Bihar Police Constable (CSBC) Hindi Model Practice Set
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable (CSBC) Hindi Model Practice Set : बिहार पुलिस सामान्य हिंदी 25 इंपोर्टेंट प्रश्न, इसे जरूर पढ़ें

Bihar Police Constable (CSBC) Hindi Model Practice Set : दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां पर समान हिंदी का 25 इंपोर्टेंट प्रश्न दिया गया है जो कि पिछले वर्ष भी इन्हीं प्रश्नों को दोहराया गया था हो सकता है इस बार भी इस प्रश्न को दिया जाए इसलिए इसे एक बार अवश्य पढ़ें। CSBC Bihar Prohibition Constable Model Practice set Study 4 Exam Online 

Bihar Police Constable (CSBC) Hindi Model Practice Set


1. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए। पपीहा

(A) पनही

(B) पपैया

(C) पन्नग

(D) पय

View Answer
(B) पपैया


2. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। जब तक (1)/मैं नहीं आऊँ (2)/ तुम दफ्तर बंद मत करना। (3) / कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 4

(B) 3

(C) 2

(D) 1

View Answer
(A) 4


3. दिये गये वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द का चयन कीजिए। व्यक्ति जो ठीक समय पर तुरंत किसी बात या युक्ति को सोच ले

(A) प्रतिवादी

(B) प्रत्युत्पन्न

(C) प्रत्युत्पन्नमति

(D) प्रत्यागत

View Answer
(C) प्रत्युत्पन्नमति   


4. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। हमारे से (1)/ कोई काम ( 2 ) / नहीं होता (3) / कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 3

(B) 1

(C) 4

(D) 2

View Answer
(B) 1


5. निम्नलिखित प्रश्न में, दिए गए चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है। पगड़ी उछालना

(A) सिर पर से टोपी निकाल लेना

(B) सिर पर पगड़ी बाँधना

(C) सम्मानित करना

(D) अपमानित करना

View Answer
(D) अपमानित करना


6. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें। एक गाये, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही हैं।

(A) चर रहे हैं

(B) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(C) चर रही है

(D) चर रहा है

View Answer
(A) चर रहे हैं 


7. दिए गए शब्द का विलोम शब्द चुनिए । मुनाफा

(A) नुकसान

(B) बढ़ावा

(C) बढ़ोत्तरी

(D) लाभ

View Answer
(A) नुकसान 


8. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है। दिन दूना रात चौगुना

(A) दिखावा करना

(B) दिन से रात चार गुना बड़ी है।

(C) खूब उन्नति करना

(D) नुकसान ही नुकसान होना

View Answer
(C) खूब उन्नति करना


9. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए । गर्मी से पहले

(A) वर्षा ऋतु होती है।

(B) हेमंत

(C) वसंत

(D) ग्रीष्म

View Answer
(C) वसंत


10. दिए गए वाक्य में काले खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें। खरगोश निरिह पशु है ।

(A) नीरि: पशु है।

(B) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

(C) नीरिह पशु है।

(D) निरीह पशु है।

View Answer
(D) निरीह पशु है।


11. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। छात्र ने अपने (1)/अध्यापक को ( 2 ) / अभिनंदन पत्र प्रदान किया। (3) / कोई त्रुटि नहीं है (4)

(A) 2

(B) 4

(C) 3

(D) 1

View Answer
(C) 3


12. रिक्त स्थान को भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। भारत वस्तुतः ऋतुओं की

(A) समानता का देश है।

(B) मनोरंजकता

(C) विविधिता

(D) समकक्षता

View Answer
(C) विविधिता 


13. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) परिशिष्ट

(B) परिशीष्ट

(C) परीशिष्ट

(D) परिशीष्ठ

View Answer
(C) परीशिष्ट


14. ‘विवाद से अलग रहने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा—

(A) अभियुक्त 

(B) तटस्थ

(C) मध्यस्थ

(D) गवाह

View Answer
(A) अभियुक्त 


15. ‘स्थावर’ शब्द का विलोम कौन-सा है?

(A) चंचल

(B) जड़

(C) स्थिर

(D) जंगम

View Answer
(B) जड़


16. दिये गये वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द दीजिए। ग्राम का रहनेवाला

(A) नागर

(B) नागरिक

(C) गंवार

(D) ग्रामीण

View Answer
(D) ग्रामीण


17. दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें। नदी

(A) चंचला

(B) तरिणी

(C) लहरीं

(D) सरिता 

View Answer
(D) सरिता 


18. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें। यदि इसे प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, तो विकल्प ‘किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है’ का चयन करें। हत्यारे को मृत्युदंड की सजा मिलेगी।

(A) की सजा मिलेगा

(B) मिलेगा

(C) का सजा मिलेगा

(D) किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

View Answer
(B) मिलेगा


19. रिक्त स्थान भरने के लिए सबसे उपयुक्त शब्द का चयन करें। लखनऊ जाकर कार्यालय के कई …….. निपटाने है।

(A) कार्य

(B) भुगतान

(C) कर्त्तव्य

(D) वक्तव्य

View Answer
(A) कार्य


20. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए।

(A) प्रावीधिकि

(B) प्राविधिकी

(C) प्रविधीकी

(D) प्रवीधिकी

View Answer
(B) प्राविधिकी


निर्देश (96-100) :— दिए गए अनुच्छेद में कुछ शब्द हटा दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों की सहायता से रिक्त स्थान भरें। प्रत्येक प्रश्न संख्या के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

मानव जीवन को सफल बनाने के लिए तीन साधनों का उल्लेख हमारे शास्त्रों में बताया गया है— ज्ञान, भक्ति और ( 1 ) । अन्य प्राणियों से (2) नहीं हो सकती। उनका (3) भी सीमित ही है उसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है। मनुष्य का ज्ञान है तो विशाल, पर उसकी भी सीमा है। बिना ( 4 ) …….. के ज्ञान बेकार है। ज्ञान यहाँ व्यावहारिक है जो कर्म को आगे बढ़ाने में सहायक हो। कर्म की ही प्रधानता है। गीता में भी कर्म की महिमा और ( 5 ) …….. . का व्याख्यान है।


21. गद्यांश के रिक्त स्थान (1) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) उपासना

(B) साधना

(C) आराधना

(D) कर्म

View Answer
(D) कर्म


22. गद्यांश के रिक्त स्थान (2) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) ज्ञान

(B) रीति

(C) कर्म

(D) भक्ति

View Answer
(D) भक्ति


23. गद्यांश के रिक्त स्थान ( 3 ) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) कर्म

(B) धन

(C) शक्ति

(D) ज्ञान

View Answer
(D) ज्ञान


24. गद्यांश के रिक्त स्थान (4) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) शक्ति

(B) भक्ति

(C) कर्म

(D) धन

View Answer
(C) कर्म


25. गद्यांश के रिक्त स्थान (5) के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द होगा—

(A) कर्म

(B) कर्मफल

(C) शक्तिफल

(D) धनफल

View Answer
(B) कर्मफल


Bihar Police Constable Previous Year Practice Link

Previous Year Practice SetClick  Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here
Previous Year Practice SetClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *