Bihar Constable GK Question Answer Paper : दोस्तों अगर आप बिहार कांस्टेबल Bihar Constable परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यहां GK के Important Question महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो Bihar Constable कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी मददगार साबित होंगे। Study 4 Exam Online
Bihar Constable GK Question Answer Paper
1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 ……….. से संबंधित है।
(A) शिक्षा के अधिकार
(B) अस्पृश्यता के उन्मूलन
(C) कानून के समक्ष समानता
(D) उपाधियों के उन्मूलन
2. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में निम्न में से किस राज्य का लिंगानुपात सबसे अधिक है ?
(A)महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
3. भारतीय अर्थव्यवस्था के FRBM अधिनियम 2003 में ‘F’ का क्या अर्थ है ?
(A) फाइनेंशियल
(B) फंक्शनल
(C) फिस्कल
(D) फ्रीडम
4. गैल्वनीकरण ( यशदलेपन) वह प्रक्रिया है जिसमें लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए इस पर …………की एक पतली परत चढ़ाई जाती है।
(A) जस्ते
(B) ताँबे
(C) चाँदी
(D) निकल
5. निम्नलिखित में से किसने सल्तनत काल के दो मूल सिक्के – चाँदी का टंका और ताँबे का जीतल चलवाया था ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इब्राहिम लोदी
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
6. वॉकर कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?
(A) गोल्फ
(B) शतरंज
(C) हॉकी
(D) फुटबॉल
7. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन हमारी त्वचा और आँखों को स्वस्थ रखने में सहायता करता है ?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन B
(C) विटामिन A
(D) विटामिन D
8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जोवियन ग्रह नहीं है ?
(A) बृहस्पति
(B) बुध
(C) वरूण
(D) शनि
9. नवंबर 2022 तक, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में कपास का अग्रणी उत्पादक है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) तेलंगाना
10. भारतीय रेलवे की वर्ष…………….तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक (Net Zero Carbon Emitter) बनने की योजना है।
(A) 2025
(B) 2027
(C) 2030
(D) 2032
CSBC Bihar Police Question Answer
11. ब्रिटेन के किस प्रधानमंत्री ने 44 दिनों तक कार्यभार संभालने के बाद 20 अक्टूबर, 2022 को इस्तीफा दे दिया था ?
(A) थेरेसा में
(B) लिज ट्रस
(C) बोरिस जॉनसन
(D) ऋषि सुनक
12. दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 का उद्देश्य दिल्ली के…………..नगर निगमों को एक इकाई में एकीकृत करता है जिससे तालमेल और रणनीतिक योजना और संसाधनों के इष्टतम उपयोग के लिए एक मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी।
(A) तीन
(B) पांच
(C) दो
(D) चार
13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नई दिल्ली जिले की साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 88.01 प्रतिशत
(B) 54.12 प्रतिशत
(C) 64.09 प्रतिशत
(D) 98.42 प्रतिशत
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस अधिवेशन की अध्यक्षता पहली बार एक महिला ने की थी ?
(A) कलकत्ता- 1917
(B) सूरत – 1907
(C) कानपुर-1925
(D) लाहौर 1929
15. भरतनाट्यम नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
16. निम्नलिखित में से किसे “पैरा शूटिंग” के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?
(A) प्रमोद भगत
(B) कृष्णा नागर
(C) सुमित अंतिल
(D) अवनी लेखरा
17. निम्नलिखित में से किस तत्व का उपयोग इसके आर्द्रताग्राही गुणों (hygroscopic properties) के कारण मॉइस्चराइजिंग क्रीम और साबुन में किया जाता है ?
(A) ग्लिसरॉल
(B) फ्रेयॉन
(C) एथेनॉल
(D) मैलेना
18. प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा को………… के नाम से जाना जाता है।
(A) वेटिंग फॉर ए बीसा
(B) द रेस ऑफ माई लाइफ
(C) वन लाइफ इस नॉट इनफ
(D) विंग्स ऑफ फायर
19. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के मेघालय का एक प्रसिद्ध फसल कटाई उत्सव है ?
(A) हॉर्नबिल उत्सव
(B) चपचार कुट उत्सव
(C) नोंगक्रम उत्सव
(D) सनबर्न उत्सव
20. कुचिपुड़ी नृत्य शैली के किस गुरु को वर्ष 1998 में पद्म भूषण मिला था ?
(A) उदय शंकर
(B) गुरु वेम्पति चिन्ना सत्यम
(C) गुरु बिपिन सिंह
(D) केलुचरण महापात्र
Bihar Police Constable previous year question paper
21. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 5.2 प्रतिशत
(B) 4.8 प्रतिशत
(C) 2.4 प्रतिशत
(D) 3.2 प्रतिशत
22. मनुष्य के आरंभिक विकास के प्रागैतिहासिक काल को समान्यतः …के नाम से जाना जाता है।
(A) लौह युग ( Iron age)
(B) मध्यपाषाण युग (Mesolithic age )
(C) नवपाषाण युग (New stone age)
(D) पुरापाषाण युग (Old stone age)
23. भारतीय संगीतकार और कंपोजर पंडित शिव कुमार शर्मा …….. के एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिपादक थे ।
(A) संतूर
(B) गिटार
(C) हारमोनियम
(D) वायलिन
24. वर्ष 1922 में गठित स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) चितरंजन दास
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
25. पदकल में जैन मंदिर का निर्माण वंश द्वारा करवाया गया था।
(A) चोल
(B) होयसल
(C) चालुक्य
(D) राष्ट्रकूट
Bihar Sipahi Constable Ka GK GS
- Constable Exam Important GK/GS Question Paper 2023
- Bihar Police New Exam Date 2023 GK GS Ka VVI Question Paper
- Bihar Police Constable Important Question 2023
- Bihar Police Constable Important Question Paper
- Previous Year Bihar Police Constable Exam Question Paper PDF Download