Assam Rifle ki taiyari kaise karen
Study Material

Assam Rifle ki taiyari kaise karen | असम राइफल की तयारी कैसे करे ?

Assam Rifle ki taiyari kaise karen:- दोस्तों क्या आप अपनी क्लास 10th और 12th की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और आपका सपना है एक सुरक्षा बल के तौर पर कार्य करने एवं अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है क्योंकि आज हम आप लोगों को असम राइफल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है |

ज्यादातर स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि मुझे आइटीबीपी, सीआईएसएफ या फिर आसाम रायफल्स एवं अन्य अर्धसैनिक बल में किसे ज्वाइन करना चाहिए। लेकिन मैं बता दूं कि जितने भी सुरक्षा बल होते हैं उन्हें हर दिन एक नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है सुरक्षा बल का कार्य ही है | Assam Rifle ki taiyari kaise karen

खतरनाक परिस्थितियों का सामना करना इसलिए आप अपने हिसाब से पुलिस बल को ज्वाइन करें। यदि आप आसाम रायफल्स मैं जाने की सोच रखा है तो इस ब्लॉग पोस्ट को आप शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां पर आपको आसाम राइफल से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं जो आपको जानना बहुत ही जरूरी है।


Assam Rifles ( असम राइफल्स ) क्या है? 

दोस्तों हमारे देश में ऐसे बहुत सारे पुलिस बल हैं जैसे कि आर्मी ( Army ) , नेवी ( Navy ), Air Force ( वायु सेना ) , CRPF, सीआईएसएफ ( CISF ) आईटीबीपी ( ITBP ) एसएसबी ( SSB ) एनआईए ( NIA ) एनएसजी ( NSG ) इत्यादि इसी में से एक पुलिस बल असम राइफल्स ( Assam Rifles ) भी है।

असम राइफल्स भारत की सबसे पुराने अर्धसैनिक बल है एवं भारतीय सेना की असम रेजीमेंट से संबंधित है जोकि अंग्रेजो के शासन काल के तहत 1835 में कछार लेवी के नाम से प्रचलित था। लेकिन 1917 में कछार लेवी नाम को हटाकर असम राइफल्स रख दिया गया सर्वप्रथम जब इस बल का गठन किया गया था तो इसमें मात्र 750 अर्धसैनिक बल कार्यरत हैं।

अपने इतिहास के दौरान असम राइफल्स ने प्रथम विश्व युद्ध सहित विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं, संघर्षों एवं थियेटरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वही असम राइफल्स ने यूरोप और मध्यपूर्व में सेवा की, तथा द्वितीय विश्व युद्ध , में जहां इस बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वही तिब्बत वाले इलाके में चीनी कब्जे के बाद असम राइफल्स को असम हिमालयी क्षेत्रों की तिब्बत सीमा पर कार्य करने के लिए कार्यभार सौंपा गया था और असम राइफल्स ने आदिवासी अरुणाचल प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

असम राइफल्स (Assam Rifles ) के अंतर्गत आने वाली कुल पद

आसाम राइफल के अंतर्गत आने वाली कुछ पद है जो नीचे दिया गया है

  • Constable
  • Lance Naik
  • Naik
  • Havaldar
  • Naib Subedar
  • Subedar
  • Subedar Major

इत्यादि अन्य पद होते हैं जिस में से किसी एक पद को आप ज्वाइन करके आसाम रायफल्स में अपने करियर बना सकते हैं।

असम राइफल्स पुलिस बल ( Assam Rifles ) की भर्ती प्रक्रिया क्या है : –

यदि आप असम राइफल्स में भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए भर्ती प्रक्रिया को जानना बहुत ही जरूरी है नीचे कुछ पॉइंट्स दिए गए हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

  • आसाम राइफल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन को अच्छे तरीके एवं ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि इससे संबंधित कोई भी जानकारियां ना छूटे
  • आसाम राइफल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अपना आवेदन करें और वहां पर जो आपसे दस्तावेज मांगे जाते हैं उन्हें जरूर दें
  • जब उम्मीदवार के लिए आवेदन प्रक्रिया की अवधि समाप्त हो जाती है तो फिर कुछ महीनों के बाद आसाम रायफल्स की तरफ से लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है इसी एडमिट कार्ड के आधार पर आपको लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है।
  • लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार पास कर जाते हैं उन्हें फिर फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है
  • जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो उन्हें फिर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जहां पर उनके शरीर को बारीकी से जांच किया जाता है
  • और इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट यह तीनों चरणों को पास कर लेते हैं तो आसाम रायफल्स की तरफ से अंतिम मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है।
  • असम राइफल्स की तरफ से जारी किए जाने वाले मेरिट लिस्ट में जो जो उम्मीदवार के नाम आते हैं उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।

असम राइफल्स में भर्ती होने के लिए eligibility criteria क्या है

नागरिकता :- Assam Rifels में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को भारत की नागरिकता प्राप्त होना बहुत ही जरूरी है।

शैक्षणिक योग्यता :- कैंडिडेट को Assam Rifels में भर्ती होने के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं या 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा :- Assam Rifels के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा लगभग 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।

 Assam Rifels में भर्ती होने के लिए शारीरिक योग्यता क्या है

यदि कोई भी अभ्यर्थी आसाम राइफल में भर्ती होना चाहता है तो उसके लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए उसके बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है जो नीचे दिया गया है।

पुरुष उम्मीदवार 

  • ऊंचाई ( Hight ) :- सभी पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 170 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
  • छाती की माप :- पुरुष की छाती का आकार बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर तथा छाती को फुलाते समय 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • Eyesight :- दोनों आंखों की रोशनी बिना चश्मे के न्यूनतम दूरी 6 / 6 या 6 / 9 होना चाहिए।

महिला उम्मीदवार :- महिला अभ्यार्थी के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए और उनकी आंखों की रोशनी की न्यूनतम दूरदृष्टि 6 / 6 या 6/9 होनी चाहिए।

Assam Rifels के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण कैसा होता है

पुरुष उम्मीदवार —

  • दौड़ ( Running ) :- 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है जिसके लिए 24 मिनट का समय दिया जाता है
  • लम्बी कूद ( Long Jump ) :- 11 फीट की लंबी कूद होती है जिसके लिए उम्मीदवार को तीन चांस दिए जाते हैं
  • ऊंची कूद ( High Jump ) :- 3½ फिट की ऊंची कूद होती है

महिला उम्मीदवार —

  • दौड़ ( Running ) :- 1.6 मीटर की दौड़ लगानी होती है जिसके लिए 8 : 30 मिनट का समय दिया जाता है
  • लम्बी कूद ( Long Jump ) :- 9 फीट की लंबी कूद होती है जिसके लिए उम्मीदवार को तीन चांस दिए जाते हैं
  • ऊंची कूद ( High Jump ) :- 3 फिट की ऊंची कूद होती है

Assam Rifels New Syllabus :-

S.N Subject No. of QuestionMarks
 1general knowledge2020
 2Quantitative Aptitude2020
 3Reasoning2020
 4English2020
 5Concerned Subjects4040
Total 120120

असम राइफल्स का एग्जाम 2 घंटों का होता है जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 120 होती है और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर के पूछे जाते हैं जिस में नेगेटिव मार्किंग होता है 1 / 2

असम राइफल्स (Assam Rifels) की तैयारी कैसे करें |

यदि आप आसाम राइफल एग्जाम के लिए बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। और जो असम राइफल की सिलेबस है उसे ध्यान में रखते हुए आपको तैयारी करनी है और ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करना है। और एक अच्छे ग्रुपींग को ज्वाइन करना है।और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना है।

असम राइफल की सैलरी कितनी मिलती है।

Assam Rifels की मासिक सैलरी 20,000 से लेकर 25,000 रुपए तक होती है। इसके अलावा 2000 रुपए ग्रेड पे के तौर पर मिलते हैं इसके अलावा विभिन्न भत्तो के लिए पात्र है इन सब को जोड़कर असम राइफल्स की मासिक सैलरी ₹27000 तक होती है

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि असम राइफल्स के बारे में जो जानकारियां आपको बताई है उसे पढ़कर आप अच्छी तरह समझ गए होंगे कि असम राइफल क्या है और असम राइफल की भर्ती प्रक्रिया कैसे होता है इस लेख को पढ़कर आपका कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा कि मुझे असम राइफल ज्वाइन करना है या आईटीबीपी आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं

Assam Rifle ki taiyari kaise karen


इसे भी पढ़ें….

ITBP ki taiyari kaise karen 2021 | भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की तैयारी कैसे करें ?

UPSC CDS Ki Taiyari Kaise Karen 2021 | UPSC CDS तैयारी कैसे करें जाने पूरी जानकारी

NDA Exam Ki Taiyari Kaise Karen 2021 | एनडीए क्या है इसकी तैयारी कैसे करें ?

CISF Ki Taiyari Kaise Karen 2021 | CISF की तैयारी कैसे करें इसका सिलेबस क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *