Bihar Police Constable Online Practice Sets PDF Download : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर 30 Important GK GS Question दिया गया है इसे एक बार जरूर पढ़ें।
Bihar Police Online Practice Set PDF Download
दोस्तों अगर आप और भी Practice Set और Mock Test देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अभ्यास के साथ-साथ Mock Test भी दे सकते हैं, Practice Set और Mock Test का लिंक नीचे दिया गया है।
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Constable Online Practice Sets PDF Download
1. संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) के. एम. मुंशी
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) जवाहर लाल नेहरू
2. मरमागाओ पत्तन स्थित है-
(A) ओडिशा में
(B) तमिलनाडु में
(C) गोवा में
(D) केरल में
3. निम्नलिखित में से कौन असम से संबंधित लोक नृत्य शैली नहीं है ?
(A) बिहु
(B) बगुरंबा
(C) मंदजास
(D) सत्रीया नृत्य
4. भारतीय संविधान में अवशिष्ट मामलों पर कानून बनाने का अधिकार किसे सौंपा गया है?
(A) केंद्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय
5. बिहार में पहली चीनी मिल स्थापित हुई-
(A) मढ़ौरा में
(B) बेतिया में
(C) मोतिहारी में
(D) पटना में
6. लोकसभा को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व ही भंग किया जा सकता है-
(A) राष्ट्रपति द्वारा, उसकी इच्छानुसार
(B) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा, मंत्रिपरिषद् की सलाह पर
(D) राष्ट्रपति द्वारा, लोकसभा के अध्यक्ष को सलाह पर
7. मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी होती है-
(A) राष्ट्रपति के प्रति
(B) प्रधानमंत्री के प्रति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष के प्रति
(D) संसद के प्रति
8.राज्यसभा को भंग करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(A) राष्ट्रपति को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) उच्चतम न्यायालय को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. सुल्ताना रजिया के पिता कौन थे ?
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) कैकूबाद
10. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन विश्व विकास रिपोर्ट प्रकाशित करता है ?
(A) यूनेस्को
(B). विश्व बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) यूएनडीपी
11. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधानसभाओं के निर्वाचन का प्रावधान प्रस्तुत करता है ?
(A) अनुच्छेद 170
(B) अनुच्छेद 176
(C) अनुच्छेद 178
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रसिद्ध शिवसमुद्रम जलप्रपात बनाती है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्रा
(C) काली सिंध
(D) कृष्णा
13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नवपाषाण सांस्कृतिक स्थल नहीं है ?
(A) कुन्तासी
(B) बुर्जहोम
(C) कोल्दिहवा
(D) मेहरगढ़
14. भारत में राज्य सरकारों के लिए आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है-
(A) भूमि कर
(B) कृषि आय कर
(C) आयात शुल्क
(D) बिक्री कर
15. निम्न में से कौन भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है ?
(A) कुचिकल
(B) दूधसागर
(C) धुआँसा
(D) जोग या गरसोप्पा
16. निम्नलिखित में से कौन विश्व विरासत स्थल नहीं है ?
(A) भीमबेटका शैलाश्रय
(B) अजंता की गुफाएँ
(C) आदमगढ़ शैलाश्रय
(D) आगरा का किला
17. एपेक (APEC) का पूर्ण रूप क्या है-
(A) एशिया फॉर पीस एण्ड इकोनॉमिक कोऑपरेशन
(B) एशिया पैक्ट फॉर इनवाइरनमेण्ट कण्ट्रोल कोऑपरेशन
(C) एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कण्ट्रोल
(D) एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन
18. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?
(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य
19. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-
(A) ईंटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का
20. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1997 ई. में
(B) 1999 ई. में
(C) 2000 ई. में
(D) 1998 ई. में
21. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) अशोक
(D) स्कंदगुप्त
22. हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह (Shrine) कहाँ पर स्थित है ?
(A) अलीगढ़
(B) रुड़की
(C) दिल्ली
(D) अजमेर
23. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) खेल
(B) सिनेमा
(C) रक्षा
(D) पत्रकारिता
24. रंजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-
(A) शाह शुजा से
(B) जमां शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से
25. लॉर्ड वेलेजली की ‘सहायक सन्धि’ को स्वीकार करनेवाला पहला मराठा सरदार था –
(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(B) रघुजी भोंसले
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में कौन ‘आत्मीय सभा’ के संस्थापक थे ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) अरविन्द घोष
27. ब्रह्म समाज की स्थापना हुई थी वर्ष-
(A) 1828 में
(B) 1829 में
(C) 1831 में
(D) 1843 में
28. जीएसटी का पूरा अर्थ क्या होता है
(A) गुड्स एंड सर्विस टैक्स
(B) ग्रोथ एंड सर्विस टैक्स
(C) गुड्स एंड सेल्स टैक्स
(D) ग्रोथ एंड सेल टैक्स
29. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में से निकलती है।
(A) सतपुड़ा पर्वतश्रेणी
(B) अरावली की पहाड़ियों
(C) अमरकंटक की पहाड़ियों
(D) नीलगिरी की पहाड़ियों
30. विश्व का बृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-
(A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(B) मिसिसीपी – मिसौरी द्वारा
(C) यांगसी – कियांग द्वारा
(D) ह्वांगहो द्वारा
Bihar Police Practice Set Pdf Download
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |