Bihar Police Constable Exam New Model Practice Set, 1st Shift Ka Question Paper Bihar Police Exam 2023, Bihar Police Ka Special GK Question 2023, VVI GK Question PDF Bihar Police Constable, Bihar Special GK Question Bihar Police Exam 2023, CSBC New Model Practice Set PDF Download
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Exam New Model Practice Set : बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए काफी ही महत्वपूर्ण प्रश्न है

Bihar Police Constable Exam New Model Practice Set : दोस्तों यदि आप 2023 में Bihar Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर GK/GS का कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो कि आपको कम समय में अच्छे तैयारी के लिए काफी ही महत्वपूर्ण साबित होगी

Bihar Police Constable Exam New Model Practice Set

यदि आप इसी तरह का और प्रैक्टिस सेट तथा ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं। Bihar Police Previous Year GK GS Important Question Mcq In Hindi

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

Bihar Police Constable Exam New Model Practice Set


1. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका के अधीन रहकर कार्य करती है ।

(A) न्यायपालिका

(B) विधानपालिका

(C) चुनाव आयोग

(D) संघ लोक सेवा आयोग

View Answer
(B) विधानपालिका


2. लोकसभा के लिए चुनाव में निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा है-

(A) 18 वर्ष

(B) 21 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) 25 वर्ष  


3. राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ है-

(A) वह दिन जब संसद में कोई कार्य नहीं होता

(B) निलम्बित प्रस्ताव

(C) स्थगन काल

(D) प्रश्न-उत्तर सत्र

View Answer
(D) प्रश्न-उत्तर सत्र  


4. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों की संघीय संसद / राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों / कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है ?

(A) 13

(B) 32

(C) 245

(D) 326

View Answer
(C) 245


5. कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है ?

(A) महान्यायवादी

(B) एडवोकेट जनरल ( महाधिवक्ता )

(C) महान्यायाभिकर्त्ता

(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

View Answer
(B) एडवोकेट जनरल ( महाधिवक्ता )


6. बाबरी मस्जिद / राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायापीठ) के समक्ष है, का प्रकार है-

(A) परमादेश याचिका (Writ Petition)

(B) स्वत्वाधिकार मुकदमा ( Title suit )

(C) क्षतिपूर्ति का दावा

(D) न्यायिक पुनरीक्षण याचिका

View Answer
(B) स्वत्वाधिकार मुकदमा ( Title suit )


7. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) चुनाव आयोग

(D) सर्वोच्च न्यायालय

View Answer
(C) चुनाव आयोग


8. निषेचन (Fertilization) की क्रिया कहाँ होती है ?

(A) गर्भाशय ( Uterus) में

(B) अंडवाहिनी (Oviduct) में

(C) अंडग्रंथि (Ovary) में

(D) योनिमार्ग (Vagina) में

View Answer
(B) अंडवाहिनी (Oviduct) में


9. पंचायतीराज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं-

(A) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, ब्लॉक समिति

(B) ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद्

(C) ब्लॉक समिति, जिला परिषद्, पंचायत समिति

(D) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्

View Answer
(D) ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद्


10. निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था ?

(A) इण्डियन नेशन

(B) पंजाब केसरी

(C) प्रभाकर

(D) डॉन भारत में

View Answer
(A) इण्डियन नेशन


11. निम्न में से किसके अन्तर्गत पंचायती-vराज प्रणाली की व्यवस्था की गयी है ?

(A) मौलिक अधिकार

(B) मौलिक कर्त्तव्य

(C) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त

(D) चुनाव आयोग अधिनियम

View Answer
(C) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त 


12. श्री नरसिंह नारायण क्या थे ?

(A) समाजवादी

(B) राष्ट्रवादी

(C) अन्तर्राष्ट्रवादी

(D) साम्यवादी

View Answer
(A) समाजवादी


13. पिछले दशक के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र का महत्त्वपूर्ण विकास हुआ है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) खनन क्षेत्र

View Answer
(C) तृतीयक क्षेत्र


14. आई० आर० डी० पी० का मुख्य उद्देश्य है-

(A) निर्यात संवर्धन

(B) कुशल राजकोषीय प्रबन्धन

(C) बैंकिंग सुधार

(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण

View Answer
(D) ग्रामीण विकास व निर्धनता निवारण


15. सापेक्ष निर्धनता (Relative Poverty) का अर्थ

(A) दिवालियापन ( Bankruptcy)

(B) व्यापार चक्र ( Trade cycles )

(C) जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ

(D) आर्थिक असमानताएँ

View Answer
(D) आर्थिक असमानताएँ


16. राज्यसभा कब भंग होती है ?

(A) 5 साल बाद

(B) 6 साल बाद

(C) 4 साल बाद

(D) कभी नहीं

View Answer
(D) कभी नहीं


17. किसी देश की प्रति व्यक्ति आय प्राप्त की जाती है-

(A) जनसंख्या से

(B) राष्ट्रीय आय से

(C) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(C) राष्ट्रीय आय एवं जनसंख्या दोनों से


18. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है-

(A) नीति आयोग द्वारा

(B) आर० बी० आई० द्वारा

(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा

(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) द्वारा

View Answer
(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा


19. देश की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी है-

(A) हिमसागर एक्सप्रेस

(B) विवेक एक्सप्रेस

(C) जनसेवा एक्सप्रेस

(D) दूरन्तो एक्सप्रेस

View Answer
(B) विवेक एक्सप्रेस


20. निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर हैं ?

(A) बिक्री कर व आय कर

(B) आय कर व सम्पत्ति कर

(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क

(D) आयकर व उत्पादन शुल्क

View Answer
(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क


21. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 13 मार्च को

(B) 14 मार्च को

(C) 15 मार्च को

(D) 16 मार्च को

View Answer
(C) 15 मार्च को


22. बैंकों द्वारा लाये गये निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है ?

(A) वाहक चेक

(B) क्रेडिट कार्ड

(C) डिमांड ड्राफ्ट

(D) उपहार चेक

View Answer
(B) क्रेडिट कार्ड


23. ओजोन परत मुख्यत: जहाँ अवस्थित रहती है, वह है-

(A) ट्रोपोस्फीयर

(B) स्ट्रेटोस्फीयर

(C) मेसोस्फीयर

(D) आयनोस्फीयर

View Answer
(B) स्ट्रेटोस्फीयर


24. महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई ?

(A) राजगीर

(B) राँची

(C) पावापुरी

(D) समस्तीपुर

View Answer
(C) पावापुरी 


25. बोधगया में महाबोधि मन्दिर बनाया गया, जहाँ-

(A) गौत पैदा थे बुद्ध हुए

(B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ

(C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया

(D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई

View Answer
(B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ


26. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया ?

(A) सातवाहन

(B) कुशान (कुषाण )

(C) कनवा (कण्व)

(D) गुप्त

View Answer
(C) कनवा (कण्व)


27. अशोक के शासन काल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गयी थी ?

(A) मगध

(B) पाटलिपुत्र

(C) समस्तीपुर

(D) राजगृह

View Answer
(B) पाटलिपुत्र  


28. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?

(A) आर्थिक जीवन

(B) राजनीतिक नीतियाँ

(C) धार्मिक जीवन

(D) सामाजिक जीवन

View Answer
(B) राजनीतिक नीतियाँ


29. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ ?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(D) हर्ष

View Answer
(B) कनिष्क


30. कन्नौज की लड़ाई में हुमायूँ को किसने पराजित किया था ?

(A) इब्राहिम लोदी

(B) इस्लाम शाह सूरी

(C) शेरशाह सूरी

(D) हेमू

View Answer
(C) शेरशाह सूरी


1st Ka Question Paper Bihar Police

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *