Bihar Daroga Online Practice Set Current Affairs 2021
Current Affair Study Material

Bihar Daroga Online Practice Set Current Affairs 2021 : बिहार दरोगा करंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 के लिए काफी महत्वपूर्ण है

Bihar Daroga Online Practice Set Current Affairs Question 2021 : – दोस्तों यहां पर अगर आपको बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Bihar Si Current Affair In Hindi PDF Download 2021 प्रश्न दिया गया है  Online Practice Set Current Affair  Question In Hindi Download जिसे पढ़कर आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं   Bihar Daroga


Bihar Daroga Online Practice Set Question In Hindi Current Affairs 

1. किस देश में सेना प्रमुख मिन आंग हलैंग ने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला?

(A) म्यांमार

(B) थाईलैंड

(C) कंबोडिया

(D) वियतनाम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) म्यांमार” ][/bg_collapse]

2. राज्य ने अपनी तरह का भारत का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) उत्तराखंड

(D) अरुणाचल प्रदेश

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) उत्तराखंड” ][/bg_collapse]

3. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

(A) डॉ अदिति पंत

(B) डॉ नंदिनी हरीनाथ

(C) डॉ मौमिता दत्ता

(D) डॉ धृति बनर्जी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) डॉ धृति बनर्जी” ][/bg_collapse]

4. 9 अक्टूबर 2021 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महिला व्यक्तिगत स्वच्छता को प्राथमिकता देने हेतु “स्वच्छ कार्यक्रम की शुरुआत की है?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) आंध्र प्रदेश

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) आंध्र प्रदेश” ][/bg_collapse]

5. हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा “पानी माह” अभियान शुरू किया गया?

(A) दिल्ली

(B) चंडीगढ़

(C) गोवा

(D) लद्दाख

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) लद्दाख” ][/bg_collapse]

6.  अक्टूबर 2021 को किए गए घोषणा के अनुसार भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज कहां बनाया जाएगा?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) गोवा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) तमिलनाडु” ][/bg_collapse]

7. प्रतिदिन 15 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाने के लक्ष्य के साथ किस राज्य ने मिशन “कवच कुंडल” लॉन्च किया है ?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) कर्नाटक

(D) असम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) महाराष्ट्र” ][/bg_collapse]

8. निर्वाचन आयोग द्वारा किस राज्य की ‘नेशनल पीपुल्स पार्टी को 8वी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया गया ?

(A) मेघालय

(B) मिजोरम

(C) मणिपुर

(D) असम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) मेघालय” ][/bg_collapse]

9. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹125 का स्मारक सिक्का जारी किया ?

(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(B) डॉ एस राधाकृष्णन

(C) केशवानंद भारती

(D) भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद” ][/bg_collapse]

10. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा किस रेलवे स्टेशन को 5-स्टार ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणन दिया गया ?

(A) कानपुर रेलवे स्टेशन

(B) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

(C) अहमदनगर रेलवे स्टेशन

(D) अगरतला रेलवे स्टेशन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन” ][/bg_collapse]

11. भारत के किस पड़ोसी देश ने विदेशी मुद्रा संकट और बढ़ती खाद्य कीमतों के कारण खाद्य आपातकाल घोषित किया है ?

(A) म्यांमार

(B) अफगानिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) नेपाल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) श्रीलंका” ][/bg_collapse]

12. किस राज्य में स्थित राजीव गांधी ओरांग राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम बदलकर ओरांग राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया है ?

(A) छत्तीसगढ़

(B) मणिपुर

(C) सिक्किम

(D) असम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) असम” ][/bg_collapse]

13. किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ‘SAATH’ पहल की शुरुआत की गई?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) लद्दाख

(C) मध्य प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) जम्मू कश्मीर” ][/bg_collapse]

14. हाल के दिनों में सुर्ख़ियों में रहा ‘टोकामक’ क्या है?

(A) चीन द्वारा निर्मित एक रोवर

(B) जापान द्वारा निर्मित प्रक्षेपास्त्र

(C) संलयन ऊर्जा को नियंत्रित करने का यंत्र

(D) चीन में निर्मित विशालकाय पनडुब्बी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) संलयन ऊर्जा को नियंत्रित करने का यंत्र” ][/bg_collapse]

15. किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा अपने सभी स्कूलों में “बिजनेस ब्लास्टर्स” कार्यक्रम की शुरुआत की गई?

(A) हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश

(C) दिल्ली

(D) केरल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) दिल्ली” ][/bg_collapse]

16. निम्नलिखित में से किस देश ने Bitcoin को अपने देश में वैध मुद्रा का दर्जा दिया है ?

(A) ब्रिटेन

(B) जर्मनी

(C) अल-सल्वाडोर

(D) मेक्सिको

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) अल-सल्वाडोर” ][/bg_collapse]

17. 14 जून 2021 को नाटो शिखर सम्मेलन की 31वीं औपचारिक बैठक का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) बेल्जियम

(B) फ्रांस

(C) अल्बानिया

(D) रोमानिया

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) बेल्जियम” ][/bg_collapse]

18. हाल ही में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021 की घोषणा की गई इसके सम्बन्ध में कौन सा सत्य है?

कथन I – स्पोट्र्र्ट्सवुमन ऑफ द ईयर का पुरस्कार नाओमी ओसाका को दिया गया

कथन II- स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार के राफेल नडाल को दिया गया

(A) केवल कथन I सही है

(B) केवल कथन II सही है

(C) I तथा II दोनो सही है

(D) I तथा II दोनो गलत है

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) I तथा II दोनो सही है” ][/bg_collapse]

19. हाल ही में किस संस्था द्वारा विकसित एंटी कोविड-19 दवा ‘drug 2- deoxy-D-Glucose (2-DG) को DCGI ने एक कोरोना वायरस प्रभावित रोगियों के प्रयोग के लिए स्वीकृति दी है?

(A) Indian Red Cross Society

(B) Indian Medical Service.

(C) Defence research development organisation

(D) Indian Nursing Council

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) Defence research development organisation” ][/bg_collapse]

Bihar Daroga Online Practice Set Current Affairs PDF In Hindi

20. मई 2021 में आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग के तहत स्मार्ट सिटी मिशन के क्रियान्वयन में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) झारखंड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) झारखंड” ][/bg_collapse]

21. जनजातीय स्कूलों में डिजिटल परिवर्तन लाने हेतु जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने किसके साथ समझौता किया?

(A) गूगल

(B) माइक्रोसॉफ्ट

(C) फेसबुक

(D) अमेजॉन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) माइक्रोसॉफ्ट” ][/bg_collapse]

22. भारत का पहला ‘कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहां स्थापित किया गया है?

(A) पुणे

(B) नासिक

(C) हैदराबाद

(D) भोपाल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) पुणे” ][/bg_collapse]

23. अटल इनोवेशन मिशन ने किसके सहयोग से स्पेस चैलेंज शुरू किया है जिसे “एटीएल स्पेस चैलेंज 2021” नाम दिया गया है?

(A) ISRO

(B) CBSE

(C) DRDO

(D) A एवं B दोनों

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) A एवं B दोनों” ][/bg_collapse]

24. निम्नलिखित में विजडन द्वारा किस खिलाड़ी को लगातार दूसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ के रूप में चुना गया?

(A) बेन स्टोक्स

(B) केन विलियम्सन

(C) विराट कोहली

(D) स्टीव स्मिथ

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) बेन स्टोक्स” ][/bg_collapse]

25. किस देश की लापता पनडुब्बी की खोज हेतु भारत ने डीप सबमर्जेस रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) को मदद के लिए भेजा ?

(A) मलेशिया

(B) जापान

(C) सिंगापुर

(D) इंडोनेशिया

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) इंडोनेशिया” ][/bg_collapse]

26. स्कूली बच्चों के लिए मासिक माइक्रो-छात्रवृत्ति कार्यक्रम लागू करने वाला देश का पहला राज्य है

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) सिक्किम

(D) असम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सिक्किम” ][/bg_collapse]

27. कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के टेस्टबुक के लिए ई-लाइब्रेरी तैयारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?

(A) महाराष्ट्र

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हरियाणा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) बिहार” ][/bg_collapse]

28. किस राज्य सरकार ने खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के साथ समझौता किया है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) छत्तीसगढ़

(C) ओडिशा

(D) असम

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) ओडिशा” ][/bg_collapse]

29. इसरो ने किस देश के साथ मिलकर ‘LUPEX’ चन्द्रमिशन को 2024 तक लांच करने की घोषणा की है?

(A) USA

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) रूस

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) जापान” ][/bg_collapse]

30. निम्नलिखित में से किसे प्रित्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?

(A) ऐनी लैकेटॉन

(B) जिन फिलिप वासल

(C) (A) और (B) दोनों

(D) यावीन फारेल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) (A) और (B) दोनों” ][/bg_collapse]

31. हाल ही में किस राज्य के खीरे को जीआई टैग प्रदान किया गया?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मेघालय

(C) मणिपुर

(D) नागालैंड

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) नागालैंड” ][/bg_collapse]

32. निम्नलिखित में से किस नदी पर भारत के पहले नौका पुस्तकालय की शुरूआत की गई?

(A) नर्मदा

(B) हुगली

(C) गोदावरी

(D) यमुना

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) हुगली” ][/bg_collapse]

33. भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा का परिचालन कहाँ से कहाँ तक किया गया?

(A) मुम्बई से नासिक

(B) हिसार से चंडीगढ़

(C) लखनऊ से कानपुर

(D) अहमदाबाद से गाँधीनगर

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) हिसार से चंडीगढ़” ][/bg_collapse]

34. किस राज्य सरकार ने ‘कलिवेली आर्द्रभूमि को पक्षी अभ्यारण्य बनाने की घोषणा की है?

(A) तमिलनाडु

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) केरल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) तमिलनाडु” ][/bg_collapse]

35. बजट 2020-21 के तहत समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य में बहुदेशीय ‘समुद्री शैवाल पार्क’ की स्थापना की जाएगी ?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आन्ध्रप्रदेश

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) तमिलनाडु” ][/bg_collapse]

36. 21 जून 2021 को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम था

(A) Yoga for Well-Being

(B) Yoga with Family

(C) Yoga for Heart

(D) Yoga for Life

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) Yoga for Well-Being” ][/bg_collapse]

37. UNCTAD द्वारा जारी रिपोर्ट 2020 के अनुसार सर्वाधिक FDI प्राप्तकर्ता देशों में भारत का स्थान है –

(A) चौथा

(B) पांचवा

(C) छठा

(D) नौवां

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) पांचवा” ][/bg_collapse]

38. भारतीय नौसेना ने किसके साथ पहली बार संयुक्त अभ्यास ‘IN EUNAVFOR’ संपन्न किया?

(A) इथियोपिया

(B) यूरोपीय संघ

(C) न्यूजीलैंड

(D) इजराइल

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) यूरोपीय संघ” ][/bg_collapse]

39. 8 अक्टूबर 2021 को किसके द्वारा ” BYE NOW PAY LETTER” प्लेटफार्म जारी किया गया?

(A) PHONE PAY

(B) GOOGLE PAY

(C) BHARAT PAY

(D) PAYTM

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) BHARAT PAY” ][/bg_collapse]

Bihar Daroga Online Practice Set Current Affairs Question In Hindi

40. किस देश ने अपने नगरपालिकाओं के लिए ‘वैक्सीन पासपोर्ट’ जारी करने की घोषणा की?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) ब्रिटेन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) जापान” ][/bg_collapse]

41. 22-24 जून को ब्रिक्स देशों द्वारा आयोजित ‘ग्रीन हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?

(A) ब्राजील

(B) भारत

(C) रूस

(D) दक्षिण अफ्रीका

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) भारत” ][/bg_collapse]

42. नई शिक्षा नीति के तहत किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राइज स्कूल योजना की शुरुआत की गई?

(A) मध्य प्रदेश

(B) केरल

(C) असम

(D) उत्तर प्रदेश

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) मध्य प्रदेश” ][/bg_collapse]

43. हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के नए वैरिएंट ‘लैम्डा’ की पहचान की है, इसकी उत्पत्ति कहाँ हुई?

(A) चीन

(B) भारत

(C) उत्तरी अमेरिका

(D) दक्षिण अमेरिका

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) दक्षिण अमेरिका” ][/bg_collapse]

44. किस राज्य सरकार द्वारा कृषि विविधीकरण योजना 2021 की शुरुआत की गई?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) गुजरात” ][/bg_collapse]

45. माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अरुण कुमार मिश्रा

(B) अनूप चंद्रा

(C) सत्या नडेला

D) टी.वी. नरेंद्रन

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) सत्या नडेला” ][/bg_collapse]

46. हाल ही में आयोजित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

(i) यह टेस्ट चैंपियनशिप पहली बार आयोजित किया गया।

(ii) न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर यह खिताब जीता।

(iii) अंतिम मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया।

(A) (i) एवं (ii)

(B) (ii) एवं (iii)

(C) केवल (ii)

(D) उपर्युक्त सभी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) (i) एवं (ii)” ][/bg_collapse]

47. जून 2021 में प्रसिद्ध व्यक्ति मिल्खा सिंह का निधन हो गया। उनके संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

(i) उन्हें फ्लाइंग सिख के नाम * जाना जाता है।

(ii) 1958 के एशियन गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।

(iii) 1959 में उन्हें पश्री से सम्मानित किया गया।

(A) (i) एवं (ii)

(B) (ii) एवं (iii)

(C) (i) एवं (iii)

(D) उपर्युक्त सभी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) उपर्युक्त सभी” ][/bg_collapse]

48. मंगोलिया का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द आर्डर ऑफ़ पोलर स्टार’ से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है

(A) आर सभरवाल

(B) अमर्त्य सेन

(C) रतन टाटा

(D) सलमान रुश्दी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) आर सभरवाल” ][/bg_collapse]

49. ऑस्ट्रेलिया के किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली बायोनिक आंख बनाई है?

(A) कैनबेरा यूनिवर्सिटी

(B) मोनाश यूनिवर्सिटी

(C) सिडनी यूनिवर्सिटी

(D) मेलबर्न यूनिवर्सिटी

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) मोनाश यूनिवर्सिटी” ][/bg_collapse]

50. पुस्तक ‘Girl Power : Indian women who broke the rules” के लेखक कौन है?

(A) नेहा जे हीरानंदानी

(B) शशि देशपांडेय

(C) देवेश मनु पांडेय

(D) गोविंदा मिश्रा

[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) नेहा जे हीरानंदानी” ][/bg_collapse]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *