Bihar Daroga Current Affairs Question:- दोस्तों यदि आप बिहार दरोगा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर 2020 से 21 के बीच Bihar Daroga Current Affairs करंट अफेयर का प्रश्न दिया गया है जो Bihar SI Exam 2023 Current Affairs Question बिहार दरोगा परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसे शुरू से अंत तक पढ़े | Daroga Current Affairs Question
Bihar SI Exam 2023 Current Affairs Question
1. निम्नलिखित में से किस शहर में दुनिया के सबसे ऊंचे तथा बड़े ‘ऑब्जर्वेशन व्हील’ का निर्माण किया जा रहा है?
(A) आबू धाबी
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) दुबई
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) दुबई” ][/bg_collapse]2. 26 से 29 अगस्त के बीच ‘मालाबार 2023’ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किन देशों के मध्य किया गया ?
(A) भारत, फ्रांस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत, जापान, अमेरिका और रूस
(C) भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका
(D) भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका” ][/bg_collapse]3. अब्दुलरजाक गुरनाह को वर्ष 2023 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, उनका संबंध किस देश से है?
(A) तजाकिस्तान
(B) तस्मानिया
(C) तंजानिया
(D) तुर्कमेनिस्तान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) तंजानिया” ][/bg_collapse]4. ग्रामीण महिलाओं को सहायता प्रदान करने हेतु किस राज्य सरकार द्वारा ‘मिशन वात्सल्य’ की शुरुआत की गई?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) छत्तीसगढ़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) महाराष्ट्र” ][/bg_collapse]5. टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला अवनी लाखेरा का संबंध किस खेल से है?
(A) टेबल टेनिस
(B) वेटलिफ्टिंग
(C) निशानेबाजी
(D) डिस्कस थ्रो
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) निशानेबाजी” ][/bg_collapse]6. हाल ही में किसे आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में चुना गया है?
(A) संदीप बक्शी
(B) अपूर्व चंद्र
(C) अजय कुमार
(D) अभय कुमार सिंह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) संदीप बक्शी” ][/bg_collapse]7. 2023 में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सतत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) जेनेवा
(D) लंदन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) जेनेवा” ][/bg_collapse]8. यूनिसेफ द्वारा जारी ‘चिल्ड्रन क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2023’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है?
I सर्वाधिक प्रभावित देशों में प्रथम स्थान मध्य अफ्रीकी गणराज्य का रहा।
II सबसे सुरक्षित देश आइसलैंड रहा।
III भारत को स्थान 26वां स्थान प्राप्त हुआ।
(A) I एवं II
(B) I एवं III
(C) II एवं III
(D) उपयुक्त सभी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) उपयुक्त सभी” ][/bg_collapse]9. अगस्त 2023 में हुए निधन के संबंध में कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) कल्याण सिंह – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
(B) वासुदेव परांजपे – पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच
(C) ओ. चंद्रशेखरन भारत के हॉकी खिलाड़ी –
(D) ओ. एम. नांबियार – भारतीय एथलेटिक्स कोच
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) ओ. चंद्रशेखरन भारत के हॉकी खिलाड़ी -” ][/bg_collapse]Bihar SI Exam Current Affairs in Hindi 2023
10. 25 अगस्त 2023 को किस मंत्रालय द्वारा ‘समृद्ध कार्यक्रम’ की शुरुआत की गई?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(D) व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय” ][/bg_collapse]11. किस राज्य सरकार ने ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करके राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने हेतु ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ की शुरुआत की?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”Show Less” ][/bg_collapse]12. हाल ही में दिहिंग पटकाई वन्यजीव अभ्यारण्य को किस राज्य का राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) नागालैंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) असम” ][/bg_collapse]13. किस मंत्रालय द्वारा पोषण सुरक्षा के उद्देश्य से ‘आहार क्रान्ति मिशन की शुरूआत की गई?
(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(B) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(C) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(D) उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय” ][/bg_collapse]14. भारतीय कम्पनी clean max ने 100% नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किसके साथ समझौता किया है?
(A) गूगल
(B) फेसबुक
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) अमेजॉन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) फेसबुक” ][/bg_collapse]15. भारत का पहला वर्टिकल टावर फॉरेस्ट ‘माना फॉरेस्टा’ कहाँ बनाया जा रहा है?
(A) देहरादून
(B) भोपाल
(C) मुम्बई
(D) बेंगलुरु
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) बेंगलुरु” ][/bg_collapse]16. बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘पंख अभियान’ की शुरुआत की ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) मध्य प्रदेश” ][/bg_collapse]17. 22 मार्च 2023 को मनाए गए विश्व जल दिवस का थीम क्या था?
(A) Save water, save life
(B) Valuing water
(C) Nature for water
(D) Leaving no one behind
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) Valuing water” ][/bg_collapse]18. हाल ही में प्रकाशित की गई पुस्तक ‘Know the anti Nationals’ के लेखक कौन हैं?
(A) उर्जित पटेल
(B) रामचंद्र गुहा
(C) अरुंधति रॉय
(D) आर. एस. एन. सिंह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) आर. एस. एन. सिंह” ][/bg_collapse]19. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश का पहला ‘स्की पार्क किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया जाएगा?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) लद्दाख
(D) जम्मू कश्मीर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) हिमाचल प्रदेश” ][/bg_collapse]Bihar Sub Inspector Current Affairs Question Paper PDF
20. 23 मार्च 2023 को भारत ने किस देश के साथ जल संसाधन के क्षेत्र में समझौता किया?
(A) बांग्लादेश
(B) जापान
(C) म्यांमार
(D) फिनलैण्ड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) जापान” ][/bg_collapse]21. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किसे ‘बैटन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया?
(A) आशा भोसलें
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) किरण बेदी
(D) सचिन तेंदुलकर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) किरण बेदी” ][/bg_collapse]22. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी द्वारा किस महासागर पहली बार जीनोम मैपिंग परियोजना शुरू की जाएगी?
(A) हिन्द महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) हिन्द महासागर” ][/bg_collapse]23. हाल ही में केन्द्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों की सुविधा में विस्तार के लिए किस ऐप्प को लाँच किया?
(A) मेरा अधिकार
(B) मेरा राशन
(C) खाद्य सारथी
(D) ई-संपदा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) मेरा राशन” ][/bg_collapse]24. नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2.02020 में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) केरल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) कर्नाटक” ][/bg_collapse]25. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सुनीत शर्मा
(B) अजय माथुर
(C) उमेश सिन्हा
(D) सोमा मंडल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अजय माथुर” ][/bg_collapse]26. हाल ही में चर्चा में रहे भाविना पटेल का संबंध किस खेल से है?
(A) पैरा टेबल टेनिस
(B) पैरा हाई जंप
(C) क्रिकेट
(D) हॉकी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) पैरा टेबल टेनिस” ][/bg_collapse]27. भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट किस राज्य में लगाया जा रहा है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) बिहार
(D) केरल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) तेलंगाना” ][/bg_collapse]28. किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार द्वारा ‘किसान कल्याण मिशन’ की शुरुआत की गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) उत्तर प्रदेश” ][/bg_collapse]29. परशुराम कुंड मेला का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अरुणाचल प्रदेश” ][/bg_collapse]Bihar Police Sub Inspector Current Affairs Questions
30. हाल ही में किस राज्य में फ्रूट केक आन्दोलन चर्चा में रहा?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) महाराष्ट्र” ][/bg_collapse]31. किस राज्य सरकार ने भांग की व्यवसायिक खेती को अनुमति देने की घोषणा की?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) उत्तराखण्ड
(D) हिमाचल प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) हिमाचल प्रदेश” ][/bg_collapse]32. किस देश ने पहली बार पानी के अन्दर स्पेस टेलिस्कोप को स्थापित किया है जो न्यूट्रीनों की खोज करेगा?
(A) चीन
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) रूस” ][/bg_collapse]33. 30 मार्च 2023 को किस देश में 9वां ‘हार्ट ऑफ एशिया’ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विदेश मंत्री ने भी भाग लिया?
(A) ताजिकिस्तान
(B) उज़्बेकिस्तान
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सऊदी अरब
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ताजिकिस्तान” ][/bg_collapse]34. भारतीय कम्पनी बायोटेक ने किस देश की कम्पनी के साथ मिलकर कोरोना की ओरल वैक्सीन’ का निर्माण किया है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) अमेरिका” ][/bg_collapse]35. पादर्थ की पाँचवी अवस्था की खोज कहां की गई जो मानव निर्मित है?
