Bihar Police Constable Practice Set
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Practice Set : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Bihar Police Constable Practice Set : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए बिहार पुलिस में पूछे जाने वाले प्रीवियस ईयर का सामान्य ज्ञान और सामान विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है। इसे सभी विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढ़ ले परीक्षा में जी लेवल का प्रश्न पूछा जा रहा है इस लेवल का प्रश्न दिया गया है Bihar Police Pariksha Level Ka Prashn PDF Downlead 

Bihar Police Constable Practice Set


1. अक्टूबर 2020 में निम्न में से किस बैंक ने व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सेवाओं का शुभारंभ किया था ?

(A) बैंक ऑफ बड़ौदा

(B) आई०सी०आई०सी०आई बैंक

(C) आई०डी०बी०आई० बैंक

(D) एच०डी०एफ०सी० बैंक

View Answer
(C) आई०डी०बी०आई० बैंक 


2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति मृत्युदंड को क्षमा कर सकते हैं?

(A) अनुच्छेद 25

(C) अनुच्छेद 75 

(B) अनुच्छेद 78

(D) अनुच्छेद 72

View Answer
(D) अनुच्छेद 72


3. ….. के जंगलों में पाए जाने वाले चमकीले हरे रंग के साँप की एक नई प्राति खोजी गई है, इसका नाम सालाजार स्लीथेरिन के नाम पर रखा गया है।

(A) तमिलनाडु

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
(D) आंध्र प्रदेश


4. निम्नलिखित में से कौन बिहार की पहली महिला उप मुख्यमंत्री बनी हैं?

(A) रेणु देवी

(B) अंजू बाला

(C) अपर्णा यादव

(D) किरण बेदी

View Answer
(A) रेणु देवी 


5. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 कानूनी रूप से लक्षित सार्वजनकि वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीण आबादी के तक हिस्से को सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार देता है।

(A) 75%

(B) 100%

(C) 85%

(D) 95%

View Answer
(A) 75% 


6. कार्बन मोनो ऑक्साइड के बारे में इनमें से कौन-सा कथन गलत है?

(A) यह वाहनों द्वारा उच्च स्तर पर उत्पादित होती है

(B) यह रक्त की ऑक्सीजन ले पाने की क्षमता को कम कर देती है।

(C) यह जीवन रक्षक गैस है।

(D) यह पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन के अधुरे दहन से उत्पन्न होती है।

View Answer
(C) यह जीवन रक्षक गैस है। 


7. निम्नलिखित में से कौन यू०एस० ओपन 2020 के दूसरे चरण में प्रवेश कर, पिछले सात वर्षों में ग्रैंड स्लैम एकल स्पर्धा के दूसरे चरण में प्रवेश करने वाला पहला भारतीय बना?

(A) शशिकुमार मुकुंद

(B) सुमित नागल

(C) रामकुमार रामनाथन

(D) प्रजनेश गुणेश्वरन

View Answer
(B) सुमित नागल 


8. विभिन्न प्रकार के हिंदू विवाहों में, उस विवाह को क्या कहते हैं जिसमें एक युवती और उसका प्रेमी अपनी इच्छा से विवाह करते हैं?

(A) पैशाच विवाह

(B) गंधर्व विवाह

(C) दैव विवाह

(D) प्रजापत्य विवाह

View Answer
(B) गंधर्व विवाह 


9. कालानुक्रम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी घटना सबसे पहले आएगी?

(A) सिकंदर की मौत

(B) शक युग का आरंभ

(C) हर्षवर्धन का राज्यारोहण

(D) गुप्त युग का आरंभ

View Answer
(A) सिकंदर की मौत  


10. निम्नलिखित में से कौन-सी ध्वनि तरंग की एक विशेषता नहीं है ?

(A) आवृत्ति

(B) आयाम

(C) संपीडन

(D) चाल बंगाल की दीवानी

View Answer
(C) संपीडन 

Constable Sipahi Bharti Important Question Answer


11. किस वर्ष ईस्ट इंडिया कंपनी को हस्तांतरित हुई थी?

(A) 1789

(B) 1845

(C) 1765

(D) 1898

View Answer
(C) 1765 


12. 2020 में 40 ईयर्स विथ अब्दुल कलाम – अनटोल्ड स्टोरीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी?

(A) अरुण तिवारी

(B) अदम्य सहस

(C) ए० शिवाधानु पिल्लई

(D) विक्रम साराभाई

View Answer
(C) ए० शिवाधानु पिल्लई


13. बाल गंगाधर तिलक को वेलेंटाइन चिरोल द्वारा वर्णित किया गया था।

(A) शांतिप्रिय व्यक्ति

(B) भारतीय अशांति के जनक

(C) क्रांतिकारी विचारों के जनक

(D) भारत का वायोवृद्ध पुरुष

View Answer
(B) भारतीय अशांति के जनक  


14. ‘द इनसाइडर’ नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) के० नटवर सिंह

(B) ऑस्कर फर्नांडीज

(C) मनमोहन सिंह

(D) पी०वी० नरसिम्हा राव

View Answer
(D) पी०वी० नरसिम्हा राव


15. हुड़का हुड़का बोल में प्रचलित एक नृत्य रूप है।

(A) झारखंड

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तराखंड

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(C) उत्तराखंड


16. भारत के जनसांख्यिकीय इतिहास में किस वर्ष को ‘महान विभाजक वर्ष’ (द ईयर ऑफ द ग्रेट डिवाइड) के नाम से जाना जाता है?

(A) 1921

(B) 1911

(C) 1901

(D) 1931

View Answer
(A) 1921


17. 15 अगस्त, 2021 को …… के हिस्से के रूप में दिव्यांग सदस्यों की एक टीम ने दिव्यांगों द्वारा दुनिया से सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्र तक पहुँचने का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने हेतु सियाचिन ग्लेशियर तक जाने का एक अभियान चलाया।

(A) ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम

(B) ऑपरेशन व्हाइट सी

(C) ऑपरेशन रेड बुल

(D) ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो

View Answer
(A) ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम


18. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने वर्ष कश्मीर की केसर विरासत को वैश्विक रूप से महत्त्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली (GIAHS) घोषित किया।

(A) 2011

(B) 2009

(C) 2008

(D) 2010

View Answer
(A) 2011


19. किस प्रकार की मिट्टी में पानी की अधिकतम मात्रा बनी रहती है?

(A) गाद

(C) रेत

(B) चिकनी बलुई मिट्टी

(D) चिकनी मिट्टी

View Answer
(D) चिकनी मिट्टी


20. 1955 से पूर्व निम्नलिखित में से किस बैंक को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता था?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(B) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(D) भारतीय स्टेट बैंक

View Answer
(D) भारतीय स्टेट बैंक

CSBC Sipahi important question answer


21. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 13वें पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा?

(A) वेस्ट इंडीज

(B) इंग्लैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) भारत

View Answer
(D) भारत


22. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र – यादव ने सितंबर 2021 में में एक स्मॉग टॉवर का आभासी रूप से उद्घाटन (virtually inaugurated) किया।

(A) नई दिल्ली

(C) चेन्नई

(B) मुंबई

(D) बेंगलुरु

View Answer
(A) नई दिल्ली


23. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा, सिंधु घाटी सभ्यता का नगरपत्तन (बंदरगाह शहर ) नहीं था ?

(A) बालाकोट

(B) राखीगढ़ी

(C) लोथल

(D) खिरसारा

View Answer
(B) राखीगढ़ी  


24.’मानव विकास रिपोर्ट 2019′ के अनुसार मानव विकास प्रगति में एशिया का कौन-सा क्षेत्र सबसे तेजी से आग बढ़ रहा है?

(A) पूर्वी एशिया

(B) उत्तरी एशिया

(C) दक्षिणी एशिया

(D) पश्चिमी एशिया

View Answer
(C) दक्षिणी एशिया


25. डिंग्को सिंह का संबंध किस खेल से है?

(A) मुक्केबाजी

(B) तैराकी

(C) मुंबई

(D) फुटबॉल

View Answer
(A) मुक्केबाजी


Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper Practice Set

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *