Bihar Police Constable Ka Prashn Uttar, Bihar Police Previous Year Question Paper, Bihar Police Previous Year Question Paper, Bihar Police GK GS question answer 2023, Bihar Police Constable Exam 2023 GK Test Series
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Ka Prashn Uttar || Bihar Police Question Paper 2023 in Hindi PDF Download

Bihar Police Constable Ka Prashn Uttar : जो उम्मीदवार बिहार पुलिस में वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी उम्मीदवारों के लिए यहां बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। Bihar Police GK Question Bank Paper | Bihar Police Constable Ka Prashn Uttar | Bihar police

Bihar Police Question Paper 2023 in Hindi PDF Download : जो विद्यार्थी बिहार पुलिस प्रीवियस क्वेश्चन आंसर ( Bihar Police Previous Question Answer 2023 ) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर Click कर पढ़ें। Bihar Bolice Brevious Year Question Paper PDF In Hindi PDF Download

Bihar Police Constable Ka Prashn Uttar 


Bihar Police Constable Ka Prashn Uttar


1. जब किसी संख्या में से 35 घटाया जाता है तो वह घटकर खुद का 80% हो जाती है। उ संख्या का 4 5 भाग क्या है ?

(A) 70

(B) 90

(C) 120

(D) 140

Show Answer
(D) 140


2. एक जोकर ने 7 सेमी. त्रिज्या वाला एवं 15 सेमी. ऊँचाई वाला शंकु आकार का टोण पहना हुआ है। टोपी का आयतन क्या होगा

(A) 760 सेमी.3

(B) 770 सेमी.3

(C) 780 सेमी.3

(D) 800 सेमी.3

Show Answer
(B) 770 सेमी.3


3. यदि x+1/x=2 है, तो x2 +1/xका मान होगा-

(A) 3

(B) 9

(C) 2

(D) 9

Show Answer
(C) 2


4. एक 20 लीटर मिश्रण में दूध एवं पानी क अनुपात 31 है। उस मिश्रण में पानी की मात्रा है-

(A) 6 ली.

(B) 4 ली.

(C) 5 ली.

(D) 8 ft.

Show Answer
(C) 5 ली.


5. समान प्रकार के द्वि-फोकल लेंसों में ऊपरी और निचले भाग क्रमशः होते हैं-

(A) अवतल और उत्तल

(B) उत्तल और अवतल

(C) विभिन्न फोकल लंबाई वाले दोनों अवतल

(D) विभिन्न फोकल लंबाई वाले दोनों उत्तल

Show Answer
(A) अवतल और उत्तल 


6. निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्रिया दीर्घ तर विकिरण का भाग नहीं है ?

(A) चालन

(B) बिखरना

(C) संवहन

(D) विकिरण

Show Answer
(B) बिखरना


7. निम्नलिखित में से कौन एक समान त्वरण क उदाहरण है-

(A) एक मुक्त गिरने वाले वस्तु की गति

(B) एक ढलान पर लुढ़कती हुई गेंद की गति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
(C) (A) और (B) दोनों 


8. कोई वस्तु एक तरल में तैरेगी या डूबेगी, यह निम्न में से किस पर निर्भर करता है ?

(A) केवल वस्तु का द्रव्यमान

(B) केवल वस्तु का द्रव्यमान और तल घनत्व

(C) वस्तु और तरल के घनत्व में अंतर

(D) केवल वस्तु का द्रव्यमान और आकार

Show Answer
(C) वस्तु और तरल के घनत्व में अंत


9. 42 प्रत्येक प्रतिरोध वाली तीन प्रतिरोधों को एक समबाहु त्रिभुज के आकार में जोड़ा गय है किन्हीं दो कोनों के मध्य प्रभावी रेजिस्टेंग्र होगा-

(A) 3/8 Ω

(B) 8/3 Ω

(C) 1/2 Ω

(D) 6/2 Ω 

Show Answer
(B) 8/3 Ω


10. ध्वनि तरंगें किसमें सबसे तेज गति से चलती है ?

(A) ठोस

(B) तरल

(C) गैस

(D) निर्वात

Show Answer
(A) ठोस

[PDF] Bihar Police Previous Year Paper In Hindi 2023


11. आर्यों का मूल निवास कहाँ था ?

(A) अफ्रीका माइनर

(B) एशिया माइनर

(C) दक्षिणी अमेरिका माइनर

(D) यूरोप माइनर

Show Answer
(B) एशिया माइनर 


12. भारत में ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’ के रूप में कि जाना जाता है ?

(A) दादा भाई नौरोजी

(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(C) महात्मा गाँधी

(D) जस्टिस रानाडे

Show Answer
(A) दादा भाई नौरोजी


13. सविनय अवज्ञा आंदोलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) इसकी शुरूआत गाँधीजी के चंपारण यात्र के साथ हुई थी

(B) गांधी-इरविन समझौता के तहत कांग्रेसः अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने के लिए तैयार थी

(C) ब्रिटिश सरकार शुरू से ही आंदोलन की प्रति काफी नरम थी

(D) आंदोलन के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई थी

Show Answer
(B) गांधी-इरविन समझौता के तहत कांग्रेसः अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने के लिए तैयार थी


14. उत्तर वैदिक काल में इंद्र का स्थान किस देवता को मिला था ?

(A) प्रजापति

(B) वेदाप्ति

(C) दिग्विजय

(D) ब्रह्मा

Show Answer
(A) प्रजापति


15. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की-

(A) ए. ओ. ह्यूम

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) व्योमेशचन्द्र बनर्जी

Show Answer
(D) व्योमेशचन्द्र बनर्जी


16. निम्नलिखित में से कौन सही रूप में सुमेलित नहीं है

(A) अलाई दरवाजा : अलाउद्दीन खिलजी

(B) जमात खाना मस्जिद बलबन 

(C) कुतुब मीनार इल्तुतमिश

(D) हिसार: फिरोज शाह तुगलक

Show Answer
(B) जमात खाना मस्जिद बलबन


17. निम्नलिखित में से किसने कहा ‘कांग्रेस वास्तव में बिना हथियार के गृह युद्ध में खड़ी है”?

(A) सर सैयद अहमद खान

(B) लॉर्ड डफरिन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) एम. ए. जिन्ना

Show Answer
(A) सर सैयद अहमद खान 


18. किस युद्ध में हार के बाद नेपोलियन को सें हेलेना द्वीप पर निर्वासित कर दिया गया था–

(A) रूस

(B) वाटरलू

(C) प्रायद्वीपीय

(D) रिवुलिड

Show Answer
(B) वाटरलू


19. Select the most appropriate antonym of the given word.
Frequent

(A) Refuse

(B) Regular

(C) Follow

(D) Occasional

Show Answer
(D) Occasional


20. Choose the correctly spelt word.

(A) Temparament

(B) Tempramant

(C) Temperament

(D) Temperamant

Show Answer
(C) Temperament


21. Fill in the blanks with suitable preposition from the alternatives given under the sentence:
Nothing can deter him……pursunig his aim of life

(A) for

(B) from

(C) in

(D) to

Show Answer
(B) from


22. Fill in the blank with suitable preposition from the option.
Most of the family members dissente ………..
the suggestion he made.

(A) to

(B) from

(C) of

(D) at

Show Answer
(B) from


23. Choose the word which can be substituted for the given Phrase-
Change of appearance to deceive or ta hide the identity.

(A) Disguise

(B) Dissemble

(C) Dupe

(D) Display

Show Answer
(A) Disguise


24. In the following question, a sentence has been given in Active (or Passive) voice out of the four alternatives suggested select the one which expresses the same sentence in Passive (or Active) voice.
Look! they have painted the door.

(A) Look! the door’s being painted.

(B) Look! the door had been painted

(C) Look! the door has been painted

(D) Look! the door ways painted

Show Answer
(C) Look! the door has been painted


25. Select the most appropriate synonym of the given word.
Estimate

(A) Assess

(B) Discover

(C) Solve

(D) Believe

Show Answer
(A) Assess


26. Select the most appropriate meaning of the given Idiom.
Child’s play

(A) Fair behaviour

(B) Something that is very easy

(C) Mischievous behaviour

(D) Playful attitude

Show Answer
(B) Something that is very easy


27. निम्न में से किस कवि ने लक्षण ग्रन्थ नहीं  लिखा ?

(A) देव

(B) भूषण

(C) पद्माकर

(D) बिहारी

Show Answer
(D) बिहारी


28. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

(A) फूर्तीली

(B) फुर्तीला

(C) फुर्तिला

(D) फुर्तिला

Show Answer
(B) फुर्तीला


29. निर्देश प्रश्न में दिए गए वाक्य के प्रथम और अंतिम अंशों को 1 और 6 की संख्या दी गई है। इसके आने वाले अंशों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों भाग अव्यवस्थित हैं, को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए ।
1. मरुभूमि राजस्थान की प्रत्येक स्थली पर

(य) जहाँ पद्मिनी और लक्ष्मीबाई ने देश के हितार्थ तलवार धारण कर

(र) जहाँ की देवियों में अपने सतीत्व की

(ल) रक्षा के लिए अपने प्राण अग्निदेव को समर्पित कर दिए

(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ

Show Answer
(व) वहाँ के वीरों का रक्त प्रवाहित हुआ 


6. शत्रुओं का मान मर्दन किया।

(A) य, र, ल, व

(C) ल, व, य, र

(B) व, य, र, ल

(D) व, र, ल, य

Show Answer
(C) ल, व, य, र


30. रात्रि का पर्याय नहीं है-

(A) यामिनी

(C) सजनी

(B) रजनी

(D) निशा

Show Answer
(A) यामिनी

Bihar police constable question paper 2023 pdf download


31. सर्वज्ञ

(A) जिसे सब विषय में जानकारी हो

(B) जो सब जगह व्याप्त हो

(C) जो सर्वाधिक विस्तृत हो

(D) जिसे बहुत-सी भाषाओं का ज्ञान हो

Show Answer
(A) जिसे सब विषय में जानकारी हो 


32. निम्नलिखित वाक्यांशों में से कौन-सा वाक्यांश पार्थिव शब्द के लिए उपयुक्त है ?

(A) जिसका संबंध मनुष्यों से हो

(B) जिसका संबंध पृथ्वी से हो

(C) जिसका संबंध ईश्वर से हो

(D) जिसका संबंध प्रथा से हो, 

Show Answer
(B) जिसका संबंध पृथ्वी से हो


33. विपरीतार्थक बताएँ ।
अनुराग

(A) पराग

(B) राग

(C) विराग

(D) सुराग

Show Answer
(C) विराग


34. दिए गए वाक्य खण्ड के लिए एक शब्द चुनिए ।
जो अच्छा बोलता हो

(A) सुभाषणीय

(B) सुभाषी

(C) सुवक्ता

(D) मितभाषी

Show Answer
(C) सुवक्ता


35. निर्देश प्रश्न में दिए गए वाक्य के प्रथम और अंतिम अंशों को 1 और 6 की संख्या दी गई है। इसके आनेवाले अंशों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व की संज्ञा दी गई है। ये चारों भाग , अव्यवस्थित हैं को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनें।
1. कभी-कभी तय करना

(य) मानवीय विकास का इतिहास

(र) कठिन हो जाता है कि

(ल) षड्यन्त्रों से बना है या यह

(व) राजा सम्राटों के युद्धों और

Show Answer
(र) कठिन हो जाता है कि


36. सारी यात्रा आदि शब्द से शुरू होकर किताब- दर किताब होती हुई हम तक आई है।

(A) य, व, ल, र

(B) र, य, ल, व

(C) ल, र, व, य

(D) व, य, र, ल

Show Answer
(A) य, व, ल, र


36. मानव शरीर के सबसे बड़ी कोशिका है-

(A) तंत्रिका कोशिका

(B) मांसपेशी कोशिका

(C) यकृत कोशिका

(D) वृक्क कोशिका

Show Answer
(A) तंत्रिका कोशिका


37. वायुजनित रोग है/हैं-

(A) तपेदिक

(B) डिप्थीरिया

(C) निमोनिया

(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
(D) उपरोक्त सभी


38. आपके नाखून, बाल और त्वचा समान पदार्थ से बने होते हैं। यह जानवरों के खुरों में भी हैं! यह एक प्रोटीन है, जिसे कहते हैं-

(A) प्रोटीन काइनेज

(B) प्रोटीयोग्लाइकेन

(C) ग्लाइकोजेन

(D) केरेटिन

Show Answer
(D) केरेटिन


39. निम्नलिखित में से कौन-सा मनुष्य में अवक्षेपी अंग का उदाहरण है ?

(A) जबड़ा तंत्र

(B) कान की मांसपेशियाँ

(C) रदनक

(D) ह्यूमरस

Show Answer
(B) कान की मांसपेशियाँ


40. किसके संचय के कारण मांसपेशियों में थकान होती है ?

(A) कोलेस्ट्रॉल

(B) लेक्टिक अम्ल

(C) लिपोइक एसिड

(D) ट्राइग्लिसराइड्स

Show Answer
(B) लेक्टिक अम्ल


41. जीवित सरल ऊतक जो पौधे के बढ़ते भागों को सहारा प्रदान करता है, वह है-

(A) स्कलेरेन्काइमा

(B) कोलेन्काइमा

(C) पैरेन्काइमा

(D) फाइबर

Show Answer
(C) पैरेन्काइमा


42. पादप कोशिकाओं में तीक्ष्णता और कठोरता किसके द्वारा प्रदान की जाती है ?

(A) राइबोजोम

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) गॉल्जी उपकरण

(D) कोशिका रस से भरी रिक्तिकाएँ

Show Answer
(D) कोशिका रस से भरी रिक्तिकाएँ


43. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तक पौधे के तने का घेरा बढ़ाने के लिए उत्तरदायी है ?

(A) वाहिनिकाएँ

(B) पेरीसाइकिल

(C) अंतविष्ट

(D) पार्श्व विभाज्योत्तक उतक

Show Answer
(D) पार्श्व विभाज्योत्तक उतक


44. समुद्र के पानी से नमक को अलग लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग करने के किया जाता है ?

(A) वाष्पीकरण

(B) सेंट्रीफ्यूगेशन

(C) क्रिस्टलीकरण

(D) (A) और (C) दोनों

Show Answer
(D) (A) और (C) दोनों


45. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से  संबंधित शब्द का चयन करें। वनस्पति विज्ञान: पौधे कीट विज्ञान ?

(A) कीड़ों

(B) साँ

(C) पक्षी

(D) पौधे

Show Answer
(A) कीड़ों


46. बुलेटप्रूफ स्क्रीन (गोली अभेध आवरण) में निम्नलिखित में से किस शीशा का प्रयोग किया जाता है ?

(A) सोडा ग्लास

(B) पाइरेक्स ग्लास

(C) जेना ग्लास

(D) पॉली कार्बोनेट ग्लास

Show Answer
(D) पॉली कार्बोनेट ग्लास


47. तत्व X, जिसका परमाणु क्रमांक 16 है, वह है-

(A) एक धातु

(B) एक उपधातु

(C) एक अघातु

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
(C) एक अघातु


48. कार्बन टेट्राक्लोराइड और पानी के मिश्रण को अलग करने के लिए निम्न में से किस तकनीक का उपयोग किया जाता है ?

(A) सेंट्रीफ्यूगेशन

(B) सेपरेटिंग फनेल

(C) आसवन

(D) आशिक आसवन

Show Answer
(B) सेपरेटिंग फनेल


49. एक घोल में 450 ग्राम पानी और 50 ग्राम सामान्य नमक है। घोल की सान्द्रता है-

(A) 500%

(B) 50%

(C) 10%

(D) 80%

Show Answer
(C) 10%


50.  वर्मीकम्पोस्ट होता है-

(A) एक अकार्बनिक उर्वरक

(B) एक विषैला पदार्थ

(C) एक जैविक जैव उर्वरक

(D) एक कृत्रिम उर्वरक

Show Answer
(C) एक जैविक जैव उर्वरक

Bihar Police Previous year Question Paper PDF Download

CSBC Bihar Police Constable Previous Year Papers

CSBC Constable Previous Year Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *