Bihar Daroga GK Ka Question paper 2023 : – बिहार दरोगा न्यू न्यू भर्ती 2023 के लिए GK VVI Bihar Si Exam 2023 का 25 महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं तो आप सभी लोग Bihar SI Exam GK Question Download 2023 की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां पर प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दिया गया है || Bihar SI
Bihar SI 2023 GK Paper : – दोस्तों इसी तरह का Bihar SI का प्रैक्टिस सेट के लिए अध्ययन करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं || BPSSC GK 2023 Question In Hindi ||
Bihar Daroga GK Ka Question paper 2023
1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का संघीय क्षेत्र है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मिजोरम
(C) मेघालय
(D) दादरा एवं नागर हवेली
2. बांग्लादेश का सृजन हुआ-
(A) 1970 में
(B) 1971 में
(C) 1972 में
(D) 1973 में
3. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र देते हैं-
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) राज्य सभा के सभापति को
(D) लोक सभा के स्पीकर को
4. योजना आयोग है एक-
(A) संवैधानिक निकाय
(B) कार्यकारिणी निकाय
(C) स्वायत्त निकाय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. हेवी इंजीनियरिंग कॉपोरेशन कहां पर स्थित है ?
(A) पिम्परी
(B) त्रिची
(C) धनबाद
(D) राँची
6. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु है-
(A) 62 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 58 वर्ष
(D) 60 वर्ष
7. 1789 की फ्रेंच क्रान्ति का महान् योद्धा कौन था ?
(A) नेपोलियन बोनापार्ट
(B) एडोल्फ हिटलर
(C) किंग लुईस – XVI
(D) बेनीटो मुसोलीनी
8. स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरोजिनी नायडू
9. पंचवर्षीय योजना की स्वीकृति देने वाला सर्वोच्च निकाय है-
(A) वित्त मंत्रालय
(B) लोकसभा
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(D) राज्य सभा
GK VVI Bihar Si Exam 2023
10. प्राचीन भारत का सुप्रसिद्ध व्यक्ति पाणिनी था-
(A) एक खगोलशास्त्री
(B) एक व्याकरणशास्त्री
(C) एक गणितज्ञ
(D) एक दर्शनशास्त्री
11. निम्नलिखित में से किसने भारत पर सर्वप्रथम आक्रमण किया था ?
(A) अफगानों
(B) अरबों
(C) मंगोलों
(D) तुकों
12. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कौन-सी योग्यता आवश्यक नहीं है ?
(A) भारत का नागरिक
(B) 35 वर्ष से अधिक आयु
(C) लोक सभा का सदस्य
(D) कोई लाभकारी पद का अधिकारी न हो
13. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसने लिखी ?
(A) दयानन्द सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कौन-से अधिवेशन के अध्यक्ष गांधीजी थे ?
(A) बम्बई
(B) सूरत
(C) बेलगाम
(D) नागपुर
15. भारत की स्वतंत्रता के लिए आजाद हिंद फौज की संकल्पना मूलतः किसने प्रस्तुत की ?
(A) रासबिहारी बोस
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) अबुल कलाम आजाद
16. एक विशाल सार्वजनिक स्नानागार (ग्रेट बाथ) सिन्धु घाटी सभ्यता के कौन-से स्थल से मिला है ?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) चन्हुदड़ो
(D) मोहनजोदड़ों
17. UNIVAC उदाहरण है-
(A) प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर
(B) दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर
(C) तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर
(D) चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर
18. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) DOS
(B) Oracle
(C) Windows
(D) LINUX
19. संयुक्त राष्ट्र महासभा का कार्यालय है-
(A) वियेना
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) ज्यूरिख
Bihar SI Exam GK Question Download 2023
20. सार्क की स्थापना कब हुई ?
(A) 1982
(B) 1983
(C) 1984
(D) 1985
20. G-15 एक समूह है-
(A) विकासशील देशों का
(B) विकसित देशों का
(C) गुट निरपेक्ष देशों का
(D) कम्पनियों का
21. दो विशाल भूमि के क्षेत्रों को जोड़ने वाल अत्यंत संकरा भूमि का पट्टा कहलाता है-
(A) भू-सन्धि
(B) जलडमरुमध्य
(C) प्रायद्वीप
(D) खाड़ी
22. बॉलीवुड फिल्म ब्लैक किसके जीवन से प्रभावित है ?
(A) जेन ऑस्टीन
(B) जूली क्रिस्टी
(C) हेलन केलर
(D) प्रिन्सेस डायना
23. एकमात्र एशियाई देश जहाँ से विषुवत रेख गुजरती है-
(A) मलेशिया
(B) फिलिपीन्स
(C) इण्डोनेशिया
(D) सिंगापुर
24. दीपावली, प्रकाश का त्यौहार, निर्वाण दिन है-
(A) गौतम बुद्ध का
(B) भगवान महावीर का
(C) संत कालिदास का
(D) राजा अशोक का
25. HUDCO क्या है ?
(A) हाई अंडर डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन
(B) एक मल्टीनेशनल कम्पनी
(C) अमेरिका की एक प्रमुख तेल कम्पनी
(D) गृह एवं शहरी विकास निगम
Bihar SI 2023 GK Paper
Bihar Daroga SI VVI Objective Question Answer 2023. | Bihar SI Exam 2023 Important Question Answer
Bihar Si Set Practice Question Answer Download | Bihar SI Practice Set in Hindi PDF