(A) चंद्रमा पर
(B) मंगल पर
(C) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन
(D) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन” ][/bg_collapse]36. SCO सदस्य देशों द्वारा ‘पाब्बी एंटी टेरर 2023’ युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया गया?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) ताजिकिस्तान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) पाकिस्तान” ][/bg_collapse]37. T-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पार करने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए है?
(A) विराट कोहली
(B) स्टीव स्मिथ
(C) डेविड मलान
(D) बाबर आजम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) विराट कोहली” ][/bg_collapse]38. के. के. बिरला फाउंडेशन द्वारा किस मराठी उपन्यासकार को ‘सरस्वती सम्मान 2020’ प्रदान करने की घोषणा की गई?
(A) वासुदेव मोही
(B) मोहनकृष्ण बोहरा
(C) शरद पगारे
(D) शरण कुमार लिम्बाले
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) शरण कुमार लिम्बाले” ][/bg_collapse]39. हाल ही में सऊदी अरब को पीछे छोड़ते हुए कौन-सा देश भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है?
(A) ईरान
(B) अमेरिका
(C) वेनेजुएला
(D) यू०ए०ई०
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अमेरिका” ][/bg_collapse]Bihar Daroga Current Affairs 2023
40. किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार ने ‘देशभक्ति’ बजट पेश किया है?
(A) दिल्ली
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) दिल्ली” ][/bg_collapse]41. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2023 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(A) छिछोरे
(B) तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
(C) लक्ष्मी
(D) लूडो
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर” ][/bg_collapse]42. जनवरी 2023 में पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन हो गया उनके संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
(A) वे लोकसभा के 8 बार सांसद बने
(B) बिहार के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं
(C) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं
(D) उपयुक्त सभी सत्य है
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) उपयुक्त सभी सत्य है” ][/bg_collapse]43. हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया?
(A) रितेश सिन्हा
(B) आर एस शर्मा
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) जय शाह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) जय शाह” ][/bg_collapse]44. वर्ष 2023 में कुल कितने व्यक्तियों को पदम विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 7″ ][/bg_collapse]45. इसरो ने किस अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग से पृथ्वी प्रणाली वेद्यशाला’ विकसित करने का निर्णय लिया है?
(A) JAXA
(B) ESRO
(C) NASA
(D) CNES
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) NASA” ][/bg_collapse]46. किस देश के भूवैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर 1.6 बिलियन वर्ष पुराने पानी की खोज की है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) कनाडा
(D) जापान
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) कनाडा” ][/bg_collapse]47. किस राज्य सरकार द्वारा ‘आकांक्षा पोर्टल’ लांच किया गया?
(A) तमिलनाडु
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) कर्नाटक” ][/bg_collapse]48. निम्नलिखित में से किस संस्था ने MSME के लिए SHWAS और AROG ऋण योजना की शुरूआत की है?
(A) NABARD
(B) SIDBI
(C) SBI
(D) RBI
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) SIDBI” ][/bg_collapse]49. COVID-19 के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में किस प्रकार की रिकवरी के अनुसार आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में लगाया गया है
(A) W आकार की रिकवरी
(B) U आकार की रिकवरी
(C) C आकार की रिकवरी
(D) V आकार की रिकवरी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) V आकार की रिकवरी” ][/bg_collapse]50. आर्थिक समीक्षा 2020-21 में उल्लेखित “A mind without fear” का संबंध निम्न में से किससे है?
(A) मनमोहन सिंह
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) अमर्त्य सेन
(D) रविन्द्र नाथ टैगोर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) रविन्द्र नाथ टैगोर” ][/bg_collapse]Bihar Daroga Current Affairs
- Samanya Gyan Important Question SSC GD 2023
- SSC GD General Science Objective Question
- SSC GD General Hindi Set Practice Question Answer
- Daily Current Affair Objective Question Answer PDF Download
- Bihar Police SI Exam 2023 History Question Paper in Hindi
- Bihar Daroga Current Affairs