Bihar Police Constable Important Question 2023
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Important Question 2023 : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए इंपोर्टेंट क्वेश्चन

Bihar Police Constable Important Question 2023 : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर ऑनलाइटीर प्रैक्टिस सेट का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो की इसी तरह का प्रश्न आपके पिछले बार पहले तथा दूसरी पाली में पूछा गया था उसी के अनुसार यहां पर प्रश्न दिया गया है इसे एक बार रिवीजन जरूर करें। Study 4 Exam Online Bihar Police

Bihar Police Constable Important Question 2023


1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत् वर्मा भारत से अलग हुआ ?

(a) भारत शासन अधि 1909

(b) भारत शासन अधि 1919

(c) भारत शासन अधि. 1935

(d) भारत शासन अधि, 1947

View Answer
(c) भारत शासन अधि. 1935


2. निम्नलिखित में से कौन Sept. 1946 में गठित प्रथम अंतरिम मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं था ?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) सी. राजगोपालाचारी

(c) जगजीवन राम

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(d) इनमें से कोई नहीं


3. संविधान सभा के कार्यकरण (Functions) संबंधी समिति के अध्यक्ष थे ?

(a) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर

(b) के. एम. मुंशी

(c) जी. वी मावलंकर

(d) ए. वी. ठक्कर

View Answer
(c) जी. वी मावलंकर


4. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में चक्र किसका प्रतीक है ?

(a) न्याय का

(b) स्वतंत्रता का

(c) समानता का

(d) भाई चारे का

View Answer
(a) न्याय का


5. संविधान के किन अनुच्छेदों के अनुसार आर्थिक रूप से दुर्बल वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था किया गया है?

(a) अनु. 14 (4) तथा 16 (4)

(b) अनु. 15 (6) तथा 16 (6)

(c) अनु. 17 एवं 18 (4)

(d) अनु. 14 (4) एवं 16 (4)

View Answer
(b) अनु. 15 (6) तथा 16 (6)


6. दिल्ली एवं पुडुचेरी को किस संविधान संशोधन द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने का अधिकार दिया गया ?

(a) 61वें

(b) 69वें

(c) 43वें

(d) 70वें

View Answer
(d) 70वें


7. उच्च न्यायालय में अपर और कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति अधिकतम कितने समय के लिए हो सकता है ?

(a) 1 वर्ष

(b) 2 वर्ष

(c) 3 वर्ष

(d) 4 वर्ष

View Answer
(b) 2 वर्ष 


8. लोकसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीट आरक्षित हैं ?

(a) 84

(b) 59

(c) 47

(d) 48

View Answer
(c) 47


9. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका अधीन रहकर कार्य करती हैं ?

(a) न्यायपालिका

(b) विधायिका

(c) चुनाव आयोग

(d) इनमें से सभी

View Answer
(b) विधायिका


10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है-

(a) 6 वर्ष

(b) 7 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) 5 वर्ष

View Answer
(a) 6 वर्ष


11. आपदा प्रबंधन अधिनियम अस्तित्व में आया-

(a) 2006

(b) 2003

(c) 2005

(d) 2009

View Answer
(c) 2005


12. वित्त विधेयक का उपबंध किस अनुच्छेद में किया गया है?

(a) अनु. 118

(b) अनु. 117 

(c) अनु. 119

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) अनु. 117 


13. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?

(a) पुलिस

(b) विदेशी मामले

(c) रेडियो और टेलिविजन

(d) अपराधिक मामले

View Answer
(d) अपराधिक मामले


14. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है ?

(a) कांग्रेस

(b) भाजपा

(c) CPI

(d) अकाली दल

View Answer
(d) अकाली दल


15. एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है-

(a) राज्य चुनाव आयोग द्वारा

(b) राज्य सरकार द्वारा

(c) मंडल के आयुक्त द्वारा

(d) जनपद के जिलाधिकारी द्वारा

View Answer
(b) राज्य सरकार द्वारा


16. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प असत्य है ?

भौतिक राशि       विमाएँ

(a) बल              [MLT-2]

(b) दाब             [ML-1T27

(c) आवेग          [ML-2T-2]

(d) घनत्व          [ML-3]

View Answer
(c) आवेग          [ML-2T-2]


17. क्रीम निकालने की मशीन, किस बल के सिद्धांत पर कार्य करती है ?

(a) अभिकेन्द्रीय बल

(b) अपकेन्द्री बल

(c) बाल-आघूर्ण सिद्धांत

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) अपकेन्द्री बल


18. यदि किसी वस्तु की द्रव्यमान आधी किया जाता है, तो गतिज ऊर्जा होगा।

(a) आधी

(b) दो गुना

(c) 4 गुना

(d) 1/4 गुना

View Answer
(a) आधी


19. द्रवों की खुली सतह पर दाब बढ़ाने पर उसका क्वथनांक-

(a) कम हो जाएगा

(b) बढ़ जाएगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा

View Answer
(b) बढ़ जाएगा


20. सरल आवर्त गति करने वाला कण जब अपनी गतिं के अन्त बिन्दुओं से गुजरता है, तो उसका त्वरण-

(a) शून्य होता है

(b) अनंत होता

(c) अधिकतम होता है

(d) इनमें से सभी

View Answer
(c) अधिकतम होता है


21. ‘टेलीविजन’ में किस विद्युत चुंबकीय तरंग का उपयोग होता है ?

(a) लघु रेडियो तरंग

(b) दीर्घ रेडियो तरंग नहीं

(c) अवरक्त विकिरण

(d) इनमें से कोई

View Answer
(a) लघु रेडियो तरंग


22. ध्वनि किस गुण के कारण धीमी या मंद सुनाई देती है ?

(a) तारत्व

(b) गुणता

(c) प्रबलता

(d) तीव्रता

View Answer
(d) तीव्रता


23. सर्वप्रथम प्रकाश की वेग रोमर नामक वैज्ञानिक ने किस ग्रह की उपग्रह की सहायता से ज्ञात किया था ?

(a) मंगल

(b) बुध

(c) वृहस्पति

(d) पृथ्वी

View Answer
(c) वृहस्पति


24. डायोड बाल्व किस क्रिया पर आधारित है ?

(a) अतिचालकता

(b) ऊष्मायनिक उत्सर्जन

(c) विद्युत आयनिक उत्सर्जन

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) ऊष्मायनिक उत्सर्जन 


25. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट (eV) मात्रक है?

(a) विद्युत ऊर्जा का

(b) विद्युत शक्ति का

(c) द्रव्यमान क्षति का

(d) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का

View Answer
(a) विद्युत ऊर्जा का


CSBC Ka Previous Year MCQ Question Paper PDF


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *