Daroga Sub Inspector Exam 2021
Bihar Daroga ( SI )

Daroga Sub Inspector Exam 2023 Practice Set Question | बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 प्रैक्टिस सेट प्रश्न

Daroga Sub Inspector Exam 2023 Practice Set:- दोस्तों यहां पर बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट का 100 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे आप सभी लोग ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रश्न बिहार दरोगा परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है | Daroga Sub Inspector Exam 2023 VVI Question | Practice Set Daroga Sub Inspector Exam 2023

WhatsApp groupJoin Now
Telegram groupJoin Now

Bihar Sub Inspector Exam 2023 Practice Set Question

 1. विकास के उत्परिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था

(a) हक्सले ने

(b) डार्विन ने

(c) लैमार्क ने

(d) ह्यूगो डी ब्रीज ने

Answer ⇒ D

2. कोलेस्ट्रॉल है एक :

(a) कीटनाशी

(b) विटामिन

(c) स्टेरॉयड

(d) एन्जाइम

Answer ⇒ C

3. रुधिर वर्णिका के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

1. इसमें लौह होता है।

2. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।

3. यह कुछ रोगों से प्रतिरक्षा प्रदान करता है।

4. यह रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है।

कूट :

(a) 1, 2 तथा 3

(b) 2, 3 तथा 4

(c) 1 3 तथा 4

(d) 1, 2 3 तथा 4

Answer ⇒ D

4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा शताब्दीआठवीं के संत शंकराचार्य के बारे में सही नहीं है?

(a) उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किए।

(b) उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्मों के विस्तार रोक लगाई। पर

(c) उन्होंने प्रयाग को तीर्थराज नाम दिया।

(d) उन्होंने वेदान्त का प्रसार किया।

Answer ⇒ C

5. अन्तिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था।

(a) अकबर शाह – II

(b) अकबर शाह – I

(c) औरगंजेब

(d) शाहजहाँ

Answer ⇒ A

6. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था

(a) इण्डो-ग्रीको ने

(b) कुषाणों ने

(c) शाकों ने

(d) प्रतिहारों ने

Answer ⇒ B

7. प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे

(a) स्वर्ण आभूषण

(b) गायें

(c) तांबे सिक्के

(d) चांदी के सिक्के

Answer ⇒ A

8. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था

(a) जामलि

(b) जोसुद

(c) बिपिन

(d) प्रभाष

Answer ⇒ A

9. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड कार्नवालिस

(c) लॉर्ड वेलेजली

(d) लॉर्ड विलियम बेन्टिक

Answer ⇒ A

बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 प्रैक्टिस सेट प्रश्न

10. न्याय दर्शन को प्रचारित किया था

(a) चार्वाक ने

(b) गौतम ने

(c) कपिल ने

(d) जैमिनि ने

Answer ⇒ B

11. सोनागिरि जहां 108 जैन मन्दिर बने हुए हैं, किसके सन्निकट स्थित है?

(a) दतिया

(b) झांसी

(c) ओरछा

(d) ललितपुर

Answer ⇒ A

12. महाराष्ट्र में गणपति पर्व का शुभारम्भ किया था

(a) बाल गंगाधर तिलक ने

(b) गोपाल कृष्ण गोखले ने

(c) अरबिन्द घोष ने

(d) विपिन चन्द्र पाल ने

Answer ⇒ A

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था :

(a) अब्दुल कलाम आजाद

(b) रफी अहमद किदवई

(c) एम.ए. अंसारी

(d) बदरुद्दीन तैय्यबजी

Answer ⇒ D

14. विक्रम एवं शक संवतों में कितना (वर्षों में ) है।

(a) 57 वर्ष

(b) 78 वर्ष

(c) 135 वर्ष

(d) 320 वर्ष

Answer ⇒ C

15. ईस्वी सन् के पूर्व की कुछ शताब्दियों में निम्नलिखित में से किन शासकों ने गिनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था की ओर ध्यान दिया?

1. महापद्म नन्द

2. चन्द्रगुप्त मौर्य

3. अशोक

4. रुद्रवामन

नीचे के कट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(a) 1,2

(b) 2₁.3

(c) 3.4

(d) 2, 3, 4

Answer ⇒ B

16. टालेमी फिलाडेल्फ, जिसके साथ अशोक के राजनय सम्बन्ध थे, कहां का शासक था?

(a) साइरीन

(b) मिस्र

(c) मकदूनिया

(d) सीरिया

Answer ⇒ B

17. दामोदर किसकी सहायक नदी है?

(a) गंगा

(b) हुगली

(c) पद्मा

(d) सुवर्णरेखा

Answer ⇒ B

18. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी?

(a) अफगानिस्तान

(b) बर्मा

(c) नेपाल

(d) तिब्बत

Answer ⇒ A

19. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं?

(a) कार्बन डेटिंग

(b) जमेनियम डेटिंग

(c) यूरेनियम डेटिंग

(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ C

Bihar Sub Inspector Exam 2023 Practice Set

20. टाइटन सबसे छोटा उपग्रह है।

(a) मंगल का

(b) शुक्र का

(c) बृहस्पति का

(d) शनि का

Answer ⇒ D

21. निम्नलिखित में से यह किसका मत था कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

(a) आर्यभट्ट

(b) ब्रह्मगुप्त

(c) वराहमिहिर

(d) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ C

22. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरुद्ध ‘अनुनय विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था?

(a) बी. जी. तिलक

(b) एम.ए. जिन्ना

(c) एस.सी. बोस

(d) एनी बेसेन्ट

Answer ⇒ A

23. किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना वन्दे मातरम् ?

(a) चम्पारण आन्दोलन

(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(c) असहयोग आन्दोलन

(d) स्वदेशी आन्दोलन

Answer ⇒ D

24. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है? कथनों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

1. उन्होंने सिद्धार्थ कालेज की स्थापना की।

2. 1920 में उन्होंने अपनी पत्रिका मूक नायक शुरू की।

3. 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्यूट की स्थापना की।

4. वह भारत के प्रथम सुरक्षा मंत्री थे।

कूट :

(a) 1, 2 तथा 3

(b) 2, 3 तथा 4

(c) 1, 3 तथा 4

(d) 1, 2 तथा 4

Answer ⇒ A

25. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राज सिफारिश की थी

(a) अशोक मेहता समिति ने

(b) बलवन्त राय मेहता समिति ने

(c) जी.के.वी. राव समिति ने

(d) एल.एम. सिंघवी समिति ने

Answer ⇒ B

26. राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए

(a) 90 दिनों में

(b) छ: माह में

(c) नौ माह में

(d) एक वर्ष में

Answer ⇒ B

27. मौलिक अधिकारों के अंत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?

(a) अनु. 17

(b) अनु. 19

(c) अनु. 23

(d) अनु. 24

Answer ⇒ D

28. प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था,

(a) बी.आर. अम्बेडकर

(b) जी.बी. मावलकर

(c) हुकुम सिंह

(d) के.एस. हेगड़े

Answer ⇒ B

29. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है

(a) राष्ट्रपति में

(b) कैबिनेट में

(c) व्यवस्थापिका में

(d) उच्च सदन में

Answer ⇒ A

Bihar Si Exam 2023 Practice Set in Hindi PDF

30. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है।

(a) भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है।

(b) भारत का नाममात्र का राजतंत्र

(c) भारत एक कुलीन तंत्र है।

(d) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है।

Answer ⇒ D

31. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा तथा राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन में सभापतित्व करता है?

(a) चेयरमैन राज्यसभा

(b) स्पीकर

(c) प्रधानमंत्री

(d) प्रोटेम स्पीकर

Answer ⇒ B

32. केशवानन्द भारती केस का महत्व इसलिए है कि

(a) उसने कार्यपालिका के आदेशों को दरकिनार कर दिया।

(b) उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया है।

(c) उसने संघीय सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ B

33. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक हैं

(a) नाबार्ड

(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(c) आईसीआईसीआई

(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Answer ⇒ B

34. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादन है

(a) छत्तीसगढ़

(b) मध्य प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ B

35. गेहूं की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था  है

(a) ताज निकलने की व्यवस्था

(b) किल्ले निकलने की व्यवस्था

(c) बूट अवस्था

(d) संधि की अवस्था

Answer ⇒ B

36. भारत में कृषि को वित्त देने वाली शीर्ष संस्था है

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(b) नाबार्ड

(c) सहकारी समितियां

(d) भारत सरकार

Answer ⇒ B

37. हीरोइन प्राप्त होती है

(a) भाग से

(b) अफीम पोस्ता से

(c) तम्बाकू से

(d) सुपारी से

Answer ⇒ B

38. पेयजल में सखिया प्रदूषण सर्वाधिक है

(a) चेन्नई में

(b) कानपुर में

(c) कोलकाता में

(d) मुंबई में

Answer ⇒ B

39. औद्योगिक मलबे से सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है

(a) चमड़ा उद्योग से

(b) कागज उद्योग से

(c) रेयॉन उद्योग से

(d) वस्त्र उद्योग से

Answer ⇒ A

बिहार दरोगा का प्रैक्टिस सेट 2023

40. विश्व की हरितगृह गैसों में भारत का अधि भाग है

(a) 1%

(b) 2%

(c) 3%

(d) 5%

Answer ⇒ A

41. स्वचालित वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रयुक्त सी.एन.जी. में मुख्यतः उपस्थित है

(a) CH4

(b) CO2

(c) CN2

(d) H2

Answer ⇒ A

42. भारत में निम्न लिंगानुपात के लिए निम्नांकित में से कौन से कारक उत्तरदायी हैं?

1. उच्च मातृ मृत्युदर

2. उच्च बालिका मृत्युदर

3. बालिका भ्रूण हत्या

4. बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म

“कूट :

(a) 1, 2 तथा 3

(b) 2, 3 तथा 4

(c) 1, 3 तथा 4

(d) 1, 2 3 तथा 4

Answer ⇒ D

43. भारत में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि की सर्वाधिक रही।

(a) 1951-61 के दौरान

(b) 1961-71 के दौरान

(c) 1971-91 के दौरान

(d) 1991-2001 के दौरान

Answer ⇒ D

44. पारिस्थितिकी निकेट (आला) संकल्पना को प्रतिपादित किया था।

(a) ग्रीनेल्स ने

(b) डार्विन ने

(c) ई.पी. ओडम ने

(d) सी.सी. पार्क ने

Answer ⇒ A

45. निम्नलिखित नोबल गैसों में से कौन सी वायु में नहीं पाई जाती है?

(a) हीलियम

(c) रेडान

(b) ऑर्गन

(d) निऑन

Answer ⇒ C

46. कर्क रेखा नहीं गुजरती है

(a) मिस्र से

(b) भारत से

(c) ईरान से

(d) म्यांमार से

Answer ⇒ C

47. पत्तन जहां एल.एन. जी. टर्मिनल नहीं है,

(a) दाहेज

(b) हजीरा

(c) कोच्चि

(d) कांडला

Answer ⇒ D

48. दस डिग्री चैनल पृथक करता है

(a) अंडमान को निकोबार द्वीपों से

(b) अंडमान को म्यांमार से

(c) भारत को श्रीलंका से

(d) लक्षद्वीप को मालदीव से

Answer ⇒ A

49. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा स्थल अवरुद्ध देश नहीं है?

(a) अफगानिस्तान

(b) लाइबेरिया

(c) लाओस

(d) लक्जेम्बर्ग

Answer ⇒ B


Bihar SI Question Paper 2023 PDF

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

1. क्यूबा को विश्व का ‘चीनी कटोरा’ कहा जाता है।

2. हांगकांग चीन का विशिष्ट प्रशासनिक देश है। का

3. संसार में संयुक्त राज्य अमेरिका दूध का अग्रणी उत्पादक है।

4. ऑस्ट्रेलिया एक संघीय राज्य है।

कूट :

(a) केवल 1 तथा 2

(b) केवल 1, 2 तथा 3

(c) केवल 2, 3 तथा 4

(d) केवल 1, 2 तथा 4

Answer ⇒ D

51. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) अंशन                  –   लोहा व इस्पात

(b) डेटरायट              –   आटोमोबाइल्स

(c) मास्को                 –    पोत निर्माण

(d) ओसाका              –     वस्त्र उद्योग

Answer ⇒ C

52. निम्नलिखित में से कौन-सी दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?

(a) कैनेरी धारा

(b) बेंग्वेएला धारा

(c) अगुलहास धारा

(d) ब्राजील धारा

Answer ⇒ B

53. कारण (A) : उड़ीसा तट भारत में सर्वाधिक चक्रवात-प्रवण क्षेत्र है। कारण (R) : महानदी डेल्टा क्षेत्र में भारी मात्रा में मैनग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।

(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(c) A सही है, किन्तु R गलत है।

(d) A गलत है, किन्तु R सही है।

Answer ⇒ B

54. दक्षिणी अमेरिका का चौड़ा वृक्षरहित घास का मैदान कहलाता है।

(a) सेल्वा

(b) पम्पास

(c) प्रेयरी

(d) स्टेपीज

Answer ⇒ B

55. मोना लोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है ?

(a) अलास्का का

(b) हवाई का

(c) इटली का

(d) जापान का

Answer ⇒ B

56. संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘टॉरनैडो ऐली’ कहा जाता है ?

(a) अटलांटिक समुद्र तट

(b) प्रशान्त तट

(c) मिसीसिपी मैदान

(d) अलास्का

Answer ⇒ C

57. मृतक घाटी जानी जाती है, इसकी

(a) अत्यधिक उष्णता के लिए

(b) अत्यधिक ठंड के लिए

(c) अत्यधिक गहराई के लिए

(d) अत्यधिक लवणता के लिए

Answer ⇒ A

58. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) चिनूक                          – संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) सिरॉको                         – सिसिली

(c) बिलिजर्ड                       –  चिली

(d) नार्वेस्टर्स                       –   भारत

Answer ⇒ C

59. जब नदी मैदानी क्षेत्र में प्रवेश करती है, तो वह मोड़दार मार्ग पर बहने लगती है जिन्हें…. ..कहा जाता है?

(a) मोड़

(b) वक्रता

(c) वक्र

(d) विसर्प

Answer ⇒ D

Bihar Daroga Ka Practice Set 2023

60. निम्नलिखित में से कौन घुमक्कड़ चरवाह नहीं है?

(a) पिग्मी

(b) कजाक

(c) मसाई

(d) लैप

Answer ⇒ A

61. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये हुए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

सूची-I                                           सूची-II

(केन्द्र)                                         (उद्योग)

A. पिट्सबर्ग                               1. पोत निर्माण उद्योग

B. शंघाई                                   2. लोहा तथा इस्पात

C. डूंडी                                     3. सूती वस्त्र

D. लेनिनग्राड                             4. जूट वस्त्र

कूट :      A        B          C            D

(a)         1         2          3            4

(b)         4          3         2           1

(c)          2          3         4           1

(d)          4          3         1            2

Answer ⇒ A

62. दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है 

(a) अनाइमुडी

(b) दोदाबेटा

(c) अमरकंटक

(d) महेन्द्रगिरि

Answer ⇒ A

63. भारत का सर्वाधिक खनिज युक्त शैल तंत्र है

(a) धारवाड़ तंत्र

(b) विन्ध्य तंत्र

(c) कुडप्पा तंत्र

(d) गोंडवाना तंत्र

Answer ⇒ A

64. झूमिंग सर्वाधिक व्यवहृत है

(a) असम में

(b) आंध्र प्रदेश में

(c) नागालैण्ड में

(d) मध्य प्रदेश में

Answer ⇒ A

65. जब अर्धचन्द्र होता है, तो सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्र के बीच का कोण होता है

(a) 45°

(b) 90°

(c) 180°

(d) 270°

Answer ⇒ B

66. किस धर्म की राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था ?

(a) बौद्ध धर्म

(b) जैन धर्म

(c) शैव धर्म

(d) शाक्त धर्म

Answer ⇒ D

67. भारत का एन्टार्कटिक अध्ययन केन्द्र अवस्थित है

(a) दक्षिण गंगोत्री में

(b) गंगोत्री में

(c) गोवा में

(d) मैत्री में

Answer ⇒ C

68. बीज-परीक्षण मूलतः किया जाता है

(a) शुद्धता हेतु

(b) जमाव हेतु

(c) नमी की मात्रा हेतु

(d) उपरोक्त सभी हेतु

Answer ⇒ D

69. सर्वाधिक स्थायी पारिस्थतिक तंत्र (इको-सिस्टम) निम्न में से कौन है?

(a) मरुस्थल

(c) महासागर

(b) पर्वत

(d) वन

Answer ⇒ C

Bihar Daroga SI Exam vvi Question 2023

70. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस • किस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सुभाष चन्द्र बोस ने पटटाभि सीतारमैय्या को पराजित किया था?

(a) हरिपुरा अधिवेशन, 1938

(b) त्रिपुरी अधिवेशन, 1939

(c) लाहौर अधिवेशन, 1929

(d) मद्रास अधिवेशन, 1927

Answer ⇒ B

71. तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित था

(a) बिहार में

(b) मध्य प्रदेश में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D

72. वल्लभाचार्य ने किस दार्शनिक विचारधारा की संस्थापना की?

(a) महाराष्ट्र धर्म

(b) शुद्धाद्वैत

(c) अनेकान्तवाद

(d) विशिष्टाद्वैत

Answer ⇒ B

73. फाह्यान का भारत आगमन का क्या लक्ष्य (मिशन) था?

(a) गुप्तकालीन राजाओं की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करना

(b) गुप्तकाल के दौरान महिलाओं की सामाजिक स्थिति को समझना

(c) बौद्ध संस्थानों को देखना और बौद्ध पाण्डुलिपियों की प्रतियों का संग्रह करना

(d) गुप्तकालीन राजाओं के समय किसानों की दशा के बारे में पूर्ण ज्ञान प्राप्त करना

Answer ⇒ C

74. निम्नलिखित पर विचार कीजिए जिन्होंने लॉर्ड वेलेजली के साथ सहायक सन्धि की थी और उनके द्वारा किए गए सन्धियों का सही कालानुक्रम नीचे दिए हुए कूट से

पता कीजिए

1. हैदराबाद

2. मैसूर

3. अवध

4. सिन्धिया

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 1, 3, 4, 2

(c) 4, 3, 2, 1

(d) 3, 2, 1, 4

Answer ⇒ A

75. निम्न में से कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?

(a) कलीम

(b) काशी

(c) कुदसी

(d) मुनीर

Answer ⇒ A

76. निम्नलिखित में से किसने रामायण का फारसी भाषा में अनुवाद किया था?

(a) मुल्ला शेरी

(b) अबुल फजल

(c) फैजी

(d) अब्दुल कादिर बदायूँनी

Answer ⇒ D

77.. निम्नलिखित में से किन्हें ‘बम्बई त्रिमूर्ति’ के नाम से जाना जाता है?

(a) तिलक, गोखले, नौरोजी

(b) मेहता, तिलक, तैय्यबजी

(c) मेहता, तेलंग, तैय्यबजी

(d) नौरोजी, तेलंग, देशमुख

Answer ⇒ C

78. निम्नलिखित में से कौन ‘कामागाटामारू घटना’ से सम्बन्धित था?

(a) सरदार अजित सिंह

(b) बाबा गुरदीप सिंह

(c) वी.डी. सावरकर

(d) सरदार भगत सिंह

Answer ⇒ B

79. ‘अस्पृश्यता’ से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि :

(a) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्याय के अधीन फायदे के उपभोग करने के सम्बन्ध में है

(b) अभियुक्त का कार्य अलंकारों के उपयोग करने के सम्बन्ध में

(c) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है

(d) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक-समूह से है

Answer ⇒ B

Daroga Sub Inspector Exam 2023 Important Question 

80. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन निम्न में से क्या पूर्णतः निषिद्ध है।

(a) गिरफ्तारी पूर्व जमानत

(b) गिरफ्तारी पश्चात् जमानत

(c) परिवीक्षा का लाभ

(d) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ A

81. यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार पाटलिपुत्र आया था?

(a) अशोक महान

(b) बिंदुसार

(c) अजातशत्रु

(d) चंद्रगुप्त मौर्य

Answer ⇒ D

82. औरंगजेब ने किस वर्ष अपने पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था ?

(a) 1665 ई.

(b) 1695 ई.

(c) 1705 ई.

(d) 1702 ई.

Answer ⇒ D

83. आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है

(a) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट

(b) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट

(c) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज

(d) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

84. बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं ?

(a) प्रतिमा सिंह

(b) वीणा शाही

(c) राबड़ी देवी

(d) कुसुम राय

Answer ⇒ C

85. बिहार राज्य में कहां से बॉक्साइडट का उत्पादन किया जाता है?

(a) खड़गपुर पहाड़ी

(b) रामनगर पहाड़ी

(c) गया

(d) नवादा

Answer ⇒ A

86. बिहार में हरियावारा हिरण पार्क कहां अवस्थित है ?

(a) बक्सर

(b) दरभंगा

(c) मुंगेर

(d) कैमूर

Answer ⇒ C

87. जायद की फसल उगाने वाले सिंचाई वाले जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?

(a) दरभंगा

(b) मुजफ्फरपुर

(c) सहरसा

(d) बांका

Answer ⇒ D

88. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (घटते क्रम में) है

(a) सिवान-गोपालगंज-सारण- नवादा

(b) गोपालगंज-सिवान-सारण- किशनगंज

(c) गोपालगंज-सिवान-नवादा-सारण

(d) गोपालगंज-सिवान-सारण- नवादा

Answer ⇒ B

89. किस शहर को तुर्कों ने अर्जें बिहार कहा था?

(a) पटना

(b) बोधगया

(c) बिहारशरीफ

(d) नालंदा

Answer ⇒ C

Daroga Sub Inspector Exam 2023 Objective Question

90. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं

(a) शेखपुरा, शिवहर, अरवल

(b) शिवहर, जमुई, नालन्दा

(c) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया

(d) सीवान, गया, नवादा

Answer ⇒ A

91. भारत विभाजन के सन्दर्भ में 1947 में नियुक्त सीमा आयोग की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) माउण्टबेटन

(b) रेडक्लिफ

(c) जेम्स बोल्ट

(d) रिचर्डसन

Answer ⇒ B

92. सतपुड़ा और विन्ध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?

(a) गोदावरी

(b) गंडक

(c) ताप्ती

(d) नर्मदा

Answer ⇒ D

93. भारत में कौन-सी नदी को खुला नाला कहा जाता है?

(a) गंगा

(b) यमुना

(c) नर्मदा

(d) गोदावरी

Answer ⇒ B

94. किशनगंगा एक सहायक नदी है

(a) रावी की

(b) चेनाब की

(c) झेलम की

(d) व्यास की

Answer ⇒ C

95. एकीकृत इस्पात संयंत्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबन्ध के अन्तर्गत नहीं आता है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?

(a) भिलाई

(b) दुर्गापुर

(c) राउरकेला

(d) जमशेदपुर

Answer ⇒ D

96. भारत के निम्नलिखित राज्यों में कौन अधिकतम सिल्क सूत (Silk yarn) उत्पादित करता है?

(a) तमिलनाडु

(b) पंजाब

(c) मध्य प्रदेश

(d) कर्नाटक *

Answer ⇒ D

97. नीचे दिए गए कूट से अधोलिखित महाद्वीपों को क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम में चुनिए

1. यूरोप

2. ऑस्ट्रेलिया

3. अफ्रीका

4. दक्षिण अमेरिका

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 4, 1, 3, 2

(c) 2, 1, 4, 3

(d) 3, 4, 1, 2

Answer ⇒ D

98. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्रफल के आधार पर वृहत्तम है?

(a) न्यूजीलैण्ड उत्तरी द्वीप

(b) न्यू फाउण्डलैण्ड

(c) न्यूजीलैण्ड दक्षिणी द्वीप

(d) जावा

Answer ⇒ C

99. वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है?

(a) गल्फ स्ट्रीम

(b) क्यूरोशियो धारा

(c) कैलिफोर्निया धारा

(d) अंटार्कटिका धारा

Answer ⇒ B

100. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची निम्नलिखित में से किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित है?

(a) बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा

(b) मेघालय, त्रिपुरा, तथा मिजोरम

(c) उत्तराखण्ड, मणिपुर, झारखण्ड

(d) नागालैण्ड, अरुणाचल, त्रिपुरा

Answer ⇒ B

Daroga Sub Inspector Exam 2023


Bihar Daroga Ka Question Paper 2021 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *