Bihar Police Constable Exam New Practice Set 2023 : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर 30 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न लेकर आए हैं जो कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए काफीमददगार साबित होगी इसलिए दिए गए प्रश्न को ध्यान पूर्वक एक बार जरूर पढ़ें
Bihar Police Constable Exam New Practice Set 2023
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का ऑफिशियल अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल लिंक पर क्लिक कर आप टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें वहां पर आप सभी को बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की ऑफिशल अपडेट सबसे पहले प्राप्त हो जाएगी और इसके साथ ही साथ आप अगर ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
1. अपने उद्गम स्थल में गंगा नदी जानी जाती
(A) मंदाकिनी के नाम से
(B) अलकनन्दा के नाम से
(C) हुगली के नाम से
(D) भागीरथी के नाम से
2. निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना राऊरकेला स्टील प्लांट को बिजली प्रदानकरती है ?
(A) दामोदर घाटी परियोजना
(B) ही कुंड बाँध परियोजना
(C) ना र्जुन सागर परियोजना
(D) तुंगभद्रा परियोजना
3. ‘खगोलीय एकक’ क्या है ?
(A) पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य दूरी
(B) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के मध्य दूरी
(C) पृथ्वी एवं मंदाकिनी के मध्य दूरी
(D) पृथ्वी एवं ब्रह्माण्ड के मध्य दूरी
4. पृथ्वी के केन्द्र पर अत्यधिक तापमान के बावजूद भी आन्तरिक कोर पिघली हुई अवस्था में नहीं है, क्योंकि-
(A) कोर का गलन बिन्दु अत्यधिक है
(B) कोर गैसों से भरा हुआ
(C) केन्द्र पर अति दाब चट्टानों के गलन बिन्दु को बढ़ा देता है
(D) कोर ऊष्मा के प्रति अप्रवेश्य है
5. कानपुर में ‘1857 की क्रांति का नेता कौन था ?
(A) नाना साहिब
(B) ताँत्या टोपे
(C) कुंवर सिंह
(D) लक्ष्मीबाई
6. ह्वेनसांग ने भारत भ्रमण किया-
(A) चन्द्रगुप्त के शासनकाल में
(B) हर्ष के शासनकाल में
(C) अशोक के शासनकाल में
(D) कनिष्क के शासन काल में
7. स्वतंत्रता की पहली लड़ाई लड़ी गई-
(A) दिल्ली में
(B) लखनऊ में
(C) झाँसी में
(D) मेरठ में
8. निम्नलिखित किस अवधि में पाँचवीं पंचवर्षीय योजना लागू नहीं की जा सकी ?
(A) 1 अप्रैल, 1967 31 मार्च, 1969
(B) 1 अप्रैल 1965 – 31 मार्च, 1969
(C) 1 अप्रैल, 1966 – 31 मार्च, 1969
(D) 1 अप्रैल, 1978 – 31 मार्च, 1979
9. एशिया के देशों में किस देश का सर्वप्रथम औद्योगीकरण हुआ ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) थाइलैण्ड
(D) जापान
10. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा किस भूतपूर्व प्रधानमंत्री ने दिया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) गुलजारीलाल नन्दा
11. एक दूसरे के सापेक्ष महाद्वीपों के संचलन के तथ्य को प्रतिपादित करने वाला सबसे बड़ा सिद्धान्त है-
(A) चतुष्फलकीय सिद्धान्त
(B) प्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त
(C) महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त
(D) कान्त का सिद्धान्त
12. कौन-सा देश को ‘सफेद हाथियों की भूमि’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) क्यूबा
(C) नेपाल
(D) थाइलैण्ड
13. भारत एवं अफगानिस्तान के मध्य सीमा-रेखा को निर्धारित किया जाता है-
(A) डूरण्ड रेखा से
(B) मैकमोहन रेखा से.
(C) हिन्डेनवर्ग रेखा से
(D) रेडक्लिफ रेखा से
14. राजस्थान में स्थित पर्वतीय स्थल माउण्ट आबू प्रसिद्ध है-
(A) हिन्दू मन्दिर के लिए भी
(B) जैन मन्दिर के लिए भी
(C) गुरूद्वारा मन्दिर के लिए भी
(D) बौद्ध मन्दिर के लिए भी
15. रेलवे के यात्री डिब्बे निर्मित्त होते हैं-
(A) वाराणसी में
(B) चित्तरंजन में
(C) पैराम्बूर में
(D) कोचीन में
Bihar Police Previous Online New Practice Set 2023
16. औद्योगिक नीति प्रस्ताव ( 1956 ) में जोर दिया गया-
(A) सार्वजनिक क्षेत्र के महत्त्व पर
(B) निजी क्षेत्र के महत्त्व पर
(C) सार्वजनिक एवं विदेशी क्षेत्र के महत्त्व पर
(D) निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के मध्य
17. अन्योन्य आश्रितता पर मुद्रा और वित्त पर रिपोर्ट प्रकाशित होती है, प्रत्येक-
(A) पखवाड़े पर
(B) माह पर
(C) छह माह पर
(D) वर्ष भर
18. भारत में आर्थिक विकास बाधित रहा, मुख्य रूप से-
(A) अनियोजित औद्योगिकरण के कारण
(B) पाश्चात्य सामाजिक विचार भाव के कारण
(C) खराब अवस्थापना सुविधाओं के कारण
(D) अपर्याप्त कृषिगत योजना के कारण
19. केन्द्रीय सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है-
(A) सीमा शुल्क से
(B) आयकर से
(C) कॉरपोरेशन कर से
(D) उत्पाद शुल्कसे
20. हमारे देश के वर्तमान वित्त मंत्री कौन हैं ?
(A) मोंटक सिंह अहलूवालिया
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) पी. चिदम्बरम्
(D) राकेश मोहन कौन हैं-
21. ‘बुद्ध चरित्’ के लेखक
(A) बाणभटट्
(B) अश्वघोष
(C) पार्शव
(D) वसुमित्र
22. किस पाल शासक ने बौद्धों के लिए प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की ?
(A) महीपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) धर्मपाल
23. खजुराहों में मन्दिरों का निर्माण किया गया-
(A) कन्नौज के राठौरों के द्वारा
(B) बादामी के चालुक्यों के द्वारा
(C) बुन्देलखंड के चंदेलों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
24. भारत के साथ व्यापार करने वाले प्रथम यूरोपीय थे-
(A) हॉलैण्ड वासी
(B) ब्रिटिश
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली
25. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) लॉर्ड माउण्टबेटन
(D) लॉर्ड बैवेल
26. मौलिक कर्त्तव्यों को प्राप्त नहीं है, किसी भी तरह की- स्वीकृति
(A) सामाजिक
(B) नैतिक स्वीकृति
(C) राजनीतिक स्वीकृति
(D) विधिक स्वीकृति
27. राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व प्रत्यक्षतः संबंधित है-
(A) मौलिक अधिकारों से
(B) मौलिक कर्त्तव्यों से
(C) गाँधीवादी सिद्धान्तों से
(D) प्रस्तावना से
28. संघ के कार्यकारिणी कर संवैधानिक प्रमुख है-
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद् एक साथ
(C) प्रधानमंत्री
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
29. क्या राष्ट्रपति एक मंत्री विशेष को हटा सकते हैं ?
(A) नहीं, कभी नहीं
(B) केवल जबकि प्रधानमंत्री ऐसी सलाह देते हैं
(C) हाँ, यदि राष्ट्रपति सोचते हैं कि मंत्री अयोग्य हैं
(D) यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ऐसा कर सकते हैं अथवा नहीं
30. जब उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण करता है, तो
(A) राज्यसभा को दूसरा अध्यक्ष चुनना पड़ता है
(B) राज्यसभा का अध्यक्ष का पद खाली अवश्य रहना चाहिए
(C) राज्यसभा के बैठकों की अध्यक्षता लोकसभा के अध्यक्ष करते हैं।
(D) इनमें से कोई नहीं होता है
Bihar Police Constable Exam Online Mock Test And Practice Set
Online Mock Test 2023 | Practice Set 2023 |
CSBC Online Mock Test | CSBC Practice Set |
Bihar Pollice Online Mock Test | Bihar Police Practice Set |