1st Shift Ka Question Paper Bihar Police Exam:- दोस्तों यदि आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको कांस्टेबल परीक्षा के लिए यहां पर इंर्पोटेंट जीके जीएस का प्रश्न दिया गया है जो कि कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी में काफी ही मददगार साबित होगी। Bihar Police Previous Year Question Paper
VVI GK Question PDF Bihar Police Constable
यदि आप इसी तरह का प्रैक्टिस सेट तथा मॉक टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप मॉक टेस्ट तथा प्रैक्टिस सेट दे सकते हैं वहां पर 300 से अधिक मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट दिया गया है 1st Shift Ka Question Paper Bihar Police
बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करें ⇒ Click Here
Bihar Police Mock Test | Click Here |
Bihar Police Practice Set | Click Here |
GK & GS Question PDF Bihar Police Constable
1. लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में कौन-से तत्त्व आवश्यक हैं ?
(A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(B) अवसर की समानता
(C) अधिकारों का संरक्षण
(D) उक्त सभी
2. ” अतिरिक्त मान” किसके बराबर है ?
(A) निर्गत – आगत का अंतर
(B) विनिर्माण लाभ
(C) सकल लाभ
(D) पूँजीगत लाभ
3. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राजकीय नीति के निर्देशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते ?
(A) अनुच्छेद-31
(B) अनुच्छेद-38
(C) अनुच्छेद-37
(D)n अनुच्छेद-39
4. निम्न में कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लेखित नहीं है ?
(A) संस्कृत
(B) सिंधी
(C) अंग्रेजी
(D) नेपाली
5. कौन – सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है ?
(A) मौर्य – पाटलिपुत्र
(B) पंड्या – मदुराई
(C) पल्लव-वेल्लौर
(D) काकतीया – वारांगल
6. वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?
(A) गुलाम तथा लोदी
(B) सैय्यद तथा लोदी
(C) गुलाम तथा तुगलक
(D) तुगलक तथा लोदी
7. निम्न में से किसने, अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के संघर्ष में भाग नहीं लिया था ?
(A) तात्या टोपे
(B) टीपू सुल्तान
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहेब
8. निम्न में कौन – सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी – संविधान’ माना जाता है ?
(A) 7वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(B) 24वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(C) 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(D) 44वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
9. निम्न ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
I. फ्रांसीसी क्रांति
II. ग्लोरियस क्रांति
III. स्वतंत्रता की अमरीकी लड़ाई
IV. रूसी क्रांति
(A) I, II, III, IV
(B) II, IIII, IV
(C) II, I, IV, III
(D) III, II, I, IV
10. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन है ?
(A) केप कोमोरिन
(B) प्वाइंट कैलीमियर
(C) इंदिरा प्वाइंट
(D) पोर्ट ब्लेअर
1st Ka Question Paper Bihar Police
11. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है ?
(A) लैटेराइट मृदा
(B) लाल मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) काली मृदा
12. लाल मृदा में लाल रंग, किसके आलेपन के कारण आ जाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ह्यूमस
(C) लोहा
(D) तांबा
13. निम्न में कौन-सी नदी, भूमध्य रेखा को दो बार पार करती है ?
(A) कांगो नदी
(B) अमेजन नदी
(C) नाइगर नदी
(D) नील नदी
14. ‘प्रार्थना समाज’ का संस्थापक कौन था ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) दयानंद सरस्वती
15. सिखों के धार्मिक स्थलों में निम्न में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है ?
(A) ननकाना साहिब
(B) नानदेद
(C) पाऊँटा साहिब
(D) केशगढ़ साहिब
16. निम्न में किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में नहीं है ?
(A) खाद्य एवं कृषि संगठन
(B) विश्व मौसमविज्ञानी संगठन
(C) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(D) विश्व व्यापार संगठन
17. किस इको प्रणाली में ग्रासलैंड शामिल किया जाता है ?
(A) मरीन
(B) ताजा पानी
(C) स्थलीय
(D) कृत्रिम
18. निम्न में किस यूरोपीय संघ के देश की अपनी निजी मुद्रा है और उसने यूरो को नहीं अपनाया ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) स्वीडन
(D) स्पेन
19. आधुनिक हिंदी साहित्य का अग्रणी साहित्यकार कौन है ?
(A) श्रीनिवास दास
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) देवकीनंदन खन्नी
(D) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
20. निम्न में से कौन-सा अमरीकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति बनने से पहले एक सुप्रसिद्ध फिल्म / टी.वी. अभिनेता था ?
(A) जॉन एफ. केनेडी
(B) जेराल्ड आर फांड
(C) रिचर्ड निक्सन
(D) रोनाल्ड रीगन
21. मूलरोम कहाँ से निकलते हैं ?
(A) वल्कुट (कॉर्टेक्स)
(B) परिरंभ
(C) बाह्यत्वचा
(D) अंतश्चर्म
22. किसमें युग्मकोद्भिद् को प्रोथैलस कहते हैं ?
(A) टेरिडोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) स्पर्मेटोफाइटा
(D) थैलोफाइटा
23. बहुभ्रूणता का सर्वोत्तम उदाहरण है-
(A) कोको
(B) कैप्सिकम
(C) सिट्रस
(D) साइकैस
24. निम्न में से किस यूरोपीय सत्ता ने 16वीं शताब्दी में भारत में व्यापारिक स्थल स्थापित किए थे ?
(A) पुर्तगाल
(B) फ्रांस
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) उपर्युक्त सभी
25. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती हैं ?
(A) वायु में ध्वनि तरंगें
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें
(D) प्रकाश तरंगें
26.प्लांक नियतांक की यूनिट (इकाई) है-
(A) Js
(B) Js-2
(C) J/s
(D) Js2
27. बिहार राज्य की सीमा किस देश को स्पर्श करती है ?
(A) बंग्लादेश
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) बर्मा
28. हार्ड प्रतियाँ इससे प्राप्त की जा सकती हैं-
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रिन्टर
(D) रिकॉर्डर
29. एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है, क्या कहलाती है ?
(A) फ्रैग्मोब्लास्ट
(B) आइडियोब्लास्ट (विचित्र कोशिका)
(C) कोनिडिओप्लास्ट
(D) क्लोरोप्लास्ट (हरित लवक)
30. नमक का रासायनिक नाम है-
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम
(D) सोडियम ऑक्साइड
1st Ka Question Paper Bihar Police
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |
New Model Practice Set | PDF Download |