Bihar Police Constable Exam 2023
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Exam 2023 : 1st और 2nd पाली के लिए रामबाण प्रश्न, परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें।

Bihar Police Constable Exam 2023 : दोस्तों यदि आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर GK/GS का बहुत ही Important Question दिया गया है जो कि पिछले बार दोहराया गया था इसलिए से एक बार अवश्य पढ़ें। Bihar Police Previous Year Exam Sample Papers 2023 | Study 4 Exam Online 

Bihar Police Constable Exam 2023


1. प्राचीन राज्य ‘अवंती’ की राजधानी थी-

(A) अयोध्या

(B) कौशाम्बी

(C) उज्जैन

(D) वैशा

View Answer
(C) उज्जैन


2. लोक प्रशासन के कार्य में दबाव समूहों की क्या भूमिका है ?

(A) सार्वजनिक हित

(B) स्वहित

(C) विदेशी हित

(D) सेक्टोरल हित

View Answer
(D) सेक्टोरल हित


2. भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ? 3.

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) बी. आर. अम्बेदकर

(C) के. एम. मुंशी

(D) जी मावलंकर

View Answer
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद


4. भारतीय संविधान के भाग- III में इनमें से  किसके बारे में दिया गया है ?

(A) केन्द्र शासित प्रदेशों

(B) राज्यों

(C) बुनियादी अधिकार

(D) निर्देशक सिद्धांत

View Answer
(C) बुनियादी अधिकार


5. वैश्वीकरण का अर्थ है-

(A) वित्तीय बाजार प्रणाली एक राज्य में केन्द्रित

(B) एक एकीकृत विश्व बाजार का विकास

(C) फर्म की भौगोलिक स्थिति अत्यंत महत्त्वपूर्ण है

(D) विदेशी पूंजीवादी लेन-देन

View Answer
(B) एक एकीकृत विश्व बाजार का विकास


6. निर्वाचक मंडल होता है-

(A) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्यों का

(B) लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों का

(C) विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों का

(D) राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों का

View Answer
(D) राज्यसभा, लोकसभा और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों का


7. राज्य सरकार का कार्यकारी प्रमुख है-

(A) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(B) मुख्यमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
(C) राज्यपाल


8. पंचायती राज के त्रिस्तरीय प्रणाली के शीर्ष पर है-

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत समिति

(C) जिला परिषद्

(D) ग्राम सभा

View Answer
(C) जिला परिषद् 


9. यदि राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति उपलब्ध न हों तब भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है-

(A) भारत के महालेखा परीक्षक

(B) लोकसभा के अध्यक्ष

(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D) राज्य के वरिष्ठ राज्यपाल

View Answer
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश


10. भारत की संसदीय प्रणाली में, कार्यकारी के अधीनस्थ है।

(A) विधायिका

(B) न्यायपालिका

(C) प्रेस

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) विधायिका 

Bihar Police Constable Exam 2023


11. स्वतंत्रता के अधिकार के अंतर्गत कितने अधिकारों की गारंटी दी जाती है ?

(A) 6 अधिकार

(B) 7 अधिकार

(C) 8 अधिकार

(D) 9 अधिकार भारतीय

View Answer
(B) 7 अधिकार


12. हिमालय में एक छोटा-सा राज्य जो संरक्षित है-

(A) नेपाल

(B) भूटान

(C) मंगोलिया

(D) सिक्किम

View Answer
(B) भूटान


13. भारत का अटॉर्नी जनरल किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(C) राष्ट्रपति

(D) उपराष्ट्रपति

View Answer
(C) राष्ट्रपति 


14. राष्ट्रपति का वेतन किस फंड से लिया जाता ?

(A) प्रधानमंत्री फंड

(B) समेकित

(C) आकस्मिकता फंड

(D) इनमें से कोई नहीं फंड

View Answer
(B) समेकित 


15. कल्याणकारी राज्य की अवधारणा भारतीय संविध में कहाँ पाया जाता है ?

(A) मौलिक कर्त्तव्य

(B) प्रस्तावना

(C) निर्देशक सिद्धांत

(D) मौलिक अधिकार

View Answer
(C) निर्देशक सिद्धांत


16. विश्व का पहला देश जहाँ सूचना के अधिकार की शुरूआत की गयी ?

(A) नॉवें

(B) यू. एस. ए.

(C) स्वीडन

(D) फिनलैंड

View Answer
(C) स्वीडन


17. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता इनमें से कौन करता है ?

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) अध्यक्ष राज्यसभा

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
(A) लोकसभा अध्यक्ष 


18. संसद इनके द्वारा होता है-

(A) राज्यसभा और लोकसभा

(B) राज्यसभा, लोकसभा और राष्ट्रपति

(C) राज्यसभा, लोकसभा और प्रधानमंत्री

(D) राज्यसभा, लोकसभा और मुख्य न्यायाधीश

View Answer
(B) राज्यसभा, लोकसभा और राष्ट्रपति 


19. सदस्यों की संख्या जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में नामित किया जाता है-

(A) 20

(B) 18

(C) 12

(D) 10

View Answer
(C) 12


20. सदन में प्रश्नकाल के बाद मौखिक रूप से पूछे जाने वाले सवाल को क्या कहा जाता है ?

(A) अनुपूरक प्रश्न

(B) अल्पसूचित प्रश्न

(C) तारांकित प्रश्न

(D) अतारांकित प्रश्न

View Answer
(C) तारांकित प्रश्न


21. प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) कार्बन डाईऑक्साइड

View Answer
(D) कार्बन डाईऑक्साइड


22. स्पनपायी जो उड़ सकता है-

(A) चमगादड़

(B) मोर

(C) पेंगुइन

(D) शुतुरमुर्ग

View Answer
(A) चमगादड़ 


23. भारत की पूर्वी सीमा पर म्यांमार के साथ कौन-सा पर्वत लगता है ?

(A) पूर्वांचल

(B) काराकोरम

(C) विंध्य

(D) सतपुड़ा

View Answer
(A) पूर्वांचल 


24. त्रिपुरा की राजधानी है-

(A) अगरतला

(B) शिलाँग

(C) दीनापुर

(D) इटानगर

View Answer
(A) अगरतला 


25. विटामिन ए को इस रूप में जाना जाता है-

(A) अस्कॉर्बिक ऐसिड

(B) थियामिन

(C) रैबोफ्लेविन

(D) रेटिनॉल

View Answer
(D) रेटिनॉल 


26. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) बेक्केरेल : रेडियोसक्रियता

(B) विलियम हार्वे : रक्त संचालन

(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग : पेनिसिलीन

(D) लुई पाश्चर : रक्त वर्ग

View Answer
(D) लुई पाश्चर : रक्त वर्ग 


27. ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत की ‘धन की निकासी’ का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?

(A) पं. जवाहरलाल नेहरू

(B) दादाभाई नारौजी

(C) आर. सी. दत्त

(D) एम. के. गाँधी

View Answer
(B) दादाभाई नारौजी


28. किस राजा के काल में सारनाथ का सिंह शीर्ष स्तम्भ पाया गया है ?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) अशोक

(C) कनिष्क

(D) हर्ष

View Answer
(B) अशोक


29. वैदिक देवता इंद्र …………. के देवता थे ।

(A) पवन

(B) अनंत काल

(C) वर्षा एवं मेघ गरजन

(D) अग्नि

View Answer
(C) वर्षा एवं मेघ गरजन 


30. समय के साथ वेग में परिवर्तन को किससे परिभाषित किया गया है ?

(A) बल

(B) गति

(C) कार्य

(D) त्वरण

View Answer
(D) त्वरण 


Bihar Police Constable Previous Year Practice Link

Previous Year Practice SetClick  Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *