Bihar Police Exam Pattern Question 2023
Bihar Police Mock Test 2023 Study Material

Bihar Police Constable Book PDF Download || Bihar Police Constable Constable PDF Download

Bihar Police Constable Constable PDF Download : जो उम्मीदवार बिहार पुलिस में वैकेंसी 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं, उन सभी उम्मीदवारों के लिए यहां बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। Bihar Police GK Question Bank Paper | Bihar police

Bihar Police Constable Book PDF Download : जो विद्यार्थी बिहार पुलिस प्रीवियस क्वेश्चन आंसर ( Bihar Police Previous Question Answer 2023 ) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर Click कर पढ़ें। Bihar Bolice Brevious Year Question Paper PDF In Hindi PDF Download

Bihar Police GK Question Bank Paper 


Bihar Police Constable Constable PDF Download

1. ‘कमलांग’ बाघ अभ्यारण्य अवस्थित

(a) नागालैंड

(b) मणिपुर

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) असम

View Answer
(c) अरुणाचल प्रदेश


2. ‘लानोस’ घासस्थल किस देश में है ?

(a) वेनेजुएला

(b) ब्राजील

(c) पूर्वी अफ्रीका

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) वेनेजुएला


3. ‘लावणी’ किस राज्य का लोक संगीत है ?

(a) बिहार

(b) पश्चिम बंगाल

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान

View Answer
(c) महाराष्ट्र


4. ‘रियांग’ किस राज्य की जनजाति है ?

(a) सिक्किम

(b) मिजोरम

(c) अंडमान-निकोबार

(d) त्रिपुरा

View Answer
(d) त्रिपुरा  


5. ‘अलांग सोसिया’ क्या है ?

(a) रेलगाड़ी निर्माण कारखाना

(b) एक प्रकार का जलयान

(c) जहाज पुनवर्त्तन कारखाना

(d) एक परियोजना का नाम

View Answer
(c) जहाज पुनवर्त्तन कारखाना 


6. संपूर्ण राष्ट्रगीत का वादन (गायन) काल है-

(a) 52 सेकेंड

(b) 65 सेकेंड

(c) 55 सेकेंड

(d) 45 सेकेंड

View Answer
(b) 65 सेकेंड


7. संविधान सभा का गठन कब हुआ ?

(a) 13 दिसम्बर 1946

(b) 9 सितम्बर 1946

(c) जुलाई 1946

(d) सितम्बर 1946

View Answer
(c) जुलाई 1946


8. संविधान के किस संशोधन के तहत् अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थानो में प्रवेश हेतु 27% का आरक्षण दिया गया ?

(a) 89वाँ

(b) 88वाँ

(c) 92वाँ

(d) 93वाँ

View Answer
(d) 93वाँ


9. लोकपाल के अध्यक्ष व सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) मुख्य न्यायाधीश

(c) कैबिनेट सचिव

(d) राज्यपालु

View Answer
(a) राष्ट्रपति


10. आपातकालीन उपबंध का प्रावधान ग्रहण किया गया-

(a) जर्मनी

(b) फ्रांस

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) N.O.T

View Answer
(d) N.O.T

Bihar police Question Paper PDF Download


11. वर्तमान समय में क्रीमीलेयर का मापदंड कितना हैं?

(a) 6 लाख

(b) 7 लाख

(c) 8 लाख

(d) 9 लाख

View Answer
(c) 8 लाख


12. उच्चतम न्यायालय अपने किस एक वाद में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को स्वीकार किया ?

(a) पी. रथिनाम बनाम भारत संघ 1994

(b) अरूणा रामचंद्र शानबाग बनाम भारत संघ 2011

(c) ज्ञानकौर बनाम पंजाब राज्य 1996

(d) इंडियन एक्सप्रेस बनाम भारत संघ 1985

View Answer
(b) अरूणा रामचंद्र शानबाग बनाम भारत संघ 2011


13.’नीति निदेशक तत्वों का राज्य प्राधिकारियों के लिए
शैक्षिक महत्व है।’ उपर्युक्त विचार विद्वान का है ?

(a) B.R अंबेडकर

(b) ग्रेनविल ऑस्टिन

(c) K.T शाह

(d) बी. एन. राव

View Answer
(d) बी. एन. राव


14. उपराष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति के कर्त्तव्यों का निर्वहन संबंधि प्रावधान का उल्लेख है-

(a) अनु-64

(b) अनु-70

(c) अनु-71

(d) 37 – 69

View Answer
(b) अनु-70


15. अनुच्छेद-137 सर्वोच्च न्यायालय को शक्ति प्रदान करता है?

(a) भारत सरकार एवं राज्य सरकार के बीच सुलह करवाना

(b) रिट अधिकारिता की विस्तार के लिए

(c) अपने निर्णय पर पुनर्विचार के लिए

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) अपने निर्णय पर पुनर्विचार के लिए


16. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय हरित अधिकरण की सहयोगात्मक पीठ नहीं है ?

(a) भोपाल

(b) पुणे

(c) चेन्नई

(d) दिल्ली

View Answer
(d) दिल्ली


17. निम्नलिखित में से किस प्रश्न का विषय लोक महत्व का होता है तथा इसपर पूरक प्रश्न पूछा जा सकता है ?

(a) तारांकित प्रश्न

(b) अतारांकित प्रश्न

(c) अल्पसूचना प्रश्न

(d) निजी सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न

View Answer
(c) अल्पसूचना प्रश्न


18. महिला शक्तिकरण समिति में कितने सदस्य होते है ?

(a) 31

(b) 30

(c) 10

(d) 15

View Answer
(b) 30


19. नदी बोर्ड अधिनियम का गठन का वर्ष है ?

(a) 1956

(b) 1966

(c) 1986

(d) 1990

View Answer
(a) 1956  


20. 1955 में B.G खेर की अध्यक्षता में गठित भाषा आयोग सीमक्षा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे ?

(a) K. हनुमंथैया

(b) गुलजारी लाल नंदा

(c) K.M मुंशी

(d) गोविन्द वल्लभ पंत

View Answer
(d) गोविन्द वल्लभ पंत 

Bihar Police GK GS Previous Year Question Paper PDF In Hindi


21. 10% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर से निवेश किये गए 3,500 रुपये कितने वर्षों में 4,500 रुपये हो जाएगें।

(a) 2 पूर्णांक 5/7

(b) 2 पूर्णांक 6/7

(c) 2 पूर्णांक 4/7

(d) 2 पूर्णांक 3/7

View Answer
(b) 2 पूर्णांक 6/7


22. दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में दूध एवं पानी की मात्रा का अनुपात 3 : 2 है यदि हम दूध और पानी की मात्रा का अनुपात 1:1 करना चाहते है, तब मिश्रण में कितना और पानी मिलाया जाना चाहिए ?

(a) 10 लीटर

(b) 16 लीटर

(c) 12 लीटर

(d) 14 लीटर

View Answer
(c) 12 लीटर


23. एक व्यक्ति के पास 10000 रु. है उसने इसे एक हिस्से को 15% साधारण ब्याज तथा शेष हिस्से को 10% साधारण ब्याज पर उधार दे दिया। 5 वर्षों बाद उसे कुल 6500 रुपये साधारण ब्याज प्राप्त हुआ तो उसके द्वारा उधार दी गई राशियों का अंतर है ?

(a) 2000

(b) 2500

(c) 1500

(d) 1750

View Answer
(a) 2000


24. विषम शब्द को चुनें।

(a) डेका मीटर

(b) किलोमीटर

(c) ग्राम

(d) डेसीमीटर

View Answer
(c) ग्राम


25. सुभाष उत्तर की ओर 20 मी. चलता है फिर वह अपनी दाई ओर मुड़ जाता है तथा 15 मी. चलता है। वह पुनः अपनी दाई ओर मुड़ जाता है और 20 मी. चलता है फिर वह बाई ओर मुड़कर 35 मी. चलता है बताइए कि सुभाष अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है ?

(a) 55 m

(b) 35m

(c) 75m

(d) 50m

View Answer
(d) 50m

Bihar Police Constable Previous Year Papers

CSBC Constable Previous Year Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *