Bihar Police Constable Book PDF Download : जो उम्मीदवार बिहार पुलिस में वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी उम्मीदवारों के लिए यहां बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। Bihar Police GK Question Bank Paper | Bihar police
Bihar Police Constable Book PDF Download In Hindi : जो विद्यार्थी बिहार पुलिस प्रीवियस क्वेश्चन आंसर ( Bihar Police Previous Question Answer 2023 ) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर Click कर पढ़ें। Bihar Bolice Brevious Year Question Paper PDF In Hindi PDF Download
Bihar Police Previous Question Answer
1. ‘आसानी’ चक्रवात का नामकरण किसने किया ।
(a) ओमान
(b) पाकिस्तान
(c) साउदी अरब
(d) श्रीलंकआ
2. 40वाँ हुनर हाट 2022 का आयोजन किया गया-
(a) महाराष्ट्र
(b) दिल्ली
(c) पश्चिम बंगाल
(d) लद्दाख
3. दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र स्थापित किया गया?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) इजराइल
(d) चीन
4. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्धाभ्यास भारत कनाडा तथा दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास है
(a) CHIRU-2022
(b) PASSEX 20222
(c) SEA DROGON 2022
(d) धर्म गार्जियन – 2022
5.क्वाड शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) ऑस्ट्रेलिया
6. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में प्रथम स्थान सिंगापुर को प्राप्त हुआ है। इसमें भारत का स्थान क्या है ?
(a) 131 वाँ
(b) 132 वाँ
(c) 87 वाँ
(d) 8 वाँ
7. निम्नलिखित में से किस बैंक को ‘एशियन बैंक ऑफ द ईयर 2022’ से सम्मानित किया गया है ?.
(a) HDFC बैंक
(b) ICICI बैंक
(c) PAYTM पेमेंट्स बैंक
(d) Axis बैंक
8. हाल ही के दिनों में क्वांटम नेटवर्क में शामिल होनेवाला पहला भारतीय संस्थान कौन बना है ?
(a) IIT मद्रास
(b) IIT रोपड़
(c) IIT रुड़की
(d) IIT हैदराबाद
9. हाल ही के दिनों में नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से मिशन आर्टेमिस-I लांच किया गया है, यह संबंधित है-
(a) शुक्र मिशन से
(b) सूर्य मिशन से
(c) मंगल मिशन से
(d) चंद्र मिशन से
10. हाल ही के दिनों में वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड-2022 किस
शहर को दिया गया है ?
(a) हैदराबाद
(b) इंदौर
(c) कोच्चि
(d) पश्चिम बंगाल
Bihar Police Question Paper PDF
11. ‘द टाइगर ऑफ द्रास’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) अनिरूद्ध सूरी
(b) मीना नैयर
(c) अविनाश खेमका
(d) राजेश तलवार
12. ‘विश्व रेडक्रॉस दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 3 मई
(b) 7 मई
(c) 8 मई
(d) 31 मई
13. संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा ‘संयुक्त राष्ट्र पारिस्थितिकी बहाली ‘दिवस’ का अंतर्राष्ट्रीय दशक घोषित है-
(a) 2022-32
(b) 2021-30
(c) 2019-28
(d) 2018-27
14. हाल ही के दिनों में शालबुग आर्द्रभूमि संरक्षण रिजर्व को 75वाँ रामसर स्थल घोषित किया गया यह किस राज्य में है ?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(d) जम्मू-कश्मीर
15. ध्यानचंद पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान किया जाता है?
(a) 25 लाख
(b) 15 लाख
(c) 10 लाख
(d) 20 लाख
16. ट्रांजिस्टर में n-p-n अर्द्धचालक आपस में जुड़े होते है-
(a) श्रेणीक्रम में
(b) समान्तर क्रम में
(c) श्रेणीक्रम तथा समान्तर क्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
17. परमाणु रिएक्टर में थोरियम का प्रयोग किया जाता है ?
(a) मंदक के रूप में
(b) नियंत्रक छड़ के रूप में
(c) ईंधन के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
18. चुम्बकीय बल रेखाओं के संदर्भ में कौन-सा विकल्प
असत्य है ?
(a) चुम्बकीय बल रेखाएँ सदैव चुम्बक उत्तरी ध्रुव से निकलती है।
(b) दो बल रेखाएँ एक-दूसरे को समकोण पर काटती है।
(c) चुम्बकीय क्षेत्र जहाँ प्रबल होता है, वहाँ बल रेखाएँ पास-पास होती है।
(d) सभी कथन सत्य है।
19. यदि किसी तार के सिरे पर के तापो को नियत रखकर तार के बीच वाले भाग के ताप को बढ़ाया जाता है और साथ-साथ तार से होकर विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो तार का पहला आधा भाग ठंडा और दूसरा आधा भाग गर्म हो जाता है। तार में धारा की दिशा बदल देने पर गर्म एवं ठंडे भाग भी आपस में बदल जाते है। उपर्युक्त नियम संबंधित है-
(a) सीबेक प्रभाव से
(b) पेल्टियर प्रभाव से
(c) थॉमसन प्रभाव से
(d) जूल प्रभाव से
20. फ्लेमिंग के दाहिने हाथ के नियम के अनुसार अँगूठा क्या बताता है ?
(a) विद्युतधारा की दिशा
(b) चुम्बकीय सूई के विक्षेपण की दिशा
(c) चुम्बकीय बल की दिशा
(d) N.O.T
bihar police constable previous year question pdf download
21. जब उत्तल लेंस के सामने वस्तु 2F1 और अनंत के बीच स्थित हो, तो प्रतिबिम्ब की प्रकृति होगी-
(a) वास्तविक, बहुत छोटा एवं उल्टा
(b) वास्तविक, छोटा एवं उल्टा
(c) वास्तविक, बराबर एवं उल्टा
(d) वास्तविक, बड़ा एवं उल्टा
22. जल के लिए वाष्पण की गुप्त ऊष्मा का मान है-
(a) 540 कैलोरी/ग्राम
(b) 80 कैलोरी/ग्राम
(c) 600 कैलोरी/ग्राम
(d) 740 कैलोरी/ग्राम
23. ट्रक ट्रैक्टर से उत्पन्न ध्वनि की तीव्रता होती है-
(a) 30-40 डेसीबल
(b) 50-60 डेसीबल
(c) 100 डेसीबल
(d) 90-100 डेसीबल
24. चन्द्रमा पर पलायन वेग का माना है ?
(a) 11.2 km/s
(b) 3.38 km/s
(c) 2.38 km/s
(d) 3.48 km/h
25. ‘न्यूटन सेकेण्ड’ मात्रक है ?
(a) ज्योति फ्लक्स का
(b) पराध्वनिक गति का
(c) गुरूत्वीय त्वरण का
(d) संवेग का
26. ‘इलेक्ट्रॉन का कक्षक’ की जानकारी हमे किस प्रकार के क्वांटम संख्या से मिलती है ?
(a) चुम्बकीय क्वांटम संख्या से
(b) द्विगंशी क्वांटम संख्या से
(c) चक्रण क्वांटम संख्या से
(d) मुख्य क्वांटम संख्या से
27. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्रा अम्ल के उदाहरण नहीं है ?
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) हाइड्रोसायनिक अम्ल
(d) N.O.T
28. निम्नलिखित में कौन-सा यौगिक चिली साल्टपीटर है ?
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सोडियम नाइट्रेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम सल्फेट
29. रबड़ आसानी से किसमें घुलता है ?
(a) सल्फर में
(b) कार्बन डाइक्साइड में
(c) कार्बन डाईसल्फाइड में
(d) नियोप्रीन में
30. ‘पायरा गाईराइट’ किस धातु का अयस्क हैं?
(a) एण्टिमनी का
(b) बिस्मथ का
(c) बेरियम का
(d) सिल्वर का
Bihar Police Previous Year Question Paper PDF In Hindi
|