Bihar Police Constable Pariksha Important Question Paper : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर जीके जीएस का इंपोर्टेंट क्वेश्चन प्रैक्टिस सेट दिया गया है जोकि आप सभी के परीक्षा की तैयारी में काफी मददगार साबित होगा। study4examonline
Bihar Police Constable Pariksha Important Question Paper
1. निम्नलिखित में से वर्त्तमान में अध्यक्ष फिक्की (FICCI) कौन है ?
(a) सुभ्राकांत पांडा
(b) अरुण चावला
(c) आर. दिनेश
(d) दिलीप संधानी
2. 74वाँ गणतंत्र दिवस 2023 में किस देश के मुख्य अतिथि भारत आए थे ?
(a) साऊदी अरब
(b) भूटान
(c) मिस्र
(d) अमेरिका
3. हाल ही के दिनों में किस राज्य की चंबा चंपल को G- -I टैग मिला ?
(a) नागालैंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) केरल
4. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में प्रथम स्थान डेनमार्क को प्राप्त हुआ, इसमें भारत को कौन- -सा स्थान मिला है ?
(a) 41वाँ
(b) 40वाँ
(c) 48वाँ
(d) 8वाँ
5. सोने की एक समान कीमत शुरू करने वाला पहला राज्य बना है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गोवा
6. हाल ही के दिनों में किस संस्थान द्वारा ‘कृत्रिम हृदय’ तैयार किया गया है ?
(a) IIT तिरुचिरापल्ली
(b) IIT मद्रास
(c) IIT कानपुर
(d) IIT रुड़की में
7. हाल ही के दिनों किस देश ने मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘आयरन बीम’ का परीक्षण किया ?
(a ) ईरान
(b) इजरायल
(c) दक्षिण कोरिया
(d) चीन
8. हाल ही के दिनों में किस राज्य के वन्यजीव बोर्ड ने नये टाईगर रिजर्व ‘दुर्गावती टाईगर रिजर्व’ को मंजूरी दी ?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तरप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्यप्रदेश
9. सुश्री सीमा पूनिया को अर्जुन पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया। इसका संबंध किस खेल से है ?
(a) बैडमिंटन
(b) एथलेटिक्स
(c) बॉक्सिंग
(d) शतरंज
10. हाल ही के दिनों में ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 किसे प्रदान किया गया है ?
(a) बेन स्टोक्स
(b) विराट कोहली
(c) बाबर आजम
(d) केन विलयम्सन
11. हाल ही के दिनों में वर्ल्ड हैबिटेट आवार्ड 2023 किस राज्य की ‘जग मिशन’ को दिया गया है ?
(a) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र
12. हाल ही के दिनों में रणजी ट्रॉफी 2022-23 का विजेता रहा है-
(a) बंगाल
(b) सौराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक
13. राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 5 अक्टूबर
(b) 8 अक्टूबर
(c) 2 अक्टूबर
(d) 9 अक्टूबर
14. ‘हयूमन ऐनाटॉमी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) सी. रंगराजन
(b) काकी माधव राव
(c) A. K. द्विवेदी
(d) शशि थरूर
15. भारत में पहली G-20 शेरपा बैठक किस राज्य में आयोजित किया गया ?
(a) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
16. बनास या अहाड़ संस्कृति के संदर्भ में विचार कीजिए ।
1. यह ताम्रपाषाण कालीन ग्रामीण कृषक संस्कृति थी ।
2. यहाँ के लोग मिट्टी के बने घरों में रहते थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा विकल्प सत्य है ?
(a) केवल
(c) 1 और 2
(b) केवल 2
(d) इनमें से कोई नहीं
17. निम्नलिखित में से किस मगध नरेश का उपनाम ‘श्रेणिक’ था?
(a) अजातशत्रु
(b) कालाशोक
(c) महापद्मनंद
(d) बिम्बिसार
18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।1. भारतीयों ने यूनानियों से क्षत्रप प्रणाली और मुद्रा निर्माण कला को ग्रहण किया।
2. भारत में गांधार शैली का विकास ईरानियों के प्रभाव का परिणाम था ।
उपर्युक्त में से कौन – सा कथन सत्य है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) इनमें से कोई नहीं
19. तिगवा का विष्णु मंदिर ( जबलपुर, मध्य प्रदेश ) तथा भीतरगाँव का मंदिर (कानपुर, उत्तर प्रदेश) किस कला के महत्वपूर्ण अवशेष हैं ?
(a) मौर्य कला
(b) राष्ट्रकूट कला
(c) गुप्त कला
(d) कुषाण कला
20. निम्नलिखित में से किस गुर्जर प्रतिहार शासक के दरबार में बगदाद निवासी अल-मसूदी भारत आया था ?
(a) नागभट्ट – I
(b) मिहिरभोज – I
(c) महेन्द्रपाल – I
(d) महिपाल – I
21. अरबी परंपरा के आधार पर भारत में नई मुद्रा व्यवस्था लागू करने का श्रेय निम्नलिखित में से किसको है ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलवन करें-
(d) अलाउद्दीन खिलजी
22. सही मिलान करें ?
सूची-I सूची -II
A. वेदांत मठ 1. जगन्नाथपुरी
B. गोवर्धन मठ 2. द्वारका
C. शारदा मठ 3. श्रृंगेरी
D. ज्योतिर्मठ 4. बद्रीकाश्रम
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 2
(c) 3 1 2 4
(d) 3 2 4 1
23. निम्नलिखित में से किसे ‘दक्षिण का टोडरमल’ कहा जाता है ?
(a) मुर्शिद कुली खाँ
(b) फैजी
(c) चंपतराय बुंदेला
(d) इनमें से कोई नहीं
24. 1765 से 1772 के काल को प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार ने ‘डाकू राज्य’ कहा है ?
(a) आर. सी. दत्त
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) के. एम. पणिक्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
25. लॉर्ड डलहौजी द्वारा विलय किये गए राज्यों का सही कालानुक्रम अनुसार व्यवस्थित करें-
1. बघाट, 2. झाँसी, 3. नागपुर, 4.उदयपुर, 5. करौली
कूट :
(a) 1, 2, 3, 4, 5
(c) के. एम. पणिक्कर
(c) 1, 3, 4, 5, 2
(d) 1, 5, 2, 4, 3
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |