Best Current Affairs Objective Question Bihar Daroga : – दोस्तों यहां पर अगर आपको बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर Current Affair In Hindi Download 2021 Bihar Si प्रश्न दिया गया है Best Current Affairs Objective Question Paper In Hindi Download 2022 जिसे पढ़कर Bihar Daroga आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं Best Current Affairs Objective in Hindi 2022
Best Current Affairs Objective Question In Hindi
1. निम्नलिखित में से किसे भारतीय इस्पात संघ के महासचिव के रूप में चुना गया है ?
(A) रमेश मेहता
(B) बी सी पटनायक
(C) आलोक सहाय
(D) पंकज कुमार सिंह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) आलोक सहाय” ][/bg_collapse]2. हाल ही में भारत के पहले खेल मध्यस्था केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया?
(A) अहमदाबाद
(B) पुणे
(C) बेंगलुरु
(D) शिलांग
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) अहमदाबाद” ][/bg_collapse]3. व्यक्तिगत रूप से लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला हाल ही में कौन बनी?
(A) साक्षी मलिक
(B) पीवी सिंधु
(C) सायना नेहवाल
(D) मैरी कॉम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) पीवी सिंधु” ][/bg_collapse]4. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर किस व्यक्ति के नाम पर रखने की घोषणा की गई?
(A) मेजर ध्यानचंद
(B) मिल्खा सिंह
(C) अटल बिहारी वाजपेई
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) मेजर ध्यानचंद” ][/bg_collapse]5. वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन (Global Education Summit ) 2021 का आयोजन कहां किया गया?
(A) पेरिस
(B) ओस्लो
(C) न्यूयॉर्क
(D) लंदन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) लंदन” ][/bg_collapse]6. हाल ही में भिन्न चर्चित खिलाड़ियों के संबंध में कौन सुमेलित नहीं है
(A) आदिति अशोक-गोल्फ
(B) भवानी देवी – फेंसिंग
(C) साजन प्रकाश – तैराकी
(D) प्रणति नायक – हॉकी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) प्रणति नायक – हॉकी” ][/bg_collapse]7. 10 लाख से कम आबादी वाला भारत का कौन सा शहर 100% वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला शहर बना?
(A) इंदौर
(B) सूरत
(C) भुवनेश्वर
(D) वाराणसी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) भुवनेश्वर” ][/bg_collapse]8. द्विवार्षिक भारत की प्रमुख सैन्य प्रदर्शनी “DefExpo 2022 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
(A) वाराणसी
(B) पुणे
(C) गांधीनगर
(D) चंडीगढ़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) गांधीनगर” ][/bg_collapse]9. किस व्यक्ति को वर्ष 2021 के लिए लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाने की घोषणा की गई?
(A) आनंद राधाकृष्णन
(B) साइरस पूनावाला
(C) कलराज मिश्र
(D) संतोष कुमार जयसवाल
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) साइरस पूनावाला” ][/bg_collapse]10. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता?
(A) इटली
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) बेल्जियम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) जर्मनी” ][/bg_collapse]11. हाल ही में नौसेना के नए उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) सुनील लांबा
(B) अजीत अग्निहोत्री
(C) बी के कटारिया
(D) एस एन घोरमडे
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) एस एन घोरमडे” ][/bg_collapse]12. हाल ही में नियुक्त राष्ट्राध्यक्षों में कौन सुमेलित नहीं है
(A) निकोल पाशिन्यन आर्मेनिया के प्रधानमंत्री
(B) इब्राहिम रईसी- ईरान के राष्ट्रपति
(C) इस्टेबैन ओकॉन – सीरिया के राष्ट्रपति
(D) नजला बुडेन रोमधाने – ट्यूनीशिया की प्रधानमंत्री
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) इस्टेबैन ओकॉन – सीरिया के राष्ट्रपति” ][/bg_collapse]13. भारतीय वायु सेना ने पहली बार स्वदेशी जेट-जैव ईंधन का प्रयोग किस विमान में किया?
(A) स्पाइसजेट
(B) तेजस
(C) AN – 32
(D) EL-78
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) AN – 32″ ][/bg_collapse]14. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “NEHRU, TIBET AND CHINA” के लेखक है?
(A) अवतार सिंह भसीन
(B) रामचंद्र गुहा
(C) शशि थरूर
(D) आईदान सिंह भाटी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) अवतार सिंह भसीन” ][/bg_collapse]Best Current Affairs Objective Question In PDF Download
15. भारतीय खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने किस खेल में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता
(A) निशानेबाजी
(B) कुश्ती
(C) तीरंदाजी
(D) जेवलिन थ्रो
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) कुश्ती” ][/bg_collapse]16. किस भारतीय पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीता?
(A) रवि कुमार दहिया
(B) योगेंद्र सिंह
(C) दीपक पुनिया
(D) सुशील कुमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) रवि कुमार दहिया” ][/bg_collapse]17. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस डिजिटल भुगतान समाधान की लांच किया गया?
(A) e-PAISA
(B) e-MUDRA
(C) e-RUPI
(D) e-PAY
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) e-RUPI” ][/bg_collapse]18, वृक्षारोपण हेतु किस राज्य सरकार के द्वारा अंकुर योजना की शुरुआत की गई?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) मध्य प्रदेश” ][/bg_collapse]19. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह के लिए वर्ष 2028 से 2030 तक दो रोबोटिक मिशन लांच करने की घोषणा की है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) शुक्र” ][/bg_collapse]20. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) संगीता रेड्डी
(B) विक्रम किर्लोस्कर
(C) उदय कोटक
(D) टी. वी. नरेंद्रन
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) टी. वी. नरेंद्रन” ][/bg_collapse]21. राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?
(A) 6.3%
(B) 5.8%
(C) 7.3%
(D) 7.9%
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 7.3%” ][/bg_collapse]22. वर्ष 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का 91 साल की उम्र में 03 जून को निधन हो गया?
(A) मॉरीशस
(B) सेशेल्स
(C) नेपाल
(D) मेडागास्कर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) मॉरीशस” ][/bg_collapse]23. किस राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपने विचारों का परीक्षण करने हेतु एक प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट तेज लॉन्च किया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) तेलंगाना” ][/bg_collapse]24. अरब सागर के क्षेत्र में भारत के पश्चिमी तट को प्रभावित करने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘ताउते’ का नामकरण किस देश ने किया है?
(A) भारत
(B) मालदीव
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) म्यांमार” ][/bg_collapse]25. किस राज्य सरकार द्वारा ताजी सब्जियों के होम डिलीवरी के लिए MOMA मार्केट ऑनलाइन एप्लीकेशन जारी किया गया?
(A) मिजोरम
(B) मेघालय
(C) मणिपुर
(D) महाराष्ट्र
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) मणिपुर” ][/bg_collapse]26. निम्नलिखित की सुमेलित करें –
(a) गिलर्मो लासो (1) स्वीडन के प्रधानमंत्री
(b) अनातोले माकोसो (2) सीरिया के राष्ट्रपति
(c) बशर-अल-अशद (3) कांगो गणराज्य के प्रधानमंत्री
(d) स्टीफन लोफवेन (4) इक्वाडोर के राष्ट्रपति
(A) a-4 b-3 c-2 d-1
(B) a-1 b-2 C-3 d-4
(C) a-2 b-1 C-4 d-3
(D) a-3 b-4 c-2 d-1
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) a-4 b-3 c-2 d-1″ ][/bg_collapse]27. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘Languages of truth Essays 2003-2020’ के लेखक है
(A) वी. एस. न्यायपाल
(B) सलामन रुश्दी
(C) अरुंधति राय
(D) अमिताभ घोष
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) सलामन रुश्दी” ][/bg_collapse]28. पंजाब सरकार ने मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किस हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखा है?
(A) मेजर ध्यानचंद
(B) धनराज पिल्लई
(C) बलबीर सिंह
(D) मनप्रीत सिंह
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) बलबीर सिंह” ][/bg_collapse]29. इटली द्वारा भारत के किस राज्य में पहला मेगा फूड पार्क स्थापित किया गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) आन्ध्रप्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) गुजरात” ][/bg_collapse]Best Current Affairs Objective Question Paper 2022
30. भारत ने किस देश के साथ मिलकर जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 की शुरूआत की?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) अमेरिका” ][/bg_collapse]31. विजडन अवार्ड 2021 के संबंध में कौन सही सुमेलित नहीं
(A) 2010 के दशक का अवार्ड – विराट कोहली
(B) 1990 के दशक का अवार्ड – सचिन तेंदुलकर
(C) 1980 के दशक का अवार्ड – कपिल देव
(D) सभी सुमेलित है।
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) सभी सुमेलित है।” ][/bg_collapse]32. मार्च 2021 में जारी ‘इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020’ में कौन-सा शहर प्रथम स्थान पर रहा?
(A) मुम्बई
(B) हैदराबाद
(C) बंगलुरू
(D) इंदौर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) बंगलुरू” ][/bg_collapse]33. लैवेंडर के फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में ‘अरोमा मिशन’ की शुरूआत की गई?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) चंडीगढ़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) जम्मू-कश्मीर” ][/bg_collapse]34. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पनडुब्बी बचाओ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(A) इण्डोनेशिया
(B) जापान
(C) मलेशिया
(D) सिंगापुर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) सिंगापुर” ][/bg_collapse]35. किस राज्य में स्थित जुकु घाटी में हाल ही में आग लगने की घटना हुई?
(A) असम
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) नागालैंड” ][/bg_collapse]36. निम्नलिखित में से किस शहर में पहली बार स्ट्रॉबेरी महोत्सव का आयोजन किया गया?
(A) लखनऊ
(B) चंडीगढ़
(C) झाँसी
(D) कानपुर
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) झाँसी” ][/bg_collapse]37. लांच करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) हिमाचल प्रदेश” ][/bg_collapse]38. हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा झारखंड के किस जिले में 900 साल पुराने बौद्ध मठ की खोज की गई?
(A) धनबाद
(B) कोडरमा
(C) हजारीबाग
(D) सिंहभूम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) हजारीबाग” ][/bg_collapse]39. जिंशा नदी पर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े जलविद्युत बांध वैहेतन बांध का निर्माण किस देश ने किया है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) चीन” ][/bg_collapse]40. किस मंत्रालय द्वारा ‘डीप ओशन मिशन’ की शुरुआत की गई?
(A) पर्यावरण मंत्रालय
(B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(C) पेट्रोलियम मंत्रालय
(D) कृषि मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय” ][/bg_collapse]41. वैश्विक शांति सूचकांक 2021 के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
(i) इसमें प्रथम स्थान आइसलैंड को प्राप्त हुआ
(ii) भारत को 135 वां स्थान प्राप्त हुआ
(iii) 2020 में भारत का स्थान 140 वां था।
(A) केवल (i)
(B) केवल (iii)
(C) (i) एवं (ii)
(D) (ii) एवं (iii)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) केवल (iii)” ][/bg_collapse]42. किस राज्य ने दुनिया का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड रबड़ का फॉर्म परीक्षण शुरू किया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) असम
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) असम” ][/bg_collapse]43. ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली दुनिया की पहली ट्रांसजेंडर एथलीट लॉरेल हबर्ड का संबंध किस देश से है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) ब्रिटेन
(C) न्यूजीलैंड
(D) स्विट्जरलैंड
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) न्यूजीलैंड” ][/bg_collapse]44. केंद्र सरकार ने किस केंद्र शासित प्रदेश में ‘हाइड्रोकार्बन परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) लक्षदीप
(D) पुदुचेरी
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) पुदुचेरी” ][/bg_collapse]45. पैरा ओलंपिक खेलों में दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए किस मंत्रालय द्वारा ‘दिव्यांग खेल केंद्र की स्थापना की जाएगी?
(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) खेल एवं युवा मामले मंत्रालय
(D) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय” ][/bg_collapse]46. निम्न में से किस राज्य में तीन दिवसीय त्यौहार ‘रज महोत्सव’ मनाया गया
(A) ओडिशा
(B) असम
(C) केरल
(D) छत्तीसगढ़
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(A) ओडिशा” ][/bg_collapse]47. किस शहर में भारत का पहला ‘ट्रांसजेंडर कम्युनिटी डेस्क’ खोला गया?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) हैदराबाद
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) हैदराबाद” ][/bg_collapse]48. कौन 28 ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम करने वाली प्रथम महिला बन गई है?
(A) शकीरा
(B) बियोंसे
(C) मेडोंना
(D) रिहाना
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(B) बियोंसे” ][/bg_collapse]49. टोक्यो ओलंपिक 2020 स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) तीरंदाजी
(D) जैवलिन थ्रो (भाला फेंक)
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(D) जैवलिन थ्रो (भाला फेंक)” ][/bg_collapse]50. स्टार्टअप ब्लिंक (Startup Blink) द्वारा ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ ?
(A) 15
(B) 17
(C) 20
(D) 22
[bg_collapse view=”button-blue” color=”#4a4949″ expand_text=”View Answer” collapse_text=”(C) 20″ ][/bg_collapse]Best Current Affairs Objective Qustion In Hindi 2022
- Latest Current Affairs Questions And Answer In Hindi 2021 : डेली करंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021
- Daily Current Affairs PDF in Hindi Download 2021 | Current Affairs gk Quiz Free Mock Test 2021
- BPSC Current Affair Question Answer in Hindi | Bihar Current Affair Most Important Question 2021
- Daroga Sub Inspector Exam 2021 Practice Set Question | बिहार दरोगा सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 प्रैक्टिस सेट प्रश्न