1st or 2nd Shift Question GK/GS Bihar Police Exam
Bihar Police Mock Test 2023

1st or 2nd Shift Question GK/GS Bihar Police Exam 2023 | Bihar Police GK or GS

1st or 2nd Shift Question GK/GS Bihar Police Exam 2023 :- जितने भी विद्यार्थी बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने वाले हैं उन सभी के लिए Bihar Police GK/GS NCERT Question Paper दिया गया है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ ले Bihar Police GK or GS 

Bihar Police GK Question in Hindi 2023 जैसा कि आपको पता है कि 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक दो शिफ्ट करके बिहार पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा होगा तो आप सभी लोग सभी प्रश्न को और याद रखें Study 4 Exam Online 

बिहार पुलिस परीक्षा सिलेक्टेड प्रश्न का PDF डाउनलोड करेंClick Here

Bihar Police Mock TestClick Here
Bihar Police Practice SetClick Here

1st or 2nd Shift Question GK/GS Bihar Police

1. उस अन्तरिक्ष यात्री का नाम क्या है जो नील आर्मस्ट्रांग के साथ चन्द्रतल पर उतरा था ?

(A) एडविन एल्ड्रिन

(B) यूरी गागरिन

(C) एलन शेफर्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(A) एडविन एल्ड्रिन


2. ठोस वसा में तेल के रूपांतरण को क्या कहा जाता है ?

(A) ऑक्सीजनेशन

(B) नाईट्रोजनेशन

(C) हाइड्रोजनेशन

(D) फैटोजनेशन

View Answer
(C) हाइड्रोजनेशन 


3. निम्नलिखित में से किसने स्वशासन (होमरूल) आंदोलन प्रारंभ की ?

(A) जी. के. गोखले

(B) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट

(C) एम. जी. राणाडे

(D) महात्मा गाँधी

View Answer
(B) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट


4. प्रथम पानीपत युद्ध में बाबर ने किसको हराया था ?

(A) मोहम्मद-बिन-तुगलक

(B) इब्राहिम लोदी

(C) पृथ्वीराज चौहान

(D) शेरशाह

View Answer
(B) इब्राहिम लोदी


5. हिन्द महासागर में निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीप स्थित है ?

(A) आयरलैंड

(B) मालदीव

(C) क्यूबा

(D) तस्मानिया

View Answer
(B) मालदीव


6. इतिहास में बाजार नियमन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया था ?

(A) शेरशाह सूरी

(B) फिरोज तुगलक

(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer
(D) अलाउद्दीन खिलजी


7. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्य से होकर गुजरती है ?

(A) पाँच

(B) सात

(C) आठ

(D) दस

View Answer
(C) आठ 


8. फ्लोएम में सहचर कोशिकाएँ किसमें पाई जाती हैं ?

(A) अनावृतबीजी

(B) ब्रायोफाइटा

(C) टेरिडोफाइटा

(D) आवृतबीजी

View Answer
(D) आवृतबीजी


9. निम्नलिखित में से ऐसे कौन से राष्टपति थे जो “ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन” से भी संबंधित थे ?

(A) के. आर. नारायणन

(B) एन. संजीवा रेड्डी

(C) आर. वेंकटरमन

(D) वी. वी. गिरि

View Answer
(D) वी. वी. गिरि

Bihar Police GK or GS


10. हृदय (Heart) से बाहर जाने वाली नलिकाओं (Vessels) को क्या कहा जाता है ?

(A) नस

(B) धमनी

(C) कोशिका

(D) लसीका नलिका

View Answer
(B) धमनी


11. ‘मैन्ग्रोव’ किसे कहा जाता है ?

(A) आम के पेड़ का उद्यान

(B) मानव निर्मित वन

(C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन

(D) एक प्रकार का पशु

View Answer
(C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन


12. एशिया की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?

(A) गंगा

(B) यांगटी – सिक्यांग

(C) हांग हो

 (D) ब्रह्मपुत्र

View Answer
(B) यांगटी – सिक्यांग


13. विश्व में किस देश का लिखित सबसे विस्तृत है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) भारत

View Answer
(D) भारत


14. किन दो तिथियों को क्रमशः दिन और रात बराबर होते हैं ?

(A) 23 मार्च और 21 सितम्बर

(B) 21 मार्च और 23 सितम्बर

(C) 1 मार्च और 30 सितम्बर

(D) सितम्बर और 23 मार्च

View Answer
(B) 21 मार्च और 23 सितम्बर


15. भारत का ‘नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग आर्गेनाइजेशन’ निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है ?

(A) हैदराबाद

(B) देहरादून

(C) कोलकाता

(D) पुणे

View Answer
(C) कोलकाता 


16. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश सरकार के प्रशासनिक कार्य सम्पादन को सरल बनाने के लिए भारत में शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी का आरंभ किया था ?

(A) विलियम बैंटिक

(B) लॉर्ड मैकाले

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) लॉर्ड हार्डिंग

View Answer
(A) विलियम बैंटिक 


17. दबाव का एस. आई. इकाई है-

(A) पास्कल

(B) डाईन

(C) जूल

(D) वाट

View Answer
(A) पास्कल


18.राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिये ?

(A) एक महीना

(B) तीन महीने

(C) 14 दिन

(D) छ: महीने

View Answer
(C) 14 दिन


19. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) बेसबॉल

(B) नेटबॉल

(C) बास्केटबॉल

(D) सॉफ्टबॉल 

View Answer
(C) बास्केटबॉल

Bihar Police GK/GS NCERT Question Paper


20. ‘वित्तीय समावेशन’ क्या है ?

(A) बेरोजगारों को स्थायी रोजगार प्रदान करना

(B) ग्रामीण मजदूरों को वर्ष में 100 दिन का रोजगार देना

(C) दूर-दराज इलाकों में रहने वाले सभी लोगों को बैंकिंग सेवा प्रदान करना

(D) सभी को वित्त प्रदान करना

View Answer
(C) दूर-दराज इलाकों में रहने वाले सभी लोगों को बैंकिंग सेवा प्रदान करना 


21. ‘विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856’ किस गवर्नर जनरल के समय में पास हुआ ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड हार्डिंग

(C) लॉर्ड कैनिंग

(D) लॉर्ड एलिनबरो

View Answer
(C) लॉर्ड कैनिंग


22. एक तूफान में कुछ घरों की छतें उड़ जाती है। यह किसके अनुसार है ?

(A) जड़ता का नियम

(B) बरनोली का सिद्धांत

(C) आर्किमिडीज का सिद्धांत

(D) पास्कल का नियम

View Answer
(B) बरनोली का सिद्धांत [/su_spoiler]


23. ‘साबरमती आश्रम’ की स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा अहमदाबाद में कब की गई ?

(A) अप्रैल 1912 में

(B) मई 1975 में

(C) जून 1916 में

(D) अगस्त 1920 में

View Answer
(C) जून 1916 में 


24. भारत के दक्कन क्षेत्र में पायी जाने वाली प्रमुख मिट्टी है-

(A) लैटेराइट मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) दोमट मिट्टी

(D) जलोढ़ मिट्टी

View Answer
(B) काली मिट्टी 


25. सुभाषचन्द्र बोस के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन चुना गया ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) पट्टाभि सीतारमैय्या

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) सरोजिनी नायडू

View Answer
(B) पट्टाभि सीतारमैय्या 


26. विशेष आहरण अधिकार (एस. डी. आर. ) की सुविधा किसमें उपलब्ध है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई. एम. एफ.)

(B) विश्व बैंक (आई बी आर डी )

(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आई. ई. सी. डी.)

(D) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन (ओ. ई. सी. डी. )

View Answer
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई. एम. एफ.)


27. चित्तौड़ का कीर्ति स्तम्भ किसने बनवाया था ?

(A) राणा प्रताप

(B) राणा कुम्भा

(C) राणा सांगा 

(D) मान सिंह

View Answer
(B) राणा कुम्भा


28. खून............. होता है ।

(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) उदासीन

(D) एक बफर की तरह

View Answer
(B) क्षारीय


29. खानवा का युद्ध किस-किसके बीच हुआ ?

(A) बाबर और इब्राहिम लोदी

(B) बाबर और महाराणा प्रताप

(C) बाबर और राणा साँगा

(D) अकबर और राणा साँगा

View Answer
(C) बाबर और राणा साँगा 


30. साँस लेने के लिए मांसपेशियाँ जिम्मेदार है-

(A) ऐच्छिक

(B) अनैच्छिक

(C) हृदय संबंधी

(D) कंकालीय

View Answer
(C) हृदय संबंधी


NCERT Pattern GK GS Bihar Police

CSBC New Model Practice Set PDF Download

New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download
New Model Practice SetPDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *