Bihar Police Constable One Liner GK GS Practice set 2023
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable One Liner GK GS Practice set 2023

Bihar Police Constable One Liner GK GS Practice set 2023 : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आप सभी के लिए GK/GS का बहुत ही Important Question दिया गया है, जिस प्रकार 1 अक्टूबर को Bihar Police Constable Exam में प्रश्न पूछा गया था, उसी स्तर का Question यहां दिया गया है। कृपया एक बार इसे ध्यान से पढ़ें। Bihar Police Constable One Liner GK GS Practice set 2023 Study 4 Exam Online

Bihar Police Constable One Liner GK GS Practice set 2023


1. ‘विकेंद्रीकरण प्रक्रिया की शुरूआत किस अधिनियम से की गई मानी जाती है’

(a) भारत शासन अधिनियम 1858

(b) भारत शासन अधिनियम 1861

(c) भारत शासन अधिनियम 1892

(d) भारत शासन अधिनियम 1909

View Answer
(b) भारत शासन अधिनियम 1861


2. भारत के संदर्भ में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का सही भाव है?

(a) भारत में अनेक धर्म है।

(b) भारतीयों को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है।

(c) धर्मानुपालन व्यक्ति की ईच्छा पर निर्भर है।

(d) भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है।

View Answer
(d) भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है।  


3. भाषा के आधार पर राज्यों के गठन हेतू राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी ?”

(a ) अक्टूबर 1953

(b) नवम्बर 1953

(c) दिसम्बर 1953

(d) दिसम्बर 1948

View Answer
(c) दिसम्बर 1953


4. “विधि का समान संरक्षण’ भारतीय संविधान में कहाँ से ग्रहण किया गया है ?

(a) ब्रिटेन

(b) अमेरिका

(c) भारत शासन अधिनियम 1935

(d) सोवियत संघ

View Answer
(b) अमेरिका 


5. द्वितीय पिछड़ा वर्ग का गठन किस वर्ष हुआ ?

(a) 1969

(b) 1975

(c) 1979

(d) 1989

View Answer
(c) 1979


6. ‘मतदाता का उम्मीदवार से संबंधित सूचना का अधिकार” किस प्रकार का मौलिक अधिकार है।

(a) समानता का अधिकार

(b) स्वतंत्रता का अधिकार

(c) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(d) संवैधानिक उपचारों का अधिकार

View Answer
(b) स्वतंत्रता का अधिकार 


7. वह व्यक्ति जो संसद के किसी सदन का अथवा राज्य विधानसभा का सदस्य हे, राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर, उसे सदन की सदस्यता छोड़नी पड़ती है। यह किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

(a) अनु-57

(b) अनु-58

(c) अनु-59 

(d) अनु-355

View Answer
(c) अनु-59 


8. आपातकाल के दौरान राजनीतिक स्तर पर आपदा प्रबंध न का सर्वेसर्वा कौन होता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष

(c) विपक्ष का नेता

(d) सुप्रीम कोर्ट

View Answer
(a) प्रधानमंत्री  


9. संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के आचरण की किसके द्वारा जाँच की जाती है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) सर्वोच्च न्यायालय

(d) कैबिनेट सचिव

View Answer
(c) सर्वोच्च न्यायालय


10. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

(a) जो विधेयक लोकसभा में लंबित है अथवा लोकसभा से पारित हो चुके है, किंतु राज्यसभा में लंबित है, ऐसे सारे विधेयक लोकसभा के विघटन से समाप्त हो जाते है।

(b) राष्ट्रपति के पास भेजा गया विधेयक यदि राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार के लिए वापस लौटाया गया, तो ऐसा विधेयक लोकसभा के विघटन के पश्चात् खत्म हो जाता है।

(c) जो विधेयक राज्यसभा में लंबित है, किन्तु लोकसभा द्वारा पारित नही किया गया है, वे विधेयक विघटन से समाप्त नहीं होते है।

(d) यदि किसी विधेयक पर संयुक्त अधिवेशन बुलाई गई हो, तो भी लोकसभा के विघटन पर विधेयक समाप्त नहीं होता है।

View Answer
(b) राष्ट्रपति के पास भेजा गया विधेयक यदि राष्ट्रपति द्वारा पुनर्विचार के लिए वापस लौटाया गया, तो ऐसा विधेयक लोकसभा के विघटन के पश्चात् खत्म हो जाता है।


11. ‘नामधारी आंदोलन’ किसके द्वारा चलाया गया था ?

(a) भगत जवाहर मल

(b) बालक सिंह

(c) जदोनांग 

(d) बाबा रामसिंह कुका

View Answer
(d) बाबा रामसिंह कुका 


12. भारतीय धन के बर्हिगमन एवं भारत से होने वाले ब्रिटिश औपनिवेशिक व्यय की जाँच हेतू वेल्बी कमीशन का गठन कब किया गया ?

(a) 1895

(b) 1897 

(c) 1899

(d) 1900

View Answer
(a) 1895 


13. किस आंदोलन के दौरान वेलेन्टाइटन शिरोल ने बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय अशांति’ का जनक कहा था ?

(a) होमरूल आंदोलन के दौरान

(b) स्वदेशी आंदोलन के दौरान

(c) गदर आंदोलन के दौरान

(d) खेड़ा आंदोलन के दौरान

View Answer
(b) स्वदेशी आंदोलन के दौरान 


14. वह कौन जगह थी, जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था ?

(a) इलाहाबाद

(b) कलकत्ता

(c) लखनऊ

(d) पटना

View Answer
(c) लखनऊ


15. जलियाँवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जाँच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लिखने का कार्य सौंपा गया था ?

(a) जवाहरल लाल नेहरू

(b) महात्मा गाँधी को 

(c) C.R. दास को

(d) फजलुल हक को

View Answer
(b) महात्मा गाँधी को    

Bihar Police Constable One Liner GK GS Practice set 2023


16. ‘उच्च एशिया की रीढ़’ किस हिमालय को कहा जाता है?

(a) ट्रांस हिमालय

(b) महान हिमालय

(c) लघु हिमालय 

(d) शिवालिक

View Answer
(a) ट्रांस हिमालय 


17. बिहार स्थित कैमूर हिल किस श्रेणी का हिस्सा है ?

(a) सतपुड़ा श्रेणी

(b) अरावली श्रेणी

(c) मालवा का पठार

(d) विंध्यन श्रेणी

View Answer
(d) विंध्यन श्रेणी   


18. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘गौरी गंगा’ के नाम से भी जाना जाता है ?

(a) केन नदी

(b) शारदा नदी

(c) कावेरी नदी

(d) गोदावरी नदी

View Answer
(b) शारदा नदी


19. पश्चिमी विक्षोभ किस प्रकार की फसल के लिए अत्यधि क लाभदायक होता है ?

(a) रबी फसल

(b) खरीफ फसल

(c) जायद फसल

(d) इनमें से सभी

View Answer
(a) रबी फसल 


20. ‘वज्रपोहा’ जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(a) लूनी नदी

(b) नर्मदा

(c) कावेरी

(d) मांडवी नदी

View Answer
(d) मांडवी नदी 


21. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

कच्छ वनस्पति स्थल      —    राज्य

(a) धर्मा    —   गुजरात 

(b) कुंडापुर      —     कर्नाटक

(c) वैतरणा        —       महाराष्ट्र

(d) कझुवेली      —      तमिलनाडु

View Answer
(a) धर्मा    —   गुजरात    


22. सरदार सरोवर परियोजना से सर्वाधिक दुष्प्रभावित राज्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्यप्रदेश

(d) राजस्थान

View Answer
(c) मध्यप्रदेश 


23. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

स्थानांतरी कृषि  —  राज्य

(a) बेगमा    —     मेघालय

(b) कुमारी      —      पश्चिमी घाट

(c) कुरूवा    —    छत्तीसगढ़

(d) पामलू  —    मणिपुर

View Answer
(d) पामलू  —    मणिपुर 


24. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. बालाघाट, हीरो की खानो के लिए जाना जाता है।
2. मझगवाँ, मैंगनीज के भंडारो के लिए जाना जाता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2

(d) Not

View Answer
(d) Not


25. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है ?

नाभिकीय ऊर्जा      —       केंद्र स्थान

(a) कालपक्कम        —     कर्नाटक

(b) जैतापुर        —        महाराष्ट्र

(c) काकरापार        —   गुजरात 

 (d) कुडनकुलम      —   तमिलनाडु

View Answer
(a) कालपक्कम        —     कर्नाटक


26. अखिल भारतीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन बन्दु किस वर्ष हुआ ?

(a) 1950

(b) 1954

(c) 1953

(d) 1958

View Answer
(b) 1954


27. बोरीविली राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है ?

(a) पंजाब

(b) ओडिशा

(c) महाराष्ट्र

(d) मध्य प्रदेश

View Answer
(c) महाराष्ट्र


28. ‘चितपावन’ जनजाति किस राज्य की है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) मणिपुर

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

View Answer
(a) महाराष्ट्र  


29. ‘कालीअट्टम’ लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है ?

(a) तमिलनाडु

(b) केरल 

(c) आंध्र प्रदेश

(d) तेलंगाना

View Answer
(b) केरल    


30. ‘बागडोगरा ‘ अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अवस्थित है।

(a) जम्मु-कश्मीर

(b) असम

(c) अंडमान-निकोबार

(d) पश्चिम बंगाल

View Answer
(d) पश्चिम बंगाल


Bihar Police Exam Level Question Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *