Bihar Police Constable Exam 2023 GK Test Series:- CSBC न्यू भर्ती 2023 के लिए Bihar Police Constable GK Mock Test in Hindi का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है आप सभी लोग इस बार CSBC Exam के तैयारी करना चाहते हैं तो प्रैक्टिस सेट का अध्ययन जरूर करें || Bihar Police GK Set Practice Online || Bihar | बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी pdf
Bihar Police Constable Exam 2023 GK Test Series
1. शंगलू समिति इसके लिए नियुक्त की गई थी-
(A) 2010 कॉमनवैल्थ खेल
(B) 2G स्कैम (घोटाला)
(C) आदर्श सोसायटी घोटाला
(D) लवासा शहर कन्सट्रक्शन
2. फेसबुक के संस्थापक कौन हैं ?
(A) मार्क जुकरबर्ग
(B) बिल गेट्स
(C) जूलियन असांजे
(D) विनोद खोसला
3. बायोडीजल इससे बनता है-
(A) एल्कोहॉल
(B) खेल्युलोज
(C) ऑयल
(D) घास
4. ‘नियाग्रा फाल्स’ यहाँ स्थित है-
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) यू.एस.ए.
5. भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य है-
(A) टचिंग द स्काई विद ग्लोरी
(B) फ्लाई हाई
(C) सर्व विद प्राइड
(D) सर्व द नेशन
6. निम्नलिखित में से कौन BRIC राष्ट्र नहीं है ?
(A) ब्राजील
(B) रूस
(C) ब्रिटेन
(D) चीन
7. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है-
(A) नीम
(B) बरगद
(C) आम
(D) ताड़
8. भारत के राष्ट्रीय चिह्न में हैं-
(A) तीन शेर
(B) चार शेर
(C) एक मोर
(D) दो हाथी
Bihar Police Constable GK Mock Test in Hindi
9. ये 1922 में बनी स्वराज पार्टी के संस्थापक नेता थे-
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) अबुल कलाम आजाद
10. किसने 1932 में पाकिस्तान नाम दिया ?
(A) महात्मा गांधी
(B) रहमत अली
(C) जिन्ना
(D) माउन्टबेटन
11. इन्दिरा गांधी द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई ?
(A) 1970
(B) 1977
(C) 1975
(D) 1980
12. भारतीय संविधान में कितने भाग हैं ?
(A) 4
(B) 16
(C) 22
(D) 12
13. भारतीय सरकार द्वारा ‘दोहरी नागरिकता’ स्वीकृत की गई ?
(A) 2005
(B) 2010
(C) 2011
(D) 1977
14. भारतीय संविधान में “स्वतंत्रता का अधिकार से सम्बन्धित आर्टिकल की संख्या है-
(A) 12
(B) 15
(C) 17
(D) 19
15. RTI कानून’ इस वर्ष प्रभावी हुआ-
(A) 2005
(B) 2010
(C) 2000
(D) 2007
Bihar Police GK Set Practice Online
16. भारतीय संसद के संयुक्त अधिवेशन की अ कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) स्पीकर, लोक सभा
(D) लोक सभा में विपक्षी नेता
17. भारत के किस राष्ट्रपति का काल दीर्घतमा
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) एस. राधाकृष्णन
(C) वी. वी. गिरि
(D) अब्दुल कलाम
18. किस संशोधन द्वारा पंचायतों को संवैधानि दर्जा दिया गया ?
(A) 70वां
(B) 60वां
(C) 73वां
(D) 57वां
19. नमक का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है-
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
20. भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक
(A) ताँबा
(B) लेड
(C) माइका
(D) जिंक
21. रबी की फसल की कटाई का महीना कौन-स है ?
(A) जनवरी
(B) मार्च
(C) अगस्त
(D) सितम्बर
22. कृषि का भारतीय GDP में लगभग प्रति में कितना योगदान है ?
(A) 25
(B) 50
(C) 12
(D) 60
23. भारत में रेलवे स्टेशनों की लगभग संख्या कि है ?
(A) 700
(B) 7,000
(C) 70,000
(D) 10,000/
Bihar Police GK Previous Year Question
24. मणिपुर की राजधानी है-
(A) उखरूल
(B) इम्फाल
(C) शिलांग
(D) पणजी
25. किसे ‘नवाबों का शहर’ कहते हैं ?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