Bihar Police Constable Exam Question Paper
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Exam Question Paper : 7,15 अक्टूबर को होने वाली बिहार पुलिस परीक्षा के सैंपल प्रश्नों को एक बार पढ़ें

Bihar Police Constable Exam Question Paper : अगर आप Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आप सभी के लिए यहां लक्ष्मण रेखा और रामबाण जैसे महत्वपूर्ण जीके जीएस लेकर आए हैं जो 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में काफी मददगार साबित होंगे, इसलिए आप लोग। साथ ही जो भी छात्र 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को बिहार पुलिस की परीक्षा में शामिल होंगे, वे दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police Previous Year Question Paper Study 4 Exam Online

Bihar Police Constable Exam Question Paper


1. एक मानचित्र में समान दाब वाली रेखाएँ कहलाती हैं-

(A) आइसोनॉर्मल

(B) आइसोगोनलस्

(C) आइसोबारस्

(D) आइसोबास्

View Answer
(C) आइसोबारस्


2. एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनुपात रखता है-

(A) 1 के बराबर

(B) 1 से कम

(C) 1 से अधिक

(D) 1 के बराबर या उससे अधिक

View Answer
(D) 1 के बराबर या उससे अधिक


3. योजना अवकाश किसके बाद घोषित किया गया ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

View Answer
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना   


4. नगर कोझिकोड कहलाता था-

(A) तंजौर

(B) त्रिचूर

(C) त्रिसूर 

(D) कालीकट

View Answer
(D) कालीकट


5. चीन की संसद कहलाती है-

(A) राष्ट्रीय एसेम्बली

(B) काँग्रेस

(C) राष्ट्रीय जन कांग्रेस

(D) डाइट

View Answer
(C) राष्ट्रीय जन कांग्रेस


6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है ‘हार्बर वेव’ ?

(A) सुनामी

(B) जिशिन

(C) ज्वारभाटा

(D) ग्रिश 

View Answer
(A) सुनामी 


7. इस राष्ट्र का राष्ट्रीय प्रतीक सिंह नहीं है-

(A) पाकिस्तान

(B) बेल्जियम

(C) नॉर्वे

(D) नीदरलैंड

View Answer
(A) पाकिस्तान


8. उस राज्य का वर्तमान नाम क्या है जहाँ नालन्दा नाम का प्राचीन शैक्षिक स्थल था-

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) देहली

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer
(A) बिहार 


9. यह दिवस इक्वीनोक्स कहलाता है-

(A) सितंबर 10

(B) मई 1

(C) मार्च 21

(D) अप्रैल 1

View Answer
(C) मार्च 21 


10. यह राजनीतिज्ञ विमान दुर्घटना में मारे गये-

(A) पं. नेहरू 

(B) इंदिरा गाँधी

(C) राजीव गाँधी

(D) संजय गाँधी

View Answer
(D) संजय गाँधी 


11. ‘विधि का शासन’ की संकल्पना कहाँ की  संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है ?

(A) ब्रिटेन

(B) यू.एस.ए.

(C) फ्रांस

(D) स्विट्जरलैण्ड

View Answer
(A) ब्रिटेन


12. एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती है ?

(A) कोई उच्च न्यायालय

(B) कोई उप-न्यायालय

(C) जिला न्यायालय

(D) प्रशासनिक अधिकरण

View Answer
(A) कोई उच्च न्यायालय


13. तारों को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है-

(A) संकलन

(B) संयोजन

(C) आसंजन

(D) श्रृंखलाबंधन

View Answer
(D) श्रृंखलाबंधन


14. यह अंत: स्रावी ग्रंथि का एक उदाहरण है-

(A) वृक्क

(B) अंडाशय

(C) थॉयराइड

(D) मुख

View Answer
(C) थॉयराइड 


15. पं. नेहरू इस समय तक प्रधानमंत्री थे-

(A) 1984 ई०

(B) 1964 ई०

(C) 1974 ई०

(D) 1954 ई०

View Answer
(B) 1964 ई० 

Bihar Police Constable Exam Question Paper


16. कम्प्यूटर में गणनाएँ करने के लिए कौन-सा :- अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है ?

(A) रैंडम एक्सेस मैमरी

(B) कंट्रोल यूनिट

(C) अरिथ्मेटिक लॉजिक यूनिट

(D) हार्ड डिस्क

View Answer
(C) अरिथ्मेटिक लॉजिक यूनिट


17. भारत के राष्ट्रीय कैलेण्डर का यह पहला मास है-

(A) सक

(B) भाद्र

(C) कार्तिक

(D) चैत्र

View Answer
(D) चैत्र


18. 5 सितम्बर इस कारण मनाया जाता है क्योंकि : यह इनका जन्म – दिवस था-

(A) पं. नेहरु

(B) राजीव गाँधी

(C) राधाकृष्णनन्

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

View Answer
(C) राधाकृष्णनन् 


19. राष्ट्रीय गीत इस उपन्यास से लिया गया है-

(A) आनंद मठ

(C) गोरा

(B) गोदान

(D) देवदास

View Answer
(A) आनंद मठ


20. दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची चोटी, K2 निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है ?

(A) जांस्कर पर्वत श्रृंखला

(B) पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला

(C) पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला

(D) लद्दाख पर्वत श्रृंखला

View Answer
(B) पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला


21. भारत में संघ शासित प्रदेशों की संख्या है-

(A) 6

(B) 7

(C) 4

(D) 9

View Answer
(D) 9 


22. आमतौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच कहाँ पर बड़ा अंतर देखा जाता है-

(A) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप

(B) फासीवादी प्रकार की सरकार

(C) सरकार का संसदीय स्वरूप

(D) सरकार का समाजवादी प्रकार

View Answer
(C) सरकार का संसदीय स्वरूप 


23. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला ताप्ती तथा इस नदी के बीच स्थित है-

(A) नर्मदा

(B) चम्बल

(C) बेतवा

(D) गंगा

View Answer
(A) नर्मदा


24. माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई है लगभग-

(A) 885 मीटर

(B) 8850 मीटर

(C) 88500 मीटर

(D) 88.5 मीटर

View Answer
(B) 8850 मीटर


25. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है ?

(A) लोक लेखा समिति

(B) प्राक्कलन समिति

(C) वित्त मंत्रालय

(D) लोक उपक्रम समिति

View Answer
(A) लोक लेखा समिति


26. यह राज्य नमक का उत्पादक नहीं है-

(A) राजस्थान

(B) बिहार

(C) गुजरात

(D) तमिलनाडु

View Answer
(B) बिहार


27. निम्न व्यक्ति के समाधि स्थल को विजयघाट कहते हैं-

(A) बी. आर. अंबेडकर

(B) इंदिरा गाँधी

(C) लालबहादुर शास्त्री

(D) राजीव गाँधी

View Answer
(C) लालबहादुर शास्त्री


28. प्रथम बार जवाहरलाल नेहरु काँग्रेस पार्टी के  अध्यक्ष इस वर्ष चुने गये थे-

(A) 1929 ई०

(B) 1939 ईο

(C) 1949 ई०

(D) 1959 ई०

View Answer
(A) 1929 ई०


29. स्वतंत्रता को किस प्रकार सीमित किया जा सकता है ?

(A) शासन द्वारा

(B) विधि द्वारा

(C) प्राधिकार द्वारा

(D) समानता द्वारा

View Answer
(B) विधि द्वारा 


30. भारत में पहली बोतली फिल्म थी-

(A) भक्त प्रहलाद

(B) राजा हरिश्चंद्र

(C) आलम आरा

(D) धरती के लाल

View Answer
(C) आलम आरा


Bihar Police Constable Previous Year Practice Link

Previous Year Practice SetClick  Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *