Bihar Police Constable Exam Previous Year Model Question Paper in Hindi PDF download : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी।
Bihar Police Constable Exam Previous Year Model Question Paper in Hindi PDF download
यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है
बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करें ⇒ Click Here
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
Bihar Police Constable Previous Year Question PDF Download
1. यज्ञ सूत्र निम्न में से किस वेद में है?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
2. गांधार मूर्तिकला की सर्वोत्तम कृतियाँ कब प्रकट हुई ?
(A) मौर्य काल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्ष काल में
3. महाबलिपुरम् में समुद्रतट पर मंदिर किसने बनाया था ?
(A) महेंद्र वर्मन 1
(B) नरसिंह वर्मन -1
(C) नंदि वर्मन-II
(D) दडि वर्मन
4. गीता का फारसी में अनुवाद किसने कराया था ?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) मुराद
(D) दारा शिकोह
5. गोवा में सती प्रथा समाप्त करने वाला पुर्तगाली गवर्नर था-
(A) अल्बूकर्क
(B) काबराल
(C) ऐल्मीडा
(D) डी. ब्रेगैजा
6. भारत का सबसे दक्षिण में स्थल है-
(A) कन्याकुमारी
(B) रामेश्वरम्
(C) धनुषकोडी
(D) इंदिरा पाइंट
7. लाल सागर और भूमध्य सागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है-
(A) पनामा जलडमरूमध्य
(B) स्वेज जलडमरूमध्य
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य
8. पश्चिमी तट के ऊपरी भाग को कहते हैं-
(A) कारोमंडल तट
(B) मालाबार तट
(C) कोंकण तट
(D) उत्तरी सरका
9. निम्न में से किसको ऑस्ट्रेलिया का ‘लॉफिंग जैक’ कहते हैं ?
(A) प्लैटीपस
(B) कूकाबारा
(C) कोआला
(D) लायर पक्षी
10. ऊपरी मृदा की अधिकतर मात्रा बनाई गई है-
(A) आग्नेय शैल द्वारा
(B) अवसादी शैल द्वारा
(C) कायांतरित शैल द्वारा
(D) जैविक अपभ्रंशन द्वारा
11. भारत में सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) कौन-सा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
12. निम्न में से कौन-सा ‘मानव विकास सूचक’ का आयाम नहीं है ?
(A) जीवन प्रत्याशा
(B) ज्ञान
(C) सामाजिक स्थिति
(D) जीवन स्तर
13. निम्न में से किसको केन्द्रीय सरकार के वर्तमान राजस्व में शामिल नहीं किया जाता ?
(A) कर – राजस्व
(B) करेतर – राजस्व
(C) ऋण
(D) ऋण का भुगतान
14. पूरक वस्तुओं की माँग को कहा जाता है–
(A) संयुक्त माँग
(B) व्युत्पन्न माँग
(C) प्रत्यक्ष माँग
(D) तिर्यक् माँग
15. यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?
(A) प्लैटो
(B) ऐरिस्टोटल
(C) रूसो
(D) हॉब्स
16. निम्न में से कौन-सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(A) सरकार का संसदीय रूप
(B) न्यायपालिका की स्वतंत्रता
(C) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
(D) संघीय सरकार
17. पंचायती राज प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) केन्द्रीकरण
(B) विकेन्द्रीकरण
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
18. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
19. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह निर्णय किसके द्वारा किया जाएगा ?
(A) वित्त मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यसभा अध्यक्ष
(D) लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर)
20. रिट जारी किए जाते हैं-
(A) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(B) उच्च न्यायालय द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों द्वारा
21. वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम किस वनस्पति विज्ञानी ने प्रस्तुत किया था ?
(A) भारतीय
(B) जर्मन
(C) स्वीडिश
(D) ब्रिटिश
22. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है ?
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) ध्रुवीकरण
(D) अपवर्तन
23. ROM के सभी रूपों को और क्या कहते हैं ?
(A) फ्रीवेयर
(B) मिडिलवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) शेयरवेयर
24. सरलतम सीपीयू अनुसूची कलन विधि क्या है ?
(A) एस. जे. एफ. अनुसूची कलन विधि
(B) राउंड – रॉबिन अनुसूची कलन विधि
(C) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
(D) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
25. प्लैंक के अचर में किसका आयाम होता है ?
(A) ऊर्जा
(B) रैखिक गति
(C) कोणीय गति
(D) बल
26. प्रस्वेदन किस स्थिति में बढ़ता है ?
(A) गर्म, शुष्क और हवादार स्थिति में
(B) गर्म, नम और हवादार स्थिति में
(C) ठंडी, नम और हवादार स्थिति में
(D) ठंडी, शुष्क और शांत स्थिति में
27. क्रिसमस फैक्टर किसमें निहित होता है ?
(A) रक्त जमाव
(B) उत्सर्जन
(C) पाचन
(D) श्वसन
28. यदि जाइलम और फ्लोएम को एक ही त्रिज्या में व्यवस्थित किया जाए तो ऐसे संवहन पूल को क्या कहते हैं ?
(A) संपार्श्विक
(B) द्विसंपार्श्विक
(C) केन्द्रक
(D) त्रिज्य
29. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है ?
(A) ऐल्केलॉइड
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
30. विषम – मिश्रण से लोहे की परत को किस तकनीक से पृथक् किया जा सकता है ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) चुम्बकीकरण
(C) अवसादन
(D) वाष्पीकरण
CSBC New Model Practice Set PDF Download
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |