यवस्था” का क्या अर्थ है ?
(A) सरकारी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(B) निजी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(C) आर्थिक नीति सुपरिभाषित न हो
(D) ऐसा देश जिसमें कोई आयात एवं निर्यात न हो
15. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या था ?
(A) एक राष्ट्र, एक नेता और एक झण्डा
(B) जनता की, जनता के द्वारा और जनता के लिए बनाई गई सरकार
(C) स्वतन्त्रता, समानता और बन्धुता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) मैडागास्कर
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) श्रीलंका
17. भारत में कॉफी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) सिन्धु-गंगा घाटी
(B) ब्रह्मपुत्र घाटी
(C) कच्छ का रन
(D) दक्षिणी पठार
18. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन की विशिष्टता है-
(A) वृक्षों का न होना
(B) न्यूनतम उत्पादकता
(C) अधिकतम जैव-विविधता
(D) न्यूनतम जैव-विविधता
19. तिलहन, जो खाद्य नहीं है–
(A) सूरजमुखी
(B) बिनौला
(C) तिल
(D) मूँगफली
20. ‘मसाई’ निम्नलिखित में से किसकी आदिम जनजाति है ?
(A) अंगोला
(B) बोट्सवाना
(C) नाइजीरिया
(D) तन्जानिया
21. निम्नलिखित में से किस देश ने भारत से मोहनजोदड़ो से प्रसिद्ध ‘नर्तक कन्या’ की प्रतिमा वापस देने के लिए कहा है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
22. हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया ?
(A) एडिसन
(B) स्टीवेन्सन
(C) हॉफमैन
(D) राइट ब्रदर्स
23. जब चन्द्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है ( आच्छादित कर देता है), तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) एन्टुम्बा
(B) प्रच्छाया (उम्ब्रा)
(C) उपच्छाया (पिनम्ब्रा)
(D) इनमें से कोई नहीं
24. 1860-61 ई० के बंगाल में नील विद्रोह पर आधारित मशहूर नाटक ‘नील दर्पण’ का लेखक कौन है ?
(A) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
(B) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
(C) मधुसूदन दत्त
(D) दीनबंधु मित्र
25. सिख धर्म की पवित्र पुस्तक कौन-सी है ?
(A) भगवद् गीता
(B) बाणी
(C) गुरमुखी
(D) गुरु ग्रंथ साहिब
26. किस लेखक की पुस्तक में ‘रस्टी’ नामक पात्र है ?
(A) आर. के. नारायण
(B) रस्किन बॉण्ड
(C) आर. के. लक्ष्मण
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
27. निम्नलिखित में से कौन-सा ट्रॉफी क्रिकेट में नहीं दी जाती ?
(A) देवधर ट्रॉफी
(B) लैमार्क
(C) राइडर कप
(D) रणजी ट्रॉफी
28. ‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ (सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट) किसने प्रतिपादित किया ?
(A) डार्विन
(B) ऐशिज
(C) मेण्डल
(D) वाइजमैन
29. निम्नलिखित में से कौन-सा किला अकबर ने नहीं बनवाया था ?
(A) ग्वालियर का किला
(B) आगरा का किला
(C) लाहौर का किला
(D) इलाहाबाद का किला
30. वृक्षों के लघुकरण (छोटा करने) की जापानी कला का नाम बताइए ।
(A) बोन्साई
(B) किरिगैमी
(C) ओरिगैमी
(D) इकेबाना
Bihar Police MCQ GK GS Question
- Bihar Police GK GS Important Questions Practice Set
- Online Mock Test Bihar Police Constable Exam 2023
- Bihar Police Previous Year Question GK & GS PDF Download
- 1st or 2nd Shift Question GK/GS Bihar Police Exam 2023
- Bihar Police Constable Exam New Model Practice Set