Bihar Police Constable GK GS Previous Year Question Paper PDF Download : दोस्तों अगर आप Bihar Police Constable Exam 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत कम समय बचा है। समय को ध्यान में रखते हुए हम यहां कुछ महत्वपूर्ण GK GS Previous Year Question लेकर आए हैं। इस प्रैक्टिस सेट के सभी प्रश्न पिछले साल पूछे गए थे, संभव है कि उनमें से कुछ इस बार भी पूछे जाएं, इसलिए इसे एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police GK GS Previous Year Question Paper PDF Download
Bihar Police Constable GK GS Previous Year Question Paper PDF Download
दोस्तों यदि आप अधिक प्रैक्टिस सेट के माध्यम से रिवीजन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कॉलम में दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रैक्टिस सेट के भंडार में जा सकते हैं, इसके साथ-ही-साथ यहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट भी दिए गए हैं। Bihar Police GK GS Previous Year Question Paper PDF Download
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
1. ‘प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं’ का नारा किस घटना का परिणाम है ?
(A) बोस्टन टी पार्टी
(B) स्वतंत्रता का घोषणा-पत्र
(C) स्टाम्प एक्ट
(D) पहला महादेशीय सम्मेलन
2. ‘जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कहाँ हुआ था ?
(A) अमृतसर
(B) लुधियानां
(C) जालंधर
(D) चटगाँव
3. भारत एक राष्ट्र है।
(A) धर्मनिरपेक्ष
(B) धर्मपंथी
(C) तानाशाह
(D) राजतंत्र
4. भारत में “दलविहीन जनतंत्र” की परिकल्पना किसने प्रस्तावित की थी ?
(A) आचार्य विनोबा भावे
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राममनोहर लोहिया
(D) आचार्य नरेन्द्र देव
5. भारत के किस प्रधानमंत्री ने श्रीलंका में भारतीय शांति सेना भेजी थी ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) राजीव गाँधी
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह
6. इनमें से राष्ट्रीय राजनीतिक दल कौन है ?
(A) नेशनल कॉन्फ्रेंस
(B) तेलुगू देशम
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) अकाली दल
7. “लोकतंत्र जनता का जनता के लिए एवं जनता के द्वारा” है- किसने कहा था ?
(A) थॉस जेफरसन
(B) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महात्मा गाँधी
(D) अब्राहम लिंकन
8. संघवाद का अर्थ है-
(A) संघ और राज्य के बीच सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(B) सत्ता का केन्द्रीयकरण
(C) सिर्फ राज्य सरकारों के पास सभी शक्तियों का होना
(D) अधिकारीतंत्र के पास समस्त अधिकार का होना
9. राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 1986 का उद्देश्य क्या नहीं है ?
(A) राष्ट्र के विकास के लिए उच्च स्तर की शिक्षा ही एकमात्र मार्ग है
(B) शिक्षा समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को मजबूत बनाती है
(C) शिक्षा सिर्फ उनके लिए है, जो इसमें रुचि रखते हैं
(D) पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा की सही व्यवस्था होनी चाहिए
10. लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए ?
(i) बेरोजगारों को रोजगार
(ii).. सिर्फ शिक्षित लोगों को मतदान का अधिकार
(iii) सुदृढ़ पंचायती राज
(iv) नागरिकों को ईमानदार और उत्तरदायी होना चाहिए
(A) (i), (ii), (iv)
(B) (i), (iii), (iv)
(C) (ii), (iii), (iv)
(D) (ii), (i), (iii)
11. नस्लवाद का अर्थ होता है-
(A) रंगभेद
(B) अलगाववाद –
(C) साम्प्रदायिकता
(D) समानता
12. डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर निम्नलिखित में से किसके साथ सम्बन्धित नहीं थे ?
(A) शिड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन
(B) बौद्ध धर्म
(C) राज्य पुनर्गठन आयोग-
(D) संविधान निर्माण प्रक्रिया
13. महिलाओं के मताधिकार से सम्बन्धित मताधिकार आंदोलन किस देश में चलाया गया ?
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) चीन
(C) भारत
(D) फ्रांस
14. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल है-
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 3 वर्ष
15. पंचायत समिति के सदस्य अक्सर वर्ष के लिए चुने जाते हैं।
(A) सात वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) दस वर्ष
(D) ढाई वर्ष
16. फ्रांस में ‘आतंक का राज्य’ किसके शासनकाल को कहते हैं ?
(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) लुई – XVI
(C) रॉब्सपियर
(D) मिराब्यो
17. गाँधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर होनेवाला वर्ष-
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1929
(D) 1935
18. इनमें से कौन-सा देश द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान धुरी राष्ट्रगुट का सदस्य नहीं था ?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) इटली
19. इनमें से संयुक्त कौन राष्ट्रसंघ का अंग नहीं है ?
(A) सभा
(B) परिषद्
(C) सचिवालय
(D) विश्व स्वास्थ्य संघ
20. संयुक्त राष्ट्र का चार्टर कहाँ तैयार हुआ था ?
(A) सेन फ्रांसिस्को
(B) अटलांटा
(C) याल्टा
(D) वाशिंगटन
21. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे ?
(A) 1920 में
(B) 1912 में
(C) 1915 में
(D) 1916 में
22. इनमें से कौन-सी घटना द्वितीय विश्वयुद्ध का परिणाम नहीं है ?
(A) औपनिवेशिक साम्राज्यों का अंत
(B) इंग्लैण्ड की शक्ति में हास
(C) राष्ट्रसंघ का गठन
(D) रूस और अमेरिका के प्रभुत्व में वृद्धि
23. ‘मानव और नागरिकों के अधिकार’ के घोषणा-पत्र के बारे में क्या गलत है ?
(A) इसे पुरातन व्यवस्था का मृत्यु प्रमाण-पत्र कहा जाता है
(B) इसमें स्वतंत्रता, समानता तथा बन्धुत्व को अपनाया गया
(C) सभी वयस्कों को मताधिकार दिया गया
(D) अपनी इच्छानुसार धर्मपालन करने का अधिकार मिला
24. सही सुमेलित है-
(A) गाँधी युग – 1916-1947
(B) मोपला विद्रोह – 1918
(C) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना – 1925
(D) ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन – 1921
25. औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात् किस नेता के नेतृत्व में जाट काफी शक्तिशाली हुए ?
(A) राजा भारमल
(B) हैदर अली
(C) चूड़ामन
(D) शिवाजी
26. पेशावर एवं काबुल किसके माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हैं ?
(A) खैबर दर्रा
(B) बोलन दर्श
(C) मैकमोहन मार्ग
(D) हो चि मिन्ह मार्ग
27. ‘फर’ वनस्पति निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) मैंग्रोव वन
(B) मानसूनी वन
(C) अल्पाइन वन
(D) पतझड़ वन
28. ” नाथू ला दर्रा ” …….. राज्य में स्थित है।
(A) सिक्किम
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
29. वनस्पति, जो विषुवतरेखीय वनों से सम्बन्धित नहीं है, वह है-
(A) महोगनी
(B) रोजवुड
(C) अकेसिया
(D) आयरनवुड
30. नदी, जो ‘बिहार का शोक’ कहलाती है-
(A) गंगा
(B) बागमती
(C) कोसी
(D) महानन्दा
Bihar Police Practice Set Pdf Download 2023
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |
Bihar Police GK GS Important Previous Year Year Question | Click Here |